Polity MCQ

Polity MCQ Part – 6

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 6

 

1. भारत के संविधान के अन्तर्गत कितने प्रकार की आपातकालीन व्यवस्थाओं पर विचार किया जा सकता है ?
(A) कोई नहीं
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये ?
(A) 1971 ई. में
(B) 1972 ई. में
(C) 1975 ई. में
(D) 1976 ई. में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम-से-कम कितने मत प्राप्त करने चाहिये ?
(A) 6% वैध मत चार या अधिक राज्यों में
(B) 4% वैध मत चार या अधिक राज्यों में
(C) 15% वैध मत दो राज्यों में
(D) 25% वैध मत एक राज्यों में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. भारत में प्रथम आम चुनाव किस वर्ष किये गए थे ?
(A) 1947-48 में
(B) 1948-49 में
(C) 1950-51 में
(D) 1951-52 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. भारत में राज्य विधान परिषदों के सदस्यों का कितना हिस्सा, स्थानीय निकायों द्वारा चुने जाते हैं ?
(A) एक-तिहाई
(B) एक-चौथाई
(C) एक-छठा भाग
(D) एक-बारहवाँ भाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष कितनी अवधि के लिए चुना जाता है ?
(A) एक वर्ष
(B) दो वर्ष
(C) तीन वर्ष
(D) चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नोक्त समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है ?
(A) उत्प्रेषण-लेख
(B) परमादेश
(C) निषेधाज्ञा
(D) अधिकार पृच्छा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नोक्त भाषाओं में से कौन-सी विनिर्दिष्ट नहीं है ?
(A) अंग्रेजी
(B) सिन्धी
(C) डोगरी
(D) संस्कृत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों का निर्वाचयन कौन करता है ?
(A) महासभा
(B) महासभा तथा सुरक्षा परिषद्-संयुक्त रूप से
(C) महासभा तथा सुरक्षा परिषद्-अलग-अलग
(D) वकाला का अन्तराष्ट्रीय संघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Polity MCQ Part – 5

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 5

 

1. लोकसभा के लिए सबसे पहले आम चुनाव कब आयोजित हुए थे ?
(A) 1950-51 ई०
(B) 1951-52 ई०
(C) 1952-543 ई०
(D) 1956-57 ई०

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्न में से किसे “संसद-जननी” कहा जाता है ?
(A) जर्मनी की संसद
(B) अमेरिका की संसद
(C) फ्रांस की संसद
(D) ब्रिटेन की संसद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. किसने कहा था कि “मनुष्य एक सामाजिक प्राणी (पशु) है?”
(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) रूसो
(D) सुकरात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. सुरक्षा परिषद् में अस्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार कुछ सीमाओं के अंतर्गत –
(A) मौलिक अधिकार के रूप में गारण्टित है
(B) राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांतों में प्रतिष्ठित है
(C) संविधान की उद्देशिका में रेखांकित है
(D) संविधान में उपेक्षित है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद सँभाला था ?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) वी. वी. गिरि
(C) बी. डी. जत्ती
(D) एम. हिदायतुल्ला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता, जब तक उसकी आयु में कम-से-कम –
(A) 12 वर्ष हो
(B) 14 वर्ष हो
(C) 18 वर्ष हो
(D) 20 वर्ष हो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(A) 8वीं
(B) 9वीं
(C) 10वीं
(D) 11वीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित भारत के राष्ट्रपतियों को क्रमानुसार उत्तरोत्तर (प्रारंभिक से अंतिम तक) क्रमबद्ध करें
1. डा. जाकिर हुसन
2. डॉ. एस. राधाकृष्णन
3. फखरुद्दीन अली अहमद
4. वी. वी. गिरि
(A) 2, 3, 4, 1
(B) 3, 2, 4, 1
(C) 4, 1, 2, 3
(D) 2, 1, 4, 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. चुनाव के समय किसी चुनाव क्षेत्र में चुनाव प्रचार कब बंद करना होता है ?
(A) मतदान प्रारंभ होने से 24 घंटे पहले
(B) मतदान समाप्त होने से 24 घंटे पहले
(C) मतदान प्रारंभ होने से 48 घंटे पहले
(D) मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पहले

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Polity MCQ Part – 4

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 4

1. राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्यों के निवृत्त होने की अवधि क्या है ?
(A) प्रति वर्ष
(B) प्रति दो वर्ष
(C) प्रति तीन वर्ष
(D) प्रति चार वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. विश्व की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थी
(A) श्रीमती इन्दिरा गाँधी
(B) श्रीमती श्रीमाओ भंडारनायके
(C) श्रीमती बेनजीर भुट्टो
(D) श्रीमती सरोजिनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से किसका सिद्धान्त है कि “व्यक्ति चाहे बदल जाएँ पर नियम नहीं बदलने चाहिए ?”
(A) निरंकुश राजतंत्र
(B) संवैधानिक सरकार
(C) अलिखित संविधान
(D) गणतंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ?
(A) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(B) क्रिप्स प्रस्ताव
(C) माउन्टबेटेन योजना
(D) मंत्रिमंडलीय शिष्टमंडल योजना (कैबिनेट मिशन योजना)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति आयु है
(A) 65 वर्ष
(B) 55 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) 58 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संचित निधि पर भारित व्यय नहीं है ?
(A) पंचवर्षीय योजनाओं पर व्यय
(B) संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों पर व्यय
(C) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों पर व्यय
(D) भारत सरकार के ऋण प्रभार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नोक्त मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेदकर ने ‘संविधान का हृद्य एवं आत्मा’ की संज्ञा दी थी ?
(A) धर्म का अधिकार
(B) संवैधानिक उपायों को अधिकार
(C) सम्पत्ति का अधिकार
(D) शिक्षा का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब सम्बोधित करते हैं?
(A) प्रति वर्ष
(B) लोकसभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) न तो (A) और न ही (B)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नोक्त में से किसने उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश तथा लोकसभा अध्यक्ष के पदों को सुशोभित किया ?
(A) एम. हिदायतुल्ला
(B) के. एस. हेगड़े
(C) सुब्बा राव
(D) पी. एन. भगवती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं होगा, यदि वह –
(A) विदेश में पाँच वर्ष से अधिक रहा हो।
(B) विदेशी न्यायालय द्वारा दडित किया गया है।
(C) स्वेच्छा से दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर चुका है।
(D) दूसरे देश में रोजगार स्वीकार कर चुका है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Polity MCQ Part – 3

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 3

 

1. भारतीय संविधान में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया था ?
(A) 1988 में
(B) 1989 में
(C) 1990 में
(D) 1991 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्नलिखित किस अनुच्छेद के द्वारा हमारे संविधान में जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है ?
(A) अनुच्छेद 326
(B) अनुच्छेद 352
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 370

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्य मंत्री
(C) विधी मंत्री
(D) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ-सूची के अंतर्गत समाविष्ट है ?
(A) पुलिस
(B) जनगणना
(C) भू-आगम
(D) लोक-स्वास्थ्य और सफाई का प्रबंध

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारत का संविधान अपना प्राधिकार किससे प्राप्त करता है?
(A) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1974 
(B) समाज के सभी वर्ग के लोगों के द्वारा प्रतिनिधित संविधानसभा
(C) भारत की जनता
(D) राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. संयुक्त राष्ट्र में पाँच महाशक्तियाँ निषेधाधिकार का उपयोग किसमें करती हैं ?
(A) महासभा
(B) सुरक्षा परिषद्
(C) आर्थिक और सामाजिक परिषद्
(D) न्यासिता परिषद्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु में सेवा-निवृत्त होते हैं ?
(A) 60 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 64 वर्ष
(D) 65 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. संसद के दोनों सदनों को कितने दिन के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपातकालीन स्थिति की घोषणा करने की मंजूरी देनी चाहिए?
(A) 15 दिनों में
(B) 1 महीने में
(C) 2 महीने में
(D) 3 महीने में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. भारतीय संविधान में राज्य-नीति के निदेशक सिद्धांत को किस मुख्य कारण से सम्मिलित किया गया है ?
(A) कल्याण-राज्य की स्थापना के लिए
(B) धर्मनिरपेक्ष राज्य की स्थापना के लिए
(C) सरकार के स्वेच्छाचारी आचरण को रोकने के लिए
(D) सरकार के विकास में आवश्यक अवसर प्रदान करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यकाल होता है
(A) छः वर्ष के लिए
(B) राष्ट्रपति की संतुष्टि तक
(C) छः वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो
(D) पाँच वर्ष अथवा 60 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Polity MCQ Part – 2

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 2

 

1. प्रथम अधिनियम जिसके अंतर्गत, अपने अंतर्विवाही समूह की सदस्य न होने वाले व्यक्ति के साथ विवाह की अनुमति प्रदान करने वाला था-
(A) हिन्दू विवाह वैधता अधिनियम
(B) अस्पृश्यता उन्मूलन अधिनियम
(C) विशेष विवाह अधिनियम
(D) आर्य समाज विवाह वैधता अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. समवर्ती सूची में लिखे विषयों पर अधिनियम बनाने का अधिकार किसके पास होता है ?
(A) राज्य और संघ
(B) केवल संघ
(C) केवल राज्य
(D) राज्य और संघ क्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. किसी विशेष दिन, लोकसभा में अधिकतम कितने तारांकित प्रश्न पूछे जा सकते हैं?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) कोई सीमा नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. प्रेस की स्वतंत्रता किस अधिकार में निहित है ?
(A) नियमों के समान संरक्षण
(B) भाषण-स्वातंत्र्य
(C) संघ-निर्माण स्वतंत्रता
(D) कार्य और सामग्री सुरक्षा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. किन राज्यों में साझा उच्च न्यायालय है ?
(A) कर्नाटक व आन्ध्र प्रदेश
(B) गुजरात व उड़ीसा
(C) महाराष्ट्र व गोआ
(D) मध्य प्रदेश व राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909 का सर्वग्राह्य (Popularly) नाम है
(A) संसद अधिनियम
(B) मॉन्टेग्यू चूम्सफोर्ड सुधार
(C) मिन्टो मोलें सुधार
(D) न्यायपालिका अधिनियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. भारत में संघीय शासन प्रणाली किस अधिनियम के अंतर्गत प्रारंभ हुई ?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(B) भारतीय परिषद् अधिनियम, 1909
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(D) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से संबंधित चुनाव विवादों का समझौता करने का अधिकार उच्चतम न्यायालय को है। यह उसका है –
(A) मौलिक अधिकार
(B) पुनर्वादिक अधिकार
(C) परामर्शी अधिकार
(D) बहुमुखी अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे ?
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) पं. जवाहरलाल नेहरू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. वित्त आयोग (Finance Commission) के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) मंत्रिमंडल
(D) संसद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Polity MCQ Part – 1 

/

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 1 

 

1. भारत का संविधान ______ से लागू हुआ था।
(A) अगस्त 15, 1947
(B) नवम्बर 26, 1949
(C) जनवरी 26, 1950
(D) जनवरी 30, 1948

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार ______ में दिये गये हैं।
(A) संविधान की 7वीं अनुसूची
(B) संविधान के भाग-III
(C) संविधान के भाग-IV
(D) संविधान की 9वीं अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. निम्नलिखित में से कौन-से राष्ट्रपति लगातार दो कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति पद पर बने रहे?
(A) डॉ० एस० राधाकृष्णन्
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) वी. वी. गिरि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा जारी नहीं रहती यदि संसद _____ की अवधि के भीतर उसे अनुमोदन प्रदान न कर दे।
(A) एक मास
(B) दो मास
(C) तीन मास
(D) छः मास

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. संसद के दोनों सदनों की बैठकों का सभापति कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उप-राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. उस संसदीय समिति को जो भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का संवीक्षण करती है _______ कहा जाता है।
(A) प्राक्कलन समिति
(B) प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) स्थायी समिति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. लोकसभा की बैठक के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों का कोरम होना चाहिए ?
(A) 50 सदस्य
(B) कुल सदस्य संख्या का 1/4 भाग
(C) सदन की कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
(D) 100 सदस्य

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. संसदात्मक तथा अध्यक्षात्मक रूप में सरकारों के वर्गीकरण का आधार है
(A) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
(B) विधायिका-कार्यपालिका सम्बन्ध
(C) कार्यपालिका-न्यायपालिका सम्बन्ध
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’ किस विषय से संबंथित है ?
(A) वाणिज्य
(B) गणित
(C) अर्थव्यवस्था
(D) राजनीति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित चुनाव-चिह्नों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा/विधान सभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है?
(A) हाथ
(B) कमल
(C) चक्र
(D) हाथी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!