21. निम्नलिखित में से कौन से पूंजीगत लेखा की रचना करते हैं –
(A) विदेशी
(B) धन
(C) प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
(D) A और C दोनों
Click To Show Answer/Hide
22. सूची 1 का मिलान सूची 2 से कीजिए-
. सूची-1 सूची-2
. (तहसील) (जिला)
(a) सल्ट (1) रुद्रप्रयाग
(b) लैंसडौन (2) उधम सिंह नगर
(c) उखीमठ (3) अल्मोड़ा
(d) खटीमा (4) पौड़ी गढ़वाल
कूट :
. a b c d
(A) 3 4 2 1
(B) 4 3 1 2
(C) 3 4 1 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
23. सूची-1 और सूची-2 का मिलान कीजिए –
. सूची-1 सूची-2
. (टाउन) (जिला)
(a) डूंडा (1) उधम सिंह नगर
(b) किच्छा (2) देहरादून
(c) त्यूनी (3) पिथोरागढ़
(d) बेरीनाग (4) उत्तरकाशी
कूट :
. a b c d
(A) 4 1 2 3
(B) 4 2 1 3
(C) 3 2 4 1
(D) 3 1 4 2
Click To Show Answer/Hide
24. x का मान _________ है-
(A) 61
(B) 66
(C) 72
(D) 78
Click To Show Answer/Hide
25. BFG : ELI :: RVW : ?
(A) UWY
(B) UYZ
(C) SWX
(D) QUV
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (26-30): निम्नलिखित जानकारी का सावधानी से अध्ययन कीजिए तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए : एक किसी सांकेतिक भाषा में :
(i) ‘Very well earned respect’इस प्रकार लिखा जाता है ‘fo mi la gu’
(ii) ‘Respect is always earned’ इस प्रकार लिखा जाता है ‘dc gu mi bm’
(iii) ‘Well being is essential’ इस प्रकार लिखा जाता है ‘bm hr la xf’
(iv) ‘Earned money being best’ इस प्रकार लिखा जाता है ‘zt qs mi xf’
26. ‘Money’ के लिए संकेत (कोड) क्या है-
(A) zt
(B) qs
(C) mi
(D) zt or qs
Click To Show Answer/Hide
27. दिए गए संकेतिक भाषा में ‘very essential’ को इस प्रकार लिखा जा सकता है-
(A) fo la
(B) hr fo
(C) hr bm
(D) fo dc
Click To Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से किससे ‘always well respect’ प्रदर्शित किया जा सकता है-
(A) gu la dc
(B) hr gu xf
(C) la fo zt
(D) qs dc mi
Click To Show Answer/Hide
29. कोड ‘bm’ से क्या तात्पर्य है-
(A) very
(B) is
(C) money
(D) earned
Click To Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से किससे ‘la dc mi’ द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है-
(A) Well earned respect
(B) Best earned money
(C) Earned always well
(D) Well being earned
Click To Show Answer/Hide
31. सही कदम का चयन कीजिए –
(A) माणा पास चमोली में स्थित है
(B) सेला धुरा (पास) पिथौरागढ़ में स्थित है
(C) A और B दोनों सत्य है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
32. अलकनंदा और …………. नदी का संगम नंदप्रयाग में होता है –
(A) भागीरथी नदी
(B) मंदाकिनी नदी
(C) विष्णु गंगा नदी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
33. ………..के अंतर्गत सुमंत विदेश मंत्री कहलाता था –
(A) अशोका
(B) अकबर
(C) शिवाजी
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
34. निम्नांकित दीपों में कौन-सा भारत का भाग नहीं है-
(A) मारीशस
(B) माफिया
(C) माल्टा
(D) उपरोक्त सभी
35. रहस्यमई झील के रूप में भी जाना जाता है-
(A) नैनीताल
(B) सात-ताल
(C) रूप कुंड
(D) हेम कुंड
Click To Show Answer/Hide
36. यूनेस्को द्वारा ………… को सन 1988 में वैश्विक धरोहर स्थल घोषित किया गया-
(A) नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व
(B) राजा जी बायोस्फीयर रिजर्व
(C) गोविंद नेशनल पार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
37. कंप्यूटर शब्दावली में BCD है –
(A) Binary Coded Digit
(B) Bit Coded Decimal
(C) Binary Coded Decimal
(D) Bit Coded Digit
Click To Show Answer/Hide
38. सही कथन का चयन कीजिए –
(A) रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे वर्ष मारुति सुजुकी ईएसपीएन क्रिकइन्फो पुरस्कार जीता
(B) फुटबॉल उत्तराखंड का राज्य खेल है
(C) A और B दोनों सत्य हैं
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
39. बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि किस दिन निश्चित की जाती है –
(A) बसंत पंचमी के दिन
(B) होली के दिन
(C) शिवरात्रि के दिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
40. कुमाऊ मंडल के कितने जनपद गढ़वाल मंडल की सीमा को स्पर्श करते हैं –
(A) 5 जनपद
(B) दो जनपद
(C) तीन जनपद
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
sir send me pdf
Sir dowload kha se hoga ye