101. इंटरनेट में निम्न में से किसका प्रोटोकॉल इंजन के रूप में प्रयोग होता है-
(A) SLIP
(B) TCP/IP
(C) PPP
(D) HTTPClick To Show Answer/Hide
उत्तर – (B)
102. इंटरनेट में निम्न में से कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं-
(1) फाइल हस्तांतरण
(2) वर्ड प्रोसेसिंग
(3) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(4) रिमोट लोगिन
(A) 1,2 & 4
(B) 1,3 & 4
(C) 1 & 4
(D) 1, 2 & 3
Click To Show Answer/Hide
103. ‘लोक संस्कृति संग्रहालय’……….. में स्थित है-
(A) खुटानी (भीमताल)
(B) रानीखेत
(C) काशीपुर
(D) चंपावत
Click To Show Answer/Hide
104. उत्तराखंड के …………. में ‘वाइल्ड लाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया’ स्थित है-
(A) चमोली
(B) पिथौरागढ़
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा
Click To Show Answer/Hide
105. सही युग्म का चयन कीजिए-
(A) गंगोत्री नेशनल पार्क – उत्तरकाशी
(B) विनसर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी – अल्मोड़ा
(C) सोनानदी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी – यूo एसo नगर
(D) A और B दोनों सही है
Click To Show Answer/Hide
106. निम्न में से उत्तराखंड के किन जनपदों में राजा जी नेशनल पार्क स्थित है-
(A) देहरादून
(B) पौडी
(C) हरिद्वार
(D) उपरोक्त सभी जनपदों में
Click To Show Answer/Hide
107. इंटरनेट अथवा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रयोग से किसी व्यक्ति अथवा समूह अथवा संस्था को परेशान करने के लिए एक शब्द है-
(A) साइबर नेट
(B) साइबर स्टॉकिंग
(C) साइबर स्पेस
(D) साइबर पोलिसिंग
Click To Show Answer/Hide
108. उत्तराखंड में हर्बल रिसर्च इंस्टीट्यूट…………… में स्थित है-
(A) पिथौरागढ़
(B) चंपावत
(C) गोपेश्वर (चमोली)
(D) बागेश्वर
निर्देश (109-113): प्रश्न आकृतियों में पहली इकाई की दूसरी आकृति पहली आकृति से एक विशेष संबंध रखती है उसी प्रकार उत्तर आकृतियों में एक आकृति दूसरी इकाई की पहली आकृति से वही संबंध रखती है आपको चैन करना है कि उत्तर आकृति के कौन सी आकृति प्रश्न चिह्न के स्थान पर आएगी?
109. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Click To Show Answer/Hide
110. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Click To Show Answer/Hide
111. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Click To Show Answer/Hide
112. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Click To Show Answer/Hide
113. प्रश्न आकृति
उत्तर आकृति
Click To Show Answer/Hide
114. गलत युग में का चयन कीजिए-
(A) पंतनगर हवाई अड्डा – नैनीताल
(B) गोचर हवाई अड्डा – उत्तरकाशी
(C) नैनी सैनी हवाई अड्डा – पिथौरागढ़
(D) A और B दोनों गलत युग्म में है
Click To Show Answer/Hide
115. लखवाड़ बांध……….. नदी पर बना है-
(A) भागीरथी नदी
(B) यमुना नदी
(C) रामगंगा नदी
(D) काली नदी
Click To Show Answer/Hide
116. उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल थे-
(A) नित्यानंद स्वामी
(B) डॉक्टर केo केo पॉल
(C) सुरजीत सिंह बरनाला
(D) डॉक्टर अजीज कुरैशी
Click To Show Answer/Hide
117. उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष थे-
(A) प्रकाश पंत
(B) गोविंद सिंह कुंजवाल
(C) यशपाल आर्य
(D) पंडित एनडी तिवारी
Click To Show Answer/Hide
118. वर्तमान में ‘विनोद राय’ है-
(A) बैंकस बोर्ड ब्यूरो के अध्यक्ष
(B) वित्त आयोग के अध्यक्ष
(C) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
(D) इनमें से कोई नही
119. निम्न में किसको दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2016 के लिए चुना गया-
(A) फिल्मकार संजय लीला भंसाली
(B) अभिनेता मनोज कुमार
(C) अभिनेता गोविंदा
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
120. वर्ष 2016 में एशिया कप T-20 किसने जीता-
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
sir send me pdf
Sir dowload kha se hoga ye