Rajasthan Public Service Commission answer key - Page 3

Rajasthan PSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), Assistant Agriculture Officer (Agriculture Department) Screening Test 2018 (TSP & Non-TSP) की परीक्षा 31 मई 2019 को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

पोस्ट (Post) :- Assistant Agriculture Officer
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)  
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 31 – May – 2019
परीक्षा समय (Exam Time) :- प्रथम पाली (10 AM to 12 PM) 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 120

RPSC Assistant Agriculture Officer 2019 (Answer Key)

 

1. इनमें कौन सा संधि – शब्द गलत है ?
(1) वर्षा + ऋतु = वर्षार्तु
(2) मातृ + आज्ञा = मात्राज्ञा
(3) देवी + अर्पण = देव्यर्पण
(4) वाक् + ईश = वागीश

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. इनमे से किस विकल्प की संधि सही है ?
(1) सत् + नारी = सद् नारी
(2) कवि + इन्द्र = कविन्द्र
(3) राम + ईश = रमेश
(4) सखी + उचित = सख्युचित

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. इनमें से किस विकल्प की संधि सही नहीं है ?
(1) सु + अच्छ = स्वच्छ
(2) जल + ओघ = जलौघ
(3) एक + एक = एकेक
(4) षट् + मास = षण्मास :

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. इनमें से किस विकल्प का संधि-विच्छेद सही है।
(1) भानूदय = भानू + उदय
(2) निष्ठुर = नि + स्थुर
(3) पर्यटन = परी + अटन
(4) वार्तालाप = वार्त + अलाप

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. इनमें से किस शब्द में ‘ल’ प्रत्यय नहीं है ?
(1) मंजुल
(2) वत्सल
(3) श्यामल
(4) अमल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. इनमें से किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग है ?
(1) परार्ध
(2) परामर्श
(3) परायण
(4) पराधीन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. इनमें कौन सा संधि-विच्छेद सही नहीं है ?
(1) अतएव = अतः + एवं
(2) धनेश = धन + ईश
(3) राकेश = राक + ईश
(4) उरगारि = उरग + अरि

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. इनमें कौन सा संधि-शब्द गलत है ?
(1) स्व + इच्छा = स्वेच्छा
(2) सु + सुप्ति = सुषुप्ति
(3) सत् + शास्त्र = सच्छास्त्र
(4) अभि + इष्ट = अभिष्ट

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. इनमें से किस विकल्प में ‘गार’ प्रत्यय है ?
(1) उद्गार
(2) कोषागार
(3) खिदमतगार
(4) सभागार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

10 इनमें से कौन सा समास-विग्रह सही नहीं है ?
(1) जलधारा = जल की धारा
(2) धर्मविमुख = धर्म से विमुख
(3) आपबीती = आप पर बीती
(4) हवनसामग्री = हवन की सामग्री

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. कौन सा समास-विग्रह गलत है ?
(1) राष्ट्रभक्ति = राष्ट्र के लिए भक्ति
(2) चौराहा = चार हैं जो रास्ते
(3) तपोधन = तप (तपस्या) ही धन है जिसका
(4) नीलोत्पल = नीला है जो उत्पल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग नहीं है ?
(1) विद्या
(2) विशाखा
(3) विश्वास
(4) विधान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. किस विकल्प में उपसर्ग और प्रत्यय – दोनों का प्रयोग हुआ है ?
(1) नैतिकता
(2) विशिष्टता
(3) प्राथमिकता
(4) वैश्विकता

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. किस शब्द में एक से अधिक उपसर्ग हैं ?
(1) व्याकरण
(2) उपस्थिति
(3) अवतरण
(4) अभिभाषण

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. कौन सा समास-विग्रह सही है?
(1) रणनिमंत्रण = रण का निमंत्रण
(2) घुड़दौड़ = घोड़ों के लिए दौड़
(3) चिडीमार = चिड़ियों को मारने वाला
(4) गंगास्नान = गंगा का स्नान

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. इसमें कौन सा सामासिक पद सही नहीं है ?
(1) शीत और उष्ण = शीतोष्ण
(2) युद्ध में स्थिर है जो = युधिष्ठिर
(3) जितना संभव हो = यथासाध्य
(4) जीवन पर्यन्त = आजीवन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. कौन सा समास-विग्रह गलत है ?
(1) बलिपशु = पशु की बलि
(2) कालीमिर्च = काली है जो मिर्च
(3) सभामंडप = सभा के लिए मंडप
(4) मनमाना = मन से माना हुआ

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. इनमें कौन सा सामासिक पद सही नहीं है ?
(1) तीन हैं नेत्र जिसके = त्रिनेत्र
(2) चार हैं आनन जिसके = चतुरानन
(3) लम्बा है उदर जिसका = लम्बोदर
(4) दश हैं मुख जिसके = दशानन

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. ‘सन्यासी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(1) महीपति
(2) परिव्राजक
(3) वैरागी
(4) यति

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. ‘हरिण’ पर्यायवाची शब्द है।
(1) मृग
(2) विहग
(3) खग
(4) हंस

Show Answer/Hide

Answer – (1)[/toggle]

error: Content is protected !!