RRB NTPC Tier 1 Exam Paper 2015 - Page 2

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 12 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 12 April 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
12 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
12 April 2016 (First Shift)

1. कथनों को पढे और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
बाजार में सोने की कीमतें बढ़ रही हैं।
निष्कर्षः
I. सोना एक दुर्लभ वस्तु बनता जा रहा है।
II. लोग सोना नहीं खरीद सकते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II निकलता है।
(d) ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II निकलता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. अम्बिका की तरफ इशारा करते हुए, ऋतुराज ने कहा, “इसके इकलौते भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है।”
(a) माँ की बहन (Mother’s sister)
(b) दादी (Grandmother)
(c) सास (Mother-in-law)
(d) ससुर की बहन (Sister of father-in-law)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्न का सही SI इकाई के साथ मिलान करें:
.   मात्रा                     SI इकाई
P) कोण                      a. रेडियन
Q) चुंबकीय इंडक्शन  b. हेनरी
R) चुंबकीय फ्लक्स     c. वेबर
S) ठोस कोण              d. स्टेराडियन
(a) P-a, Q-b, R-c, S-d
(b) P-a, Q-c, R-b, S-d
(c) P-d, Q-b, R-c, S-a
(d) P-d, Q-c, R-b, S-a

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. यदि किसी कोड भाषा में EXTRANET को 9*416394 के रूप में कोडबद्ध किया जाता है और TECHNOLOGY को 492735850# के रूप में कोडबद्ध किया जाता है तो TOLERANCE को उस कोड भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
(a) 458913629
(b) 459813629
(c) 458916329
(d) 549816329

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. A और B एक काम को 10 दिनों में, B और C 15 दिनों में तथा A और D 20 दिनों में समाप्त कर सकते है। B अकेला कितने दिनों में यह समाप्त कर सकता है?
(a) 20
(b) 24
(c) 40
(d) 60

Show Answer/Hide

Answer – (*)

6. निम्न में से कौन सा कथन भारतीय नदियों के विषय में सत्य नहीं है?
(a) हिमालयी नदियाँ सदाबहार हैं।
(b) प्रायद्वीपीय नदियाँ मौसमी होती हैं।
(c) हिमालयी नदियाँ बहुत छोटे डेल्टा का गठन करती हैं।
(d) प्रायद्वीपीय नदियों में पानी की मात्रा कम होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. नीचे शब्दों के चार जोड़े दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी तरीके से समान हैं और एक जोड़ा अलग है। कौनसा जोड़ा बाकियों से अलग है?
(a) Captain : Team
(b) Boss : Gang
(c) Prime Minister : Cabinet
(d) Artist : Troupe

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. कौन से दो देश एडिलेड ओवल (Adelade Oval) में पहला दिन-रात क्रिकेट टेस्ट मैच खेले?
(a) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका
(b) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड
(d) ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत, तीन नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) क्रमानुसार ______ मंग्लागिरी और ______ महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में स्थापित किए जायेंगे।
(a) औरंगाबाद, कल्याणी
(b) नासिक, कल्याणी
(c) नागपुर, कल्याणी
(d) नासिक, दुर्गापुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के कितने सदस्यों को नामित किया जाता है?
(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. मुकेश ने एक बाइक 20000 रुपये के अंकित मूल्य पर क्रमशः 10% और 15% बढ़ती छूट के बाद खरीदी। 700 रुपये बीमा और मरम्मत में व्यय किये। फिर उसने यह बाइक 20000 रुपये में बेच दी। लाभ % प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) कोई लाभ नहीं
(b) 25%
(c) 30%
(d) 35%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. एक व्यक्ति ने एक कार 100000 रुपये में खरीदी, 20000 रुपये मरम्मत और बीमा में व्यय किये। फिर उसने कार 80000 रुपये में बेच दी। लाभ/हानि तथा उसका प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) लाभ, 50%
(b) हानि, 50%
(c) लाभ, 33.33%
(d) हानि, 33.33%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. मलेरिया रोधी दवाओं के आविष्कारक को चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार (2015) से सम्मानित किया जा रहा है। यह दवा किस औषधीय पौधे से निकाली जाती है।
(a) आर्टीमिसिनिन (अज्वैन)
(b) टर्मरिक (हल्दी)
(c) गार्लिक (लहसुन)
(d) जिंजर (अदरक)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ______ बाह्य अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला कुत्ता था।
(a) टॉमी (Tommy)
(b) रोक्सटर (Roxter)
(c) लाइका (Laika)
(d) डेक्सोगेर (Dexoger)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. शॉर्टकट कुंजी Alt + Enter किस के लिए प्रयोग की जाती है?
(a) एक प्रोग्राम से दूसरे तक जाने के लिए।
(b) चयनित आइटम की प्रोपर्टी दिखाने के लिए।
(c) अलग विंडो में नया टैब खोलने के लिए।
(d) सिस्टम का बलपूर्वक शटडाउन (close) करने के लिए।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. एक जमीन का 1/7 का एक चौथाई भाग 30000 रुपये में बेचा गया। जमीन के 8/35 भाग का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 192000
(b) 212000
(c) 36404
(d) 152000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. CFC का पूरा नाम क्या है?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (ChlorofluoroCarbon)
(b) क्लोरो फ्लोरो कार्बाइड (Chloro Fluoro Carbide)
(c) क्लोरीन फ्लौरिन कार्बोनडाइऑक्साइड (Chlorine Flourine Carbondioxide)
(d) कार्बो फ्लोरो क्लोराइड (Carbo Fluoro Chloride)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. आंतरिक गति निर्धारक, मानव शरीर के निम्नलिखित अंगों में से कहाँ स्थित होता है?
(a) दिमाग
(b) दिल
(c) गुर्दा
(d) यकृत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (19-21) : नीचे दी गई आकृति का अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें:

नीचे दी गई आकृति में, वृत्त बूढे व्यक्तियों को दर्शाता है, त्रिभुज शिक्षित व्यक्तियों को दर्शाती है और चतुर्भुज बेरोजगार व्यक्तियों को दर्शाता है।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

19. कौनसा क्षेत्र बूढे, शिक्षित और बेरोजगार व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. क्षेत्र जो अशिक्षित, बेरोजगार और बूढे व्यक्तियों को दर्शाता है, उसे किस अंक द्वारा द्योतित किया गया है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

21. कौनसा क्षेत्र बूढे, अशिक्षित और रोजगार व्यक्तियों को दर्शाता है?
(a) 7
(b) 4
(c) 1
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 11 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 11 April 2016 के तृतीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
11 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
11 April 2016 (Third Shift)

1. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें:
यदि + का अर्थ x है, – का अर्थ ÷ है, x का अर्थ – है और ÷ का अर्थ + है, तो 26 + 74 – 4 x 5 ÷ 2 का मूल्य बताएं।
(a) 220
(b) 376
(c) 478
(d) 488

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. 4 विकल्पों 1, 2, 3, 4 में से आकृति X को पूर्ण करें।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. 12, 1, 10, 1, 9, 3, 4, 9, 7, 9 की माध्यिका (median) ज्ञात कीजिए।
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 7.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. प्रथम 10 प्राकृतिक संख्याओं का माध्य (mean) ज्ञात कीजिए।
(a) 65
(b) 55
(c) 7.5
(d) 8.5

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. शब्द AAU का संदर्भ एसाइन्ड अमाउंट यूनिट्स (Assigned Amount Units) से है जो की सीमा निर्धारित करता है।
(a) कार्बन के उत्सर्जन
(b) ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन
(c) कार्बन क्रेडिट की बिक्री
(d) कार्बन फुटप्रिंट के रूप में बचत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. 2 मिनट 30 सेकण्ड का इन्टरनेट डाउनलोड बिल 18 रुपये है, तो 3 मिनट 20 सेकण्ड का बिल कितने रुपये होगा? (एक दशमलव स्थान तक)
(a) 24
(b) 24.1
(c) 242
(d) 23.9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. केवल वे धातुएं ही पानी से हाइड्रोजन को विस्थापित कर सकती हैं जो धातुओं की प्रतिक्रिया क्षमता श्रृंखला में ______ होते हैं।
(a) हाइड्रोजन (hydrogen) से नीचे
(b) हाइड्रोजन (hydrogen) से ऊपर
(c) ऊपर या नीचे
(d) धातुएं पानी से हाइड्रोजन को विस्थापित नहीं कर सकती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. उस स्मारक का नाम बताइए जिसमें नौ हिंदू मंदिरों की प्रभावशाली श्रृंखला के साथ साथ एक उत्कृष्ट कृति के साथ एक जैन पवित्रस्थान, विरूपाक्ष का मंदिर भी शामिल हैं और यह बागलकोट, कर्नाटक में स्थित है?
(a) महाबलीपुरम में स्मारकों का समूह
(b) हम्पी में स्मारकों का समूह
(c) पट्टडकल में स्मारकों का समूह
(d) खजुराहो में स्मारकों का समूह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. 2/30, 20/40, 4/50, 8/60 का LCM ज्ञात कीजिए।
(a) 40/300
(b) 2/10
(c) 1/4
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित का सही मिलन करें:
.    उत्पाद                      उपयोग
P) पेट्रोलियम ईथर           a. ईंधन
Q) पैराफिन मोम             b. ड्राई क्लीनिंग के लिए इत्र में विलायक
R) ऐस्फाल्ट और कोक   c. छत, सड़क निर्माण, इलेक्ट्रोड
S) गैसोलीन                     d. मलहम और कॉस्मेटिक
(a) P-a, Q-b, R-c, S-d
(b) P-b, Q-d, R-c, S-a
(c) P-d, Q-b, R-C, S-a
(d) P-d, Q-c, R-b, S-a

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. यदि cot x = 5/12 है, तो sin x – sec x = ?
(a) -229/65
(b) 229/65
(c) 109/65
(d) -109/65

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कार का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) टिम बरनर्स – ली (Tim Berners-Lee)
(b) जॉन नेपियर (John Napier)
(c) एलन बी दुमोंट (Allen B Dumont)
(d) जे. पी. एक्केर्ट (J.P Eckert)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. रित्विक ने एक महिला से कहा, “आपकी माँ के पति की बहन मेरी बुआ है।” यह महिला रित्विक से कैसे संबंधित है? निम्नलिखित वस्तुनिष्ठ से चुनें।
(a) बेटी
(b) पोती
(c) माँ
(d) बहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. उल्लास की काम करने की क्षमता तेजस से दोगुनी है। वे एक साथ एक काम को 18 दिन में समाप्त कर सकते हैं, तो तेजस उसी काम को अकेला कितने दिन में पूरा करेगा?
(a) 36
(b) 4
(c) 20
(d) 72

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. भारत का एक धर्म – जोरोआस्ट्रियन (Zoroastrian) मुख्य रूप से किस राज्य में पाया जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) बिहार
(d) केरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किये गए ‘समन्वय पोर्टल’ का उद्देश्य क्या है?
(a) सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत नामांकन की सुविधा देना।
(b) नया व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंक से वित्त सहायता को बढ़ावा देना (एक उद्यमी उद्यम)।
(c) संसद आदर्श ग्राम योजना की प्रगति और कार्यान्वयन की निगरानी करना।
(d) “प्रधानमंत्री जन-धन योजना” की प्रगति और कार्यान्वयन की निगरानी करना।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. किसी निश्चित कोड भाषा में, यदि RABBIT को 927763 कोड किया गया है और DRAFTER को 8920349 कोड किया गया है, तो BETTER को कैसे कोड किया जाएगा?
(a) 743394
(b) 743349
(c) 734349
(d) 373449

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. कथन पढ़िए और दिए गए विकल्पों में एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
हाल ही में एक स्टेज शो पेश करते हुए प्रसिद्ध अभिनेत्री ने घोषित किया कि उसे स्टेज शो के लिए या तो पूरा भुगतान लेने की या बिल्कुल भी नहीं लेने की आदत है।
निष्कर्षः
I. अभिनेत्री ने हाल ही में स्टेज शो के लिए पूरा भुगतान ले लिया है।
II. अभिनेत्री ने हाल ही में स्टेज शो के लिए कोई पैसा नहीं लिया।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. अपने पति को नितिन का परिचय कराते हुए, एक महिला ने कहा, “उसके भाई का पिता मेरे दादा की इकलौती संतान है।” यह औरत नितिन से कैसे संबंधित है?
(a) माँ
(b) बुआ
(c) बहन
(d) बेटी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. यदि sin A = 4/5 तथा sin B = 5/13 है, तो sin (A+B)=?
(a) 63/65
(b) 16/65
(c) 33/65
(d) 56/65

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 11 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 11 April 2016 के द्वितीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
11 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
11 April 2016 (Second Shift)

 

1. एक बहुभुज में प्रत्येक बाह्य कोण 40° का है तो उसकी भुजाएँ है:
(a) 7
(b) 10
(c) 9
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. हवा में अम्ल बर्षा _____ के छोड़े जाने के कारण होती है।
(a) कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन आक्साइड
(c) ऑक्सीजन और जल वाष्प
(d) नाइट्रस ऑक्साइड और ओजोन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. महाभारत युद्ध _____ दिनों तक चला था?
(a) 17
(b) 18
(c) 19
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. मुगल सम्राट हुमायूं का मकबरा ______ में है।
(a) काबुल
(b) दिल्ली
(c) शाहदरा बाग
(d) कुल्दाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. कालिंदी ______ नदी का दूसरा नाम है :
(a) गंगा
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) ब्रहमपुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति कौन है?
(a) रीता भंडारी
(b) विद्या देवी भंडारी
(c) ऐश्वर्या राज्य लक्ष्मी
(d) कोमल राज्य लक्ष्मी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. घूमर (Ghoomar) ______ का लोकप्रिय नृत्य है।
(a) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) राजस्थान
(d) जम्मू-कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ______ भारत का पहला उपग्रह था जो भारतीय-निर्मित प्रक्षेपण वाहन से प्रक्षेपित किया गया था।
(a) आर्यभट्ट
(b) रोहिणी
(c) भास्कर-I
(d) INSAT-1A

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. 3, 4, 0, 4, -2, -5, 1, 7, 10, 5 आंकड़ों की माध्यिका (median) है:
(a) 2
(b) 2.5
(c) 2.75
(d) 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. हल कीजिए : 1000x – 5 = -6
(a) 1/1000
(b) – 1/1000
(c) – 11/1000
(d) 11/1000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. अमरीकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट जोसफ केली (Scoott Jospeh Kelly) ने ______ पर 340 दिनों के लिए लगातार अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमान संभाली थी।
(a) एक्स्पेडिशन 24
(b) एक्स्पेडिशन 25
(c) एक्स्पेडिशन 26
(d) एक्स्पेडिशन 27

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. 5/28 ÷ 28/35 ÷ 20/112 को सरल बनाएं।
(a) 4/5
(b) 5/4
(c) 4/7
(d) 7/4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. 221 रुपये को 1 : 3 : 6 : 7 के अनुपात में विभाजित किया, तो उनके संबधित अनुपात में रुपये है।
(a) 13, 39, 77 और 92
(b) 13, 39, 79 और 90
(c) 13, 39, 78 और 91
(d) 13, 40, 80 और 91

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसको निर्वाचित किया गया था?
(a) खिल राज रेग्मी (Khil Rja Regmi)
(b) सुशील कोइराला (Sushil Koirala)
(c) के. पी. शर्मा ओली (K. P Sharma Oli)
(d) बाबूराम भट्टराई (Baburam Bhattarai)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. दिए गए अनुक्रम में कौन सा चित्र (?) का स्थान लेगा?
RRB NTPC 2016 Exam Papers
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. 2, 9, 9, 3, 6, 9, 4 आकड़ों को माध्य (mean) है:
(a) 33/7
(b) 6
(c) 43/7
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. यदि किसी कोड के अनुसार, ‘book is big’ को 756 है; ‘big is story’ को 764 और ‘story book is interesting’ को4356 लिखा जाता है तो कौन सा अंक ‘interesting’ को दर्शाता है।
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. दिया हैं w = -2, x = 3, y = 0 और z = – ½ तो z/w + x का मान है :
(a) 3 ¼
(b) -3 ¼
(c) 3.2
(d) 3.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. माउंट एवरेस्ट _____ में स्थित है।
(a) तिब्बत
(b) भारत
(c) नेपाल
(d) भूटान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. यदि Tan A= 15/8 तथा Tan B = 7/24 है, तो Tan (A – B) = ?
(a) 304/297
(b) 304/425
(c) 416/87
(d) 87/416

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 10 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 10 April 2016 के तृतीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
10 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
10 April 2016 (Third Shift)

1. आई. एस. आर ओ. (I.S.R.O.) का पूरा नाम क्या है?
(a) भारतीय उपग्रह अनुसंधान संस्था (Indian Satellite Research Organisation)
(b) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (Indian Space Research Organisation)
(c) भारत की अंतरिक्ष सुधार संस्था (India’s Space Reformation Organisation)
(d) भारती की सोलर अनुसंधान संस्था (India’s Solar Research Organsiation)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. 2015 में, निम्नलिखित में से किसकी मैटर (matter) के नए स्टेट रूप में खोज की गई थी?
(a) जॉन – रेनर धातु (John-Renner Metals)
(b) जॉन – टेलर धातु (John-Teller Metals)
(c) रेनर – टेलर धातु (Renner-Teller Metals)
(d) जॉन-रेनर-टेलर धातु (John-Renner-Teller Metals)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. दो संख्याओं का HCF तथा LCM क्रमशः 3 और 2001 है यदि एक संख्या 69 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 58
(b) 87
(c) 29
(d) 23

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है?
(a) पाईरोमीटर (Pyrometer)
(b) एपीडियास्कोप (Epidiascope)
(c) पेरिस्कोप (Periscope)
(d) ओडोमीटर (Odometer)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित अव्यवस्थित वाक्य को एक सार्थक वाक्य बनाने के लिए व्यवस्थित करें :
P: is increasing acceptance of
Q: though India’s share in the
R: horticulture produce from the country
S: global market is still nearly 1% only there
उचित क्रम होना चाहिए :
(a) SRQP
(b) QSPR
(c) PQRS
(d) QRPS

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

6. एक निश्चित धनराशि को 5 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर निवेश किया गया, यदि इसे 4% की अधिक दर पर निवेश किया गया होता, तो 800 रुपये अधिक प्राप्त होते। निवेश किया गया मूलधन कितना था?
(a) 3,500 रुपये
(b) 4,000 रुपये
(c) 4,500 रुपये
(d) 5,000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)
 

7. P और Q एक साथ एक काम को 12 दिनों में पूरा कर सकते है। P अकेले यह काम 20 दिनों में करता है। तो उसी काम को Q अकेले कितने समय में पूरा कर लेगा?
(a) 30 दिन
(b) 20 दिन
(c) 25 दिन
(d) 35 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. दो धनात्मक संख्या के बीच का अंतर 80 और उन दोनों का अनुपात 5:3 है। तो दोनों संख्याओं का गुणनफल बताइए।
(a) 24000
(b) 12000
(c) 36000
(d) 48000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से किस आंदोलन ने गोवा में पुर्तगाली राज को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(a) गोवा मुक्ति (Liberation) आंदोलन
(b) गोवा असहयोग आंदोलन
(c) गोवा शांति मार्च
(d) गोवा गुट-निरपेक्ष (Non Aligned) आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश : एक स्कूल तीन प्रकार की पाठ्येतर गतिबिधियाँ संचालित करता है:

बास्केटबॉल, क्रिकेट व फुटबॉल। छात्रों का किसी एक से भाग लेना अनिवार्य है, और वो दो या तीनों में भाग ले सकते है। स्कूल में 120 छात्र है। 70 छात्र बास्केटबॉल, 73 क्रिकेट और 45 फुटबॉल में भाग लेते है। इसके अलावा, 37 छात्र बास्केबॉल और क्रिकेट दोनों, 20 बास्केटबॉल और फुटबॉल दोनों तथा 8 छात्र तीनों गतिविधियों में भाग लेते है। 25 छात्र सिर्फ क्रिकेट में भाग लेते है और किसी और खेल में नहीं ।

10. कितने छात्र सिर्फ बास्केटबॉल में भाग लेते है?
(a) 29
(b) 15
(c) 21
(d) 5

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. कितने छात्र सिर्फ फुटबॉल में भाग लेते है?
(a) 12
(b) 14
(c) 11
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. कितने छात्र सिर्फ किसी एक ही खेल में भाग लेते है?
(a) 70
(b) 8
(c) 43
(d) 60

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ए. डी. एच. (ADH) का पूरा नाम क्या है?
(a) एंटी-डाईयुरेटिक हार्मोन (Anti-Diuretic Hormone)
(b) एसिडिक डाईयुरेटिक हार्मोन (Acidic Diuretic Hormone)
(c) एधेसिव डाईयुरेटिक हार्मोन (AdhesiveDiuretic Hormone)
(d) एधेसिव डबल हार्मोन (Adhesive Double Hormone)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. निम्नलिखित में से सिक भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा माना जाता है?
(a) सीमांत रेखा (Marginal Line)
(b) आर्डर-निसे रेखा (Order – Neisse Line)
(c) मेसन-डिक्सन रेखा (Mason-Dixen Line)
(d) रेडक्लिफ रेखा (Radcilife Line)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. निम्नलिखित में से कौन सा केन्द्रीय प्रवृति का माप नही है?
(a) माध्य
(b) माध्यिका
(c) बहुलक
(d) रेंज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के सबसे बड़ा रेगिस्तान है?
(a) थार रेगिस्तान
(b) कारा कुम रेगिस्तान
(c) गोबी रेगिस्तान
(d) कच्छ रेगिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. यदि तीन संख्याएं 3 : 2 : 1 के अनुपात में है और उनके योग का आधा 36 है, तो सबसे छोटी संख्याक वर्ग क्या है?
(a) 144
(b) 12
(c) 576
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा अशुद्ध रक्त संचार करता है?
(a) पल्मोनरी (Pulmonary) शिरा
(b) अल्वेओली (Alveoli)
(c) पल्मोनरी धमनी (Pulmonary artery)
(d) महाधमनी (Aorta)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. पाचन में मदद करने के लिए शरीर में कौन-सा एसिड प्रयोग किया जाता है?
(a) बोरिक एसिड
(b) एसिटिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. भारत गणराज्य में वित्तीय आपात स्थिति _______ द्वारा घोषित की जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 06 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 06 April 2016 के द्वितीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
06 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
06 April 2016 (Second Shift)

1. आग को बुझाता है।
(a) O2
(b) CO2
(c) SO2
(d) NO2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. नीचे दिए गए कथनो को ध्यान से पढ़ें और प्रश्न का उत्तर दें।
कथनः
1. सभी अध्यापक गुस्सा करते हैं।
2. कुछ अध्यापक उदास हैं।
3. उदास लोग रो सकते हैं।
निम्नलिखित में से कौनसा निष्कर्ष सत्य हैं?
(a) सभी उदास लोग रोते हैं।
(b) कुछ अध्यापक रो सकते हैं।
(c) सभी गुस्सा करने वाले लोग अध्यापक है।
(d) सभी उदास लोग गुस्सा करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। कथनः आर्यभट के विपरीत, चंद्रमा पृथ्वी का प्राकृतिक उपग्रह है।
निष्कर्षः
I. आर्यभट एक उपग्रह नहीं है।
II. चद्रमा तारा है और आर्यभट उपग्रह है।
पता लगाएं कि दिए कथन से निम्नलिखित निष्कर्षों में से तार्किक रूप से कौन सा निष्कर्ष अनुसरण करता है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) दोनो निष्कर्ष I और II अनुसरण करता है।
(d) ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. उस देश का नाम बताएं जिसकी मुद्रा का नाम ‘रुपया’ नहीं है।
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) श्रीलंका
(d) म्यांमार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश : निम्नलिखित जानकारी पर गैर करें और इसके आधार पर प्रश्नों के उत्तर दें।

सात छात्र J, K, L, M, N, 0 और P बाएं से दाएं एक पंक्ति में यादृच्छिक (RANDOM) क्रम में इस तरह से खड़े हैं कि
1. P, 0, K और N किसी भी अंतिम छोर पर नहीं खड़े है।
2. J, P की बाई बगल और 0 की दाईं बगल में खड़ा है।
3. M बीच में नहीं है।
4. K, N की दाई तरफ और L की बाई तरफ में खड़ा है।

5. पंक्ति की बायीं और से पांचवे स्थान पर कौन खड़ा है?
(a) K
(b) P
(c) N
(d) J

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. कौन पंक्ति के मध्य में है?
(a) N
(b) J
(c) P
(d) K

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. O के ठीक बायीं ओर कौनसा छात्र खड़ा है?
(a) L
(b) J
(c) M
(d) P

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘आधुनिक आनुवंशिकी का जनक’ (Father of modern genetics’) किसे माना जाता है?
(a) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)
(b) ग्रेगर मेंडेल (Gregor Mendel)
(c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंगउ (Alexandor Fleming)
(d) ओटो हैन (Otto Hahn)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. इंडिया स्टेट फारेस्ट रिपोर्ट 2015 के अनुसार, अपने क्षेत्रफल की दृष्टि से _____ में सबसे बड़ा वन क्षेत्र है।
(a) असम
(b) जम्मू और कश्मीर
(c) मध्य प्रदेश
(d) अरुणाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. किसी कोड भाषा में, ‘ride’ = 3218, ‘talk’ =7564, ‘dirt’ = 4213 और ‘like’ = 8562 कौन सा अंक ‘a’ को दर्शाएगा?
(a) 9
(b) 3
(c) 5
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. यदि गणितीय ऑपरेटर ‘x’ का मतलब A, ‘+’ का मतलब R, ‘÷’ का मतलब E और ‘-‘ का मतलब B है तो 24 B 6 E 2 A 9 R 17 का मान क्या होगा?
(a) 14
(b) -3
(c) 17
(d) -10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. (a – 4)3 का विस्तार कीजिए।
(a) a3 – 12a2 + 48a + 64
(b) a3 – 48a2 + 12a – 64
(c) a3 + 12a2 – 48a – 64
(d) a3 + 12a2 +48a – 64

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. लट्टू को घुमाना किसका एक उदाहरण है?
(a) केन्द्राभिमुख बल (Centripetal Force)
(b) अपकेंद्री बल (Centrifugal Force)
(c) गरूत्वाकर्षण बल (Gravitational Force)
(d) घर्षण बल (Frictional Force)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. P तथा Q की काम करने की क्षमता का अनुपात 5: 7 है। एक काम को समाप्त करने के लिए उनके द्वारा लिये गये दिनो का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 7:5
(b) 3:4
(c) 4:3
(d) 5:7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. दो बर्तनों का आयतन बराबर है जिनमें 1: 3 तथा 2: 1 अनुपात में दूध तथा पानी रखा गया है। यदि उन्हें आपस में मिला दिया जाए, तो नया अनुपात क्या है?
(a) 11 : 13
(b) 13 : 11
(c) 9 : 11
(d) 11 : 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. बड़ी तथा छोटी कॉपियों पर अंकित मूल्य क्रमशः 10 रुपये तथा 15 रूपये है। एक छात्र 5 दर्जन छोटी कॉपी तथा 10 दर्जन बड़ी कॉपी 5% की कुल छूट पर खरीदता है। छूट की राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 100 रुपये
(b) 110 रुपये
(c) 120 रुपये
(d) 130 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. प्रधान मंत्री ने XII दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन 5 फरवरी 2016 को कहाँ किया था?
(a) लखनऊ
(b) गुवाहाटी
(c) कोलकाता
(d) अहमदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सेलफोन : संचार : : साईकल : ?
(a) चलना
(b) जिम
(c) यंत्रीकरण
(d) परिवहन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. भारतीय मुद्रा नोटो के अग्रभाग पर दिखाई देने वाले ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ‘RESERVE BANK OF INDIA’ के मुद्रण के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है?
(a) इंटाग्लियों प्रिटिंग (Intaglio printing)
(b) माइक्रो लेटरिंग (Micro lattering)
(c) लेटेंट प्रिंटिंग (Latent printing)
(d) स्क्रीन प्रिंटिंग (Screen printing)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. 2015 में बैडमिंटन के लिए अर्जुन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था?
(a) कीदंबी श्रीकांत
(b) साइना नेहवाल
(c) चेतन आनंद
(d) रोहित शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 06 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 06 April 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
06 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
06 April 2016 (First Shift)

 

1. यदि ‘are you sam’=’ri ai ki’, ‘all hate you’ = ‘vi it ri’ और ‘all are face’ = ‘mi ai it’ हो तो निम्न में से कौन-सा विकल्प ‘hate’ को दर्शाएगा ?
(a) ri
(b) it
(c) vi
(d) ai

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा मूह से संबद्ध नहीं है?
(a) जी
(b) स्क्रीन
(c) कलर्स
(d) सोनी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. यदि P का अर्थ ‘+’, R का अर्थ ‘x’, Q का अर्थ ‘+’ और S का अर्थ ‘-’ हो तो
36 P 6 Q 7 R 8 S 11 =
(a) 45
(b) 51
(c) 52
(d) 62

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. एक दो अंकों की संख्या और संख्या के अंकों को परस्पर बदल लेने से प्राप्त संख्या के बीच अंतर 54 है। उस संख्या के दो अंकों के बीच क्या अंतर है?
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. एक वस्तु 25% लाभ पर 2100 रुपये में बेची गयी। इसका क्रय मूल्य क्या है?
(a) 1,620 रुपये
(b) 1,640 रुपये
(c) 1,660 रुपये
(d) 1,680 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. यदि CABINET = EIACBTN, तो COMPUTE =
(a) TPOMECU
(b) TPOCMEU
(c) PTOCMEU
(d) CMUEOPT

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सुश्री चंद्रा कहती है कि लक्ष्मी के पति मेरे दादा के एकमात्र पुत्र है। सुश्री चंद्रा, लक्ष्मी से किस प्रकार संबंधित है?
(a) माता
(b) पुत्री
(c) चचेरी/ममेरी बहन (Cousin)
(d) भतीजी/भांजी (Niece)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न का उत्तर दें।

पीक आवर्स के दौरान शहर की सड़कों पर वाहनों के रेंगते हुए चलने का मुख्य कारण निजी वाहनों की बढ़ रही संख्या तथा डबल पार्किंग, जो एक बहुत ही आम दृश्य हैं। एक सर्वेक्षण से पता चलता हैं कि वाहन पीक आवर्स के दौरान 20 कि.मी. प्रति घंटे की औसत पर चलते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प दिये गए कथन के अनुसार सत्य है?
(a) शाम 5 से 9 बजे तक के बीच वाहन 20 कि.मी. प्रति घंटे की गति से चलते हैं।
(b) डबल पार्किंग शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं है।
(c) निजी वाहनों की संख्या बढ़ गई है।
(d) सरकारी वाहनों की संख्या पहले जितनी ही है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. जब दूध खट्टा हो जाता है, तो _____ का उत्पादन होता है।
(a) लैक्टोज (Lactose)
(b) लैक्टिक एसिड (Lactic acid)
(c) सैलिसिलिक एसिड (Salicylic acid)
(d) लिनोलिक (Linoleic acid)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. मल्टीटास्किंग प्रणाली (Multitasking system) विशेष रूप से किसे संदर्भित करती है?
(a) एक से अधिक उपयोगकर्ता
(b) एक से अधिक प्रक्रिया
(c) एक से अधिक हार्डवेयर
(d) एक से अधिक आई पी पता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. एक नल 20 मिनट में एक टैंक को भर सकता है। यदि एक रिसाव 60 मिनट में टैंक खाली करने में सक्षम है, तो टैंक कितनी देर में भरा जाएगा।
(a) 1 घंटा
(b) 45 मिनट
(c) 30 मिनट
(d) 50 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. भारत की जनगणना 2011 के अनुसार, जनसंख्या घनत्व कितना था?
(a) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(b) 353 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(c) 402 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.
(d) 428 व्यक्ति प्रति वर्ग कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. 28 मीटर व्यास वाले एक वृत्ताकार मैदान के समतल करने की लागत क्या होगी यदि शुल्क 125 रुपये प्रति वर्ग मीटर है? ( π =22/7)
(a) 76,000 रुपये
(b) 76,400 रुपये
(c) 76,800 रुपये
(d) 77,000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

निर्देश : निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

छः कारें S, T, V, W,X और Y पार्किंग लॉट में बाएं से दाएं क्रम रहित तरीके से खड़ी हैं –
A. T एकदम दाएं छोर पर खड़ी है।
B. V, Y के तुरंत दाएं और W से एक कार दूर खड़ी है।
C. X, T के तुरंत बाएं और S से तीन कार दूर खड़ी है।

14. निम्नलिखित में से कौन-का कथन सत्य है?
(a) T और V के बीच में दो कारें खड़ी हैं।
(b) X और Y के बीच में एक कार खड़ी है।
(c) Y और S के बीच में तीन कारें खड़ी हैं।
(d) X और W के बीच में कोई कार नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. X के तुरंत बाएं कौन-सी कार खड़ी है?
(a) V
(b) Y
(c) W
(d) T

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. W इस कार के तुरंत दाएं खड़ी है:
(a) S
(b) Y
(c) V
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. 3 विषयों में एक छात्र द्वारा प्राप्त अंकों का अनुपात 1 : 2 : 3 है। स्कूल में प्रत्येक विषय के लिए 5% ग्रेस अंक देने का फैसला किया है। छात्र के नए अनुपात का पता लगाएं।
(a) 1 : 2 : 3
(b) 2 : 3 : 4
(c) 2 : 3 : 1
(d) 3 : 2 : 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. यदि 18, 16, 22, 13, ? आंकड़ों का माध्य 16 है तो ‘?’ का मान ज्ञात करें।
(a) 9
(b) 11
(c) 10
(d) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. किस व्यक्ति को बादशाह खान के नाम से जाना जाता था?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) खान अब्दुल वली खान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. अफगानिस्तान में राजनीतिक प्रणाली को किस नाम से जाना जाता है?
(a) अफगानिस्तान इस्लामी राज्य (इस्लामिक स्टेट ऑफ अफगानिस्तान)
(b) अफगानिस्तान इस्लामी गणराज्य (इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ अफगानिस्तान)
(c) अफगानिस्तान इस्लामी अमीरात (इस्लामिक एमिरेट ऑफ अफगानिस्तान)
(d) अफगानिस्तान इस्लामी सरकार (इस्लामिक गवर्नमेंट ऑफ अफगानिस्तान)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 05 April 2016 के तृतीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
05 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
05 April 2016 (Third Shift)

 

1. यदि a +2b = 55 और a-2b = – 13 है तो b का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 21
(b) 14
(c) 17
(d) 19

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक कॉन्फ्ररेंस ऑफ पार्टीज (COP-21)2015 कहाँ आयोजित की गई थी ।
(a) जिनेवा (Geneva)
(b) दावोस (Davous)
(c) पेरिस (Paris)
(d) बॉन (Bonn)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. E,P की पुत्री है जो K की एकमात्र बहू का पति है? E, K से किस प्रकार संबंधिकत है?
(a) पुत्री
(b) नातिन/पोती
(c) दादी/नानी
(d) माता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारीय (अल्केलाईन) नहीं है?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) लिथियम
(d) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. Contemporary : Historic : : ______ : Ancient
(a) Past
(b) Classic
(c) Modern
(d) Future

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. नासा (NASA) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वाशिंगटन
(c) बोस्टन
(d) टेक्सास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें।
कथन :
निम्नलिखित में से कौन दिए गए कथन के अनुसार सत्य है?
डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद मीडिया का सामना करते समय एक अग्रणी टेनिस स्टार ने कहा “मै अपने कैरियर का समापन इस तरह से नहीं करना चाहता। मैं उम्मीद करता हूँ कि मुझे इस खेल को खेलने का एक और मौका दिया जाएगा मैंने इस खेल को शर्मिंदा किया है।
A. वह डोप टेस्ट के परिणाम को चुनौती दे रहा था।
B. उसे विश्वास है कि वह सही था और वह खेलना जारी रखेगा।
C. वह डोप टेस्ट के सकारात्मक परिणाम पर सहमत था।
D. खेल ने उसे शर्मिदा किया।
(a) B
(b) A
(c) C
(d) D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. 99 x 99 = ?
(a) 9791
(b) 9801
(c) 9881
(d) 9901

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
अपने प्रदर्शन के आधार पर राजेश को उसके कार्यालय में खराब मूल्यांकन मिला।

निष्कर्षः
I. राजेश ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया।
II. राजेश का मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया।
निर्णय कीजिए कि कौन-सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (है)।
(a) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. 4 वर्ष के अंतराल से जन्में 4 बच्चों की आयु का योगफल 48 है, तो सबसे छोटे बच्चे का आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. एक वयस्क मानव का पूरा पाचन तंत्र यानि मुँह से गुदा तक ____ मीटर लंबा होता है।
(a) 8
(b) 7
(c) 10
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. त्रिभुज से सम्बंधित विषम कथन ज्ञात कीजिए।
(a) सबसे लंबी भुजा सबसे बड़े कोण के विपरित होती
(b) त्रिभुज का बाह्य कोण = सम्मुख आंतरिक कोणों का योग।
(c) कोई दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से अधिक होता।
(d) एक भुजा का वर्ग = अन्य दो भुजाओं के वर्ग का योग।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. यदि ‘code’ =6241, ‘made’ =5346, ‘come’ =3124′ और ‘to’ = 27 तो ‘dome’ =?
(a) 6134
(b) 5214
(c) 6124
(d) 2634

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यदि एक आयत की लम्बाई (L. से.मी.) और चौड़ाई (B. से.मी.) 25% बढ़ा दी जाए, तो पुराने तथा नए आयत के क्षेत्रफलों का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 3LB/2 वर्ग से.मी.
(b) 24LB/9 वर्ग से.मी.
(c) 9LB/16 वर्ग से.मी.
(d) 16LB/9 वर्ग से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. लॉग-इन नाम और पासवर्ड का सत्यापन किस लिए किया जाता हैं ।
(a) उपयोगकर्ता के प्रमाणन हेतु।
(b) उपयोगकर्ता के पुनः पुष्टिकरण हेतु।
(c) उपयोगकर्ता को औपचारिक पहुंच उपलब्ध करवाने हेतु।
(d) लॉग इन की औपचारिकता पूरा करने हेतु।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. प्रोजेक्ट लून ______ की एक खेज (search) इंजन परियोजना है, जिसके माध्यम से उच्च ऊंचाई वाले हीलियम से भरे गुब्बारें का उपयोग कर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुँच प्रदान की जा सके।
(a) गुगल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) एप्पल
(d) याहू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. द्वितीय विश्व युद्ध में दुश्मन की पनडुब्यिों को ट्रैक करने के लिए विकसित प्रोद्योगिकी कौन-सी थी?
(a) रडार
(b) सोनार
(c) इकोलोकेशन
(d) लीडर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है?
(a) गैसों का मिश्रण
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. 12 किलो चीनी का मूल्य 6 किलो चावल के मूल्य के बराबर है। 10 किलो चीनी तथा 8 किलो चावल का मूल्य 1040 रूपये है। एक किलो चीनी का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 80 रूपये
(b) 70 रूपये
(c) 60 रूपये
(d) 40 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. 2cos(θ – π/2) + 3sin(θ + π/2) – 3 sinθ + 2cosθ =?
(a) cosθ – sinθ
(b) sinθ – cosθ
(c) sinθ + cosθ
(d) cotθ – tanθ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (1st Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 05 April 2016 के प्रथम पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
05 April 2016 (1st Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
05 April 2016 (First Shift)

1. विज्ञान और कला के छात्रों का अनुपात 5 : 3 है यदि उनकी कुल संख्या 1,328 है तो कला के छात्रों की संख्या लगाए।
(a) 830
(b) 664
(c) 498
(d) 580

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारत वन रिपोर्ट 2015 के अनुसार, कुल भौगोलिक क्षेत्र का हिस्सा वनों और वृक्षों से आच्छादित है।
(a) 22.16%
(b) 25.16%
(c) 23.16%
(d) 24.16%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. 14 दिसंबर 2015 को जारी हुई मानव विकास सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान कौन सा है?
(a) 188
(b) 130
(c) 151
(d) 105

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. दिए गए कथन को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्न के उत्तर दें? भारतीय दूरसंचार नियामक ने सभी कंपनियों को अपने नेटवर्क पर होने वाली प्रत्येक कॉल ड्रॉप के लिए अपने उपभोक्ताओं को 1 रूपये का स्वैकच्छिक मुआवजा तीन प्रति दिन की उच्चतम सीमा की शर्त के साथ प्रदान करने का आदेश दिया है। निम्नलिखित में से कौन दिए गए कथन के अनुसार सत्य है?
A. मुआवजा स्वचालित (automatically) रूप से नेटवर्क ऑपरेटर द्वारा देय है।
B. उपभोक्ताओं को सभी कॉल ड्रॉप के लिए 1 रूपये का मुआवज मिलना चाहिए।
C. ग्राहक कॉल ड्राप मुआवजे का दावा नहीं कर सकते है।
D. यह नियम नेटवर्क ऑपरेटरों पर बाध्यकारी नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. पृथ्वी के आकर की तुलना में, निम्नलिखित में से सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?
(a) मंगल ग्रह
(b) बृहस्पति ग्रह
(c) अरूण (यूरेनस) ग्रह
(d) शनि ग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. भारत की जनगणना (2011) के अनुसार सबसे अधिक आबादी वाला राज्य कौन सा है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक आदमी प्रात: 8.00 बजे अपनी यात्रा 8 कि.मी. घंटा की गति से शुरू करता है और 24 कि.मी दूर गंतव्य स्थान पर पहुँचता है। वह गंतव्य स्थान पर कितने बजे पहुँचेगा ?
(a) 12.00pm
(b) 11.00 am
(c) 12.00 am
(d) 11.00pm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (8-10): निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें और इस आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।

पांच फल – केला, आम, सेब, आलुबुखारा और नारंगी एक ट्रे में रखे हुए है। पांच बच्चे – फू, मू, कू, हू और लू एक-एक फल बेतरतीब इस प्रकार उठाते है कि –
(a) मू ना तो केला लेता है और ना ही नारंगी।
(b) लू को सेब पसंद है और वह उसे उठा लेता है।
(c) कू ना तो आलूबुखारा लेता है और ना ही केला।
(d) फू सेब लेना चाहता है लेकिन आम ले लेता है।

8. केला कौन लेता है?
(a) हू
(b) कू
(c) मू
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. कू कौन सा फल लेता है ?
(a) नारंगी
(b) आलूबुखारा
(c) केला
(d) आम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. सहीं संयोजन कौन-सा है ?
(a) मू- केला
(b) हू-आलूबुखारा
(c) हू- नारंगी
(d) मू- आलूबुखारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
1. एक अर्थशारूत्री ने अनिश्चिता के साथ कहा कि वह केंद्रीय वजट का स्वागत करता है।
2. वह जानना चाहता था कि क्या अनुमान विश्वसनीय आंकड़ों पर आधारित है।
निष्कर्षः
I. अपने विचार देते हुए अर्थशास्त्री ने अपनी दो उंगलियों को क्रास किया हुआ है।
II. वह अनुमानों की सटीकता को लेकर आश्वस्त नहीं है।
निर्णय कीजिए कि कौन सा (से) निष्कर्ष दिए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (है)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करते है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. कुष्ठ रोधी दिवस कब मनाया गया था ?
(a) 25 दिसबंर 2015
(b) 17 जनवरी 2016
(c) 25 जनवरी 2016
(d) 30 जनवरी 2016

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. एक निश्चित पुरस्कार राशि P, Q और R को 3 : 5 : 7 के अनुपात में दी जानी है। यदि R को P से 1000 रूपये अधिक मिले हो, तो Q की हिस्सेदारी क्या है ?
(a) 750 रूपये
(b) 1250 रूपये
(c) 1750 रूपये
(d) 1500 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. भारतीय संसद के संबंध में विषम का पता लगाएं ?
(a) बजट सत्र
(b) ग्रीष्म सत्र
(c) मानसून सत्र
(d) शीतकालीन सत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. RMAbदवा- अपने वर्ग में दुनिया की पहली तेजी से काम करने वाली दवा जल्द ही भारत में लांच होने वाली है, यह दवा किस बीमारी में काम आती है?
(a) मलेरिया रोधी दवा
(b) रैबीज रोधी दवा
(c) डेंगू रोधी दवा
(d) मधुमेह रोधी दवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. यू. एस. ए. का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?
(a) वाटरपोलो
(b) रग्बी
(c) पोलो
(d) बेसबॉल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. 17 : 65 :: 51 : ?
(a) 75
(b) 76
(c) 78
(d) 79

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. जड़त्व (इनर्शिया) का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था ?
(a) आइजैक न्यूटन
(b) अल्बर्ट आइंस्टीन
(c) जॉन डॉल्टन
(d) स्टीफन हॉकिंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. कौन से चतुर्थांश (quadrant) में बिंदु (-4,-3) स्थित है?
(a) I
(b) II
(c) III
(d) IV

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. (x2 – y2) + (x – y) = ?
(a) x – y
(b) x + y
(c) xy
(d) 2xy

Show Answer/Hide

Answer – (B)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 04 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 04 April 2016 के तृतीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
04 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
04 April 2016 (Third Shift)

 

1. भारतीय संविधान में पहला संशोधन कब किया गया था?
(a) 1951
(b) 1953
(c) 1955
(d) 1957

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. M तथा N समान दूरी को क्रमश 160 कि.मी./घंटा तथा 200 किमी/घंटा की गति से तय करते है। यदि M, N से 30 मिनट अधिक समय लेता है, तो प्रत्येक द्वारा तय की दूरी है।
(a) 120 कि.मी.
(b) 200 कि.मी.
(c) 320 कि.मी.
(d) 400 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्न में से कौन सी सिंधु नदी की सहायक नदी नहीं है?
(a) ब्यास
(b) सतलज
(c) चंबल
(d) रावी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. यदि GIFT का कोड HHGS है तो WATER का कोड क्या होगा?
(a) XZUDS
(b) XBUFS
(c) XYUCS
(d) OZSDQ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. दो अंको की एक संख्या के अंको का योग 11 है। यदि अंक के स्थान आपस में बदल दिए जाते है, तो संख्या 63 कम हो जाती है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 83
(b) 92
(c) 29
(d) 38

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. m की लम्बाई 6 फीट है और उसकी परछाई 3 फीट लम्बी बनती है। उसके बाद उसने मापा कि स्कूल की इमारत की परछाई की लंबाई 42 फीट लंबी बनती है। स्कूल की इमारत की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(a) 80 फीट
(b) 72 फीट
(c) 84 फीट
(d) 76 फीट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक दुकानदार क्रिकेट के बल्ले को इस प्रकार बेचता है कि 35 बल्लों का विक्रय मूल्य 50 बल्लों के क्रय मूल्य के बराबर हो। उसका लाभ प्रतिशत बताइए।
(a) 33.33%
(b) 42.85%
(c) 50%
(d) 60%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. भारत की राष्ट्रीय प्रतिज्ञा के रचियता ______ थे।
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिमचंद्र चटर्जी
(c) पिडिमारी वेंकट सुब्बा राव
(d) पिंगली वेंकय्या

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (9-11): निम्नलिखित अनुच्छेद का उस पर आधारित प्रश्नों के लिए प्रयोग करें।

अनिल, बीनू, चिराग, धवन और एल्जा एक पंक्ति में बैठे है। चिराग और धवन कभी एक साथ नहीं बैठ सकते है। बीनू तीसरे स्थान पर नहीं बैठ सकता। अनिल एल्जा के बाई बगल में तीसरे नंबर पर और चिराग के एकदम दाई ओर बैठा है।

9. बीच में कौन है?
(a) अनिल
(b) धवन
(c) चिराग
(d) एल्जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित में से किसमें पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के बिल्कुल बाई बगल में बैठा है?
(a) एल्जा, बीनू
(b) धवन, बीनू
(c) बीनू, धवन
(d) धवन, अनिल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) अनिल बाएं से दूसरे स्थान पर है।
(b) अनिल दाएं से दूसरे स्थान पर है।
(c) अनिल बाएं से पहला है।
(d) अनिल दाएं से कोने पर है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. एक समबाहु त्रिभुज इस प्रकार से बनाया गया है कि त्रिभुज के दो शीर्ष एक वृत के व्यास पर लगता है। यदि वृत का क्षेत्रफल 647 है, तो त्रिभुज की भुजा क्या होगी?
(a) 16
(b) 8
(b) 164/3
(d) 8/3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान दिए गए विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुने।
भारत : रुपया : दक्षिण अफ्रीका :
(a) डॉलर
(b) रैंड
(c) पौंड
(d) फ्रैंक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्नलिखित रेलगाड़ियों में से कौन सी भारत में (समय और दूरी के सदंर्भ में) सबसे लंबे रेलमार्ग पर चलती है?
(a) हिमसागर एक्सप्रेस
(b) नवयुग एक्सप्रेस
(c) विवेक एक्सप्रसे
(d) जम्मू एक्सप्रेस

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. 6 सेमी., 8 सेमी. तथा 10 सेमी. के किनारों वाले घनों से बने घन की भुजा कितनी होगी?
(a) 13
(b) 11
(c) 12
(d) 14

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. यदि Z= 26 और PAT=37 तो PEAL=
(a) 34
(b) 35
(c) 33
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. दो धनात्मक संख्याओं के बीच अंतर 160 है और उन दोनों का अनुपात 5:3 है। दोनों संख्याओं का गुणनफल बताइए।
(a) 96000
(b) 48000
(c) 144000
(d) 72000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. किस रासायनिक अभिक्रिया में भिन्न यौगिक बनाने के लिए दो यौगिकों के बीच बांड या आयनों का विनिमय होता है?
(a) प्रतिस्थापन अभिक्रिया (Substitution reaction)
(b) दोहरी विस्थापन अभिक्रिया (Double displacement reaction)
(c) रेडॉक्स प्रतिक्रिया (Redox reaction)
(d) प्रत्यक्ष संयोजन अभिक्रिया (Direct combination reaction)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. पर्सी स्पेंसर (Percy Spenser) द्वारा आविष्कृत प्रथम व्यावसायिक रूप से उपलब्ध आधुनिक माइक्रोवेव ओवन को कहा जाता था
(a) राडारेज (Radarange)
(b) रेथियॉन (Raytheon)
(c) तप्पन (Tappan)
(d) आमना (Amana)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. प्रतीको के उपयुक्त सेट का चयन करें :
29 2 13 11 = 60
(a) x, -, ÷
(b) +, ÷, –
(c) +, -, ÷
(d) x, +, –

Show Answer/Hide

Answer – (D)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 04 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 04 April 2016 के द्वितीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
04 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
04 April 2016 (Second Shift)

 

1. निम्नलिखित में समानता का पता लगाए :
Sky, Shy, Sly, Spy
(a) ये सभी संज्ञाएँ है।
(b) ये सभी विशेषण है।
(c) इन सभी का मतलब छिपाना है।
(d) इन सभी में स्वर शामिल नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. श्रृंखला में (?) का पता लगाएं :
ACE, ?, GIK, HJL, MOQ, NPR, __
(a) BED
(b) BDE
(c) FDB
(d) BDF

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3, प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया में जारी होने वाला ऑक्सीजन कहाँ से आता है?
(a) Finite (Chlorophyll)
(b) जाइलम (Xylem)
(c) कार्बबडाईऑक्साइड (CO2)
(d) पानी (Water)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. निम्नलिखित में से विषम चुनें ?
(a) सोना
(b) चांदी
(c) प्लैटिनम
(d) हीरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. राष्ट्रीय उद्यान फूलों की घाटी कहाँ स्थित है?
(a) वाराणसी
(b) उत्तराखंड
(c) जम्मू ओर कश्मीर
(d) ऊटी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. A एक काम को 12 दिनों में कर सकता है ओर B उसी काम को उससे आधे समय में कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ काम करते है तो काम कितने दिनों में समाप्त हो जायेगा ?
(a) 6 दिन
(b) 4 दिन
(c) 12दिन
(d) 8 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. एक पुस्तक का मूल्य एक पेन से 4 गुना है। यदि आप एक पेन और एक पुस्तक खरीदते है तथा कुल 150 रूपये अदा करते है तो आपने पेन के लिए कितने रूपये दिये?
(a) 15 रूपये
(b) 30 रूपये
(c) 120 रूपये
(d) 40 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. विश्व बैंक ने भारत को 15 दिसंबर 2015 को ____ के लिए अमेरिकी 1.5 बिलियन डालर का ऋण स्वीकृत किया है ?
(a) स्वच्छ भारत अभियान (स्वच्छ भारत मिशन)
(b) स्वच्छ गंगा अभियान
(c) निशूल्क राष्ट्रीय शिक्षा अभियान
(d) ग्रामीण विकास अभियान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. सरल करें;
a4 ÷ a-3 x a7
(a) a8
(b) a
(c) a14
(b) a-4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जलीकट्टू (Jalikattu) क्या है?
(a) एक टेग खेल
(b) सांड को वश में करने का एक लोकप्रिय खेल
(c) एक प्रकार की मिठाई
(d) एक प्रकार की जेली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. शब्दों के चार जोड़े दिए गए है। इनमें से विषम चुनें।
(a) बाद: पहले
(b) उत्तराधिकारी: पूर्ववर्ती
(c) प्रथम: दूसरा
(d) भविष्यत: अतीत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. गर्मी और तापमान और उसके ऊर्जा ओर काम से सबंध से संबंधित भौतिकी की प्रशाखा को क्‍या कहा जाता है?
(a) क्वांटम भौतिकी
(b) ऊष्माप्रवैगिकी (Thermodynamics)
(c) खगौल भौतिकी
(d) कण भौतिकी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. सरल बनाएँ:
6/27 ÷ 27/30 ÷ 20/81 = ?
(a) 9
(b) 6
(c) 3
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. किन चार विषम अभाज्य संख्याओं का योग 34 है ?
(9) 1, 3, 5, 7
(b) 3, 5, 7, 9
(c) 3, 5, 11, 13
(d) 3,7,11,13

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. एक निश्चित संख्या में कुछ आदमी ओर उनके कुत्ते रेलगाड़ी से यात्रा कर रहे है। आदमी ओर कृत्तों का अनुपात 5:2 है। रेलगाड़ी में कुल 54 पैर हे। कुत्तों की कुल संख्या ज्ञात करें ?
(a) 30
(b) 12
(c) 15
(d) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. एक कोण जो अपने अनुपूरक का 1/5 है, में कितने डिग्री होते है ?
(a) 45°
(b) 30°
(c) 60°
(d) 75°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. एक मोबियस स्ट्रिप (Mobius Strip) क्या है?
(a) आकाशगंगा में एक सुराख
(b) एक सतह जिसका केवल एक पक्ष और केवल एक ही सीमा होती है
(c) पृथ्वी और चंद्रमा के बीच एक प्रक्षेप पथ
(d) एक प्रकाश तेग (६४७2) द्वारा उत्पन्न प्लाज्मा का प्रवाह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. सलल्फर ने अपना नाम किस भाषा में लिया है?
(a) लैटिन
(b) संस्कृत
(c) यूनानी
(d) मंडेरिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. यदि UNCLE QQYOA है, तो COLUMN है ?
(a) YROXIQ
(b) YRHQIQ
(c) YHRXIQ
(d) YRHXIQ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. भारत में गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किये जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन था ?
(a) बिल क्लिंटन
(b) रोनाल्ड रीगन
(c) जॉन एफ केनेडी
(d) वराक ओवामा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!