उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 24 मार्च 2021 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) की परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam 2021 Paper 1 – भाषा – I : हिंदी की उत्तरकुंजी (Language I : Hindi) यहाँ पर उपलब्ध है।
UBSE (Uttarakhand Board of School Education) Conduct the UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) 2021 Exam held on 24 March 2021. Here UTET Paper 1 Language I : Hindi Subject Paper with Official Answer Key.
UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5)
Exam :− UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
Part :− भाषा – I : हिंदी (Language I : Hindi)
Organized by :− UBSE
Number of Question :− 30
SET – B
Exam Date :– 24th March 2021
UTET Primary Level Paper | Link |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : Hindi) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – I : English) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Language – II : English) | Click Here |
UTET Exam 2021 – Paper – 1 (Environmental Studies) | Click Here |
UTET Exam 2021 Paper – 1 (Primary Level)
भाग – II – भाषा – I : हिंदी
(Part – II – Language – I : Hindi)
31. निम्नांकित में से सही विकल्प का चयन कीजिए –
(A) भाषा के पाठ्यक्रम में प्रारम्भ से ही व्याकरण की शिक्षा का प्रावधान होना चाहिए।
(B) व्याकरण भाषा का नियंत्रक होता है।
(C) आकरण का क्रमबद्ध ज्ञान आवश्यक है।
(D) भाषा के व्याकरण का मूल तत्त्व है – शब्द ज्ञान
Click to show/hide
32. भाषा का प्रारम्भिक बोध होता है –
(A) अनुकरण एवं श्रवण से
(B) पठन-पाठन से
(C) चिन्तन एवं मनन से
(D) अध्ययन-अध्यापन से
Click to show/hide
33. छात्रों के वर्तनीजन्य दोषों के निराकरण का उपयोगी उपागम है-
(A) बुद्धि परीक्षण
(B) गृहकार्य का निरीक्षण
(C) छात्र -शिक्षक संवाद
(D) उपचारात्मक शिक्षण
Click to show/hide
34. भाषा शिक्षण का ज्ञानालाक उद्देश्य बताइए
(A) सत्रों में भाषा के प्रति सम्मान जागृत करना।
(B) छात्रों में एकता का भाव जागृत करना।
(C) देश की मूलभूत संस्कृति से परिचित कराना।
(D) छात्रों को देश के विभिन्न भाषायी लोगों से संपर्क योग्य बनाना।
Click to show/hide
35. कविता शिक्षण का मुख्य उद्देश्य है-
(A) मित्रों को भाषा के शास्त्रीय पक्ष का ज्ञान कराना।
(B) छात्रों को भावानुसार पाचन की दक्षता प्रदान करमा।
(C) आज की उदात्त भावनाओं का संवर्धन व रसानुभूति।
(D) झलकी आणिक चेष्टाओं को परिष्कृत करना।
Click to show/hide
36. कक्षा शिक्षण में प्रश्नोत्तर प्रणाली का सबसे बड़ा लाभ है-
(A) छात्रों की प्रतिभागिता रहती है।
(B) समय का सदुपयोग होता है।
(C) छात्र अध्ययन के प्रति सचेत व अभिमुख हते हैं।
(D) शिक्षक का श्रम बचता है।
Click to show/hide
37. इ, ई, उ, ऊ किस प्रकार के स्वर है?
(A) संवृत
(B) असकृत
(C) विवृत
(D) अर्डवितृत
Click to show/hide
38. मैथिल कोकिल किसे कहा जाता है?
(A) सेनापति
(B) विद्यापति
(C) पद्माकर
(D) घनानन्द
Click to show/hide
39. साहित्यिक अपभ्रंश को पुरानी हिन्दी नाम किसने दिया?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) राहुल सांकृत्यायन
(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी
Click to show/hide
40. अष्टाछाप के कवियों में प्रथम नियुक्त कीर्तनकार कवि कौन थे?
(A) नन्ददास
(B) कृष्णादास
(C) सूरदास
(D) कुंभनदास
Click to show/hide
41. चौपाई छन्द पर आधारित ‘रमैनी’ के रचनाकार हैं-
(A) बिहारी
(B) रहीम
(C) भूषण
(D) कबीर
Click to show/hide
42. कपोत शल का पर्यायवाची बताइए –
(A) परभृत
(B) पिक
(C) पारावत
(D) चंचरीक
Click to show/hide
43. किस शब्द में नञ् तत्पुरुष समास है?
(A) अनभिज्ञ
(B) अनुकूल
(C) गंगाजल
(D) धर्माधर्म
Click to show/hide
44. यण सन्धि का उदाहरण है
(A) मतैक्य
(B) अत्युत्तम
(C) शयन
(D) तन्मय
Click to show/hide
45. अंग्रेज शब्द मूलतः किस भाषा का है?
(A) हिन्दी
(B) फारसी
(C) तुर्की
(D) फ्रैंच
Click to show/hide