IB Previous years Exam Papers

IB ACIO Grade II Tier 1 Exam – 2012 (Answer Key) in Hindi

IB (Intelligence Bureau) इंटेलिजेंस ब्यूरो की सहायक केन्द्रीय असूचना अधिकारी ग्रेड-II कार्यपालक परीक्षा – 2012 (IB ASSISTANT CENTRAL INTELLIGENCE OFFICER GRADE II (ACIO-II) EXECUTIVE EXAMINATION-2012) के प्रथम चरण (Tier – I) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) । यह परीक्षा 23 सितम्बर 2012 को 10.30 AM से 12.30 PM तक आयोजित की गई थी। 

पद का नाम – Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive
दिनाकं – 23 September 2012 (10.30 AM to 12.30 PM)
प्रश्नों की संख्या – 100

इंटेलिजेंस ब्यूरो सहायक केन्द्रीय असूचना अधिकारी ग्रेड-II कार्यपालक परीक्षा – 2012
Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive Examination – 2012

 

1. एक आदमी 8 घंटे में 80 किलोमीटर की यात्रा पैदल और कुछ साइकिल से तय करता है। यदि पैदल उसकी गति 8 किमी / घंटा और साइकिल से 16 किमी / घंटा है। वह पैदल कितनी दूरी तय करेगा?
(1) 20 किमी
(2) 30 किमी
(3) 48 किमी
(4) 60 किमी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. प्रति किलोग्राम चावल की कीमत में 25% की वृद्धि के कारण, एक व्यक्ति 400 रुपये में 20 किलोग्राम कम चावल खरीद पाता है। चावल की प्रति किलोग्राम की बढ़ी हुई कीमत क्या है?
(1) रु.5
(2) रु.6
(3) रु. 10
(4) रु. 4

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. दो धातुओं के मिश्रधातु के 24 ग्राम वजन वाले खिलौने की कीमत 174 रुपये होती है, लेकिन यदि दो धातुओं के वजन को परस्पर बदला जाता है, तो खिलौने का मूल्य 162 रुपये होगा। यदि एक धातु की कीमत प्रति ग्राम 8 रुपये हो, तो खिलौना बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली दूसरी धातु की कीमत क्या होगी?
(1) रु. 10/ ग्राम
(2) रु. 6/ग्राम
(3) रु. 4/ग्राम
(4) रु.5/ग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. तीन घंटियाँ क्रमशः 48, 60 और 90 मिनट के अंतराल पर बजती हैं। यदि तीनों घंटियाँ सुबह 10 बजे एक साथ बजती हैं, तो उस दिन तीनों घंटियाँ फिर से किस समय बजेंगी?
(1) 1 बजे दोपहर
(2) 2 बजे दोपहर
(3) रात 8 बजे
(4) रात 10 बजे

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. अंतिम दो अंक ज्ञात करें:
15 x 37 x 63 x 51 x 97 x 17
(1) 35
(2) 45
(3) 55
(4) 85

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. फर्श पर लगने के बाद, एक गेंद उस ऊँचाई से 4/5 वें हिस्से तक जाती है जहाँ से वह गिरी है। अगर इसे धीरे से 120 मीटर की ऊंचाई से गिरा दिया जाए तो गेंद की विश्राम की स्थिति में आने तक कुल दूरी का पता लगाएं।
(1) 540 मीटर
(2) 960 मीटर
(3) 1080 मीटर
(4) 1120 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. एक 7-अंकीय टेलीफोन नंबर में सभी अंक भिन्न-भिन्न हैं। यदि एकदम दायीं और बायीं ओर के अंक क्रमशः 5 और 6 हैं, तो पता करें कि ऐसे कितने टेलीफोन नंबर संभव हैं।
(1) 120
(2) 1,00,000
(3) 8720
(4) 30,240

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. A 4 में से 3 बार सच बोलता है, और B 6 में से 5 बार, क्या संभावना है कि वे एक ही तथ्य को बताते हुए एक-दूसरे का विरोध करेंगे?
(1) 2/3
(2) 1/3
(3) 5/6
(4) 1/21

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. एक वृत्त एक समभुज त्रिभुज के अंदर अंकित है जो तीनों तरफ से स्पर्श करता है। यदि वृत्त की त्रिज्या 2 सेमी है। त्रिभुज का क्षेत्रफल (cm2 में) ज्ञात करें।
(1) 15√3
(2) 18√3
(3) 12√2
(4) 12√3

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक पंक्ति में आपके सम्मुख होकर इस प्रकार बैठे हैं कि D, C के बाएं है; B, E के दाएं है। A, C के दाएं है और B, D के बाएं है। यदि E का केवल एक पड़ोसी है, तो बीच में कौन बैठा है?
(1) A
(2) B
(3) C
(4) D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(1) न्यू यॉर्क
(2) जिनेवा
(3) रोम
(4) पेरिस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. पांच व्यक्तियों के एक परिवार में, दिनेश, जीराम का पुत्र है और गोपाल का भाई है जबकि मीता, गोपाल की मां है और जयंती की पुत्री है। यदि परिवार में कोई सौतेला भाई या सहोदर भाई नहीं है, तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(1) जयंती, दिनेश की मां है।
(2) मीता, दिनेश की मां है।
(3) जयंती, जयराम की दादी है।
(4) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. चार बहनें- सुवर्णा, तारा, उमा और विभा एक ऐसा खेल खेल रही है जिसमें हारने वाला अपने पास से अन्य खिलाडियों के पैसे दोगुना करता है। उन्होंने चार खेल खेलें और प्रत्येक बहन ने वर्णमाला क्रम में एक खेल हारा। चौथे खेल के अंत में, प्रत्येक बहन के पास 32 रुपये हैं। सुवरण ने कितने पैसों से खेल आरंभ किया?
(1) 60 रुपये
(2) 34 रुपये
(3) 66 रुपये
(4) 28 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. इंद्रा, योगेश से तीन गुना बड़ी है, जबकि जहीर की आयु वहीदा की आधी है। यदि योगेश, ज़हीर से बड़ा है, तो निम्नलिखित में से कौन से कथन का अनुमान लगाया जा सकता है?
(1) योगेश, वहीदा से बड़ा है
(2) इंद्रा, वहीदा से बड़ी है।
(3) इंद्रा, वहीदा से छोटी हो सकती है।
(4) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. एशियन पेंट से चार सदस्यों वाली टीम फूलन का घर रंग कर रही है। महमूद घर के आगे वाले हिस्से को रंग कर रहा है। रमेंश घर के पिछले हिस्से की गली में से पिछले हिस्से को रंग कर रहा है। जीवन उत्तर की ओर के खिड़की के फ्रेम और सुधीर दक्षिण की ओर रंग कर रहा है। यदि महमूद, जॉन के साथ स्थान बदलता है, और फिर जॉन सुधीर के साथ स्थान बदलता है, तो अब सुधीर कहाँ है?
(1) घर के पीछे गली में
(2) घर के उत्तर की ओर
(3) घर के आगे की ओर
(4) घर के दक्षिण की ओर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

16. भारतीय ज्योतिष में राशि चक्र नक्षत्रों (नक्षत्र) की कुल संख्या क्या है?
(1) 12
(2) 15
(3) 18
(4) 27

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(1) राजा राम मोहन राय
(2) शिवानन्द
(3) स्वामी दयानंद सरस्वती
(4) विवेकानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. यदि एक कूट भाषा में, MADRAS को LBCSZT के रूप में लिखा जाता है तो, BOMBAY को किस प्रकार लिखा जायेगा?
(1) APNCBX
(2) APLCZZ
(3) CPOCBZ
(4) CQOCBX

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. यदि एक निश्चित कूट भाषा में CARROM को BZQQNL लिखा जाता है, तो HOUSE को किस प्रकार लिखा जायेगा?
(1) GNTRD
(2) INVRF
(3) IPVTF
(4) GPTID

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. राहुल की माँ मोनिका के पिता की इकलौती पुत्री है। मोनिका का पति राहुल से किस प्रकार संबंधित है?
(1) चाचा
(2) पिता
(3) दादा
(4) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (2)

IB ACIO-II Executive Exam 2017 Solved Paper in Hindi

IB (Intelligence Bureau) इंटेलिजेंस ब्यूरो की सहायक केन्द्रीय असूचना अधिकारी ग्रेड-II कार्यपालक परीक्षा – 2017 (IB ASSISTANT CENTRAL INTELLIGENCE OFFICER GRADE II (ACIO-II) EXECUTIVE EXAMINATION-2017) के प्रथम चरण (Tier – I) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) । यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2017 को 10.30 AM से 12.30 PM तक आयोजित की गई थी। 

पद का नाम – इंटेलिजेंस ब्यूरो की सहायक केन्द्रीय असूचना अधिकारी ग्रेड-II कार्यपालक (Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive)
दिनाकं – 15 October 2017 (10.30 AM to 12.30 PM)
प्रश्नों की संख्या – 100

इंटेलिजेंस ब्यूरो सहायक केन्द्रीय असूचना अधिकारी ग्रेड-II कार्यपालक परीक्षा – 2017
Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive Examination – 2017

Click Here To Read This Paper in English

1. 80 मोबाइल फोन का औसत मूल्य रु. 30,000 है। यदि अधिकतम और न्यूनतम मूल्य के मोबाइल फोन बेच दिये जाते हैं तो शेष 78 मोबाइल फोनों का औसत मूल्य रु. 29,500 हो जाता है। अधिकतम मूल्य पर विक्रय होने वाले मोबाइल की कीमत रु. 80,000 है। न्यूनतम मूल्य पर बिक्री होने वाले मोबाइल फोन की कीमत क्या होगी?
(a) Rs. 18000
(b) Rs. 15000
(c) Rs. 19000
(d) निश्चित नहीं कर सकते

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. एक कंपनी में सभी कर्मचारियों की औसत आय प्रति महीना रु. 20,000 है। हाल ही में कंपनी ने रु. 2000 प्रति महीना की वृद्धि, सभी कर्मचारियों की आय में करने की घोषणा की है। सभी कर्मचारियों की नई औसत आय हैः
(a) Rs. 1,22000
(b) Rs. 24000
(c) Rs. 28,000
(d) Rs. 22,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. प्रणव बैंक 60 किमी/घंटा की स्पीड पर गया था किन्तु घर वापसी के समय उसने आधी दूरी 10 किमी/घंटा की गति से तय की। अचानक उसे लगा कि वह लेट हो रहा था तो उसने अपनी स्पीड बढ़ाई और बाकी बची हुई दूरी वह 30 किमी/घंटे की गति से तय करते हुए घर पहुंच गया। पूरी यात्रा में प्रणव की औसत गति क्या थी?
(a) 24 किमी.प्रति घंटा
(b) 14 किमी.प्रति घंटा
(c) 16 किमी.प्रति घंटा
(d) 10 किमी. प्रति घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. शर्माजी का जनवरी से जून तक का औसत खर्चा रु. 4200 है और वह रु. 1200 जनवरी में और 1500 जुलाई में व्यय करता है। फरवरी से जुलाई तक के महीनों का औसत खर्चा है?
(a) Rs. 2750
(b) Rs. 3250
(c) Rs. 4250
(d) Rs. 4500

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. एक व्यापार सम्मेलन के अंत में, उपस्थित सभी 10 व्यक्ति एक दूसरे से एक बार हाथ मिलाते हैं। कुल मिलाकर वहाँ कितने बार हाथ मिलाए जाते हैं?
(a) 20
(b) 45
(c) 55
(d) 90

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति का औसत 32 और बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 30 होता है। यदि सभी छह दिन विद्यार्थियों की औसत संख्या 26 है। तो बुधवार को कक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बताएं?
(a) 50
(b) 40
(c) 60
(d) 70

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. सुरेश अपनी यात्रा P से 9 तक अपनी बाइक से 40 किमी. प्रति घंटा की गति से शुरू करता है और फिर समान दूरी वह पैदल 10 किमी. प्रति घंटा की गति से Q से R तक तय करता है। फिर वह R से P, Q के रास्ते 24 किमी. प्रति घंटा की गति से वापसी करता है। पूरी यात्रा की औसत गति हैः
(a) 18.5 km/h
(b) 19.8 km/h
(c) 18.2 km/h
(d) 19.2 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. रमेश अपने घर से स्टेशन तक पहुंचने के लिए 6 किमी. पैदल चलता है, फिर वह एक रेल में चढ़ जाता है जिसकी औसत गति 60 किमी. प्रति घंटा है, और वह अपनी गंतव्य स्थान तक पहुंच जाता है। इस प्रकार से वह कुल तीन घंटे का समय लेता है। यदि पूरी यात्रा की औसत गति 32 किमी. प्रति घंटा थी तो पैदल चलने की औसत गति थी।
(a) 5 km/h
(b) 8 km/h
(c) 2 km/h
(d) 4 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. बाला यात्रा की कुल दूरी का एक तिहाई 10 किमी प्रति घंटा की गति से और अगली एक तिहाई दूरी 20 किमी. प्रति घंटा की गति से और आखिरी एक तिहाई 60 किमी. प्रति घंटा की गति से तय करता है। बाला की औसत गति क्या है?
(a) 18 km/h
(b) 19 km/h
(c) 16 km/h
(d) 12 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. सुरेश के विद्यालय और घर के बीच की दूरी 80 किमी. है। एक दिन वह विद्यालय जाने के लिए घर छोड़ने के सामान्य समय से एक घंटा लेट था तो उसने अपनी गति 4 किमी प्रति घंटा की दर से बढ़ाई और इस तरह। वह विद्यालय अपने सामान्य समय पर पहुंच गया। सुरेश की बदली हुई गति क्या थी?
(a) 28 km/h
(b) 25 km/h
(c) 20 km/h
(d) 24 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. अनीता कॉलेज 20 किमी. प्रति घंटा की गति से जाकर 4 मिनट लेट पहुंचती है। अगली बार वह 25 किमी प्रति । घंटा की गति से जाकर निर्धारित समय से 2 मिनट पूर्व पहुंचती है। उसके कालेज की दूरी क्या है?
(a) 16 km
(b) 12 km
(c) 15 km
(d) 10 km

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. दो स्थान R और S एक दूसरे से 800 किमी दूर है। दो व्यक्ति R से S की ओर जाने के लिए दो घंटे के अंतराल में शुरू करते हैं। जबकि A, S से पहले R के लिए निकलता है। A और B दोनों की गति क्रमशः 40 और 60 किमी. प्रति घंटा है। B, M पर A से आगे निकल जाता है, जो कि R से s के रास्ते पर है। M पर मिलने के लिए A और B किस अनुपात में समय लेते हैं?
(a) 1 : 3
(b) 1 : 2
(c) 1 : 4
(d) 3 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. दो स्थान R और S एक दूसरे से 800 किमी दूर है। दो व्यक्ति R से S की ओर दो घंटे के अंतराल में शुरू करते हैं। जबकि A, R के लिए, S से B के लिए निकले से पहले निकलता है। A और B दोनों की गति क्रमशः 40 और 60 किमी. प्रति घंटा है। B, M पर A से आगे निकल जाता है, जो कि R से S के रास्ते पर है। जहाँ पर B, A से आगे निकल जाता है, वह R से कितनी दूरी पर है?
(a) 260 km
(b) 235 km
(c) 240 km
(d) 300 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. अजय एक निश्चित दूरी अपनी गति से तय करता है पर जब वह अपनी गति में 10 किमी./घंटा की कमी लाता है तो उसकी यात्रा की समयावधि 40 घंटे बढ़ जाती है, जबकि यदि वह अपनी गति को अपनी सामान्य गति से 5 किमी./घंटा बढ़ाता है, तब वह अपनी मूल समय से 10 घंटा कम लेता है। उसके द्वारा तय की गई दूरी बताएं?
(a) 1000 किमी.
(b) 1200 किमी.
(c) 1500 किमी.
(d) 1800 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. एक एंबुलेंस का चालक अपने आगे जा रही बस को 40 मीटर आगे देखता है, 20 सेकेंड के बाद बस उसके 60 मीटर पीछे होती है। यदि एंबुलेंस की गति 30 किमी/घंटा हो तो बस की गति बाताएं?
(a) 10 km/h
(b) 12 km/h
(c) 15 km/h
(d) 22 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. दो खरगोश एक दूसरे की ओर दौड़ रहे हैं। एक A से B की ओर और दूसरा B से A की ओर। वह दोनों एक दूसरे को एक घंटे पश्चात् पार करते हैं और पहला खरगोश B पर, दूसरे के A पर पहुंचने से 5/6 घंटा पहले पहुंचता है। यदि A और B के बीच की दूरी 50 किमी. है तो धीमें भागने वाले खरगोश की गति क्या होगी?
(a) 20 km/h
(b) 10 km/h
(c) 15 km/h
(d) 25 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. प्रणव यात्रा के एक निश्चित भाग तक 5 किमी. प्रति । घंटा की गति से पैदल चलता है और फिर वह शेष यात्रा के लिए 25 किमी. प्रति घंटा की गति से एक ऑटो रिक्शा लेता है। यदि वह पूरी यात्रा के लिए 10 घंटे लेता है, तो यात्रा का कितना भाग उसने ऑटो रिक्शा में तय किया, यदि पूर्ण यात्रा की औसत गति 17 किमी/घंटा है?
(a) 750 km
(b) 100 km
(c) 150 km
(d) 200 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. 5, 12, ?, 41, 87, 214
(a) 19
(b) 35
(c) 22
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (*)

19. 14, ?, 13, 17.5, 21.75
(a) 10
(b) 12
(c) 12.5
(d) 13.25

Show Answer/Hide

Answer – (B) 
Note –
14/2 + 5 = 12
12/2 + 7 = 13
13/2 + 11 = 17.5
17.5/2 + 13 = 21.75

20. 15, 5, 4.5, 5.8, 7.9, ?
(a) 9.6
(b) 11.42
(c) 12.23
(d) 10.74

Show Answer/Hide

Answer – (D)
Note –
15 x 0.2 + 2 = 5
5 x 0.3 + 3 = 4.5
4.5 x 0.4 + 4 = 5.8
5.8 x 0.5 + 5 = 7.9
7.9 x 0.6 + 6 = 10.74

IB ACIO-II Executive Exam 2017 Solved Paper in English

Intelligence Bureau Conduct the IB Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive Examination 2017 on 15 October 2017 . Here IB ACIO – II Tier – I Question Paper with Answer Key.

Post Code  – Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive.
Date Of Exam – 15 October 2017 (10.30 AM to 12.30 PM)
Number of Questions – 100

Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive Examination – 2017

Click Here To Read This Paper in Hindi

1. The average price of 80 mobile phones is Rs. 30,000. If the highest and lowest price mobile phones are sold out then the average price of remaining 78 mobile phones is Rs. 29,500. The cost of the highest mobile is Rs. 80,000. The cost of lowest price mobile is?
(a) Rs. 18000
(b) Rs. 15000
(c) Rs. 19000
(d) Can’t be determined

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. In a Company the average income of all the employees is Rs. 20000 per month. Recently the company announced increment of Rs. 2000 Per month for all the employees. The new average income of all the employees is?
(a) Rs. 1,22000
(b) Rs. 24000
(c) Rs. 28,000
(d) Rs. 26,000

3. Pranav went to the bank at the speed of 60km/h while returning for his home he covered the half of the distance at the speed of 10km/h, but suddenly he realised that he was getting late so he increased the speed and reached the home by covering rest half of the distance at the speed of 30km/h. The average speed of the Pranav in the whole length of journey is?
(a) 24 km/h
(b) 14 km/h
(c) 16 km/h
(d) 10 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. The average expenditure of Mr. Sharma for the January to June is Rs. 4200 and he spent Rs. 1200 in January and Rs. 1500 in July. The average expenditure for the months of February to July is?
(a) Rs. 2750
(b) Rs. 3250
(c) Rs. 4250
(d) Rs. 4500

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. 4250 Rs. At the end of a business conference the ten people present all shake hands with each other once. How many handshakes will there be altogether?
(a) 20
(b) 45
(c) 55
(d) 90

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. The average presence of students of a class in a College on Monday, Tuesday and Wednesday is 32 and on the Wednesday, Thursday, Friday and Saturday is 30. If the average number of students on all the six days is 26 then the number of students who attended the class on Wednesday is?
(a) 50
(b) 40
(c) 60
(d) 70

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. Suresh started his journey from P to Q by his bike at the speed of 40 km/h and then, the same distance he travelled on his foot at the speed of 10 km/h from Q to R. Then he returned from R to P via Q at the speed of 24 km/h. The average speed of the whole trip is:
(a) 18.5 km/h
(b) 19.8 km/h
(c) 18.2 km/h
(d) 19.2 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. Ramesh walked 6km to reach the station from his house, then he boarded a train whose average speed was 60km/h and thus he reached his destination. In this way he took a total time of 3 hours. If the average speed of the entire journey was 32 km/h then the average speed of walking is:
(a) 5 km/h
(b) 8 km/h
(c) 2 km/h
(d) 4 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. Bala travels first one-third of the total distance at the speed of 10 km/h and the next one-third distance at the speed of 20 km/h and the last one-third distance at the speed of 60 km/h. What is the average speed of Bala?
(a) 18 km/h
(b) 19 km/h
(c) 16 km/h
(d) 12 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. The distance of the School and house of Suresh is 80 km. One day he was late by 1 hour than the normal time to leave for the college, so he increased his speed by 4 km/h and thus he reached to college at the normal time. What is the changed speed of Suresh?
(a) 28 km/h
(b) 25 km/h
(c) 20 km/h
(d) 24 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. Anita goes to College at 20 km/h and reaches college 4 minutes late. Next time goes at 25 km/h and reaches the college 2 minutes earlier than the scheduled time. What is the distance of her school?
(a) 16 km
(b) 12 km
(c) 15 km
(d) 10 km

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. Two places R and S are 800 km apart from each other. Two persons start from R towards S at an interval of 2 hours. Whereas A leaves R for S before B. The speeds of A and B are 40 km/h and 60 km/h respectively. B overtakes A at M, which is on the way from R to S. What is the ratio of time taken by A and B to meet at M?
(a) 1 : 3
(b) 1 : 2
(c) 1 : 4
(d) 3 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. Two places R and S are 800 km apart from each other. Two persons start from R towards S at an interval of 2 hours. Whereas A leaves R for S before B. The speeds of A and B are 40 km/h and 60 km/h respectively. B overtakes A at M, which is on the way from R to S. What is the distance from R, where B overtakes A?
(a) 260 km
(b) 235 km
(c) 240 km
(d) 300 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. Ajay covers certain distance with his own speed but when he reduces his speed by 10 km/h, his time duration for the journey increases by 40 hours while if, he increases his speed by 5 km/h from his original speed, he takes 10 hours less than the original time taken. Find the distance covered by him.
(a) 1000 km
(b) 1200 km
(c) 1500 km
(d) 1800 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. The driver of an ambulance sees a bus 40 m ahead of him, after 20 seconds, the bus is 60 meter behind. If the speed of the ambulance is 30 km/h, what is the speed of the bus?
(a) 10 km/h
(b) 12 km/h
(c) 15 km/h
(d) 22 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. Two rabbits start running towards each other, one from A to B and another from B to A. They cross each other after one hour and the first rabbit reaches B, 5/6 hour before the second rabbit reaches A. If the distance between A and B is 50 km, what is the speed of the slower rabbit?
(a) 20 km/h
(b) 10 km/h
(c) 15 km/h
(d) 25 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. Pranav walked at 5 km/h for certain part of the journey and then he took an auto for the remaining part of the journey travelling at 25 km/h. If he took 10 hours for the entire journey, what part of journey did he travelled by auto if the average speed of the entire journey be 17 km/h?
(a) 750 km
(b) 100 km
(c) 150 km
(d) 200 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. 5, 12, ?, 41, 87, 214
(a) 19
(b) 35
(c) 22
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (*)

19. 14, ?, 13, 17.5, 21.75
(a) 10
(b) 12
(c) 12.5
(d) 13.25

Show Answer/Hide

Answer – (B)
Note –
14/2 +5 = 12
12/2 + 7 = 13
13/2 + 11 = 17.5
17.5/2 + 13 = 21.75

20. 15, 5, 4.5, 5.8, 7.9, ?
(a) 9.6
(b) 11.42
(c) 12.23
(d) 10.74

Show Answer/Hide

Answer – (D)
Note –
15 x 0.2 + 2 = 5
5 x 0.3 + 3 = 4.5
4.5 x 0.4 + 4 = 5.8
5.8 x 0.5 + 5 = 7.9
7.9 x 0.6 + 6 = 10.74

error: Content is protected !!