UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (Second Shift) Answer Key | TheExamPillar
UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (II) Answer Key

UPSSSC VDO Re-Exam 26 June 2023 (Second Shift) Answer Key

101. IARI (भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान) ने निम्नलिखित में से किस शहर में “पूसा कृषि विज्ञान मेला” का आयोजन किया?
(A) जयपुर
(B) राजकोट
(C) मुंबई
(D) नई दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

102. लोक चित्रकला की एक शैली ‘मधुबनी’, भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में लोकप्रिय है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. “विश्व एड्स टीकाकरण दिवस” प्रत्येक वर्ष निम्नलिखित में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 18 अप्रैल
(B) 1 दिसंबर
(C) 27 मार्च
(D) 18 मई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

104. मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(A) ग्लोबल वार्मिंग
(B) ओजोन परत अवक्षय
(C) सतत विकास
(D) खाद्य सुरक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

105. निम्नलिखित में से कौन-सा दृष्टि दोष नहीं है?
(A) जरादूरदृष्टि
(B) निकटदृष्टि
(C) दृष्टि का स्थायित्व
(D) दूरदृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

106. निम्नलिखित में से कौन “इंडियाज वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी – फ्रॉम काउपॉक्स टू वैक्सीन मैत्री” पुस्तक के लेखक हैं, जो भारत के एक सिविल सेवक भी हैं?
(A) डॉ. अंशु प्रिया
(B) आशीष कुंद्रा
(C) डॉ. सज्जन सिंह यादव
(D) डॉ. अरुण थंबुराज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. मूल भारतीय संविधान निम्नलिखित में से किसके द्वारा हस्तलिखित था?
(A) बालासाहेब गंगाधर खेर
(B) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(C) विजया लक्ष्मी पंडित
(D) प्रेम बिहारी नारायण रायजादा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. निम्नलिखित में से कौन दुनिया का सबसे लंबा खेल आयोजन – गोल्डन ग्लोब रेस पूरी करने वाला पहला भारतीय और एशियाई कप्तान है?
(A) आरती साहा
(B) अभिलाष टॉमी
(C) अवनी चतुर्वेदी
(D) भावना कांत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

109. महाराष्ट्र राज्य के निम्नलिखित में से किस शहर ने बेघर लोगों को अपने आश्रय में बसाने के लिए “भिखारी मुक्त शहर” नामक एक नई पहल शुरू की है?
(A) नागपुर
(B) नासिक
(C) मुंबई
(D) पुणे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरणीय मुद्दों से संबंधित मामलों के शीघ्र निपटान पर ध्यान केंद्रित करता है?
(A) वन संरक्षण अधिनियम
(B) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम
(C) क्षतिपूरक वनीकरण अधिनियम
(D) राष्ट्रीय हरित अधिकरण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. “इकत” दक्षिण भारत के निम्नलिखित में से किस गाँव का बुनाई पैटर्न है जिसे संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गाँव के रूप में भी चुना गया था?
(A) पट्टदकल
(B) हम्पी
(C) पोचमपल्ली
(D) कोडाईक्कनाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

112. निम्नलिखित में से किसे “द फ्रॉगमैन ऑफ इंडिया” के रूप में जाना जाता है?
(A) सत्यभामा दास बीजू
(B) समीर के. ब्रह्मचारी
(C) सुवेंद्रनाथ भट्टाचार्य
(D) जगदीशचंद्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

113. निम्नलिखित में से किस नदी को “बंगाल का शोक” के रूप में जाना जाता है?
(A) दामोदर नदी
(B) कोसी नदी
(C) महानदी नदी
(D) गोदावरी नदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

114. मौलिक अधिकारों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) मौलिक अधिकार उम्र पर आधारित हैं और हस्तांतरणीय अधिकार हैं।
(B) प्रत्येक नागरिक को राष्ट्रपति की इच्छा के अनुसार मौलिक अधिकार दिए गए हैं।
(C) मौलिक अधिकार हमारे प्राकृतिक अधिकार हैं और हस्तांतरणीय अधिकार हैं।
(D) मौलिक अधिकारों को केवल राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान ही निलंबित किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनुचित युग्म है?
(A) खजुराहो – चोल राजवंश
(B) हम्पी स्मारकों का समूह – विजयनगर राजवंश
(C) लिंगराज मंदिर – सोमवंशी राजवंश
(D) हजार स्तंभ मंदिर – काकतीय राजवंश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

116. निम्नलिखित में से किस बंदरगाह को “दीनदयाल बंदरगाह” के नाम से भी जाना जाता है?
(A) हल्दिया बंदरगाह
(B) तूतीकोरिन बंदरगाह
(C) पारादीप बंदरगाह
(D) कांडला बंदरगाह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

117. निम्नलिखित में से किसने वर्ष 1905 में लंदन में “इंडिया हाउस एक छात्र निवास” की स्थापना की थी?
(A) मैडम भीकाजी कामा
(B) श्यामजी कृष्ण वर्मा
(C) चित्तरंजन दास
(D) मदनलाल धींगरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

118. निम्न में से सूरसेन महाजनपद की राजधानी कौन-सी थी ?
(A) चंपा
(B) वैशाली
(C) काशी
(D) मथुरा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

119. निम्नलिखित में से किस स्थान पर 1818 में फोर्ट ग्लॉस्टर में हेनरी गौगर द्वारा पहली भारतीय सूती मिल की स्थापना की गई थी?
(A) कोलकाता
(B) मुंबई
(C) चेन्नई
(D) अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

120. भूकंप रोधी निर्माण धज्जी देवरी प्रणाली भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान पर पाई जाती है?
(A) त्रिपुरा
(B) आंध्र प्रदेश
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!