UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (Second Shift) Answer Key | TheExamPillar
UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (II) Answer Key

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (Second Shift) Answer Key

121. निम्नलिखित में से किसे वुड अल्कोहल के रूप में भी जाना जाता है?
(A) ब्यूटेनॉल
(B) फॉर्मेल्डीहाइड
(C) मेथेनॉल
(D) इथेनॉल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

122. एसएचजी – बीएलपी (स्वयं सहायता समूह – बैंक लिंकेज कार्यक्रम) के डिजिटलीकरण के लिए नाबार्ड पायलट परियोजना को कहा जाता है:
(A) ई-शक्ति
(B) ई-शांति
(C) ई-संरक्षा
(D) ई-समृद्धि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. रिज़र्व बैंक ने बैंकों और अन्य संस्थाओं को किस दर में परिवर्तन का निर्देश दिया है?
(A) FIBOR
(B) MIBOR
(C) LIBOR
(D) SIBOR

Show Answer/Hide

Answer – (C)

124. निम्नलिखित में से कौन-से आदर्श हैं जिन्हें राज्य को नीतियाँ बनाते समय ध्यान में रखना चाहिए?
(A) गांधीवादी सिद्धांत
(B) समाजवाद
(C) मौलिक अधिकार
(D) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

125. भारत में सर्वोच्च साहित्यिक पुरस्कार ________ है।
(A) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(B) ज्ञानपीठ पुरस्कार
(C) टैगोर पुरस्कार
(D) व्यास सम्मान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

126. भारत कला भवन उत्तर प्रदेश में ________ स्थित एक विश्वविद्यालय संग्रहालय है।
(A) वाराणसी
(B) आगरा
(C) लखनऊ
(D) प्रयागराज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

127. तमिल व्याकरण की कौन-सी रचना है जिसे तमिल साहित्य की सबसे पुरानी मौजूदा रचना कहा जाता है?
(A) वलयपथि
(B) तोलकाप्पियम
(C) शिलप्पादिकारम
(D) मनिमेखलय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

128. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में किन देशों को मलेरीया मुक्त प्रमाणित किया है?
(A) भारत और क्यूबा
(B) अजरबेजान और ताजिकिस्तान
(C) नेपाल और बांग्लादेश
(D) क्यूबा और नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत सरकार की RCS योजना के तहत भारत के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र का पहला ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा है?
(A) लीलाबारी हवाई हड्डा
(B) डोनी पोलो हवाई अड्डा
(C) रूपसी हवाई अड्डा
(D) पाकयोंग हवाई अड्डा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. निम्नलिखित जल निकायों में से कौन-सा दुनिया का सबसे लवणीय जल निकाय है?
(A) सांभर
(B) ग्रेट साल्ट लेक
(C) पुलिकट
(D) गेटाले तालाब

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान के तहत किसी व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार की रक्षा करता है?
(A) अनुच्छेद 21
(B) अनुच्छेद 15
(C) अनुच्छेद 18
(D) अनुच्छेद 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

132. निम्नलिखित में से जोवियन ग्रह खोजें:
(A) यूरेनस
(B) बुध
(C) पृथ्वी
(D) मंगल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

133. “वन वीक वन लैब” थीम आधारित अभियान निम्नलिखित में से किस संस्थान से संबंधित है?
(A) बीएआरसी (भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र)
(B) सीएसआईआर – एनसीएल (वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद – राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला)
(C) इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
(D) पीआरएल (भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

134. “कोडवा हॉकी महोत्सव” निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित किया गया था?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) कर्नाटक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

135. ‘मटकी’ निम्न में से किस राज्य का लोकप्रिय लोकनृत्य है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) असम
(C) बिहार
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

136. हाल ही में, महाराष्ट्र में स्थित एक शहर औरंगाबाद का नाम बदल दिया गया है। इसका नया नाम क्या है?
(A) छत्रपति शिवाजीनगर
(B) शिवधारा
(C) छत्रपति संभाजीनगर
(D) धाराशिव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

137. निम्नलिखित में से किस संस्थान ने हाल ही में “साई-20 क्रायोजेनिक इंजन” का परीक्षण किया?
(A) एचएएल (हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड)
(B) इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन)
(C) पीआरएल (भौतिकी अनुसंधान प्रयोगशाला)
(D) डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान और विकास (संगठन)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

138. एंटासिड, टूथ पेस्ट में हल्का अपघर्षक, च्युइंग गम का एक घटक, और सौंदर्य प्रसाधनों में भराव में सामान्य घटक क्या है?
(A) कैल्सियम कार्बोनेट
(B) एस्कॉर्बिक एसिड
(C) मैग्नीशियम सल्फेट
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

139. निम्नलिखित में से किस भारतीय संस्थान ने “हेल्थकेयर और बायोमेडिकल रिसर्च में एआई के लिए नैतिक दिशा निर्देश” जारी किया है?
(A) आईसीएमआर (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान (परिषद)
(B) नीति आयोग (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान-आयोग)
(C) आईएमएस (अंत: विषय चिकित्सा विज्ञान)
(D) एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

140. भारत में वीओसी (वेरीनिगडे ऊस्टिनडिशे कॉम्पैग्नी) [voc (Vereenigde Oostindische Compagnie) ] का गठन निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था?
(A) फ्रेंच
(B) पुर्तगाली
(C) डच
(D) ब्रिटिश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!