HSSC CET Exam 2023 (Answer Key) Archives | TheExamPillar

HSSC CET Exam 2023 (Answer Key)

HSSC CET Group D Exam Paper 22 October 2023 (2nd Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 22 October, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 22 अक्टूबर, 2023 को द्वितीय पाली में आयोजित HSSC CET Group D का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 22 October 2023 Evening Shift. Here HSSC CET Group D Question Paper with Answer Key available.

HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (Second Shift) Answer Key
पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
22 October, 2023 (Second Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  E4
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group D Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. निम्नलिखित में किन दो राज्यों/केंद्रशासित राज्यों का साझा उच्च न्यायालय है ?
(1) बिहार और झारखंड
(2) राजस्थान और गुजरात
(3) पंजाब और हरियाणा
(4) दिल्ली और हरियाणा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. सक्रिय जीव (लिविंग आर्गेनिज्म) के संसार को कहा जाता है:
(1) अर्जेव
(2) जैव
(3) आणविक
(4) परमाणविक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. वायुमंडल में ऑक्सीज़न का कुल कितना प्रतिशत है ?
(1) 78%
(2) 21%
(3) 3%
(4) 71%
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. निम्नलिखित में से भारत के अंतिम मुगल सम्राट कौन थे ?
(1) औरंगजेब
(2) अकबर
(3) जहांगीर
(4) बहादुर शाह ज़फर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. महासागर की औसत लवणता क्या है ?
(1) 75 भाग प्रति हजार
(2) 20 भाग प्रति हजार
(3) 35 भाग प्रति हजार
(4) 25 भाग प्रति हजार
(5) उत्तर नहीं देना चाहने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. गुजरात में ‘अंतर्राष्ट्रीय पतंग दिवस’ किस दिन मनाया जाना है?
(1) 14 नवंबर
(2) 14 फरवरी
(3) 14 जनवरी
(4) 14 दिसंबर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. ग्राम पंचायत में निर्वाचित सदस्य को क्या कहा जाता है ? 7.
(1) वार्ड सदस्य (पंच)
(2) सरपंच
(3) सचिव
(4) पार्षद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. 7वीं आर्थिक जनगणना किस वर्ष नियोजित की गई ?
(1) 2021
(2) 2018
(3) 2022
(4) 2019
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का केंद्रीय बैंकिंग संस्थान है, जो भारतीय रुपए की मौद्रिक नीति का नियंत्रण करता है?
(1) भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
(2) वित्तीय सेवा विभाग (DES)
(3) नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलप (NABFID)
(4) भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्नलिखित में से किस राज्य का प्राचीन नाम कलिंगा है?
(1) तटीय ओड़िशा
(2) तमिलनाडु
(3) कर्नाटक
(4) बंगाल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)
 

11. कौन-सा राज्य / केंद्रशासित राज्य ‘भारत का मुकुट’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(1) हिमाचल प्रदेश
(2) जम्मू एवं कश्मीर
(3) पंजाब
(4) दिल्ली
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. भारतीय संविधान में कुल कितने मौलिक अधिकार हैं ?
(1) सात
(2) नौ
(3) तीन
(4) छः
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. ‘नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन’ का नया नाम है :
(1) दीनदयाल अंत्योदय योजना
(2) अन्नपूर्णां
(3) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
(4) प्रधानमंत्री आवास योजना
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. रोउफ नृत्य निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) आंध्र प्रदेश
(3) राजस्थान
(4) जम्मू एवं कश्मीर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)
 

15. कौन प्रथम मौर्य शासक थे जिन्होंने अभिलेखों के माध्यम से आमजन तक अपना संदेश पहुँचाया ?
(1) चाणक्य
(2) चंद्रगुप्त
(3) अशोक
(4) बिंदुसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)
 

16. कॉलम – I में दी गई संरचनाओं के साथ कॉलम – II में दिए गए कार्यों का मिलान कीजिए ।

कॉलम – I कॉलम – II
(a) रंध्र  (i) जल अवशोषण
(b) जाइलम  (ii) वाष्पोत्सर्जन
(c) मूल रोम  (iii) खाद्य तत्व का परिवहन
(d) पोषवाह (फ्लोएम)
(iv) जल का परिवहन

सही विकल्प का चयन कीजिए ।
(1) (a)-(ii), (b)- (i), (c)-(iii), (d)-(iv)
(2) (a)- (i), (b)-(ii), (c)-(iv), (d)-(iii)
(3) (a)- (i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)
(4) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)- (i), (d)-(iii)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीबायोटिक है ?
(1) स्ट्रेप्टोमाइसिन
(2) अल्कोहल
(3) यीस्ट
(4) सोडियम बाइकार्बोनेट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सूर्योदय का पूर्वाभास और सूर्यास्त का पश्चाभास निम्नलिखित में से किसके कारण होता है ?
(1) प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
(2) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(3) प्रकाश का वायुमंडलीय परावर्तन
(4) प्रकाश प्रकीर्णन (टिंडल प्रभाव )
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. निम्नलिखित में से कौन सा संचरणीय रोग नहीं है ?
(1) हैजा
(2) छोटी माता ( चिकेन पॉक्स)
(3) तपेदिक (क्षयरोग)
(4) मधुमेह
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

20. मलेरिया किससे होता है ?
(1) विषाणु
(2) कवक
(3) प्रोटोजोआ
(4) जीवाणु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HSSC CET Group D Exam Paper 22 October 2023 (1st Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 22 October, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 22 अक्टूबर, 2023 को प्रथम पाली में आयोजित HSSC CET Group D का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 22 October 2023 Morning Shift. Here HSSC CET Group D Question Paper with Answer Key available.

HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (Second Shift) Answer Key
पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
22 October, 2023 (First Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  X3
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group D Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. दर्पण अपने ऊपर पड़ने वाले प्रकाश की दिशा को परिवर्तित कर देता है। दर्पण द्वारा प्रकाश की दिशा में यह परिवर्तन क्या कहलाता है ?
(1) प्रकाश का विस्थापन
(2) प्रकाश का प्रकीर्णन
(3) प्रकाश का परावर्तन
(4) प्रकाश का प्रत्यावर्तन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. निम्नलिखित में I और II को सुमेलित करें

जीव का नाम  श्वसन अंग
A. मनुष्य I. श्वास नली
B. केंचुआ  II. फेफड़े
C. फीट  III. गिल्स (क्लोम)
D. मछली  IV. त्वचा

(1) A-III, B-I, C-II, D-IV
(2) A-III, B-I, C-IV, D-II
(3) A-III, B-II, C-IV, D-I
(4) A-II, B-I, C-III, D-IV
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. स्तम्भ-1 में दी गई मदों को स्तम्भ II में दी गई मदों के साथ सुमेलित करें

स्तम्भ-I  स्तम्भ-II
A. लार ग्रंथि  I. पित्त रस
B. उदर  II. इंसुलिन
C. प्रकृत  III. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
D. अग्नाशय  IV. अमाइलेज

सही विकल्प चुनें
(1) A-IV, B-I, C-III, D-II
(2) A-IV, B-I, C-II, D-III
(3) A-1, B-IV. C-III. D-II
(4) A-IV, B-III, C-I, D-II
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. मृदा को ढीला करने और पलटने की प्रक्रिया कहलाती है।
(1) बुवाई
(2) कटाई
(3) निष्पादन
(4) जुताई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. दूध का पास्तेरीकरण क्या है?
(1) दूध को लगभग 70°C तापमान पर लगभग 30 सेकंड तक गर्म करना और फिर उस धीरे-धीरे ठंडा करके उसका भंडारण करना।
(2) दूध को उबालना और फिर उसे धीरे-धीरे ठंडा करके भंडारण करना।
(3) दूध को लगभग 70°C तापमान पर लगभग 30 सेकंड तक गर्म करना और फिर उसे अचानक द्रुतशीत करके भंडारण करना।
(4) दूध को उबालना और फिर उसे अचानक इतशीत करना।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. कौन सा खाद्य पदार्थ आयोडीन के साथ नीला- काला रंग देता है ?
(1) स्टार्च
(2) खनिज पदार्थ
(3) प्रोटीन
(4) वसा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. आंत्रज्वर (टाइफाइड) किससे होती है?
(1) जीवाणु
(2) विषाणु
(3) प्रोटोजोआ
(4) कवक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

8. निम्नलिखित में से कौन-सी संघनन प्रक्रिया है?
(1) पेट्रोल का वाष्पीकरण
(2) निधारकर जल से बालू अलग करना
(3) जलवाष्प का द्रव अवस्था में परिवर्तन
(4) जल का वाष्प में परिवर्तन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. बड़े स्तर पर अनाज का भंडारण किसमें किया जाता है ?
(1) सिलोज व धान्यागारों में
(2) जूट के बोरों में
(3) जूट के बोरों में और धातु की बनी घानियों में
(4) धातु की बनी धानियों में
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. निम्नलिखित को सुमेलित करें

स्तम्भ-I
जीव का नाम
स्तम्भ-II
गति
A. सांप  I. तैरना
B. मछली  II.रेंगना
C. पक्षी
III. चलना
D. गाय
IV. उड़ना

(1) A-II, B-III, C-I, D-IV
(2) A-III, B-II, C-IV, D-I
(3) A-II, B-I, C-IV, D-III
(4) A-I, B-IV, C-III, D-II
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. गाढ़े रंग की वस्तुएं हल्के रंग की वस्तुओं की तुलना में ________ ऊष्मा अवशोषित करती हैं। 
(1) कम
(2) समान
(3) काफी कम
(4) अधिक
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. मनुष्य की सामान्य आँख की न्यूनतम स्पष्टतम दूरी क्या है ?
(1) 50 सेमी
(2) 30 सेमी
(3) 40 सेमी
(4) 25 सेमी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. रोगाणु ऐसे सूक्ष्मजीव है जो
(1) रोग पैदा करते हैं।
(2) चमड़े के सामान को खराब कर देते हैं।
(3) खड़ी फसलों को खराब कर देते हैं।
(4) भोजन खराब कर देते हैं।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीबायोटिक है ?
(1) अल्कोहल
(2) सल्फ्यूरिक अम्ल
(3) एरिथ्रोमाइसिन
(4) सोडियम कार्बोनेट
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. एनोडीकरण निम्नलिखित में से किसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने की प्रक्रिया है ?
(1) चाँदी
(2) एल्युमिनियम
(3) स्वर्ण
(4) ताँबा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. हरियाणा में भाखड़ा प्रणाली के अन्तर्गत कुल कितनी नहरें है?
(1) 472 नहरे
(2) 528 नहरें
(3) 452 नहरें
(4) 521 नहरे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. आई आई आई टी हरियाणा कहां अवस्थित है ?
(1) सोनीपत
(2) करनाल
(3) कुरुक्षेत्र
(4) हिसार
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा के प्रथम मुख्यमंत्री थे ?
(1) वंशी लाल
(2) भगवत दयाल शर्मा
(3) राव विरेन्द्र सिंह
(4) बनारसी दास गुप्ता
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. फतेहाबाद में दो बहुत महत्वपूर्ण स्मारक है। एक तो लाट है, दूसरा स्मारक कौन सा है ?
(1) हुमायूँ मस्जिद
(2) धर्म क्षेत्र
(3) बनवाली
(4) अर्जुन स्थल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. हरियाणा राज्य में कितने (लगभग) सामुदायिक विकास खंड हैं?
(1) 90-110
(2) 110-130
(3) 130-140
(4) 80-90
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

HSSC CET Group D Exam Paper 21 October 2023 (2nd Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 21 October, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 21 अक्टूबर, 2023 को द्वितीय पाली में आयोजित HSSC CET Group D का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 21 October 2023 Evening Shift. Here HSSC CET Group D Question Paper with Answer Key available.

HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (Second Shift) Answer Key
पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
21 October, 2023 (Second Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  F2
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group D Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. जब प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण के माध्यमों से अन्य रूपों में परिवर्तित किया जाता है तो इसे किस रूप में जाना जाता है ?
(1) तृतीयक क्षेत्र
(2) औद्योगिक क्षेत्र
(3) प्राथमिक क्षेत्र
(4) द्वितीयक क्षेत्र
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. मध्य प्रदेश के किस जिले में खजुराहो समूह के स्मारक स्थित हैं ?
(1) छतरपुर
(2) जबलपुर
(3) ग्वालियर
(4) इंदौर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. भारत में निम्नलिखित में से कौन सा पंचायती राज प्रणाली का भाग नहीं है ?
(1) जिला परिषद्
(2) ग्राम परिषद्
(3) ग्राम सभा
(4) ग्राम पंचायत
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) नई दिल्ली
(2) कोलकाता
(3) मुम्बई
(4) नागपुर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. भारत ने वर्ष 2023 में आयोजित एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में किस देश को पराजित किया था ?
(1) श्रीलंका
(2) नेपाल
(3) पाकिस्तान
(4) बंग्लादेश
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष में उपभोक्ता संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र दिशानिर्देशों को अपनाया ?
(1) 1985
(2) 1990
(3) 1986
(4) 1987
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. सलारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
(1) मैसूर
(2) गोवा
(3) भोपाल
(4) हैदराबाद
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. लोकतांत्रिक सरकारों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए कौन सा कथन सही नहीं है ?
(1) लोकतंत्र को प्रतिनिधात्मक लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है।
(2) लोकतंत्र सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार की गारंटी देता है।
(3) लोकतंत्र में लोगों को अपने नेताओं को निर्वाचित करने का अधिकार होता है।
(4) लोकतंत्र को अल्पतंत्र के रूप में भी जाना जाता है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. पृथ्वी को ‘नीला ग्रह’ क्यों कहा जाता है ?
(1) क्योंकि इसमें जीवन है।
(2) क्योंकि पृथ्वी का 91 प्रतिशत से अधिक पानी से आच्छादित है।
(3) क्योंकि इसका रंग नीला है।
(4) क्योंकि पृथ्वी का 71 प्रतिशत से अधिक पानी से आच्छादित है।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. गाँधीजी दक्षिण अफ्रीका से भारत में किस वर्ष में वापस आए थे?
(1) 1917
(2) 1921
(3) 1907
(4) 1915
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. भारत के राजनीतिक भविष्य को निर्धारित करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने 1927 में एक आयोग को भेजा था, जिसका नेतृत्व किया था :
(1) लार्ड हेस्टिंग्स
(2) लार्ड साइमन
(3) जनरल डायर
(4) रोबर्ट क्लाइव
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. सुमेलित कीजिए :

सूची-I  सूची-II
(A) रयो  (1) गाँव
(B) महल  (II) खेतिहर
(C) निज  (III) रयोत की भूमि पर खेती करना
(D) रयोती  (IV) अपनी भूमि पर खेती करना

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A)-(III), (B)-(II), (C)-(IV), (D)-(I)
(2) (A)-(I), (B)-(IV), (C)-(II), (D)-(III)
(3) (A)-(IV), (B)-(III), (C)-(II), (D)-(I)
(4) (A)-(II), (B)-(I), (C)-(IV), (D)-(III)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

13. किस महाद्वीप में देशों की संख्या सबसे अधिक है ?
(1) अफ्रीका
(2) दक्षिण अमरीका
(3) एशिया
(4) यूरोप
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

14. किस लकड़ी से सबसे बढ़िया बल्ले बनाए जाते हैं ?
(1) वट – वृक्ष
(2) विलो – वृक्ष
(3) ताड़ – वृक्ष
(4) चीड़ – वृक्ष
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. खबर लहरिया समाचारपत्र जो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में आठ दलित महिलाओं द्वारा चलाया जाता है, किस स्थानीय भाषा में प्रकाशित होता है ?
(1) पिशोनी
(2) अवधी
(3) बुंदेली
(4) तुलू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

16. वे पदार्थ जो लाल लिटमस को नीले रंग में बदल देते हैं, वे प्रकृतितः ________ होते हैं।
(1) उदासीन
(2) अम्लीय या क्षारीय
(3) अम्लीय
(4) क्षारीय
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान होता है:
(1) 98.4°C
(2) 98°C
(3) 35°C
(4) 37°C
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. निम्नलिखित में से कौन रक्त के थक्के बनाने में सहायता करता है ?
(1) प्लेट्लेट्स
(2) सफेद रक्त कोशिकाएँ
(3) हिमोग्लोबिन
(4) लाल रक्त कणिकाएँ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (1)

19. संचारी रोगों का सबसे आम वाहक कौन है?
(1) व्याध – पतंग
(2) चींटी
(3) घरेलू मक्खी
(4) फलमक्खी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. वे प्रजातियाँ जो एक विशेष क्षेत्र में ही पाई जाती हैं उन्हें ________ कहते है।
(1) संकटापन्न
(2) स्थानिक
(3) दुर्लभ
(4) विलुप्त
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Show Answer/Hide

Answer – (2)

HSSC CET Group D Exam Paper 21 October 2023 (Ist Shift) Answer Key

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 21 October, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 21 अक्टूबर, 2023 को प्रथम पाली में आयोजित HSSC CET Group D का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 21 October 2023 Morning Shift. Here HSSC CET Group D Question Paper with Answer Key available.

HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 21 October 2023 (Second Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (First Shift) Answer Key
HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D Exam – 22 October 2023 (Second Shift) Answer Key
पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test) Group D
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
21 October, 2023 (First Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  G1
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group D Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. अप्पम, पुट्टू तथा इडियप्पम-खाद्य पदार्थों का संबंध भारत के किस राज्य से है ?
(1) पंजाब
(2) गुजरात
(3) ओडिशा
(4) केरल
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. भारत को किस वर्ष स्वतंत्रता प्राप्त हुई ?
(1) 1930
(2) 1950
(3) 1947
(4) 1951
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत की साक्षरता दर हैं:
(1) 73.0
(2) 78.0
(3) 88.0
(4) 83.0
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

4. पृथ्वी की त्रिज्या क्या है?
(1) 6371 कि.मी.
(2) 8371 कि.मी.
(3) 9371 कि.मी.
(4) 2371 कि.मी.
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. ‘ब्रिटिश भारत का इतिहास’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(1) जेम्स मिल
(2) वॉरेन हेस्टिंग्स
(3) लॉर्ड माउंटबेटन
(4) लॉर्ड कर्ज़न
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल के रूप में किन्होंने कार्य किया ?
(1) सी. राजगोपालाचारी
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल
(3) मौलाना आज़ाद
(4) जवाहर लाल नेहरू
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. ‘CE’ से तात्पर्य है :
(1) कोस्ट ऑफ इजिप्ट
(2) कॉमन एस्टिमेट
(3) कॉमन ऐरा
(4) केज़ुअल ऐरा
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. वर्ष 2014 में प्रारंभ हुए ‘अभियान इंद्रधनुष’ का उद्देश्य है :
(1) किशोरों की विभिन्न प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जानकारी, वस्तुएँ तथा सेवाएँ प्रदान करना ।
(2) नियमित टीकाकरण के समय पर अधूरे टीकाकरण अथवा टीकाकरण रहित छूट गए बच्चों को सम्मिलित करना ।
(3) ग्रामीण जनसंख्या को किफायती तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना ।
(4) वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करना।
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है :
(1) 5 जून
(2) 7 जून
(3) 5 जुलाई
(4) 7 जुलाई
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. पृथ्वी के चारों ओर स्थित परत को कहते हैं :
(1) ओज़ोन
(2) पर्यावरण
(3) वायुमंडल
(4) जलवायु
(5) उत्तर नहीं देना चाहते ।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

11. माँ (MAA) कार्यक्रम का विस्तृत रूप क्या है ?
(1) माँ का संपूर्ण प्यार (मदर्स एब्सोल्यूट अफेक्शन)
(2) माँ का संपूर्ण ध्यान (मदर्स एब्सोल्यूट अटेंशन)
(3) माँ एवं किशोर (मदर एंड अडोलेसेंट)
(4) किशोरियों में मासिक धर्म संबंधी स्वच्छता (मेंस्ट्रुअल हाइजीन अमोंग अडोलेसेंट गर्ल्स)
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. ‘लुग्दा’ निम्नलिखित में से किसका एक रूप है, जिसे छत्तीसगढ़ में पहना जाता है ?
(1) साड़ी
(2) दुपट्टा
(3) आभूषण
(4) जूता
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(1) अलीगढ़
(2) भोपाल
(3) दिल्ली
(4) लखनऊ
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शुरू किया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को पका हुआ भोजन प्रदान किया जाता है ?
(1) महिला समाख्या
(2) मध्याह्न भोजन
(3) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
(4) सर्व शिक्षा अभियान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

15. ‘बीहू’ पर्व भारत के किस राज्य में मनाया जाता है ?
(1) कर्नाटक
(2) पंजाब
(3) उत्तर प्रदेश
(4) असम
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. यदि किसी व्यक्ति का वृक्क काम करना बंद कर दे, तो उसके रक्त को कृत्रिम वृक्क द्वारा फिल्टर किया जाता है, अन्यथा वह जीवित नहीं रह सकता। यह प्रक्रिया कहलाती है :
(1) उत्सर्जन
(2) डायलिसिस
(3) प्रस्वेदन
(4) निष्कासन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थलीय प्राकृतितवास नहीं है ?
(1) तालाब
(2) मरुस्थल
(3) वर्षा वन
(4) घास के मैदान
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. द्रव्यमान की एस.आई. इकाई क्या है ?
(1) ग्राम
(2) किलोग्राम
(3) पाउंड
(4) आउंस
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. एक लड़का समतल दर्पण से पचास सेंटीमीटर की दूरी पर खड़ा है। दर्पण और प्रतिबिम्ब के बीच कितनी दूरी होगी ?
(1) 100 सेंटीमीटर
(2) 25 सेंटीमीटर
(3) 50 सेंटीमीटर
(4) 75 सेंटीमीटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. ________ की प्रक्रिया में ऊष्मा के अंतरण हेतु किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है।
(1) विकिरण
(2) चालन
(3) संवहन
(4) वाष्पोत्सर्जन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

HSSC CET Group C (57) Exam Paper 06 August 2023 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 06 August, 2023 को HSSC CET (Common Eligibility Test) का आयोजन  किया गया। यहाँ पर 06 अगस्त, 2023 को आयोजित HSSC CET Group C (57) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ (Answer Key) उपलब्ध कराया गया है।

HSSC CET (Common Eligibility Test) was organized by Haryana Staff Selection Commission on 06 August 2023. Here HSSC CET Group C (57) Question Paper with Answer Key available.

पद (Post Name)  HSSC CET (Common Eligibility Test)
आयोजक (Organized by
HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
परीक्षा दिनांक (Exam Date) 
06 August, 2022 (Second Shift)
पेपर सेट (Paper Set)  CG
कुल प्रश्न (Total Questions) 
100

HSSC CET Group C (57) Exam Paper 2023
(Answer Key)

1. 2744 का घनमूल ज्ञात कीजिए ।
(A) 25
(B) 9
(C) 8
(D) 14
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. हरियाणा में टांगरी नदी अपनी यात्रा कहाँ से शुरू करती है ?
(A) कालका
(B) अरावली पहाड़ियाँ
(C) चंडीगढ़
(D) अंबाला
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित समरूपता को पूर्ण कीजिए ।
विटामिन ए : रेटिनॉल : : विटामिन सी : _______
(A) टोकोफेरोल
(B) कैल्सिट्रोल
(C) एस्कॉर्बिक एसिड
(D) नियासिन
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. वह सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए जिसे 1780 जोड़ने पर वह एक पूर्ण वर्ग बन जाए ।
(A) 36
(B) 64
(C) 69
(D) 81
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. हरियाणा का सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) प्रशिक्षण विद्यालय ________ में स्थित है ।
(A) जीरकपुर
(B) पंचकुला
(C) चंडीगढ़
(D) गुरूग्राम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. जमीन की सतह के नीचे जमा पानी को ________ कहा जाता है ।
(A) भूजल
(B) कुआँ
(C) झरना
(E) अप्रयासित
(D) नहर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. ________ एक फुटस्टूल है जिसमें विभिन्न रंगों और पैटर्न में धागों को आपस में गूँथकर एक सीट बनाई जाती है ।
(A) सांघी
(B) पिडी
(C) जट्टी
(D) पीढ़ा
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. अवांछित पदार्थ को पानी में मिलाने को ________ कहा जाता है ।
(A) परमाणु प्रदूषण
(B) ध्वनि प्रदूषण
(C) मृदा प्रदूषण
(D) जल प्रदूषण
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. रूरल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (आरआईडीएफ) की स्थापना ________ में हुई थी ।
(A) 1995-1998
(B) 1995-1996
(C) 1992-1993
(D) 1992-1996
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. प्रथम 40 प्राकृत संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए ।
(A) 25.5
(B) 21.5
(C) 20.5
(D) 24.5
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. हरियाणा के किस प्रमुख हिंदी लेखक ने लॉर्ड कर्जन के कार्यों की तुलना नादिर शाही से की थी ?
(A) हाली
(B) लाला लाजपत राय
(C) बाल मुकुंद गुप्ता
(D) पंडित नेकीराम
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. प्रधानमंत्री जन धन योजना ________ में शुरू की गई थी ।
(A) 28 अगस्त 2014
(B) 28 अगस्त 2016
(C) 28 नवंबर 2016
(D) 28 नवंबर 2014
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. हरियाणा के मसानी बांध निम्नलिखित में से किस नदी पर बनाया गया है ?
(A) साहिबी
(B) यमुना
(C) कृष्णावती
(D) टांगरी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. एनडीसी का पूर्ण रूप है
(A) नेशनल डायरेक्टरी कॉलेज
(B) नेशनल डिफेंस कोर्स
(C) नेशनल डिफेंस कॉलेज
(D) नेशनल डायरेक्टरी कोस्ट
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. 1471369 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए ।
(A) 1412
(B) 1213
(C) 1312
(D) 1413
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. हरियाणा का वन विभाग कुरुक्षेत्र में निम्नलिखित में से कौन-सा प्रजनन केंद्र चलाता है ?
(A) तीतर प्रजनन केंद्र
(B) मोर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र
(C) चिंकारा प्रजनन केंद्र
(D) मगरमच्छ प्रजनन केंद्र
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. दो संख्याओं का अंतर 11 है और उनके योग का पाँचवां भाग 9 है। संख्याएँ ज्ञात कीजिए ।
(A) 28 और 16
(B) 28 और 17
(C) 25 और 17
(D) 26 और 17
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. वर्चुअल मेमोरी क्या है ?
(A) भौतिक मेमोरी को छोटे ब्लॉकों में विभाजित करने की प्रक्रिया
(B) जगह बचाने के लिए मेमोरी को संपीड़ित करने की प्रक्रिया 
(C) भौतिक रूप से उपलब्ध मेमोरी की तुलना में अधिक मेमोरी का अनुकरण करने की प्रक्रिया
(D) उपरोक्त सभी
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. C में कंसोल से कैरेक्टर को पढ़ने के लिए किस फंक्शन का प्रयोग किया जाता है ?
(A) Putchar ()
(B) Getchar()
(C) Scanf ()
(D) Gets ()
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. हल करें : 450 का 28% + 280 का 45% ।
(A) 201
(B) 252
(C) 254
(D) 356
(E) अप्रयासित

Show Answer/Hide

Answer – (B)

error: Content is protected !!