Polity MCQ Part – 1 

आगामी परीक्षाओं SSC (Steno, JE, CGL, CHSL, CPO, MTS etc), RRB (Group D, JE, NTPC etc), State Exam (UKSSSC, UKPCS, UPSSSC, UPPCS, BPSC, BSSC, etc) आदि विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यास के लिए , ExamPillar की टीम आप सभी अभ्यर्थीयों के लिए सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के राजनीतिशास्त्र के बहुविकल्पी प्रश्नों (Polity MCQ’s) की एक शृंखला लेकर आयी हैं। इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों (MCQ’s – Multiple Choice Questions) की शृंखला में 20-20 प्रश्न होंगे – 

Polity MCQ Part – 1 

 

1. भारत का संविधान ______ से लागू हुआ था।
(A) अगस्त 15, 1947
(B) नवम्बर 26, 1949
(C) जनवरी 26, 1950
(D) जनवरी 30, 1948

2. भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकार ______ में दिये गये हैं।
(A) संविधान की 7वीं अनुसूची
(B) संविधान के भाग-III
(C) संविधान के भाग-IV
(D) संविधान की 9वीं अनुसूची

3. निम्नलिखित में से कौन-से राष्ट्रपति लगातार दो कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति पद पर बने रहे?
(A) डॉ० एस० राधाकृष्णन्
(B) डॉ० जाकिर हुसैन
(C) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(D) वी. वी. गिरि

4. राष्ट्रीय आपात स्थिति की घोषणा जारी नहीं रहती यदि संसद _____ की अवधि के भीतर उसे अनुमोदन प्रदान न कर दे।
(A) एक मास
(B) दो मास
(C) तीन मास
(D) छः मास

5. संसद के दोनों सदनों की बैठकों का सभापति कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) उप-राष्ट्रपति

6. उस संसदीय समिति को जो भारत के नियंत्रक-महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट का संवीक्षण करती है _______ कहा जाता है।
(A) प्राक्कलन समिति
(B) प्रवर समिति
(C) लोक लेखा समिति
(D) स्थायी समिति

Read Also ...  Physics MCQ Part - 6

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. लोकसभा की बैठक के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों का कोरम होना चाहिए ?
(A) 50 सदस्य
(B) कुल सदस्य संख्या का 1/4 भाग
(C) सदन की कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग
(D) 100 सदस्य

8. संसदात्मक तथा अध्यक्षात्मक रूप में सरकारों के वर्गीकरण का आधार है
(A) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
(B) विधायिका-कार्यपालिका सम्बन्ध
(C) कार्यपालिका-न्यायपालिका सम्बन्ध
(D) उपर्युक्त सभी

9. कौटिल्य का ‘अर्थशास्त्र’ किस विषय से संबंथित है ?
(A) वाणिज्य
(B) गणित
(C) अर्थव्यवस्था
(D) राजनीति

10. निम्नलिखित चुनाव-चिह्नों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोक सभा/विधान सभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है?
(A) हाथ
(B) कमल
(C) चक्र
(D) हाथी

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!