IB ACIO-II 2017 Exam Paper

IB ACIO-II Executive Exam 2017 Solved Paper in Hindi

IB (Intelligence Bureau) इंटेलिजेंस ब्यूरो की सहायक केन्द्रीय असूचना अधिकारी ग्रेड-II कार्यपालक परीक्षा – 2017 (IB ASSISTANT CENTRAL INTELLIGENCE OFFICER GRADE II (ACIO-II) EXECUTIVE EXAMINATION-2017) के प्रथम चरण (Tier – I) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) । यह परीक्षा 15 अक्टूबर 2017 को 10.30 AM से 12.30 PM तक आयोजित की गई थी। 

पद का नाम – इंटेलिजेंस ब्यूरो की सहायक केन्द्रीय असूचना अधिकारी ग्रेड-II कार्यपालक (Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive)
दिनाकं – 15 October 2017 (10.30 AM to 12.30 PM)
प्रश्नों की संख्या – 100

इंटेलिजेंस ब्यूरो सहायक केन्द्रीय असूचना अधिकारी ग्रेड-II कार्यपालक परीक्षा – 2017
Intelligence Bureau Assistant Central Intelligence Officer Grade II (IB ACIO – II) Executive Examination – 2017

Click Here To Read This Paper in English

1. 80 मोबाइल फोन का औसत मूल्य रु. 30,000 है। यदि अधिकतम और न्यूनतम मूल्य के मोबाइल फोन बेच दिये जाते हैं तो शेष 78 मोबाइल फोनों का औसत मूल्य रु. 29,500 हो जाता है। अधिकतम मूल्य पर विक्रय होने वाले मोबाइल की कीमत रु. 80,000 है। न्यूनतम मूल्य पर बिक्री होने वाले मोबाइल फोन की कीमत क्या होगी?
(a) Rs. 18000
(b) Rs. 15000
(c) Rs. 19000
(d) निश्चित नहीं कर सकते

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. एक कंपनी में सभी कर्मचारियों की औसत आय प्रति महीना रु. 20,000 है। हाल ही में कंपनी ने रु. 2000 प्रति महीना की वृद्धि, सभी कर्मचारियों की आय में करने की घोषणा की है। सभी कर्मचारियों की नई औसत आय हैः
(a) Rs. 1,22000
(b) Rs. 24000
(c) Rs. 28,000
(d) Rs. 22,000

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. प्रणव बैंक 60 किमी/घंटा की स्पीड पर गया था किन्तु घर वापसी के समय उसने आधी दूरी 10 किमी/घंटा की गति से तय की। अचानक उसे लगा कि वह लेट हो रहा था तो उसने अपनी स्पीड बढ़ाई और बाकी बची हुई दूरी वह 30 किमी/घंटे की गति से तय करते हुए घर पहुंच गया। पूरी यात्रा में प्रणव की औसत गति क्या थी?
(a) 24 किमी.प्रति घंटा
(b) 14 किमी.प्रति घंटा
(c) 16 किमी.प्रति घंटा
(d) 10 किमी. प्रति घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. शर्माजी का जनवरी से जून तक का औसत खर्चा रु. 4200 है और वह रु. 1200 जनवरी में और 1500 जुलाई में व्यय करता है। फरवरी से जुलाई तक के महीनों का औसत खर्चा है?
(a) Rs. 2750
(b) Rs. 3250
(c) Rs. 4250
(d) Rs. 4500

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. एक व्यापार सम्मेलन के अंत में, उपस्थित सभी 10 व्यक्ति एक दूसरे से एक बार हाथ मिलाते हैं। कुल मिलाकर वहाँ कितने बार हाथ मिलाए जाते हैं?
(a) 20
(b) 45
(c) 55
(d) 90

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. सोमवार, मंगलवार और बुधवार को कक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति का औसत 32 और बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 30 होता है। यदि सभी छह दिन विद्यार्थियों की औसत संख्या 26 है। तो बुधवार को कक्षा में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों की संख्या बताएं?
(a) 50
(b) 40
(c) 60
(d) 70

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. सुरेश अपनी यात्रा P से 9 तक अपनी बाइक से 40 किमी. प्रति घंटा की गति से शुरू करता है और फिर समान दूरी वह पैदल 10 किमी. प्रति घंटा की गति से Q से R तक तय करता है। फिर वह R से P, Q के रास्ते 24 किमी. प्रति घंटा की गति से वापसी करता है। पूरी यात्रा की औसत गति हैः
(a) 18.5 km/h
(b) 19.8 km/h
(c) 18.2 km/h
(d) 19.2 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. रमेश अपने घर से स्टेशन तक पहुंचने के लिए 6 किमी. पैदल चलता है, फिर वह एक रेल में चढ़ जाता है जिसकी औसत गति 60 किमी. प्रति घंटा है, और वह अपनी गंतव्य स्थान तक पहुंच जाता है। इस प्रकार से वह कुल तीन घंटे का समय लेता है। यदि पूरी यात्रा की औसत गति 32 किमी. प्रति घंटा थी तो पैदल चलने की औसत गति थी।
(a) 5 km/h
(b) 8 km/h
(c) 2 km/h
(d) 4 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. बाला यात्रा की कुल दूरी का एक तिहाई 10 किमी प्रति घंटा की गति से और अगली एक तिहाई दूरी 20 किमी. प्रति घंटा की गति से और आखिरी एक तिहाई 60 किमी. प्रति घंटा की गति से तय करता है। बाला की औसत गति क्या है?
(a) 18 km/h
(b) 19 km/h
(c) 16 km/h
(d) 12 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. सुरेश के विद्यालय और घर के बीच की दूरी 80 किमी. है। एक दिन वह विद्यालय जाने के लिए घर छोड़ने के सामान्य समय से एक घंटा लेट था तो उसने अपनी गति 4 किमी प्रति घंटा की दर से बढ़ाई और इस तरह। वह विद्यालय अपने सामान्य समय पर पहुंच गया। सुरेश की बदली हुई गति क्या थी?
(a) 28 km/h
(b) 25 km/h
(c) 20 km/h
(d) 24 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. अनीता कॉलेज 20 किमी. प्रति घंटा की गति से जाकर 4 मिनट लेट पहुंचती है। अगली बार वह 25 किमी प्रति । घंटा की गति से जाकर निर्धारित समय से 2 मिनट पूर्व पहुंचती है। उसके कालेज की दूरी क्या है?
(a) 16 km
(b) 12 km
(c) 15 km
(d) 10 km

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. दो स्थान R और S एक दूसरे से 800 किमी दूर है। दो व्यक्ति R से S की ओर जाने के लिए दो घंटे के अंतराल में शुरू करते हैं। जबकि A, S से पहले R के लिए निकलता है। A और B दोनों की गति क्रमशः 40 और 60 किमी. प्रति घंटा है। B, M पर A से आगे निकल जाता है, जो कि R से s के रास्ते पर है। M पर मिलने के लिए A और B किस अनुपात में समय लेते हैं?
(a) 1 : 3
(b) 1 : 2
(c) 1 : 4
(d) 3 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. दो स्थान R और S एक दूसरे से 800 किमी दूर है। दो व्यक्ति R से S की ओर दो घंटे के अंतराल में शुरू करते हैं। जबकि A, R के लिए, S से B के लिए निकले से पहले निकलता है। A और B दोनों की गति क्रमशः 40 और 60 किमी. प्रति घंटा है। B, M पर A से आगे निकल जाता है, जो कि R से S के रास्ते पर है। जहाँ पर B, A से आगे निकल जाता है, वह R से कितनी दूरी पर है?
(a) 260 km
(b) 235 km
(c) 240 km
(d) 300 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. अजय एक निश्चित दूरी अपनी गति से तय करता है पर जब वह अपनी गति में 10 किमी./घंटा की कमी लाता है तो उसकी यात्रा की समयावधि 40 घंटे बढ़ जाती है, जबकि यदि वह अपनी गति को अपनी सामान्य गति से 5 किमी./घंटा बढ़ाता है, तब वह अपनी मूल समय से 10 घंटा कम लेता है। उसके द्वारा तय की गई दूरी बताएं?
(a) 1000 किमी.
(b) 1200 किमी.
(c) 1500 किमी.
(d) 1800 किमी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. एक एंबुलेंस का चालक अपने आगे जा रही बस को 40 मीटर आगे देखता है, 20 सेकेंड के बाद बस उसके 60 मीटर पीछे होती है। यदि एंबुलेंस की गति 30 किमी/घंटा हो तो बस की गति बाताएं?
(a) 10 km/h
(b) 12 km/h
(c) 15 km/h
(d) 22 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. दो खरगोश एक दूसरे की ओर दौड़ रहे हैं। एक A से B की ओर और दूसरा B से A की ओर। वह दोनों एक दूसरे को एक घंटे पश्चात् पार करते हैं और पहला खरगोश B पर, दूसरे के A पर पहुंचने से 5/6 घंटा पहले पहुंचता है। यदि A और B के बीच की दूरी 50 किमी. है तो धीमें भागने वाले खरगोश की गति क्या होगी?
(a) 20 km/h
(b) 10 km/h
(c) 15 km/h
(d) 25 km/h

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. प्रणव यात्रा के एक निश्चित भाग तक 5 किमी. प्रति । घंटा की गति से पैदल चलता है और फिर वह शेष यात्रा के लिए 25 किमी. प्रति घंटा की गति से एक ऑटो रिक्शा लेता है। यदि वह पूरी यात्रा के लिए 10 घंटे लेता है, तो यात्रा का कितना भाग उसने ऑटो रिक्शा में तय किया, यदि पूर्ण यात्रा की औसत गति 17 किमी/घंटा है?
(a) 750 km
(b) 100 km
(c) 150 km
(d) 200 km

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. 5, 12, ?, 41, 87, 214
(a) 19
(b) 35
(c) 22
(d) 26

Show Answer/Hide

Answer – (*)

19. 14, ?, 13, 17.5, 21.75
(a) 10
(b) 12
(c) 12.5
(d) 13.25

Show Answer/Hide

Answer – (B) 
Note –
14/2 + 5 = 12
12/2 + 7 = 13
13/2 + 11 = 17.5
17.5/2 + 13 = 21.75

20. 15, 5, 4.5, 5.8, 7.9, ?
(a) 9.6
(b) 11.42
(c) 12.23
(d) 10.74

Show Answer/Hide

Answer – (D)
Note –
15 x 0.2 + 2 = 5
5 x 0.3 + 3 = 4.5
4.5 x 0.4 + 4 = 5.8
5.8 x 0.5 + 5 = 7.9
7.9 x 0.6 + 6 = 10.74

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!