UPSSSC VDO Paper 2023

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (Second Shift) Answer Key

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 26 व 27 जून 2023 को उत्तर प्रदेश VDO के Re-Exam का आयोजन किया गया। UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (VDO – Village Development Officer, VPDO – Village Panchayt Development Officer, SWS – Social Welfare Supervisor) भर्ती परीक्षा 2018 Re-Exam 2023 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) उत्तर सहित (AnswerKey) यहाँ दिया गया है।

 

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (First Shift) Answer Key
पोस्ट (Post) ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (VDO, VPDO, SWS)
परीक्षा आयोजक (Organizer)UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) 26 June 2023 (Second Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions) 150

UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगितात्मक Re-Exam 2023
(26 June 2023 – Second Shift)

1. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ-भेद सही नहीं है?
.     शब्द-युग्म          –     अर्थ-भेद
(A) कुल – कूल         –     वंश – नदी का किनारा
(B) बली – बलि         –     बलवान – गाय
(C) नागर – नगर      –      नगर में रहने वाला – शहर
(D) अनल – अनिल –        अग्नि – पवन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘चरम- चर्म’ का उचित अर्थ है –
(A) अंतिम सीमा – चमड़ा
(B) टूटना – शाश्वत
(C) श्रेष्ठ – शक्तिहीन
(D) चमड़ा – अंतिम सत्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘श्यामलाल, जो गाँधी गली में रहता है, मेरा मित्र है।’ यह किस प्रकार का वाक्य है ?
(A) सरल वाक्य
(B) संयुक्त वाक्य
(C) जटिल वाक्य
(D) मिश्र वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘घी के दिए जलाना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) जरूरत से ज्यादा बड़ाई करना ।
(B) मर जाना।
(C) बुराई करना।
(D) खुशियाँ मनाना ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘आसमान पर चढ़ाना’ मुहावरे का अर्थ क्या होगा ?
(A) बहुत शोर करना ।
(B) अत्यधिक अभिमान करना।
(C) अत्यधिक प्रशंसा करना।
(D) कठिन काम के लिए प्रेरित करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. “एक अनार सौ बीमार” लोकोक्ति का अर्थ क्या है ?
(A) प्राण सबसे प्रिय होते हैं।
(B) एक वस्तु के ग्राहक अनेक।
(C) संघ न होना ।
(D) कपटपूर्ण व्यवहार करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘मजदूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है।’ यह वाक्य है-
(A) संयुक्त वाक्य
(B) साधारण वाक्य
(C) आज्ञार्थक वाक्य
(D) मिश्र वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निम्नलिखित अनुच्छेद को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : (प्र. सं. 8-12)

जिस विद्यार्थी ने समय की कीमत जान ली वह सफलता को अवश्य प्राप्त करता है। प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी दिनचर्या की समय-सारणी अथवा तालिका बनाकर उसका पूरी दृढ़ता से पालन करना चाहिए। जिस विद्यार्थी ने समय का सही उपयोग करना सीख लिया, उसके लिए कोई भी काम करना असंभव नहीं है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कोई काम पूरा न होने पर समय की दुहाई देते हैं। वास्तव में सच्चाई इसके विपरीत होती है। अपनी अकर्मण्यता और आलस को वे समय की कमी के बहाने छिपाते हैं। कुछ लोगों को अकर्मण्य रह कर निठल्ले समय बिताना अच्छा लगता है। ऐसे लोग केवल बातूनी होते हैं। दुनिया के सफलतम व्यक्तियों ने सदैव कार्यव्यस्तता में जीवन बिताया है । उनकी सफलता का रहस्य समय का सदुपयोग रहा है। दुनिया में अथवा प्रकृति में हर वस्तु का समय निश्चित है। समय बीत जाने के बाद कार्य फलप्रद नहीं होता।

8. कुछ लोग समय की कमी के बहाने क्या छुपाते हैं?
(A) अपनी विभिन्न कमियाँ
(B) अपनी अकर्मण्यता और आलस्य
(C) अपना बातूनीपन
(D) अपना निठल्लापन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. विद्यार्थी को सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है –
(A) समय पर काम करना
(B) समय की दुहाई देना
(C) दृढ़ विश्वास बनाए रखना
(D) समय की कीमत समझना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. कार्य किस स्थिति में फलप्रद नहीं होता ?
(A) समय बीत जाने पर
(B) समय न आने पर
(C) समय अधिक होने पर
(D) समय कम होने पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. अकर्मण्यता शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय कौन से हैं?
(A) उपसर्ग ता और प्रत्यय अ
(B) उपसर्ग अ एवं प्रत्यय ता
(C) उपसर्ग नहीं है, प्रत्यय ता
(D) उपसर्ग अकर्मण्य एवं प्रत्यय ता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. दुनिया के सफलतम व्यक्तियों की सफलता का रहस्य क्या है?
(A) समय की कीमत
(B) समय का पालन
(C) समय का सदुपयोग
(D) समय का प्रयोग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. एक औपचारिक पत्र में समाप्ति के पूर्व हस्ताक्षर और नाम के ऊपर कौन सा कथन उपयुक्त होगा ?
(A) भवदीय
(B) सादर प्रणाम
(C) आपका प्रिय
(D) आपका आज्ञाकारी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘अब कैसे छूटै राम नाम रट लागी। प्रभु जी, तुम चन्दन हम पानी, जाकी अँग अँग बास समानी।’
दी गई पंक्तियाँ किसके द्वारा रचित पद का अंश हैं ?
(A) रैदास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) कबीरदास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम्न में से कौन सा समूह सही नहीं है ?
(A) मुर्द्धन्य – च, छ, ज, झ
(B) ओष्ठ्य – प, म, ब, भ
(C) कंठ्य – क, ख, ग, घ
(D) वर्त्स्य – न, ल, र, स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. हंसपद विराम चिह्न कौन-सा है?
(A) >
(B) <
(C) !
(D) ^

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. संयुक्ताक्षर व्यंजन निम्न में से कौन से हैं?
(A) श, ष, स, ह
(D) क्ष, त्र, ज्ञ, श्र
(C) प, फ, ब, भ
(D) य, र, ल, व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. विकारी शब्द के प्रकार होते हैं-
(A) 6
(B) 4
(C) 7
(D) 5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. ‘हे री मैं तो प्रेम – दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय। दरद की मारी बन बन डोलूं बैद मिल्यो नही कोय।’ यह पंक्तियाँ किसकी हैं?
(A) मीरा
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुभद्राकुमारी चौहान
(D) रसखान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है ?
(A) पदबंध
(B) शब्द
(C) वर्ण
(D) पद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (First Shift) Answer Key

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 26 व 27 जून 2023 को उत्तर प्रदेश VDO के Re-Exam का आयोजन किया गया। UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (VDO – Village Development Officer, VPDO – Village Panchayt Development Officer, SWS – Social Welfare Supervisor) भर्ती परीक्षा 2018 Re-Exam 2023 का प्रश्नपत्र (Exam Paper) उत्तर सहित (AnswerKey) यहाँ दिया गया है।

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (Second Shift) Answer Key
पोस्ट (Post) ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक (VDO, VPDO, SWS)
परीक्षा आयोजक (Organizer)UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) 26 June 2023 (First Shift)
कुल प्रश्न (Number of Questions) 150

UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक प्रतियोगितात्मक Re-Exam 2023
(26 June 2023 – First Shift)

1. ‘ठठेरा’ शब्द का स्त्रीलिंग निम्न में से क्या होगा?
(A) ठठारी
(B) ठठेरिनी
(C) ठठेरी
(D) ठठेरिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. ‘आँखों का तारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है ?
(A) अति प्रिय
(B) अति दुखी
(C) अति कमजोर
(D) अति आलसी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘मान न मान मैं तेरा मेहमान’ – कहावत का अर्थ बताइए।
(A) मेजबानी करना
(B) मेहमान न बनना
(C) मेहमान नवाजी करना
(D) जबरदस्ती गले पड़ना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) वन में प्रात:काल के समय दृश्य क्या खूबसूरत होता है।
(B) वन में प्रात:काल के समय बहुत ही सुहावना दृश्य होता है।
(C) वन में प्रात:काल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता है।
(D) वन में प्रात:काल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. किस विकल्प में सभी शब्द तद्भव हैं?
(A) छकड़ा, काजल, खेत
(B) सहज, संजोग, समंदर
(C) गात, गणपति, ग्राहक
(D) सुत, झरना, नयन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘तिथि’ शब्द का बहुवचन है-
(A) तिथियों
(B) तिथियाँ
(C) तिथियां
(D) तिथीयों

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘घर का भेदी लंका ढाए’ – कहावत का अर्थ निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(A) घर का भेद बताने से लंका ढह जाती है।
(B) आपसी फूट से सर्वनाश होता है।
(C) आपसी फूट से लंका ढह जाती है।
(D) घर का भेद न बताने से लंका नहीं ढहती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. किस विकल्प में शब्द-युग्म का अर्थ भेद सही नहीं है?

शब्द युग्म अर्थ-भेद
(A) अयश – अयस बदनामी – लोहा
(B) अचल – अंचल स्थिर – क्षेत्र
(C) आदि-आदी आरम्भ – अभ्यस्त
(D) अभिराम-अविराम स्थिर – लगातार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य संयुक्त वाक्य का उदाहरण है?
(A) बगीचे में सुन्दर फूल खिले हैं।
(B) शाम हुई और गाय घर लौट आई।
(C) यह वही बच्चा है जो कल गिर गया था।
(D) जो परिश्रम करेगा, उसे सफलता मिलेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘बातजुर्बा’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) बा
(B) जुर्बा
(C) आ
(D) बात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य मिश्र वाक्य है?
(A) मैंने सुना है कि आपके देश में अच्छा राजप्रबंध है।
(B) उसमें न पत्ते थे, न फूल थे।
(C) वह उड़ती हुई चिड़िया पहचानता है।
(D) यज्ञदत्त देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्न में से शुद्ध वाक्य कौन-सा है ?
(A) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।
(B) भारत में अनेक जातियाँ है।
(C) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
(D) उसे अनुतीर्ण होने की आशा है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. विद्यालय की शोभा वही बढ़ा सकता है, जो अनुशासन में रहे। यह किस वाक्य का उदाहरण है?
(A) मिश्र वाक्य
(B) सरल वाक्य
(C) प्रश्नवाचक वाक्य
(D) संयुक्त वाक्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द-युग्म ‘लक्ष्य’ और ‘लक्ष’ का उचित अर्थ है-
(A) लाख उद्देश्य
(B) तीर-रुपया
(C) देखने योग्य-संपत्ति
(D) उद्देश्य-लाख (गिनती)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग है?
(A) प्रकृति
(B) दंपती
(C) संस्कृति
(D) विकृति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘आडम्बर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-
(A) ढकोसला
(B) दर्प
(C) पाखंड
(D) ढोंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

अनुच्छेद को ध्यान से पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए (प्र. सं. 17 – 21)

नहर अथवा नदी पर जल के प्रवाह को रोकने के लिए बाँध का उपयोग किया जा सकता है। बाँध लघु, मध्यम तथा बड़े आकार के हो सकते हैं। बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल होता है। इनके निर्माण में अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होता है। बाँध का निर्माण कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी किया जा सकता है। भाखड़ा बाँध, सरदार सरोवर, टिहरी बाँध इत्यादि बड़े बाँधों के उदाहरण हैं। एक बाँध के लिए अत्यावश्यक है कि इसमें इसके पीछे के पानी के भार को वहन करने की क्षमता हो । बाँध पर धकेले जाने वाली जल की मात्रा का जल – दाब जल की गहराई बढ़ने के साथ बढ़ता है। इसके परिणामस्वरूप कई बाँधों का तल चौड़ा होता है, जिससे यह सतह के काफी नीचे के भाग में बहने वाले जल का भार वहन कर सके। वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से जल की माँग बढ़ती जा रही है। अतएव जल संरक्षण आज की आवश्यकता बन गई है। वर्षा जल संचयन मुख्यतः भवनों की छतों पर इकट्ठे किए जल को भूमि में संरक्षित करके आगे काम में लेने की प्रक्रिया है। इसके लिए यह अत्यावश्यक है कि भू-जल की गिरावट को रोका जाए तथा भू-जल स्तर में सुधार किया जाए। साथ ही समुद्र के | जल का अंतर्गमन अर्थात समुद्री जल को भूमि की तरफ आने से रोका जाए और वर्षा के मौसम में अधिकतम जल | का संरक्षण किया जाए।

17. बड़े बाँधों का निर्माण करना अधिक जटिल क्यों होता है?
(A) अत्यधिक शक्ति, समय तथा धन खर्च होने के कारण
(B) व्यर्थ के खर्चों और शक्तियों के दुरुपयोग के कारण
(C) जनता के लिए हानिकारक होने के कारण
(D) कम जरूरत होने के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘जल संरक्षण’ का सही समास विग्रह और समास का नाम है
(A) जल के लिए संरक्षण – कर्मधारय समास
(B) संरक्षण किया जल है जिसका – बहुव्रीहि समास
(C) संरक्षण का जल – अव्ययीभाव समास
(D) जल का संरक्षण – तत्पुरुष समास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. बाँध का निर्माण ________ किया जा सकता है। (वाक्य पूरा कीजिए ।)
(A) केवल कंक्रीट द्वारा
(B) कंक्रीट, चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से भी
(C) केवल लकड़ी अथवा मिट्टी से
(D) चट्टान, लकड़ी अथवा मिट्टी से ही

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. जल की माँग क्यों बढ़ती जा रही है ?
(A) वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण में वृद्धि तथा कृषि में विस्तार होने से
(B) कृषि में हास, औद्योगिकीकरण में वृद्धि तथा पर्यावरण में बदलाव के कारण
(C) वर्षों से बढ़ती जनसंख्या, तापमान में वृद्धि तथा वनों में वृद्धि के कारण
(D) औद्योगिकीकरण में वृद्धि, वर्षों से बढ़ती जनसंख्या तथा कृषि में विस्तार होने से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!