उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) परीक्षा - 2016 हल प्रश्नपत्र | TheExamPillar
Uttarakhand Lekhpal Patwari 2016 Exam Paper

उत्तराखंड लेखपाल (पटवारी) परीक्षा – 2016 हल प्रश्नपत्र

21. निम्नलिखित में से कौन से पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं –
(A) विदेशी
(B) धन
(C) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(D) A और C दोनों

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

22. सूची 1 का मिलान सूची 2 से कीजिए-
.     सूची-1        सूची-2
.  (तहसील)      (जिला)

(a) सल्ट           (1) रुद्रप्रयाग
(b) लैंसडौन      (2) उधम सिंह नगर
(c) उखीमठ      (3) अल्मोड़ा
(d) खटीमा        (4) पौड़ी गढ़वाल
कूट :
.     a b c d
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 3 4 1 2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

23. सूची-1 और सूची-2 का मिलान कीजिए –
.     सूची-1         सूची-2
.     (टाउन)       (जिला)

(a) डूंडा          (1) उधम सिंह नगर
(b) किच्छा       (2) देहरादून
(c) त्यूनी          (3) पिथोरागढ़
(d) बेरीनाग     (4) उत्तरकाशी
कूट :
.    a b c d
(A) 4 1 2 3
(B) 4 2 1 3
(C) 3 2 4 1
(D) 3 1 4 2

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

24. x का मान _________ है-
UKSSSC AnswerKey
(A) 61
(B) 66
(C) 72
(D) 78

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

25. BFG : ELI :: RVW : ?
(A) UWY
(B) UYZ
(C) SWX
(D) QUV

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

निर्देश (26-30): निम्नलिखित जानकारी का सावधानी से अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : एक किसी सांकेतिक भाषा में :
(i) ‘Very well earned respect’इस प्रकार लिखा जाता है ‘fo mi la gu’
(ii) ‘Respect is always earned’ इस प्रकार लिखा जाता है ‘dc gu mi bm’
(iii) ‘Well being is essential’ इस प्रकार लिखा जाता है ‘bm hr la xf’
(iv) ‘Earned money being best’ इस प्रकार लिखा जाता है ‘zt qs mi xf’

26. ‘Money’ के लिए संकेत (कोड) क्या है-
(A) zt
(B) qs
(C) mi
(D) zt or qs

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

27. दिए गए संकेतिक भाषा में ‘very essential’ को इस प्रकार लिखा जा सकता है-
(A) fo la
(B) hr fo
(C) hr bm
(D) fo dc

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

28. निम्नलिखित में से किससे ‘always well respect’ प्रदर्शित किया जा सकता है-
(A) gu la dc
(B) hr gu xf
(C) la fo zt
(D) qs dc mi

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

29. कोड ‘bm’ से क्या तात्पर्य है-
(A) very
(B) is
(C) money
(D) earned

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

30. निम्नलिखित में से किससे ‘la dc mi’ द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है-
(A) Well earned respect
(B) Best earned money
(C) Earned always well
(D) Well being earned

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

31. सही कदम का चयन कीजिए –
(A) माणा पास चमोली में स्थित है
(B) सेला धुरा (पास) पिथौरागढ़ में स्थित है
(C) A और B दोनों सत्य है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

32. अलकनंदा और …………. नदी का संगम नंदप्रयाग में होता है –
(A) भागीरथी नदी
(B) मंदाकिनी नदी
(C) विष्णु गंगा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

33. ………..के अंतर्गत सुमंत विदेश मंत्री कहलाता था –
(A) अशोका
(B) अकबर
(C) शिवाजी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

34. निम्नांकित दीपों में कौन-सा भारत का भाग नहीं है-
(A) मारीशस
(B) माफिया
(C) माल्टा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

35. रहस्यमई झील के रूप में भी जाना जाता है-
(A) नैनीताल
(B) सात-ताल
(C) रूप कुंड
(D) हेम कुंड

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

36. यूनेस्को द्वारा ………… को सन 1988 में वैश्विक धरोहर स्थल घोषित किया गया-
(A) नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व
(B) राजा जी बायोस्फीयर रिजर्व
(C) गोविंद नेशनल पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

37. कंप्यूटर शब्दावली में BCD है –
(A) Binary Coded Digit
(B) Bit Coded Decimal
(C) Binary Coded Decimal
(D) Bit Coded Digit

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

38. सही कथन का चयन कीजिए –
(A) रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे वर्ष मारुति सुजुकी ईएसपीएन क्रिकइन्फो पुरस्कार जीता
(B) फुटबॉल उत्तराखंड का राज्य खेल है
(C) A और B दोनों सत्य हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

39. बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि किस दिन निश्चित की जाती है –
(A) बसंत पंचमी के दिन
(B) होली के दिन
(C) शिवरात्रि के दिन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

40. कुमाऊ मंडल के कितने जनपद गढ़वाल मंडल की सीमा को स्पर्श करते हैं –
(A) 5 जनपद
(B) दो जनपद
(C) तीन जनपद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!