उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 20 दिसंबर 2018 UBTER DTP Operator की परीक्षा का आयोजन किया गया था। UBTER D.T.P. Operator की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है।
Post Name — DTP Operator
Post Code — 229
Exam Date — 20 December, 2018
Total Questions — 100
UBTER D.T.P. Operator Exam 2018 With Answer Key
1. दिवसावसान का समय
मेघमय आसमान से उतर रही है
वह संध्या सुंदरी पटी सी
धीरे-धीरे-धीरे।
प्रयुक्त पक्तियों में कौन सा अलंकार है
(A) उपमा
(B) रुपक
(C) यमक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Click to show/hide
2. रहिमन पानी राखिए, बिना पानी सब सून।
पानी गए न ऊबरे, मोती मानुस चून।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा छन्द है
(A) चौपाई
(B) दोहा
(C) सवैया
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Click to show/hide
3. ‘वीर रस’ का स्थाई भाव क्या है
(A) शोक
(B) भय
(C) क्रोध
(D) उत्साह
Click to show/hide
4. ‘खग जाने खग ही की भाषा’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) पक्षियों की भाषा जानना
(B) पक्षी की भाषा बोलना
(C) समान प्रवृत्ति वाले ही एक दूसरे को सराहते हैं।
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Click to show/hide
5. ‘चिकना घड़ा होना’ मुहावरे का अर्थ क्या है
(A) चिकना होना
(B) निर्लज्ज होना
(C) समृद्ध होना
(D) चापलूसी करना
Click to show/hide
6. ‘हो सकता है सीता का काम बन जाये’ यह वाक्य है
(A) निषेधवाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) सन्देहवाचक
(D) आज्ञावाचक
Click to show/hide
7. रिक्त स्थान की सही विकल्प से पूर्ति कीजिए
“चमड़ी जाए पर ______ न जाए”
(A) इज्जत
(B) पैसा
(C) पगड़ी
(D) दमड़ी
Click to show/hide
8. ‘ऐसा रोग जिसका उपचार सम्भव न हो’ वाक्य के लिए एक शब्द है
(A) असाध्य
(B) अतिरोगी
(C) विरोगी
(D) अरोगी
Click to show/hide
9. ‘एकाधिकार’ का विलोम शब्द है
(A) अनेकाधिकार
(B) पराधिकार
(C) सर्वाधिकार
(D) परमाधिकार
Click to show/hide
10. ‘स्त्री’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) वारि
(B) कात्ता
(C) महिला
(D) सुन्दरी
Click to show/hide
11. ‘अमृत’ के पर्यायवाची शब्द है
(A) सोम
(B) सुधा
(C) अमिय
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
12. ‘आदर’ शब्द से विशेषण बनेगा
(A) आदरकारी
(B) आदरणीय
(C) आदरपूर्वक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Click to show/hide
13. एक रेलगाड़ी किसी खम्भे को 10 सेकण्ड में करती है तथा 150 मीटर लम्बे प्लेटफार्म को 16 सेकण्ड में पार करती है तो रेलगाड़ी की गति होगी।
(A) 60 किमी/घण्टा
(B) 90 किमी/घण्टा
(C) 120 किमी/घण्टा
(D) 180 किमी/घण्टा
Click to show/hide
14. यदि किसी वर्ग की सभी भुजाए 10% छोटी कर दी जाये तो उसका क्षेत्रफल कम हो जायेगा।
(A) 20%
(B) 19%
(C) 18%
(D) 10%
Click to show/hide
15. निम्न पंच केदारों में कौन सा रुद्रप्रयाग जनपद में है?
(A) केदारनाथ
(B) मद्महेश्वर नाथ
(C) तुंगनाथ
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
16. “भंता संता’ किस प्रकार का गीत है?
(A) देशभक्ति पूर्ण गीत
(B) धार्मिक गीत
(C) मनोरंजनात्मक गीत
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
17. अत्यधिक प्रभावशाली नारा ‘करो या मरो’ भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान किसने दिया था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) सुभाषचन्द्र बोस
Click to show/hide
18. चोल शासकों की भाषा ______ थी।
(A) संस्कृत
(B) तेलगू
(C) तमिल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
19. गांधी जी ने डांडी यात्रा का प्रारम्भ ______ से डांडी तक किया था।
(A) चम्पारण
(B) साबरमती आश्रम
(C) बीकानेर
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
20. NOT, AND, OR एवं XOR हैं
(A) एरिथमेटिक आपरेटर
(B) लाजिकल आपरेटर
(C) रिलेशनल आपरेटर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Click to show/hide