11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कार्यपालिका का अंग है ? चयन करें –
(A) विधान परिषद् का सदस्य
(B) राज्यसभा का सदस्य
(C) सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(D) उप-निरीक्षक पुलिस
Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से किसने “सम्पत्ति के श्रम-सिद्धान्त’ के पक्ष-समर्थन किया ?
(A) थॉमस हॉब्स
(B) जॉन लॉक
(C) जे. जे. रूसो
(D) जे. एस. मिल
Show Answer/Hide
13. भारतवर्ष में मताधिकार की आयु किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई?
(A) राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा
(B) संवैधानिक संशोधन द्वारा
(C) कार्यपालक आदेश द्वारा
(D) संसदीय विधान द्वारा
Show Answer/Hide
14. वित्त आयोग क्या है ?
(A) स्थायी निकाय
(B) वार्षिकी निकाय
(C) त्रिवार्षिक निकाय
(D) पंचवार्षिक निकाय
Show Answer/Hide
15. भारत का संविधान देश को इस रूप में वर्णित करता है
(A) राज्यों का संघ
(B) महासंघ
(C) एकात्मक राज्य
(D) राज्यमंडल
Show Answer/Hide
16. भारत के संविधान का तिहत्तरवाँ संशोधन अधिनियम, 1992 के पारित किए जाने का कारण था
(A) पंचायती राज को बल प्रदान करना
(B) ग्रामीण संस्थाओं को बल प्रदान करना
(C) शहरी संस्थाओं को बल प्रदान करना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार विभाजित किए गए हैं ?
(A) दो सूचियों में
(B) तीन सूचियों में
(C) चार सूचियों में
(D) पाँच सूचियों में
Show Answer/Hide
18. भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा में एंग्लो-इण्डियन समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है ?
(A) दो
(B) पाँच
(C) दस
(D) बारह
Show Answer/Hide
19. संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन का सभापतित्व कौन करता है ?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के उप-राष्ट्रपति
(C) लोकसभा के अध्यक्ष
(D) भारत के महान्यायवादी
Show Answer/Hide
20. संविधान की संकल्पना का उद्भव सबसे पहले कहाँ हुआ था ?
(A) स्विट्जरलैंड
(B) ब्रिटेन
(C) संयुक्त राज्य अमरीका
(D) जापान
Show Answer/Hide