UKSSSC Previous Years Papers

उत्तराखंड आबकारी कांस्टेबल / सिपाही परीक्षा 2014 हल प्रश्नपत्र

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित आबकारी विभाग के कांस्टेबल / सिपाही (Aabkari Constable / Sipahi) की भर्ती परीक्षा 2014 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का हल प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध है – (Aabkari Constable / Sipahi Exam Paper – 2014 with Answer Key)

परीक्षा (Exam)  – आबकारी कांस्टेबल / सिपाही परीक्षा 2014
आयोजक (Organized by) – UKSSSC
विषय (Subject) – General Knowledge
कुल प्रश्न (Total Question) – 100

नोट – कुछ प्रश्नों के उत्तर वर्तमान परिपेक्ष गलत हो सकते हैं 

Aabkari Constable/Sipahi Exam Paper 2014

 

1.  “अग्नि परीक्षा देना” मुहावरे का अर्थ है –
(A) कठोर तप करना
(B) अंगारों पर चलकर दिखाना
(C) साहसपूर्वक सामना करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘दिल छोटा करना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) कृपण होना
(B) सत्तप्त होना
(C) अप्रसन्न होना
(D) हतोत्साहित होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. ‘संदेहवाचक वाक्य’ का दूसरा नाम है –
(A) संकेत वाचक
(B) विधि वाचक
(C) संदेहार्थक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4.  पदबंध के कितने प्रकार होते हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5.  इनमें से कौन सा वाक्य संयुक्त वाक्य है
(A) वह प्रतिदिन घर से खाकर आता है
(B) वह घर जाता है और खाकर आता है
(C) घर जाने पर वह खा लेता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘कृपया जाएँ !’ यह कैसा वाक्य है
(A) प्रश्नवाचक
(B) अनुरोधवाचक
(C) आज्ञावाचक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. परिश्रम के बिना फल नहीं मिलता, में ‘बिना’ क्या है
(A) क्रिया विशेषण
(B) निपात
(C) संबंधबोधक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘माँ-रात भर जागती-रही’ में ‘भर’ कौन सा निपात है
(A) बलदायक
(B) नकारार्थक
(C) प्रश्नबोधक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘वह खाता होगा” ________ इस वाक्य की क्रिया किस काल की है
(A) संदिग्घ भूत
(B) संदिग्घ वर्तमान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘बात’ से नाम धातु बनेगा
(A) बताना
(B) बतियाना
(C) बाताना
(D) बतबाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘मेघ बरसने लगे में किस तरह की क्रिया का प्रयोग हुआ है
(A) पूर्वकालिक
(B) संयुक्त
(C) नाम-धातु
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. कनक कनक ते सौगुनी मादकता अधिकाय ।
या खाए बौरात नर या पाए बौराय ।।
उपरोक्त में कौन-सा  अलंकार है-
(A) यमक अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) श्लेष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘चरण-कमल बंदौ हरिराई’ में कौन सा अलंकार है –
(A) यमक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘जो व्याकरण द्वारा सिद्ध न हो’ के लिए एक शब्द है-
(A) अपभ्रंश
(B) अशुद्ध
(C) सिद्ध
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “हाथ की लिखी पुस्तक या मसौदा” के लिए एक शब्द –
(A) नकल
(B) पांडुलिपि
(C) आलेख्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘चूहा’ का पर्यायवाची शब्द है –
(A) आखू
(B) खग
(C) रजनीचर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘स्मरण’ का विलोम शब्द है –
(A) अस्मरण
(B) अनुस्मरण
(C) विस्मरण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है –
(A) कवित्री
(B) कवियित्री
(C) कवियत्री
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ‘आयुष्मान’ का स्त्रीलिंग रूप है –
(A) आयुष्मानी
(B) आयुष्मीन
(C) आयुष्मती
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ‘चतुर्भुज’ में कौन सा समास है –
(A) बहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 20 दिसंबर 2018 UBTER DTP Operator की परीक्षा का आयोजन किया गया था। UBTER D.T.P. Operator की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है।

Post Name — DTP Operator
Post Code — 229
Exam Date — 20 December, 2018
Total Questions — 100

UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 With Answer Key

1. दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या सुंदरी पटी सी
धीरे-धीरे-धीरे।
प्रयुक्त पक्तियों में कौन सा अलंकार है
(A) उपमा
(B) रुपक
(C) यमक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. रहिमन पानी राखिए, बिना पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा छन्द है
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सवैया
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘वीर रस’ का स्थाई भाव क्या है
(A) शोक
(B) भय
(C) क्रोध
(D) उत्साह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. ‘खग जाने खग ही की भाषा’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) पक्षियों की भाषा जानना
(B) पक्षी की भाषा बोलना
(C) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को सराहते हैं।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. ‘चिकना घड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ क्या है
(A) चिकना होना
(B) निर्लज्ज होना
(C) समृद्ध होना
(D) चापलूसी करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘हो सकता है सीता का काम बन जाये’ यह वाक्य है
(A) निषेधवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) सन्देहवाचक
(D) आज्ञावाचक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. रिक्त स्थान की सही विकल्प से पूर्ति कीजिए
“चमड़ी जाए पर ______ न जाए”
(A) इज्जत
(B) पैसा
(C) पगड़ी
(D) दमड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. ‘ऐसा रोग जिसका उपचार सम्भव न हो’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(A) असाध्य
(B) अतिरोगी
(C) विरोगी
(D) अरोगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘एकाधिकार’ का विलोम शब्द है
(A) अनेकाधिकार
(B) पराधिकार
(C) सर्वाधिकार
(D) परमाधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) वारि
(B) कात्ता
(C) महिला
(D) सुन्दरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. ‘अमृत’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) सोम
(B) सुधा
(C) अमिय
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा
(A) आदरकारी
(B) आदरणीय
(C) आदरपूर्वक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. एक रेलगाड़ी किसी खम्भे को 10 सेकण्ड में करती है तथा 150 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 16 सेकण्ड में पार करती है तो रेलगाड़ी की गति होगी।
(A) 60 किमी/घण्टा
(B) 90 किमी/घण्टा
(C) 120 किमी/घण्टा
(D) 180 किमी/घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. यदि किसी वर्ग की सभी भुजाए 10% छोटी कर दी जाये तो उसका क्षेत्रफल कम हो जायेगा।
(A) 20%
(B) 19%
(C) 18%
(D) 10%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्न पंच केदारों में कौन सा रुद्रप्रयाग जनपद में है?
(A) केदारनाथ
(B) मद्महेश्वर नाथ
(C) तुंगनाथ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. “भंता संता’ किस प्रकार का गीत है?
(A) देशभक्ति पूर्ण गीत
(B) धार्मिक गीत
(C) मनोरंजनात्मक गीत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. अत्यधिक प्रभावशाली नारा ‘करो या मरो’ भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किसने दिया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचन्द्र बोस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. चोल शासकों की भाषा ______ थी।
(A) संस्कृत
(B) तेलगू
(C) तमिल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. गांधी जी ने डांडी यात्रा का प्रारम्भ ______ से डांडी तक किया था।
(A) चम्पारण
(B) साबरमती आश्रम
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. NOT, AND, OR एवं XOR हैं
(A) एरिथमेटिक आपरेटर
(B) लाजिकल आपरेटर
(C) रिलेशनल आपरेटर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (RO – Review Officer) – 2016 हल प्रश्नपत्र

उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (RO – Review Officer) की भर्ती परीक्षा का पूर्ण हल प्रश्नपत्र यहाँ दिया गया है। उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (Review Officer) की यह भर्ती परीक्षा वर्ष 2016 में समूह ‘ग’ (Group ‘C’) के अंतर्गत आयोजित की गयी थी।

परीक्षा आयोजक – UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
भर्ती पद – समीक्षा अधिकारी (RO – Review Officer)
प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र (General Study First Paper) 
कुल प्रश्न – 150

उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी (RO) – 2016
सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्नपत्र 

Read in English Click Here

1. निम्नलिखित चित्र में कुल कितने वर्ग हैं : –
UK RO 2016 ANSWERKEY
A. 8
B. 12
C. 15
D. 18

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

2. यदि ‘प्रकाश’ को ‘सुबह’ कहते हैं ; ‘सुबह’ को ‘अंधेरा’; ‘अंधेरे’ को ‘रात’ ; ‘रात’ को ‘धूप’ तो सामान्यतः हम कब सोते है ?
A. धूप
B. रात
C. अंधेरा
D. सुबह

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

3. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उसके चार बेटे और उसकी पत्नीयाँ है। परिवार के प्रत्येक बेटे के तीन बेटे और एक बेटी है। परिवार में सभी पुरुषों की संख्या ज्ञात कीजिए ?
A. 5
B. 10
C. 16
D. 17

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

4. K , N और X का भाई हैं। Y, N की माता है और Z, K का पिता है। निम्न में से कौन सा कथन सही नहीं है ?
A. K, Z का पुत्र हैं।
B. Y, Z की पत्नी हैं।
C. N सदैव X का भाई हैं।
D. Z, X का पिता हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. 30 लड़कियों की एक पंक्ति में शिवानी अपने मूल स्थान से 6 स्थान बाएं ओर खिसक जाती है, तो बायें से उसका स्थान 8वां है। उर्वर्शी का दाएं से क्या स्थान होगा, यदि उर्वर्शी का मूल स्थान शिवानी के मूल स्थान से 4 स्थान दाहिनी ओर था ?
A. 12
B. 13
C. 14
D. 16

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

6. प्रश्न चित्र में लुप्त चित्र, उत्तर चित्र में से चुनिए।
UK RO 2016 ANSWERKEY
A. 3
B. 4
C. 2
D. 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. रमन ने ₹12000 प्रति वर्ष5% की दर से 3 वर्ष के लिए सरल ब्याज पर उधार लिए, जबकि राहुल ने उतनी ही धनराशि उतने ही समय के लिए 10% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर से उधार लिए। किसने ज्यादा धनराशि दी और कितनी अधिक ?
A. रमन, ₹ 132
B. रमन , ₹ 145
C. राहुल, ₹ 158
D. राहुल, ₹ 192

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

8. पिता और उसके पुत्र की आयु का मध्यमान 27 वर्ष है। 18 वर्ष के बाद पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की दुगनी होगी। वर्तमान आयु क्रमशः है –
A. 42, 12
B. 40, 14
C. 30, 24
D. 36, 18

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

9. इस श्रंखला का अगला पद है :
B2E, D5H, F12K, H27N ?
A. Q62J
B. J56Q
C. I62Q
D. J58Q

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

10. भुवन की ओर इशारा करते हुए मधु ने कहा, “ वह मेरे पिता के इकलौते बेटे का बेटा है।” कैसे भवन की मां मधु से संबंधित है ?
A. बहन
B. भाभी
C. बेटी
D. चाची

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

11. तीसरे त्रिभुज में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :
UK RO 2016 ANSWERKEY
A. 18
B. 46
C. 80
D. 70

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

12. रिक्त स्थान भरे :
4, 6, 12, 14, 28, 30, __ 
A. 32
B. 64
C. 62
D. 60

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. ‘A’ ‘B’ से दुगना अच्छा कर्मकारक है और दोनों साथ में 18 दिनों में किसी काम को पूरा करते हैं। ‘A’ अकेले उस काम को कितने दिन में पूरा करेगा ?
A. 31 दिन
B. 25 दिन
C. 27 दिन
D. 29 दिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

14. दो ट्रेनों की गति के बीच का अनुपात 7:8 है। अगर दूसरी ट्रेन 4 घंटे में 400 किलोमीटर की दूरी तय करती है तो पहली ट्रेन की गति होगी ?
A. 70 किलोमीटर प्रतिघंटा
B. 75 किलोमीटर प्रतिघंटा
C. 84 किलोमीटर प्रतिघंटा
D. 87.5 किलोमीटर प्रति घंटा

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

15. अनिल ने अपने घर से पूर्व दिशा में 6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद महसूस किया कि उसने गलत दिशा में दूरी तय की। वह वापिस घुमा और पश्चिम दिशा में 12 किलोमीटर की दूरी तय की फिर दाई और घूमकर अपने कार्यालय पहुंचने के लिए 8 किलोमीटर की दूरी तय की। उसके घर से कार्यालय किसी की दूरी कितनी है ?
A. 12 किलोमीटर
B. 14 किलोमीटर
C. 10 किलोमीटर
D. 20 किलोमीटर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

16. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
UK RO 2016 ANSWERKEY
A. 5
B. 6
C. 7
D. 8

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

17. पुस्तिकाओं को समान रुप से एक वर्ग के बच्चों में मुफ्त में वितरित किया गया। पुस्तिकाओं की संख्या जो प्रत्येक बच्चे को मिली, बच्चों की संख्या का 1/8 वाँ भाग थी। अगर बच्चों की संख्या को आधा कर दिया जाता तो प्रत्येक बच्चे को 16 पुस्तिकाएं मिल जाती। कुल कितनी पुस्तकों का वितरण किया गया ?
A. 256
B. 432
C. 512
D. 640

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

18. किसी निश्चित कोड में BREAKTHROUGH को EAOUHBRGHKT लिखा जाता हैं, उसी कोड में, DISTRIBUTION कैसे लिखा जायेगा ?
A. STDIBURIONTI
B. STTIBUDIONRI
C. TISTBUONDIRI
D. STTIBUODRIDI

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

19. एक आदमी का मुह पश्चिम की ओर है और वह 45º दक्षिणावर्ती घूमता है, और फिर 180º दक्षिणवर्ती घूमता है तदोपरान्त 315º वामावर्ती घूमता है। हम उसका मुंह किस दिशा की ओर है ?
A. पश्चिम
B. पश्चिम-दक्षिण
C. दक्षिण
D. उत्तर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

20. एक 60 लीटर के मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2 : 1 है। इस अनुपात को 2 : 1 करने के लिए मिश्रण में कितना पानी (लीटर) में मिलाना होगा ?
A. 38
B. 60
C. 90
D. 100

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) परीक्षा – 2016 हल प्रश्नपत्र

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) की भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र (Exam Paper) यहाँ दिया गया है। लेखपाल (पटवारी) की भर्ती परीक्षा समूह ‘ग’ के अंतर्गत वर्ष 2016 में आयोजित की गयी थी। लेखपाल (पटवारी) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (solved exam paper) यहाँ दिया गया है। यह परीक्षा समूह ग (Group C) के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित की गयी थी।

पोस्ट : — लेखपाल (पटवारी)
परीक्षा आयोजक : — उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
परीक्षा तिथि : — 2016
कुल प्रश्न –  200

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) परीक्षा 2016 हल प्रश्नपत्र

1. जिस प्रकार बीज संबंधित है ‘पौधा’ से उसी प्रकार ‘कली’ संबंधित है __________ से –
(A) पत्ती
(B) फल
(C) फूल
(D) जड़

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

2. जिस प्रकार ‘DA’ संबंधित है ‘IF’ से उसी प्रकार ‘NK’ संबंधित है ___________ से –
(A) SP
(B) PS
(C) PR
(D) SR

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

3. दिए गए श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा –
7, 6, 10, 27, 104, (?)

(A) 520
(B) 525
(C) 523
(D) 515

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

4. दिए गए श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा-
1, 4, 9, 16, 25, (?)

(A) 28
(B) 32
(C) 36
(D) 49

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. दिए गए श्रेणी में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या आएगा-
OAC, PBD, QCE, RDF, (?)

(A) SGH
(B) SEG
(C) SHI
(D) SIJ

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

6. भारतीय मानक समय का निर्धारण किस देशांतर रेखा से होता है-
(A) 82.5° पूर्व
(B) 89.9° पश्चिम
(C) 87.54° पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. ‘पाक जल संधि’ का संबंध है –
(A) भारत और पाकिस्तान
(B) भारत और बांग्लादेश
(C) भारत और श्रीलंका
(D) भारत और नेपाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. एसo टीo पीo विचारधारा में ‘एस’ का तात्पर्य है –
(A) समाज
(B) खंडीयकरण
(C) सेक्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. कौन-सा ऑपरेशन ‘उत्तराखंड‘ से संबंधित है –
(A) ऑपरेशन केदार
(B) ऑपरेशन बद्री
(C) ऑपरेशन चोटी
(D) ऑपरेशन सूर्य होप

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

10. कौन-सा शहर कांच कुटीर उद्योग के लिए प्रसिद्ध है –
(A) हरिद्वार
(B) देहरादून
(C) फिरोजाबाद
(D) वाराणसी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

11. आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ-
(A) 2011
(B) 2015
(C) 2010
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

12. निम्न में कौन-सा / से कथन सत्य है –
(A) लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम भारत में 2013 में लागू हुआ
(B) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम वर्ष 2013 में पारित हुआ
(C) A और B दोनों सत्य हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

13. भारत में ___________ 1 जनवरी, 1994 से लागू हुआ –
(A) राष्ट्रीय आयोग
(B) उपभोक्ता आयोग
(C) राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग
(D) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

14. अत्म नियमन का सिद्धांत संबंधित है –
(A) राज्य क्षेत्राधिकारी से
(B) मान्यता से
(C) उत्तराधिकार से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

15. __________ ने भारतीय संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) के प्रारूप को बनाया था –
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहर लाल नेहरु
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) बीo आरo अंबेडकर

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

16. एक पुरुष का परिचय कराते हुए एक महिला ने कहा, ‘इनकी पत्नी मेरे पिता की इकलौती पुत्री है।’ इस महिला से पुरुष का क्या संबंध है-
(A) पति
(B) ससुर
(C) भाई
(D) मामा

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

17. शिल्पी का परिचय कराते हुए ऋचा ने कहा, ‘यह मेरे पिता की इकलौती पुत्री की इकलौती पुत्री है।’ शिल्पी से ऋचा का क्या संबंध है-
(A) चाची
(B) चचेरी बहन
(C) भतीजी
(D) माता

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

18. x का मान __________ है –
UKSSSC AnswerKey
(A) 222
(B) 220
(C) 164
(D) 136

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

19. बुद्ध के जीवन का संबंध किस राज्य से था –
(A) दिल्ली
(B) कोसल
(C) मगध
(D) B और C दोनों

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

20. अध्यक्ष सदन के किसी भी सदस्य को बोलने से रोक सकता है और अन्य किसी सदस्य को बोलने दे सकता है। यह घटना कहलाती है –
(A) बैठ जाना
(B) मर्यादा
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

error: Content is protected !!