Click Here To Read This Paper in English
21. प्रथम 30 प्राकृत संख्याओं का योग बताइए?
(a) 470
(b) 468
(c) 465
(d) 463
Click To Show Answer/Hide
22. Y का 56% 182 है। तो Y क्या है ?
(a) 350
(b) 364
(c) 325
(d) 330
Click To Show Answer/Hide
23. दोनों अनुपातों 17:18 और 10:11 में से कौन बड़ा है?
(a) 17/18
(b) 10/11
(c) दोनों एक समान हैं।
(d) निश्चित नहीं कर सकते
Click To Show Answer/Hide
24. एक स्थान पर केवल 75 व्यक्तियों के लिए 35 दिनों तक आपूर्ति उपलब्ध है। उस स्थान पर छुट्टियों के लिए, पहले दिन ही 15 अतिथि आ जाते हैं। कितने दिनों के लिए यह आपूर्ति उन सभी व्यक्तियों के लिए पर्याप्त रहेगी?
(a) 90 दिन
(b) 29.1 दिन
(c) 42 दिन
(d) 22.5 दिन
Click To Show Answer/Hide
25. यदि दो वर्षों के लिए, एक निश्चित धनराशि पर 5% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि और साधारण ब्याज के बीच का अंतर रु. 122 है, तो धनराशि का पता लगाएं?
(a) Rs. 14000
(b) Rs. 15000
(c) Rs. 16000
(d) Rs. 48800
Click To Show Answer/Hide
26. 14-19 अगस्त 2017 का भारत – आसियान युवा सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) नई दिल्ली
(b) मुम्बई
(c) भोपाल
(d) चेन्नई
Click To Show Answer/Hide
27. सितम्बर 2017 में आरंभ, ‘नाविका सागर परिक्रमा’ के अंतर्गत, नौसेना की महिला अधिकारियों की एक टीम ने विश्व के जलमार्ग की परिक्रमा, किस भारत निर्मित जलयान से की?
(a) INSV दुर्गा
(b) INSV सिंधु
(c) INSV अंबा
(d) INSV तारिणी
28. 18 अगस्त, 2017 को, किस एशियाई देश ने इंटरनेट सम्बन्धी मामलों को सुलझाने के लिए अपना पहला साइबर न्यायालय आरम्भ किया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) थाईलैंड
Click To Show Answer/Hide
29. 18 अगस्त, 2017 को पावर ग्रिड कार्पोरेशन ने किस अंतर्राष्ट्रीय वित्त संस्थान से उसकी विभिन्न परियोजनाओं के लिए 500 अरब डालर का ऋण मिलने की घोषणा की?
(a) एशियन डेवलपमेंट बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड
(d) न्यू डेवलपमेंट बैंक
Click To Show Answer/Hide
30. 18 अगस्त, 2017 को दुबई में जारी नवीनतम आईसीसी एक दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय रैंकिंग में निम्न में से कौन सा क्रिकेट खिलाड़ी सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है?
(a) विराट कोहली
(b) डेविड वार्नर
(c) ए बी डि विलियर्स
(d) जाय रूट
Click To Show Answer/Hide
31. नाटविल, स्विटजरलैंड में हुई पहली विश्व पैरा एथलेटिक्स जूनियर चैंपियनशिप में निम्न में से किसने भाला फेंकने की प्रतियोगिता में रजत पदक जीता?
(a) प्रिंस अहूजा
(b) जतिंदर सिंह
(c) प्रकाश जयशंकर
(d) रिंकू हुड्डा
Click To Show Answer/Hide
32. लोक सभा में 18 जुलाई, 2017 को “अचल संपत्ति के अधिग्रहण संशोधन विधेयक 2017” के द्वारा केन्द्र सरकार के अचल संपत्ति के अधिग्रहण के समय मुआवजे की देय रकम विनियमों के संशोधन का प्रावधान दिया गया। यह विधेयक मूल अधिनियम में एक संशोधन है, जो प्रभाव में आया था।
(a) 1952
(b) 1951
(c) 1950
(d) 1949
Click To Show Answer/Hide
33. जुलाई 18, 2017 को लोकसभा में, भारतीय पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान, _______ में स्थापित करने के लिए प्रस्तुत किया गया था?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) तेलंगाना
(d) आंध्र प्रदेश
34. मानव हस्तक्षेप के कारण, प्रजातियों के विलुप्त होने का सबसे बड़ा उदाहरण है।
(a) कीवी
(b) डोडो
(c) प्रवलस्की घोड़ा
(d) बस्टार्ड
Click To Show Answer/Hide
35. निम्न में से क्या सूर्य के प्रकाश को सीधे रूपायित करने में काम में आता है?
(a) प्रकाश वोल्ट्रीय सेल
(b) सौर ऊष्मा सेल
(c) जैव गैस उत्पादन
(d) दोनों (a) और (b)
Click To Show Answer/Hide
36. इंटरनेट शब्दावली में WWWW, में चौथे W से क्या तात्पर्य है?
(a) Web
(b) Worm
(c) Wreck
(d) Wsjk
Click To Show Answer/Hide
WWWW – World wide web worm
37. IPv6 पतों का साईज है।
(a) 64 bits
(b) 128 bits
(c) 256 bits
(d) 512 bits
Click To Show Answer/Hide
38. भारतीय संविधान मान्यता देता है।
(a) केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
(b) केवल भाषिक अल्पसंख्यकों को
(c) धार्मिक और भाषिक अल्पसंख्यकों को
(d) धार्मिक, भाषिक और जातीय अल्पसंख्यकों को
Click To Show Answer/Hide
39. किस मुगल शासक के शासनकाल में शासक के प्रशासन द्वारा अधिकतम हिन्दुओं को रोजगार दिया। गया था?
(a) हुमायूं
(b) अकबर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
Click To Show Answer/Hide
40. अकबर द्वारा शुरू की गई ‘‘मनसबदारी प्रथा” ली गई थीः
(a) अफगानिस्तान
(b) तुर्की
(c) मंगोलिया
(d) पर्शिया
Click To Show Answer/Hide
Barabanki UP Lucknow