Rasayan Vigyan MCQ Archives | TheExamPillar

Rasayan Vigyan MCQ

Chemistry MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 6

 

1. निम्नलिखित में से किस खाद्य पदार्थ में एक-ही मात्रा में अधिकतम कैलोरी मान विद्यमान है?
(A) मक्खन
(B) सेब
(C) पनीर
(D) चीनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. बर्फ के टुकड़े, एक गिलास शुद्ध जल और एक गिलास शुद्ध अल्कोहॉल में डालने पर बर्फ –
(A) जल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(B) अल्कोहॉल में ऊपर के स्तर पर रहेगी।
(C) दोनों में एक ही स्तर पर होगी।
(D) अल्कोहॉल में डूबेगी और जल में तैरेगी।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. कौन-सा प्रकिण्व (एन्जाइम) प्रोटीन को पेप्टोन में बदलता है ?
(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) इरेप्सिन
(D) एन्टेरोकाइनेज

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित खनिजों में से कौन-सा शुद्ध रूप में पाया जाता है ?
(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) बॉक्साइट
(D) मैंगनीज

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. वाणिज्य में ‘टेरीलीन’ कहा जाने वाला पदार्थ होता है।
(A) कृत्रिम रेशा
(B) प्राकृतिक रेशा
(C) संवर्धित प्राकृतिक रेशा
(D) सूत व रेशम का सम्मिश्रन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से किसकी ज्वाला में सर्वाधिक ताप होता है?
(A) ऑक्सी-हाइड्रोजन
(B) ऑक्सी-हीलियम
(C) ऑक्सी-मीथेन
(D) ऑक्सी-ऐसीटिलीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. जैव पदार्थों के शवलेपन में इस रसायन का प्रयोग करते हैं
(A) जल में फॉर्मेल्डीहाइड
(B) मीथेनॉल में फॉर्मेल्डीहाइड
(C) एथीलीन ग्लाइकोल
(D) गैसीय फॉर्मेल्डीहाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. इनमें से कौन-सी एक परमाणु वाली अक्रिय गैस है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) निऑन
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लुओरीन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. सोडियम बाइकार्बोनेट को बाजार की भाषा में कहते हैं
(A) धुलाई को सोडा
(B) पकाने का सोडा
(C) कास्टिक सोडा
(D) सोडा लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. भीड़ को तितर-बितर करने में पुलिस द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली अश्रु-गैस क्या होती है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) अमोनिया
(D) हाइड्रोजन सल्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Chemistry MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 5

 

1. वह कौन-सा पदार्थ है जिसका उपयोग खाद्य परिरक्षी के रूप में किया जाता है ?
(A) सोडियम बेंजोएट
(B) सोडियम थायोसलेट
(C) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(D) सोडियम बाइकार्बोनेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. विघटनाभिकता का कारण है
(A) अस्थायी न्यूक्लियस
(B) स्थायी न्यूक्लियस
(C) अस्थायी इलेक्ट्रानिक विन्यास
(D) स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जिस प्लास्टिक पॉलिमर से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं, उसका नाम है
(A) पॉलियूरिथेन
(B) पॉलिस्टाइरीन
(C) मेटेलिक पॉलिसल्फाइड
(D) टेफ्लॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘सिरका’ (विनेगर) निम्नलिखित में से किसका वाणिज्यिक नाम है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) एसिटिक अम्ल
(D) नीबू का अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में वह धातु कौन-सी है जिसका कि ऑक्साइड परत बनने के कारण संक्षारण नहीं होता है ?
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) एल्यूमीनियम
(D) जस्ता (जिंक)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भोपाल गैस त्रासदी निम्नलिखित में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?
(A) मिथाइल क्लोराइड
(B) मिथाइल आइसोसायनाइड
(C) मिथाइल आइसोसाइनेट
(D) मिथाइल सायनाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. निम्नलिखित में वह कौन-सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा साँस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है ?
(A) मीथेन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) हाइड्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से वे कौन-से कण हैं जो परमाणु केन्द्रक के चारों ओर घूमते हैं और ऋणात्मक रूप से आवेशित होते हैं ?
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटोन
(C) पॉजिट्रॉन
(D) न्यूटॉन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी धातु ऐसी है जिसे प्रकृति में सदैव मुक्त स्थिति में पाया जाता है ?
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) सोडियम
(D) ताँबा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) कोक
(D) काजल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Chemistry MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 4

 

1. निम्नलिखित में से किस मद का प्रयोग पुरातत्वीय महत्व की अति प्राचीन वस्तुओं के तिथि-निर्धारण के लिए किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरस-31
(B) ट्राइटियम
(C) रेडियम
(D) कार्बन-14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है –
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. घरेलू खाना पकाने की गैस में निम्नलिखित में से प्रायः क्या होता है ?
(A) मिथेन और ईथेन
(B) द्रवित ब्यूटेन और आइसोब्यूटेन
(C) हाइड्रोजन और ऐसीटिलीन
(D) ईथिलीन और कार्बन मोनोऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ ऊष्मा को सुचालक है, परन्तु विद्युत का कुचालक है?
(A) सेलुलॉइड
(B) रबड़
(C) एस्बेस्टॉस
(D) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए उस पर कलई चढ़ाने के काम में लाई जाने वाली धातु निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(A) जस्ता
(B) क्रोमियम
(C) सीसा
(D) ऐन्टिमनी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. पॉजीट्रॉन एमीशन टोमोग्राफी (PET) फक्शनल इमेजिंग के लिए सर्वोत्तम विधि है, क्योंकि –
(A) शरीर के मूल तत्वों के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(B) लम्बी अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(C) कम अर्ध-आयु के समस्थानिक प्रयोग में लाए जाते हैं।
(D) पॉजीट्रॉन इमेज फोर्मेशन’ में स्वयं भागीदारी करते हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से किस कारण 100°C पर पानी की अपेक्षा 100°C पर भाप अधिक गम्भीर दाह करती है ?
(A) भाप में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(B) भाप में वाष्पन की गुप्त ऊष्मा होती है।
(C) पानी में कोई विशिष्ट ऊष्माधारिता नहीं होती है ।
(D) पानी में संलयन की गुप्त ऊष्मा होती है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘क्विक सिल्वर’ का रासायनिक नाम है –
(A) पारद (पारा)
(B) चाँदी
(C) स्वर्ण
(D) ताँवा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. मक्खन होता है
(A) दूध में परिक्षिप्त वसा
(B) वसा में परिक्षिप्त पानी
(C) तेल में पनरिक्षिप्त पानी
(D) पानी में परिक्षिप्त वसा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. व्यापक रूप से इस्तेमाल किया गया नाइट्रोजनी उर्वरक है
(A) अमोनियम नाइट्रेट
(B) यूरिया
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) नाइट्रो-लाइम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Chemistry MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 3

 

1. निम्नलिखित में सर्वाधिक कठोर धातु है
(A) सोना
(B) लोहा
(C) प्लेटिनम्
(D) टंगस्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘दियासलाई’ के विनिर्माण में प्रयुक्त मूल तत्व होता है –
(A) फॉस्फोरस
(B) मैग्नीशियम
(C) सिलिकॉन
(D) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. जिलेटिन का प्रयोग प्रायः आइसक्रीम बनाने में किया जाता है, जिसका उद्देश्य होता है –
(A) कोलॉइड को बनने से रोकना
(B) कोलॉइड को स्थायी करना और क्रिस्टलीकरण को रोकना
(C) मिश्रण को स्थायी करना
(D) सौरभ में वृद्धि करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से वह पदार्थ कौन-सा है जिसका प्रयोग कपड़े से स्याही और जंग के धब्बों को मिटाने के लिए किया जाता है ?
(A) ऑक्जेलिक अम्ल
(B) एल्कोहॉल
(C) ईथर
(D) मिट्टी का तेल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से वे दो तत्व कौन-से हैं जिनसे बहुत बड़ी संख्या में , यौगिक तैयार किए जा सकते हैं?
(A) कार्बन और हाइड्रोजन
(B) कार्बन और नाइट्रोजन
(C) कार्बन और ऑक्सीजन
(D) कार्बन और सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौन-सी है। जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?
(A) हीलियम
(B) क्रिप्टॉन
(C) रेडॉन
(D) आर्गन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘फोर स्ट्रोक पेट्रोल इंजन’ निम्नलिखित में से किस पर आधारित होता है ?
(A) कोर्नो चक्र
(B) ओटो-चक्र
(C) डीजल-चक्र
(D) बॉयल-चक्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. सौर बैटरियों (सेलों) में प्रयुक्त पदार्थ में होता है
(A) टिन
(B) सिलिकॉन
(C) सीजियम
(D) थैलियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. स्टफिक (क्वार्ट्ज) निम्नलिखित में से किसका क्रिस्टलीय रूप है?
(A) एलुमिना का
(B) कांच का
(C) सिलिका का
(D) चूना पत्थर का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. जब नींबू के रस को खाने के सोडे पर डाला जाता है तब उसमें तेज उत्फुल्लन होता है, क्योंकि उससे उत्पन्न गैस होती है
(A) हाइड्रोजन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Chemistry MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 2

 

1. निम्नलिखित में से वह धातु कौन-सी है जो पानी को अत्यधिक प्रदूषित करती है ?
(A) आसैनिक
(B) सीसा
(C) पोटैशियम
(D) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. दियासलाई में प्रयोग किया गया फॉस्फोरस का अपररूप होता है –
(A) कोई भी फॉस्फोरस
(B) लाल फॉस्फोरस
(C) बैंगनी फॉस्फोरस
(D) ब्लैक (कृष्ण) फॉस्फोरस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. काँच होता है –
(A) अतिशीतित द्रव
(B) धात्विक क्रिस्टल
(C) अणु क्रिस्टल
(D) सहसंयोजी क्रिस्टल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. सोडियम को आमतौर पर निम्नलिखित में से किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है ?
(A) ऐल्कोहॉल
(B) जल
(C) अमोनिया
(D) केरोसीन (मिट्टी का तेल)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किसी तत्व की सापेक्ष परमाणु संहति कौन-सी है। जो परमाणुओं से बनी है, जिनमें प्रत्येक में 17 प्रोटॉन, 18 न्यूट्रॉन और 17 इलेक्ट्रॉन होते हैं ?
(A) 52
(B) 35
(C) 18
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा पदार्थ है जो 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों की बढ़वार के लिए अत्यंत आवश्यक है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) वसा
(D) दूध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. उन तत्वों को क्या कहा जाता है जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं ?
(A) समस्थानिक
(B) समावयवी
(C) समभार परमाणु
(D) अपररूप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘ऐस्बेस्टॉस’ क्या होता है?
(A) कैल्सियम मैग्नीशियम सिलीकेट
(B) ऐलुमिना
(C) कैल्सियम सिलीकेट
(D) मैग्नीशियम सिलीकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. ‘सुगर’ से ऐल्कोहॉल में रूपांतरण की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
(A) किण्वन
(B) श्वसन
(C) प्रकाश-संश्लेषण
(D) उत्सर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. शर्करा या मंड के किण्वन से प्राप्त होता है
(A) एथानॉल
(B) एथानल
(C) मेथैनॉल
(D) मेथैनल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Chemistry MCQ Part – 1

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए विज्ञान विषय (Science) के रसायन विज्ञान (Chemistry) के बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Chemistry MCQ Part – 1 

 

1. कैथोड किरणें _____ होती हैं ।
(A) इलेक्ट्रॉन की धारा
(B) प्रोटॉन की धारा
(C) अदृश्य किरणें
(D) विद्युत्-चुम्बकीय किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौन ईंधन का काम करता है ?
(A) कोयला
(B) यूरेनियम
(C) रेडियम
(D) डीजल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. न चिपकने वाले खाना पकाने के बर्तनों में कौन-सा लेप चढ़ा होता है ?
(A) पी वी सी
(B) ग्रेफाइट
(C) टेफ्लॉन
(D) सिलिकॉन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. गोबर गैस में प्रमुखतः क्या होता है ?
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) कार्बन मोनोऑक्साइड
(C) हाइड्रोजन सल्फाइड
(D) मीथेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस उच्चतम ऊष्मीय मान रखती है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) भाप-अंगार गैस
(C) कोयला गैस
(D) इण्डेन गैस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि धातु प्लेट में वर्तुल विवर है, तो जब प्लेट को तापित किया जाता है, तो त्रिज्या के विवर को क्या होता है ?
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) धातु पर निर्भर रहता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ‘स्लैग’ यह नाम किसे दिया जाता है ?
(A) गलित लौह
(B) गलित सैंड
(C) गलित एलुमिना
(D) गलित कैल्सियम सिलिकेट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. इस्पात (Steel) या आयरन वस्तु में जिंक के पतली परत का लेपन का नाम क्या है ?
(A) तप्त निमज्जन
(B) कलई करना
(C) यशद लेपन
(D) विद्युत लेपन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से किसका आस्कन्दन कारक (Sowing agent) के रूप में मृदु पेय के निर्माण में प्रयुक्त किया जाता है ?
(A) फॉस्फोरिक अम्ल
(B) फॉस्फोरस अम्ल
(C) सैलिसिलिक अम्ल
(D) बोरिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित कार्बनिक यौगिक में से किससे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है ?
(A) ऑक्जैलिक अम्ल
(B) बेन्जोइक अम्ल
(C) थैलिक अम्ल
(D) सिनेमिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!