IB ACIO-II Executive 2017 Exam Paper in Hindi | TheExamPillar
IB ACIO-II 2017 Exam Paper

IB ACIO-II Executive Exam 2017 Solved Paper in Hindi

Click Here To Read This Paper in English

61. शाम को 5.30 बजे, घड़ी के घंटे और मिनट के कांटों के बीच का छोटा कोण होता हैः
(a) 10°
(b) 120°
(c) 15°
(d) 180°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. रिक्त स्थान भरिए
ВА_ВА_ВАС_ACB_CBAC
(a) AACB
(b) BBCA
(c) CCBA
(d) CBAC

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. दिए गए त्रिकोण में कोणों का अनुपात 2 : 3 : 4 है। दिया गया त्रिकोण किस प्रकार का त्रिकोण है?
(a) समकोण
(b) अधिक कोण
(c) समद्विबाहु कोण
(d) न्यून कोण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. A और B के घर उत्तर-दक्षिण की ओर जाती हुई एक सड़क पर एक दूसरे के आमने सामने स्थित हैं जिसमें A का घर पश्चिम की ओर है। A अपने घर से बाहर आता है, बाएं मुड़ता है, 5 किमी. की यात्रा करता है, दांए मुड़ता है और D के घर के सामने तक 5 किमी. की यात्रा करता है। B बिल्कुल वैसा ही करता है और C के घर के सामने पहुंच जाता है। इस संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) C और D एक ही सड़क पर रहते हैं।
(b) C का घर दक्षिणमुखी है।
(c) C और D के घर 20 किमी से कम दूरी पर हैं।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. BEH, DGJ, (?), EJ0, GLQ, INS
(a) FLR
(b) FIS
(c) FK0
(d) FIL

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. H, V, G, T, F, R, E, P, ?
(a) K, L
(b) D, N
(c) C, D
(d) L,K

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. 4.3 : 10 :: 8 : ?
(a) 10
(b) 13
(c) 17
(d) 14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. यदि TOUR को 1234 लिखा जाता है, CLEAR को 56784 लिखा जाता है और SPARE को 90847 लिखा जाता है तो CARE का कोड पता करें?
(a) 1247
(b) 4847
(c) 5247
(d) 5847

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. सांकेतिक भाषा में CALANDER को CLANAEDR लिखा जाता है। इसी नियमानुसार CIRCULAR को लिखा जाएगाः
(a) LACANDER
(b) CRIUCALR
(c) CLANADER
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70.
A. या तो वह खुश है या वह गरीब है।
B. वह खुश है।
अनुमान : वह गरीब है।
(a) अनुमान पूर्णतयः सत्य है।
(b) अनुमान पूर्णतयः असत्य है।
(c) अनुमान संभवतः असत्य या सत्य है।
(d) अनुमान नहीं निकाला जा सकता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71.
A. जो ईमानदार होते हैं, वे अच्छे शिक्षक होते हैं।

B. मेहनती लोग ईमानदार होते है।
अनुमान : मेहनत एक अच्छे शिक्षक का आवश्यक गुण है।
(a) अनुमान पूर्णतयः सत्य है।
(b) अनुमान पूर्णतयः असत्य है।
(c) अनुमान संभवतः असत्य या सत्य है।
(d) अनुमान नहीं निकाला जा सकता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. निम्नलिखित कथनों पर के आधार पर कौन सा सही निष्कर्ष निकल के आता है?
केवल सज्जन पुरुष क्लब के सदस्य बन सकते हैं। अधिकांश क्लब के सदस्य अधिकारी हैं। कुछ अधिकारियों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया जाता है।
(a) क्लब के सभी सदस्यों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया है।
(b) कुछ अधिकारी गण सज्जन पुरुष नहीं हैं।
(c) सभी सज्जन पुरुष क्लब के सदस्य हैं।
(d) केवल सज्जन पुरुषों को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया गया है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. एक परिवार में पति, पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियां है । सभी महिलाएं एक रात्रिभोज पर आमंत्रित थीं । दोनों पुत्र बाहर खेलने गए थे। पति कार्यालय से लौटा नहीं था। घर पर कौन था?
(a) केवल पत्नी घर पर थी ।
(b) सभी महिलाएं घर पर थीं।
(c) केवल पुत्र घर पर थे।
(d) घर पर कोई नहीं था।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. यदि A, Q का पुत्र है, Q और Y बहने हैं, Y की माँ Z है P, Z का पुत्र हैं तो निम्न में से कौन सा कथन सही है?
(a) P, A का मामा है।
(b) P और Y बहने हैं।
(c) A और P चचेरे भाई हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. एक मेज पर 5 पुस्तकें रखी गई हैं यदि A को E के नीचे रखा जाता है,C को D के ऊपर रखा जाता है, B को A के नीचे रखा जाता है, D को E के ऊपर रखा जाता है, तो कौन सी पुस्तक मेज के तल को स्पर्श करती है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) E

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Click Here To Read This Paper’s English Section (Que – 76 to 100)

 

Read Also :

Read more related posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!