IB ACIO-II Executive 2017 Exam Paper in Hindi | TheExamPillar
IB ACIO-II 2017 Exam Paper

IB ACIO-II Executive Exam 2017 Solved Paper in Hindi

Click Here To Read This Paper in English

41. निम्न में से किसे दिल्ली के आठ सुल्तानों की सल्तनत का साक्षी कहा जाता है?
(a) जियाउद्दीन बरनी
(b) शम्स-ई-सिराज अफीफ
(c) मिनहाज-उज-सिराज
(d) अमीर खुसरो

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. भारत के राष्ट्रपति ने अयोध्या विवाद को किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारतीय सुप्रीम कोर्ट में भेजा था?
(a) 143
(b) 132
(c) 138
(d) 136

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. गोपनीयता का अधिकार एक मौलिक अधिकार के रूप में अर्थ देता है;
(a) स्वतंत्रता का अधिकार
(b) जीवन और निजी स्वाधीनता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. संसद के दो सत्रों के बीच का अंतराल इससे अधिक नहीं होना चाहिए?
(a) 3 माह
(b) 6 माह
(c) 4 माह
(d) 100 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. भारत में मुद्रास्फीत के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है?
(a) भारत में मुद्रा स्फीति नियंत्रण सिर्फ भारत सरकार की जिम्मेदारी है।
(b) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने में कोई भूमिका नहीं है।
(c) घटता मुद्रा संचरण, मुद्रास्फीति को नियंत्रित करता है।
(d) बढ़ता मुद्रा संचरण, मुद्रास्फीति को नियंत्रित करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. निम्न में से कौन ‘औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ लाता है?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(b) आर्थिक मामलों का विभाग
(c) श्रमिक ब्यूरो
(d) कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. ‘स्वर्ण क्रांति’ सम्बन्धित है।
(a) बहुमूल्य खनिज
(b) दाले
(c) जूट
(d) बागवानी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. एक देश को ऋण के जाल में फंसा कहा जाता है यदि
(a) वह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा फंड द्वारा प्रभावी प्रतिबंधों को मानने के लिए बाध्य है।
(b) वह बकाया ऋण का ब्याज चुकाने के लिए उधार लेगा
(c) विदेशी लेनदारों द्वारा ऋण और मदद के लिए मना किया जा चुका है।
(d) बैंक नए और बकाया ऋणों पर बहुत ऊंची दरों पर ब्याज वसूलता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. GST के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें
1. व्यापक प्रभाव को कम करता है।
2. यह एक अप्रत्यक्ष व्यापक कर है।
3. आम घरेलू बाजार को तैयार करने का लक्ष्य है।
4. मदिरा और पैट्रोल को GST में छूट प्राप्त है।
(a) 1, 2, 3 सही है।
(b) 2, 3 सही है।
(c) 2, 3, 4 सही है।
(d) सभी सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

50. भारत में व्यापारांतर आयात और निर्यात के कुल मूल्य का अंतर में वर्तमान लेखा घाटे का मुख्य कारण है।
A. तेल और पैट्रोलियम के आयात में वृद्धि
B. सोने और चाँदी के आयात में वृद्धि
C. खाद्य अनाजों के आयात में वृद्धि
D. लौह और इस्पात के आयात में वृद्धि
(a) A, B और C
(b) A और C
(c) A और B
(d) A और D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. उपरोक्त दिए गए रेखाचित्र को बचाने के लिए न्यूनतम कितनी सीधी रेखाओं की आवश्यकता होगी?

IB ACIO - II Exam 2017 Paper
(a) 16
(b) 17
(c) 18
(d) 19

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. निम्न चित्रों में से अपराधियों, चोरों और न्यायाधीशों के बीच का संबंध कौन सा चित्र सर्वश्रेष्ठ चित्रित करता है? IB ACIO - II Exam 2017 Paper

Show Answer/Hide

Answer – (B)

53. दिए गए रेखाचित्र में त्रिकोणों की संख्या बताइए?
IB ACIO - II Exam 2017 Paper

(a) 18
(b) 20
(c) 24
(d) 27

Show Answer/Hide

Answer – (C)

54. निम्न दो कथनों में से, जो दोनों कथन सत्य नहीं हो सकते हैं। परन्तु दोनों असत्य हो सकते हैं। यह दोनों कथन कौन से हैं?
I. सभी मशीनें शोर करती हैं।
II. कुछ मशीने शोर करती है।
III. कोई भी मशीन शोर नहीं करती
IV. कुछ मशीनें शोर नहीं करती हैं।
(a) I & II
(b) III & IV
(c) I & III
(d) I & IV

Show Answer/Hide

Answer – (C)

55. 8 4 2 = 16 समीकरण को सही करने के लिए निम्न में से किस अंकगणितीय चिन्हों को अंकित किया जाएगा?
(a) +, x
(b) -,+
(c) ÷, +
(d) +, ÷

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. यदि 84 x 13 = 8, 37 x 13 = 6, 26 x 11 = 6, तो 56 x 22 = ?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 9.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. यदि + का अर्थ विभाजन, x का अर्थ -, ÷ का अर्थ गुणा और – का अर्थ जोड़ना हो तो
9 + 3 ÷ 4 – 8 x 2
(a) 15
(b) 17
(c) 18
(d) 20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. 1, 8, 4, 27, 9, _____ इस क्रम विन्यास में आने वाली अगली संख्या का पता लगाएं?
(a) 8
(b) 9
(c) 64
(d) 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. डेविड 78 को आधे से भाग करके 11 जोड़ता है, तो अंत में क्या अंक संख्या आएगी?
(a) 50
(b) 44 ½
(c) 167
(d) 83 ½

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. एक नॉक-आउट’ फुटबाल प्रतियोगिता में 23 टीमों ने भाग लिया। इन टीमों को विजेता का निर्णय लेने के लिएकम से कम कितने मैच खेलने पड़ेगे?
(a) 11
(b) 21
(c) 22
(d) 62

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!