REET Level I Mains Answer key 2023 Archives | TheExamPillar

REET Level I Mains Answer key 2023

REET Mains Level 1 Exam Paper 25 Feb 2023 (Official Answer Key)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा REET (Rajasthan Eligibility Exam for Teachers) 2022 की परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 को किया गया, इस REET Level 1 Mains Exam 2023 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

Board of Secondary Education, Rajasthan Conduct The REET Exam 2022, this exam paper held on 25 February 2023, REET Level 1 Mains Exam 2023 exam question paper with answer key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- REET Level 1 Mains Exam 2022
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 25 Feb, 2023 (First Shift)

कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
Paper Set – A

REET Level-I Mains Exam Paper 2023
(Official Answer Key)

1. निम्नलिखित में से कौन-सी राजस्थान में वनों के प्रशासनिक वर्गीकरण की श्रेणी नहीं है ?
(A) आरक्षित वन
(B) अनारक्षित वन
(C) सुरक्षित वन
(D) अवर्गीकृत वन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. चित्तौड़गढ़ के किले में त्रिभुवन नारायण मन्दिर का निर्माता कौन थे ?
(A) महाराणा मोकल
(B) भोज परमार
(C) महाराणा अरिसिंह
(D) नागभट्ट प्रथम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. राजस्थानी लोक साहित्य री दीठ सूं ‘हरजस’ कांई है ?.
(A) लोकगाथा
(B) ख्याल
(C) पवाड़ा
(D) लोकगीत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. चम्बल बेसिन की खण्ड भूमि को कहा जाता है-
(A) अवनलिकायें
(B) सेम
(C) चादर धुलन
(D) भूमिसर्पण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. राजस्थानी में रामकथा रै· आधार पर ‘रामायण’ सिरैनांव सूं आख्यान काव्य कुण लिख्यौ ?
(A) पदम भगत
(B) मुंहता रुघनाथ
(C) मेहोजी गोदारा
(D) सरवण भूकर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. राजस्थान में ‘वालर’ कृषि का प्रकार है-
(A) स्थानान्तरित कृषि
(B) अंतः कृषि
(C) व्यापारिक कृषि
(D) बाग़ानी कृषि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. भारतीय वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम लागू हुआ-
(A) 1992
(B) 1982
(C) 1972
(D) 1962

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. रामस्वरूप किसान रो कहाणी-संग्रै नीं है-
(A) तीखी धार
(B) हाडाखोड़ी
(C) धान कथावां
(D) बारीक बात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. जहांगीर ने मुग़ल बादशाह बनने के बाद में किस राजपूत शासक के मनसब को कम कर दिया ?
(A) भगवंतसिंह
(B) जगत सिंह
(C) जसवंतसिंह
(D) मानसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित में से कौन फड़ वाचन से सम्बंधित हैं ?
(A) भोपे
(B) कालबेलिया
(C) बनजारे
(D) सरगडे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. निम्न में से कौन-सी राजस्थान की लोकनाट्य शैली नहीं है ?
(A) स्वांग
(B) रम्मत
(C) ढ़ाढ़ी
(D) ख्याल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. जनगणना 2011 के अनुसार, एक व्यक्ति जिसकी आयु 7 वर्ष या अधिक है तथा वह किसी भाषा के समझने के साथ पढ़ व लिख सकता है, वह कहलाता है-
(A) साक्षर
(B) निरक्षर
(C) स्नातक
(D) विज्ञ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. जसनाथी सम्प्रदाय री प्रधान पीठ कठीने है ?
(A) पीपासर
(B) कतरियासर
(C) मुकाम तालवा
(D) सिंगरासर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. 1938 में करौली राज्य प्रजामण्डल की स्थापना किसने की ?
(A) मदनसिंह
(B) गोपालसिंह
(C) गोपीलाल यादव
(D) त्रिलोक चन्द माथुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. मुकुन्दरा की पहाड़ियाँ कौन से जिलों में विस्तृत हैं ?
(A) जोधपुर, नागौर
(B) पाली, सिरोही
(C) झालावाड़, कोटा
(D) अजमेर, जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. ट्रेंच कमीशन किस आंदोलन से सम्बंधित है ?
(A) अलवर किसान आंदोलन
(B) मेव किसान आंदोलन
(C) बेगूं किसान आंदोलन
(D) पारसोली किसान आंदोलन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. अरावली श्रृंखला का उच्चतम शिखर है-
(A) गुरुशिखर
(B) सेर
(C) जरगा
(D) तारागढ़

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. चन्द्रभागा पशु मेला कहाँ लगता है ?
(A) राजसमंद
(B) अजमेर
(C) झालरापाटन
(D) नागौर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘बीसलदेव रासो’ किण भांत रो काव्य है ?
(A) वीर काव्य
(B) प्रेम काव्य
(C) भक्ति काव्य
(D) प्रकृति काव्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. कजली तीज का त्योहार कहाँ मनाया जाता है ?
(A) उदयपुर
(B) बूंदी
(C) जयपुर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!