Haryana Police Exam Paper answer key Archives | TheExamPillar

Haryana Police Exam Paper answer key

Haryana Police Constable Exam 31 Oct 2021 Morning Shift Paper I (Answer key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 31 October 2021 (Morning Shift) में Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Male Exam Paper held on 31 October 2021 (Morning Shift). This Exam HSSC Haryana Police Constable Male 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Male) Paper I
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — W
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 31 October 2021 (Morning Shift Paper I)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 2021
Morning Shift Paper I
(Answer Key)

1. लड़कों की एक पंक्ति में, कपिल दाएँ से आठवाँ और निकुंज बाएँ से बारहवाँ है। जब निकुंज और कपिल अपने स्थान आपस में बदलते हैं, तो निकुंज बाएँ से 21वाँ हो जाता है। निम्नलिखित में से कपिल का स्थान दाएँ से कौन-सा होगा?
(A) 21st
(B) 8th
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता

(D) 17th

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. बंगाल की खाड़ी और हिंद महासागर से कौन-से चक्रवात उत्पन्न होते हैं ?
(A) पश्चिमी चक्रवात
(B) उष्णकटिबंधीय चक्रवात

(C) पूर्वी चक्रवात
(D) समशीतोष्ण चक्रवात

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. अनुच्छेद 371A के तहत किसे विशेष दर्जा दिया गया था ?
(A) तेलंगाना
(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) नागालैंड
(D) मणिपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. केंद्र सरकार की सनराइज परियोजना है
(A) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में मलेरिया की रोकथाम
(B) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में कोविड-19 की रोकथाम

(C) उपरोक्त में से कोई नहीं
(D) आठ उत्तर पूर्वी राज्यों में एड्स की रोकथाम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. _________ प्रति सेकंड रिचार्ज होने वाले पिक्सेल की संख्या है, ताकि उनकी चमक बनी रहे।
(A) रिफ्रेश दर
(B) नियोजन
(C) पिक्सेल दर

(D) बिट गहनता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. 6412 ÷ 415 = 64?
(A) 12
(B) 9
(C) 7

(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. WTO की स्थापना _____ में हुई।
(A) 1995
(B) 1991
(C) 2005
(D) 1947

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. कटला मछलियाँ हैं
(A) भूतल फ़ीडर
(B) बॉटम फ़ीडर

(C) सभी स्तरों पर फ़ीडर
(D) मध्य फ़ीडर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. 44 बच्चों की एक कक्षा में अमन 11वें स्थान पर है, अंतिम से इसका रैंक क्या होगा?
(A) 35
(B) 33

(C) 37
(D) 34

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. कैंथ्रोफिली क्या है ?
(A) चमगादड़ द्वारा परागण
(B) भंग द्वारा परागण
(C) घोंघे द्वारा परागण

(D) पक्षियों द्वारा परागण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. भारत के राष्ट्रपति के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
I. राष्ट्रपति राज्य का मुखिया होते हैं।
II. राष्ट्रपति केवल नाममात्र की शक्तियों का प्रयोग करते हैं।
नीचे दिए गए सही विकल्प का चयन करें।
(A) कथन I और II दोनों सही हैं
(B) केवल कथन II सही है।

(C) केवल कधन I सही है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. शरीर में छिद्रों और वाल्स में कैनाल मौजूद होता है
(A) अमेलिडा
(B) एनेलिडा

(C) पोरिफेरा
(D) केटेनोफोरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. यदि 12276 ÷ 1.55 = 7920, तो 122.76 ÷ 15.5 का मान होगा
(A) 79.02
(B) 7.92

(C) 79.2
(D) 7.092

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. कोलखोज एक सामूहिक कृषि मॉडल है जिसे _____ में पेश किया गया है।
(A) चीन
(B) यूएसए

(C) क्पूबा
(D) रूस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. यदि MENTAL शब्द को LNDFMOSUZBKM लिखा जाता है, तो उस कोड में TEST शब्द को कैसे लिखा जाएगा?
(A) SUDFORSM
(B) UVFGTIIV

(C) RSCDORRS
(D) SUDFRTSU

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ______ एक अत्यंत उच्च-गति, निम्न-लागत प्रक्रिया है, जो कंप्यूटर जनित सूचना को प्रत्यक्षतः कंप्यूटर टेप या कार्टरिज से एक छोटे माइक्रोफिल्म मीडिया से अभिलेखित करती है।
(A) कैरेक्टर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(B) कंप्यूटर आउटपुट माइक्रोफिल्म
(C) कैरेक्टरओरिएंटेड माइक्रोफिल्म
(D) कंप्यूटर ओरिएंटेड माइक्रोफिल्म

Show Answer/Hide

Answer – (*)

17. वर्ष 1966 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में निम्नलिखित में से किस भारतीय ने शांति और आशा का ऐतिहासिक गीत गाया ?
(A) आशा भोसले
(B) एम.एस. सुब्बुलक्ष्मी
(C) लता मंगेशकर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. 2017 से परिचालन में एकल व्यापक अप्रत्यक्ष कर का नाम बताइए
(A) आबकारी शुल्क
(B) सीमा कर

(C) वस्तु और सेवा कर
(D) मूल्य वर्धित कर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. [x2 – ax – (a + 1)] और [ax2 – x – (a + 1)] का महत्तम समापवर्तक है
(A) (x + a – 1)
(B) (x + 1)

(C) (x – a – 1)
(D) (x – 1)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. पहला गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था?
(A) बैंगलोर
(B) बेलग्रेड
(C) ढाका

(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 19 September 2021 द्वितीय पाली में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 19 September 2021 Second Shift. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2021 Exam Question Paper With Official Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Paper Set – X25
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 19 September 2021 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

Download Official Answer Key – 

Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Haryana Police Constable (Female) 2021 

Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper 19 Sep 2021
Evening Shift (Official Answer Key)

1. 1337-1453 के दौरान 100 वर्षीय युद्ध के बीच हुआ।
(A) रूस-इंग्लैंड

(B) रूस-फ्रांस
(C) इंग्लैंड-फ्रांस
(D) इंग्लैंड-अमेरिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. रक्त की सभी कोशिकाओं में सबसे प्रचुर मात्रा में क्या होते हैं ?
(A) न्यूट्रोफिलस
(B) एरिथ्रोसाइट्स
(C) थ्रोम्बोसाइट्स
(D) ल्यूकोसाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. दो जहाज एक लाइटहाउस के दोनों ओर समुद्र में तैर रहे है। जहाज से लाइटहाउस के शीर्ष का उन्नति कोण क्रमशः 30° और 45° है। यदि लाइटहाउस 100 मीटर ऊंचा हा तो दोनों जहाजों के बीच की दूरी कितनी है ?
(A) 200 मी
(B) 173 मी
(C) 273 मी
(D) 300 मी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एक चित्र के दर्शनीय प्रस्तुतिकरण में जर्मेनिया ने शाहबलूत के पत्तों का एक मुकुट पहना हुआ है, जर्मन शाहबलूत ___ के लिए आता है।
(A) समृद्ध विरासत
(B) विविधता
(C) वीरता
(D) देशभक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. 4 महिलाएँ A,B,C और D तथा 4 पुरुष E, F, G और H एक वृत्ताकार टेबल के चारों ओर एक दूसरे को मुख करके बैठे हैं । कोई दो महिला या पुरुष साथ-साथ नहीं बैठे है । C, G और E के बीच बैठी है और उसका मुख D की ओर है । F, G की ओर मुख करके D और A के बीच बैठा है। H, B के दाएँ ओर है। A के बाएँ ओर कौन बैठा है ?
(A) E

(B) H
(C) G
(D) F

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. तीन अनभिनत सिक्कों को उछाला जाता है, अधिक से अधिक दो शीर्ष प्राप्त होने की प्रायिकता क्या होगी ?
(A) ⅞
(B) ¼
(C) ⅜
(D) ¾

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. आँख के समायोजन की शक्ति आयु बढ़ने के साथ सामान्यत: घटती है। यह स्थिति _____ कहलाती है।
(A) दृष्टिवैषम्य
(B) दूरदृष्टिदोष
(C) निकटदृष्टिदोष
(D) जरादूरदृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. पंजाब से अलग होने पर हरियाणा में केवल ____ पुलिस रेंज थे।
(A) छह
(B) शून्य
(C) दो
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. प्रशा की शुरुआत पर 1834 में बनी कस्टम यूनियन का नाम जिससे अधिकांश जर्मन राज्य जुडे
(A) जोलवेरिन
(B) नेशनल एसेंब्लि
(C) नेशनल गार्ड्स
(D) एस्टेट जनरल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. एक बल्लेबाज 110 रन बनाता है, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल हैं। विकेटों के बीच दौड़कर वह अपने कुल रनों का कितना प्रतिशत रन बनाता है ?
(A) 55%
(B) 54 6/11%
(C) 45%
(D) 45 5/11%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. एक परीक्षा में रमा का स्थान शीर्ष से 16 वाँ और नीचे से 15 वाँ है, कक्षा में कुल कितने छात्र हैं ?
(A) 33
(B) 30
(C) 32
(D) 31

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. वह चुनाव प्रणाली जिसमें वह अभ्यर्थी जो अन्यों से आगे रहता है, जो सबसे पहले विजय पद को पार करता है, विजेता कहलाता है
(A) द्विदलीय प्रणाली
(B) अनेकत्व प्रणाली
(C) अप्रत्यक्ष लोकतंत्र
(D) प्रत्यक्ष लोकतंत्र प्रणाली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. गुर्दे के खराब होने से रक्त में यूरिया का संचय हो सकता है, इसे क्या कहा जाता है ?
(A) लार्डोसिस
(B) यूरेमिया
(C) डायलिसिस
(D) यूरिकोमिया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. वह युक्ति जो एक परिपथ में एक विद्युत की उपस्थिति की जाँच कर सके
(A) डायोड
(B) वोल्टमीटर
(C) प्रतिरोधक
(D) गैल्वनोमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. किस मामले में पुलिस किसी व्यक्ति को बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है ?
(A) जब अदालत में उसकी उपस्थिति सुनिश्चित हो जाती है
(B) कोई व्यक्ति जब कोई असंज्ञेय अपराध करता है
(C) 7 साल से कम अवधि का कारावास युक्त दंडनीय अपराध किया है
(D) 7 साल से अधिक अवधि का कारावास युक्त दंडनीय अपराध किया है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. अंतर्राष्ट्रीय सैन्य-तकनीकी मंच “आर्मी 2021” का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
(A) गुरुग्राम, हरियाणा
(B) कुबिंका, मॉस्को
(C) रत्नपुत्र, सबरागमुवा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. हरियाणा में कितने जिला जेल हैं ?
(A) 16
(B) 13
(C) 15
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. किस वायसराय ने निर्वाचित स्थानीय सरकारी निकायों के निर्माण की पहल की?
(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड रिपन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) प्रधानमंत्री
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. _____ डेटा की सबसे छोटी इकाई है जिसे कंप्यूटर प्रदर्शित कर सकता है।
(A) शब्द
(B) बिट
(C) निबल
(D) टेबल्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 19 September 2021 प्रथम पाली में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 19 September 2021 First Shift. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2021 Exam Question Paper With Official Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Paper Set – K
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 19 September 2021 (Morning Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

Download Official Answer Key – 

Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Haryana Police Constable (Female) 2021 

Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper 19 Sep 2021
Morning Shift
(Official Answer Key)

1. ‘भारतीय जीवविज्ञान आँकड़ा केंद्र (IBDC)’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करो।
I. यह भारत में जीवविज्ञान का प्रथम राष्ट्रीय कोष है।
II. यह क्षेत्रीय जैवप्रौद्योगिकी केंद्र (RCB), फरीदाबाद मैं राष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC), भारत के साथ सहयोग में स्थापित किया जा रहा है।
निम्न में से सही विकल्प चुनें:
(A) कथन I और II दोनों सही हैं

(B) केवल कथन I सही है
(C) कथन I और II दोनों गलत है
(D) केवल कथन I सही है

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. फोल्डर के सभी फाइलों का चयन करने के लिए आप ___ कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर सकते हैं।
(A) Ctrl + Shift + A
(B) Ctrl + A
(C) Ctrl + S
(D) Ctrl + Shift + B

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. दिए गए दो कथनों को सत्य मानते हुए सही विकल्प का चुनाव करें।
कथन:
1. कुछ शिक्षक विद्यार्थी हैं।
2. सभी विद्यार्थी लड़कियाँ हैं ।
निष्कर्ष :
I. सभी शिक्षक लड़कियां हैं।
II. कुछ लड़कियां शिक्षक हैं।
III. कुछ लड़कियाँ विद्यार्थी हैं।
IV. सभी विद्यार्थी शिक्षक हैं।
(A) सभी अनुसरण करते हैं
(B) केवल I अनुसरण करता है
(C) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(D) केवल I, II, III अनुसरण करते हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. केसरा राम ने अपने लघु कहानियों के किस संकलन हेतु 2020 का “पंजाबी साहित्य के लिए घहन पुरस्कार” जीता है ?
(A) रानी टाट
(B) जकारी
(C) जननी पौड़
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारतीय सरकारी एजेंसी जो आपराधिक आँकडों को एकत्रित करने और विश्लेषित करने के लिए उत्तरदायी है
(A) उपभोक्ता वित्तीय संरक्षण ब्यूरो

(B) राष्ट्रीय स्वचालित अंगुलिछाप पहचान प्रणाली
(C) राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. पाँच वर्ष पूर्व, विनय की आयु, विकास की आयु के ⅓ थी और विनय की आयु अब 17 वर्ष है । विकास की वर्तमान आयु है
(A) 36 वर्ष
(B) 9 वर्ष
(C) 51 वर्ष
(D) 41 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. वायरलेस नेटवर्क में, हब फंक्शन को वायरलेस राउटर द्वारा किया जाता है, कभी-कभी इसे _____ कहा जाता है।
(A) मॉडेम
(B) बेस स्टेशन
(C) अडैप्टर
(D) स्विच

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ______ बिट्स की अधिकतम संख्या है, जिसे एक माइक्रोप्रोसेसर एक बार में प्रोसेस कर सकता है।
(A) घड़ी की गति
(B) शब्द का आकार
(C) डेटा का आकार
(D) मेमोरी का आकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. हरियाणा महिला विकास निगम के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) नेहा गोयल
(B) बबीता फोगाट
(C) विनेश फोगाट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. _____ आसानी से समझे जाने योग्य डोमेन नामों को आई.पी, पतों में अनूदित करता है।
(A) होस्टिंग कंपनी
(B) आई.पी. सर्वर
(C) डोमेन नाम सर्वर (डी.एन.एस.)
(D) इंटरनेट सेवा प्रदाता

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. यदि + का अर्थ ×, – का अर्थ +, × का अर्थ – और ÷ का अर्थ + है, तो 9 + 8 ÷ 8 – 49 = ?
(A) 26
(B) 65
(C) 11
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. हरियाणा पुलिस का आदर्श वाक्य है.
(A) सेवा ही लक्ष्य
(B) सेवा सुरक्षा सहयोग
(C) परित्राणाय साधूनाम
(D) सद्रक्षणाय खलनिग्रहणाय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस नए विभाग का गठन हुआ ?
(A) खाद्य एवं औषधि प्रशासन
(B) नागरिक संसाधनों की सूचना
(C) मुख्य विद्युत निरीक्षक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. जयेश की उम्र अनिल से उतनी ही कम है जितनी प्रशांत से अधिक है। यदि अनिल और प्रशांत की उम्र का योग 48 वर्ष है, तो जयेश की उम्र कितनी है?
(A) 30 वर्ष
(B) 24 वर्ष
(C) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।
देश : राष्ट्रपति : : राज्य : ?
(A) राज्यपाल
(B) मुख्यमंत्री
(C) लेफ्टिनेंट
(D) राज्यमंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. ____ एक विशेष प्रकार की मेमोरी है, जो RAM और ROM दोनों की तरह काम करती है।
(A) फ्लैश मेमोरी
(B) कैश मेमोरी
(C) सेकेंडरी मेमोरी
(D) रजिस्टर मेमोरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के इस जिले का साक्षरता दर सर्वाधिक है
(A) गुरुग्राम
(B) भिवानी
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकूला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. 105, 85, 60, 30, 0, -45, -90 में गलत पद चुनिए ।
(A) 60
(B) 0
(C) -45
(D) 85

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. नए ब्रिटेन का प्रतीक – ब्रिटिश ध्वज
(A) ताएगुकगि
(B) यूनियन जैक
(C) मेपल लीफ फ्लैग
(D) ओल तोरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. हरियाणा पुलिस _______ हरियाणा सरकार के अंतर्गत आती है।
(A) जनसंबंध विभाग
(B) गृह विभाग
(C) सामाजिक कल्याण विभाग
(D) वित्त विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Haryana Police (Female) Constable Exam 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 18 September 2021 में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Official Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 18 September 2021. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — U
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 18 September 2021 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

Download Official Answer Key – 

Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Download Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

Haryana Police Constable (Female) 2021 

Haryana Police (Female) Constable Exam – 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)
Haryana Police (Female) Constable Exam – 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper 2021
Evening Shift (Official Answer Key)

1. हरियाणा का कौन-सा जिला ‘दरी बनाने का केंद्र’ कहा जाता है ?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) गुरुग्राम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. प्रकाश एक पतली परत जैसी संरचना के माध्यम से आँख में प्रवेश करता है, इसे ______ कहते हैं।
(A) कॉर्निया
(B) रेटीना
(C) ऑप्टिक तंत्रिका
(D) आइरिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. हरियाणा राज्य पुलिस में हैं
(A) (B) और (C) दोनों
(B) राज्य अपराध जाँच विभाग
(C) राज्य आसूचना विभाग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. एक टोकरी में रखे फूल हर एक मिनट दो गुणा हो जाते हैं और टोकरी एक घंटे में भर जाता है। कितने मिनट में टोकरी 1/32 भाग भरा था ?
(A) 55 मिनट

(B) 32 मिनट
(C) 45 मिनट
(D) 12 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. मोहम्मद घोरी ने तरावड़ी के दूसरे युद्ध में _______ को हराया।
(A) इब्राहिम लोदी
(B) पृथ्वीराज चौहान
(C) अकबर
(D) बाबर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. यदि किसी पाइप का क्रॉस-सेक्शन एरिया बढ़ाया जाता है, तो द्रव के प्रवाह की गति
(A) घटेगी
(B) समान रहेगी
(C) शून्य हो जाएगी
(D) बढ़ेगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. _____ पैरालिम्पिक खेलों में एक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला थी।
(A) सरोजिनी गुप्ता
(B) दीपा मलिक
(C) दीपा फोगाट
(D) साइना नेहवाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. नीली-रावी _____ की नस्ल है।
(A) बकरी
(B) गाय
(C) भैंस
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से कौन भारत की विदेश मंत्री बनने वाली दूसरी महिला थी ?
(A) सुष्मा स्वराज
(B) गीता फोगाट
(C) मानुषी छिल्लर
(D) इंदिरा गांधी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. वारंट का अर्थ है
(A) न्यायालय द्वारा जारी एक गिरफ्तारी आदेश
(B) साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश
(C) गवाह के रूप में उपस्थित होने का आदेश
(D) न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने का नोटिस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. यदि सुनीता, सीमा और रीना से लंबी है। रीना, राधा और गौरी से छोटी है, बीना, राधा से लंबी और सुनीता से छोटी है, सुनीता सबसे लंबी नहीं है और रीना सबसे छोटी नहीं है, तो सबसे लंबा कौन है ?
(A) सीमा
(B) बीना
(C) गौरी
(D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. BPRD का पूर्ण रूप है
(A) बैच ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डिपार्टमेण्ट
(B) ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डेवेलपमेण्ट
(C) बोर्ड ऑफ पुलिस रिसर्च ॲण्ड डेवेलपमेण्ट
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. _____ एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र तक सीमित होता है, सामान्यतः अपेक्षाकृत थोडे स्टेशनों तक ही होता है।
(A) वाइड एरिया नेटवर्क (WAN)
(B) इंटरनेट
(C) मेट्रोपॉलीटन एरिया नेटवर्क (MAN)
(D) लोकल एरिया नेटवर्क (LAN)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. Y, W का भाई है; X, W की पुत्री है; E, Y की बहन है, 2, X का भाई है। Z का चाचा कौन है ?
(A) E
(B) X
(C) W
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. यदि 5 अंकों की सबसे छोटी संख्या में से 3 अंकों की सबसे बड़ी संख्या को घटाया जाए, तो शेष कितना होगा?
(A) 9000
(B) 90001
(C) 1
(D) 9001

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. हरियाणा की विधान सभा में कुल कितनी सीट है?
(A) 90
(B) 77
(C) 77
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. एक स्प्रेडशीट में, सब कुछ छोटे भंडारित रहता है जो _____ कहलाते है।
(A) स्तंभ (कॉलम)
(B) बैनर
(C) सेल
(D) पंक्तिया (रो)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. वृक्क द्वारा प्रति मिनट निर्मित निस्पंद की मात्रा कहलाती है।
(A) दूरस्थ निस्यंदन दर
(B) हेन्ले की लूप निस्यंदन दर
(C) गुच्छ (ग्लोमेरुलार) निस्पंदन दर
(D) निकटवर्ती निस्यंदन दर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. यह नदी कालेसर घन के निकट हरियाणा में प्रवेश करती है
(A) घग्गर
(B) यमुना
(C) साहिबी
(D) मार्कडा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ______ कम आयु के व्यक्ति को उसके अपराध के लिए दंडित नहीं किया जाता।
(A) 7 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 21 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 Second Shift (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 07 August 2021 में Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Male Exam Paper held on 07 August 2021. This Exam HSSC Haryana Police Constable Male 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Male)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — A
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 07 August 2021 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 2021
Evening Shift (Official Answer Key)

 

1. यदि किसी संख्या का तिगुना, उस संख्या के 3/5 से 60 अधिक हो, तो वह संख्या क्या है?
(A) 25
(B) 35
(C) 45
(D) 60

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. 2203 में वह कौन-सी न्यूनतम संख्या जोड़ी जाए कि परिणाम एक पूर्ण वर्ग हो?
(A) 1
(B) 3
(C) 6
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात करें जिनके बीच 1001 कलम तथा 910 पेंसिलो को इस तरह बाँटा जाता है कि प्रत्येक छात्र को बराबर संख्या में कलम तथा बराबर संख्या मे पेंसिल प्राप्त होता है।
(A) 91
(B) 910
(C) 1001
(D) 1911

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. यदि मैनें 10 रुपये में 11 वस्तुएँ खरीदी तथा उन्हें 11 रुपये में 10 वस्तुएँ की दर पर से बेच दिया, तो मेरा प्रतिशत लाभ ज्ञात करें।
(A) 10%
(B) 11%
(C) 21%
(D) 100%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. यदि किसी धनराशि पर 5% वार्षिक दर से 3 वर्षों के साधारण और चक्रवृद्धि ब्याजों का अन्तर रु. 36.60 हो, तो. धनराशि है।
(A) रु. 8000
(B) रु. 8400
(C) रु. 4000
(D) रु. 4800

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. दो संख्याओं का अनुपात 10 : 7 है और उनका अन्तर 105 है तो संख्याओं कर योग ज्ञात करें?
(A) 595
(B) 805
(C) 1190
(D) 1610

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. A एक काम को 10 दिनों में, B 15 दिनों में तथा C 20 दिनों में कर सकता है। A और C ने एक साथ 2 दिनों तक काम किया उसके बाद A की जगह B काम करने लगा। पूरा काम कितने दिनों में होगा?
(A) 12 दिन
(B) 10 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. एक 180 मी. लम्बी रेलगाड़ी 20 मी./सें. की चाल से चलते हुये समान दिशा में 10 मी./सें. की चाल से चल रहे आदमी को पार करने में कितना समय लेगी।
(A) 6 सेकण्ड
(B) 9 सेकण्ड
(C) 18 सेकण्ड
(D) 27 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. एक कक्षा में 30 विद्यार्थी हैं। प्रथम 10 विद्यार्थियों की आयु का औसत 12.5 वर्ष है। अन्य 20 विद्यार्थियों की आयु का औसत 13.1 वर्ष है। सम्पूर्ण कक्षा की आयु का औसत ज्ञात करें:
(A) 12.5 वर्ष
(B) 12.7 वर्ष
(C) 12.8 वर्ष
(D) 12.9 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. एक 10 सनी. ऊँचाई तथा 20 सेमी. त्रिज्या आधार के शंकु को 4 सेमी. व्यास वाली गेदों परिवर्तित किया गया। अतः गेंदों की संख्या ज्ञात करें।
(A) 25 गेंद
(B) 75 गेंदे
(C) 50 गेंदे
(D) 125 गेंदे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. लाल जंगली मुर्गी हरियाणा के किस स्थान पर पाई जाती है?
(A) करनाल
(B) पानीपत
(C) अम्बाला
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. नर नारायण गुफा कहाँ स्थित है?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) यमुनानगर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. प्रथम हरियाणवी उपन्यास लेखक कौन थे?
(A) राजाराम शास्त्री
(B) धनिक लाल. मंडल
(C) आर.एस. नरूला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. हरियाणा का पहला साइबर पुलिस स्टेशन कहाँ स्थापित किया गया? 
(A) पंचकुला
(B) अम्बाला
(C) गुरुग्राम
(D) करनाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. एशिया का सबसे बड़ा पशुपालन फार्म हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) अंबाला
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) रोहतक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. हरियाणा साहित्य अकादमी की प्रमुख पत्रिका कौन सी है?
(A) राम वाणी
(B) सरल सरिता
(C) हरिगंधा
(D) देवप्रयाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. IMBEX 2018-19 सैन्य अभ्यास किस स्थान पर किया गया था ?
(A) रेवाड़ी
(B) भोंडसी
(C) चंडीमंदिर
(D) अम्बाला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. सबसे बड़े कैंसर संस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ किया था?
(A) हिसार
(B) झज्जर
(C) भिवानी
(D) सोनीपत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. वोटर पार्क हरियाणा राज्य के किस शहर में खोला गया है?
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. अरावली पर्वतमाला की ढोसी पहाड़ियाँ कहाँ स्थित है
(A) नारनौल
(B) मेवात
(C) पलवल
(D) नूह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 07 Aug 2021 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 07 August 2021 में Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Male Exam Paper held on 07 August 2021. This Exam HSSC Haryana Police Constable Male 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Male)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — A
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 07 August 2021 (Morning Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC Haryana Police Constable (Male) Exam Paper 2021
Morning Shift (Official Answer Key)

1. किसी संख्या का ⅕ , उसी संख्या के 1/7, से 10 अधिक है, वह संख्या क्या है?
(A) 25
(B) 150
(C) 175
(D) 200

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. वह न्यूनतम धनात्मक पूर्णाक ज्ञात करें जिससे 392 का गुणा करने पर गुणनफल एक पूर्ण वर्ग होता है?
(A) 6
(B) 5
(C) 3
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. वह न्यूनतम संख्या क्या है जिसे 4, 6, 8, 12 तथा 16 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिती में 2 शेष बचता है ?
(A) 46
(B) 48
(C) 50
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. एक व्यापारी एक वस्तु को यदि 105 रुपये में बेचता है, तो उसे 9% की हानि होती है। 30% लाभ कमाने के लिए उसे वस्तु को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
(A) रु. 126
(B) रु. 144
(C) रु. 150
(D) रु. 139

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. यदि ब्याज वार्षिक अथवा अर्द्ध वार्षिक समायोजित हो तो, 5,000 की राशि पर 4% वार्षिक दर से 13 वर्ष में चक्रवृद्धि ब्याज का अन्तर क्या होगा?
(A) रु. 2.04
(B) रु. 3.06
(C) रु. 8.30
(D) रु. 4.80

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. चार साल पहले A और B की आयु का अनुपात 2 : 3 था और चार साल बाद यह 5 : 7 हो जाता हो, तब उनकी वर्तमान आयु ज्ञात करें?
(A) 36 साल और 40 साल
(B) 32 साल और 48 साल
(C) 40 साल और 56 साल
(D) 36 साल और 52 साल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. 5 पुरूष एक काम को 6 दिनों में कर सकते है, जबकि 10 महिलाएँ उसी काम को 5 दिनों में कर सकती है। 5 महिलाएँ और 3 पुरूष उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे?
(A) 4 दिन
(B) 5 दिन
(C) 6 दिन
(D) 8 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. 100 मी. लम्बी रेलगाड़ी 30 किमी./घंटा की चाल से चल रही है। प्लेट फार्म के निकट खड़े एक व्यक्ति को पार करने में लगा समय (सेकण्ड में) ज्ञात कीजिए।
(A) 10 सेकण्ड
(B) 11 सेकण्ड
(C) 12 सेकण्ड
(D) 15 सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. A तथा B की औसत मासिक आय रु. 14000, B तथा C की औसत मासिक आय रु. 15600 एव C तथा A की औसत मासिक आय रु. 14400 है। C की मासिक आय ज्ञात करें –
(A) रु. 16000
(B) रु. 15000
(C) रु. 14000
(D) रु. 15500

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. शंक्वाकार पात्र की ऊँचाई 60 सेमी. तथा उसके आधार का व्यास 64 सेमी. है। उसके तिर्यक पृष्ठ को रु. 35 प्रति मी. की दर से रंगने का खर्च ज्ञात करें?
(A) लगभग रु 52.00
(B) लगभग रु. 39.20
(C) लगभग रु. 35.20
(D) लगभग रु. 23.94

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. यूरिया संयंत्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) हिसार
(B) सिरसा
(C) रोहतक
(D) पानीपत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. एनएच-71ए हरियाणा के किन दो शहरों को जोड़ता है?
(A) रोहतक – करनाल
(B) रोहतक – अम्बाला
(C) रोहतक – पानीपत
(D) रोहतक – फरीदाबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. नाहर वन्यजीव अभयारण्य हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रेवाड़ी
(B) महेंद्रगढ़
(C) पलवल
(D) मेवात

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. हरियाणा राज्य के पहले राज्यपाल कौन थे?
(A) धर्म विरा
(B) धनिक लाल मंडल
(C) आर.एस. नरूला
(D) बीएन चक्रवर्ती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. 2021 तक क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में हरियाणा का स्थान कौन सा हैं ?
(A) 19वीं
(B) 20वां
(C) 21वां
(D) 23वां

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. हरियाणा का कौन सा प्रसिद्ध लोक नृत्य पुरुषों और महिलाऔं दोनों द्वारा किया जाता है?
(A) तिज नृत्य
(B) लूर नृत्य
(C) खोडिया नृत्य
(D) फाग नृत्य

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. चंडीगढ़ के उच्च न्यायालय भवन का डिजाइन किंसने तैयार किया था?
(A) एडविन लुटियंस
(B) ले कॉर्बूसियर
(C) लॉरी बेकर
(D) दोनों (A) और (B)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. हरियाणा को कितने भागों में बांटा गया है?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. इब्राहिम सूरी का मकबरा कहाँ स्थित है?
(A) नारनौल
(B) भिवानी
(C) रेवाड़ी
(D) यमुनानगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. हिरण पार्क हरियाणा के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) महम
(B) सफीदोन
(C) कलानोर
(D) खरखोदा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Haryana Police Constable (Female) Exam 28 Aug 2016 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 28 August 2016 में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 28 August 2016. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2016 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — B
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 28 August 2016 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper
28 August 2016 Evening Shift
(Official Answer Key)

1. पृथ्वी की अपनी काल्पनिक धुरी पर एक बार की घूर्णन अवधि कितनी है?
(1) 24 घंटा 37 मिनट 23 सेकेंड
(2) 24 घंटा
(3) 23 घंटा 56 मिनट 4 सेकेंड
(4) 23 घंटा 52 मिनट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

2. वित्त आयोग अपनी सिफारिशें किसको सौंपता है?
(1) वित्त मंत्री
(2) योजना आयोग
(3) संसद
(4) राष्ट्रपति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

3. लाल मिट्टी सामान्यतया निम्नलिखित में से किन राज्यों में पाई जाती है?
(1) पंजाब एवं राजस्थान
(2) हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा
(3) राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश
(4) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया कब राज्य स्वामित्व का संस्थान बना?
(1) 1956
(2) 1952
(3) 1950
(4) 1949

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. भारत का संविधान तैयार करने के लिए गठित संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष कौन था?
(1) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल
(3) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(4) डॉ. भीमराव अम्बेडकर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. समवर्ती सूची में किसी विषय पर केन्द्र एवं राज्य के बीच कानून में द्वन्द्व होने की स्थिति में
(1) जो कानून पहले पारित हुआ वह प्रभावी रहेगा।
(2) राज्य का कानून प्रभावी रहेगा।
(3) केन्द्र का कानून प्रभावी रहेगा।
(4) दोनों कानून निष्प्रभावी रहेंगे।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(1) रामकृष्ण परमहंस
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) स्वामी विवेकानन्द
(4) शंकराचार्य

Show Answer/Hide

Answer – (3)

8. खजुराहो में मंदिरों का निर्माण किसने कराया था?
(1) परमार वंश के राजाओं ने
(2) छत्रसाल ने
(3) चन्देल वंश के राजाओं ने
(4) राजा भोज ने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

9. दक्षिण भारत में चोल राजवंश का संस्थापक कौन था?
(1) करिकाल
(2) परान्तक
(3) राजराजा
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. अजन्ता-एलोरा की सुप्रसिद्ध गुफाओं में धर्म से संबंधित मूर्तियाँ तथा भित्ति चित्र मिलती हैं?
(1) हिन्दू धर्म
(2) बौद्ध धर्म
(3) जैन धर्म
(4) ये सभी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. टमाटर में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
(1) विटामिन बी
(2) विटामिन डी
(3) विटामिन सी
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

12. किस प्रक्रिया से लालटेन या लैम्प की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है?
(1) बलाघूर्ण से
(2) कोशिकत्व से
(3) पृष्ठ तनाव से
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. सूर्य का प्रकाश किस प्रक्रिया से पृथ्वी पर पहुँचता है?
(1) चालन
(2) संवहन
(3) विकिरण
(4) विसरण

Show Answer/Hide

Answer – (3)

14. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है
(1) वायु में
(2) पानी में
(3) लोहे में
(4) निर्वात में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. पौधों में क्लोरोफिल मुख्यतः पाया जाता है?
(1) जड़ में
(2) फल में
(3) पत्तियों में
(4) तने में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
(1) आनंद
(2) लुधियाना
(3) करनाल
(4) हिसार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. भूदान आन्दोलन शुरू हुआ
(1) अप्रैल 1951 को
(2) मार्च 1950 में
(3) अक्टूबर 1952 को
(4) अप्रैल 1949 में

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. मधुमक्खियों का पालन कहलाता है
(1) पीसीकल्चर
(2) सेरीकल्चर
(3) टिशू कल्चर
(4) एपीकल्चर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

19. ‘पंत सम्राट’ प्रजाति है ।
(1) टमाटर की
(2) आलू की
(3) बैंगन की
(4) पातगोभी की

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति गेहूँ की नहीं है?
(1) सुजाता
(2) क्रान्ति
(3) सोनालिका
(4) कंचन

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Haryana Police Constable (Male) Exam 23 Dec 2018 (Evening Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 23 December 2018 में Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Male Exam Paper held on 23 December 2018. This Exam HSSC Haryana Police Constable Male 2018 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Male)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — W
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 23 December 2018 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC Haryana Police Constable (Male) Exam Paper
23 December 2018 Evening Shift
(Official Answer Key)

1. एक संवर्धन में जीवाणुओं की संख्या प्रति घंटा दोगुनी हो जाती है। यदि मूलरूप से संवर्धन में 30 जीवाणु उपस्थित थे, तो चौथे घंटे के अंत में कितने जीवाणु उपस्थित थे ?
(A) 120

(B) 240
(C) 480
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. (√2 + 1)6 + (√2 -1)6 का मान है।
(A) 198√2
(B) 3024
(C) 198
(D) 200

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. एक अपराध की जाँच _____ द्वारा की जाती है।
(A) न्यायिक मजिस्ट्रेट
(B) कार्यपालक मजिस्ट्रेट
(C) पुलिस अधिकारी
(D) (A) और (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से आईपी एड्रेस पहचानिए।
(A) 300-215-317-3
(B) 302-215@417-5
(C) 202.50.20.148
(D) 202-50-20-148

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से किसे हरियाणा में लोक थियेटर का जनक कहा जाता है ?
(A) अली बक्श

(B) लख्मी चंद
(C) दया चंद
(D) मुकेश यादव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. हरित गृह प्रभाव का कारण क्या है ?
(A) IR किरणे
(B) सूक्ष्म तरंग
(C) x-किरणें
(D) रेडियो किरणे

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. क्रम -1, 0, 1, 8, 27, ? में लुप्त संख्या ज्ञात करें ।
(A) 24
(B) 44
(C) 60
(D) 64

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. यदि |x -2| < 5 तो x ____ अंतराल में है।
(A) [-7, 3]
(B) [-3, 7]
(C) [3, 7]
(D) [-7,-3]

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कुल खाद्यान्न उत्पादन में निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हरियाणा में प्रथम स्थान रखनी है ?
(A) धान
(B) गेहूं
(C) मक्का
(D) दाले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. हरियाणा में सफलतापूर्वक दो पूर्णविकसित खाद्य पार्क स्थापित करने के बाद हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं आधारभूत संरचना विकास कॉर्पोरेशन (HSIDC) ____ में एक और मेगा फूड पार्क विकसित कर रहा है।
(A) राई
(B) माहा
(C) बढ़ी
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. हरियाणा का राज्य पशु है।
(A) हाथी
(B) कालाहिरण  
(C) भारतीय गौर
(D) एशियाई शेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. जब हृदय की मांसपेशियों को पर्याप्त आक्सीजन नहीं पहुँचती तो तीव्र छाती के दर्द के लक्षण दिखते हैं, _______ कहलाते हैं।
(A) एंजीना पेक्टोरिस
(B) एथरोस्क्ले रोसिस
(C) हृदयाघात
(D) उच्चरक्तचाप

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. दो पासे एक साथ फेके जाते हैं। समुच्चय A पहले पासे पर 6 प्राप्त करने की घटना है और समुच्चय B दुसरे वाले पर 2 प्राप्त करने की घटना है। P(A ∩ B) कामान है।
(A) 1/18
(B) 1/36
(C) 1/6
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. 52 ताश के पत्तों के एक पैक में से 4 कार्ड इस प्रकार चुनने के तरीकों की संख्या कि चारों कार्ड एक ही रंग के हो
(A) 2860
(B) 2086
(C) 2680
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. हरियाणा की विधान सभा _____ में है ।
(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) अंबाला
(D) चंडीगढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. अक्षरों का कौन-सा समुच्चय क्रमानुसार ONPM NPMO PMON ___ अक्षर श्रृंखला के अंतर्गलो में रखे जाने पर इसे पूर्ण करेगा ?
(A) PNOM
(B) NMPO
(C) ONPM
(D) MONP

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. 65 लोगों के एक समूह में 40 क्रिकेट को पसंद करते हैं, 10 क्रिकेट और टेनिस दोनों को पसंद करते हैं।, उन लोगों की संख्या जो केवल टेनिस को पसंद करते हैं क्रिकेट को नहीं, वह हैं।
(A) 35
(B) 25
(C) 40
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा फुलकारी का एक प्रकार नहीं है ?
(A) चोप
(B) नीलक
(C) तिलपत्र
(D) मूढ़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सार्क के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ?
(A) सार्क सदस्यों साफ्टा नामक एक संधि पर हस्ताक्षर किए हैं।
(B) इसका पहला सम्मेलन बैंगलोर में हुआ
(C) इसका मुख्यालय नेपाल के काठमांडू में स्थित है।
(D) सार्क की स्थापना 1985 में हुई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ‘पीडी’ से संदर्भित है।
(A) टेराकोटा
(B) काष्ठ कला
(C) मचिया
(D) धातु कला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Haryana Police Constable (Male) Exam 23 Dec 2018 (Morning Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 23 December 2018 में Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Male (हरियाणा पुलिस सिपाही पुरुष) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Male Exam Paper held on 23 December 2018. This Exam HSSC Haryana Police Constable Male 2018 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Male)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — L
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 23 December 2018 (Morning Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC Haryana Police Constable (Male) Exam Paper
23 December 2018 Morning Shift
(Official Answer Key)

1. _______ एक तकनीक है जिसमें संप्रेषण हेतु के बीच एक समर्पित और पूर्ण भौतिक कनेक्शन स्थापित किया जाता है।
(A) पैकेट स्विचिंग

(B) सर्किट स्विचिंग
(C) लैन
(D) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. तथ्य ______ हो सकता है।
(A) केवल भौतिक
(B) मनोवैज्ञानिक तथ्य
(C) भौतिक और मनोवैज्ञानिक
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. _____ जिले को श्रीपद जनपद कहते हैं।
(A) कुरुक्षेत्र
(B) रेवाडी
(C) फरीदाबाद
(D) पंचकूला

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. वह शृखला ज्ञात करें जिसमें आसन्न अक्षरों के बीच अक्षर घटते क्रम में नहीं है।
(A) EQZFI
(B) GWIQU
(C) MGVFK
(D) PJXHM

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. इस व्यक्ति को भाखडा-नांगल बाँध का जनक कहा जाता है
(A) सेठ छज्जू राम

(B) चौधरी छोटू राम
(C) चौधरी सुखराम
(D) दीवान बहादुर एस. पी. सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका का निम्नलिखित में से कौन-सा नाम है ?
(A) संस्कृतवाणी
(B) संस्कृतभारती
(C) हरिप्रभा
(D) संस्कृतभाषा

Show Answer/Hide

Answer – (*)

7. पृथ्वी के चारों ओर अदृश्य गैस की चादर _____ कहलाती है।
(A) आयनमंडल
(B) क्षोभमंडल
(C) समताप मंडल
(D) वायुमंडल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. हाली पुरस्कार _____ द्वारा दिया जाता है।
(A) हरियाणा पंजाबी अकादमी
(B) हरियाणा उर्दू अकादमी
(C) हरियाणा संस्कृत अकादमी
(D) हरियाणा हिंदी अकादमी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘आंतरिक ग्रह’ कहलाने वाला ग्रहों का समूह है।
(A) बुध, बृहस्पति, पृथ्वी और शनि
(B) बुध, पृथ्वी, नेप्च्यून और बृहस्पति
(C) बुध, पृथ्वी, मंगल और शनि
(D) बुध, शुक्र, पृथ्वी और मंगल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. ______ किसी प्रकार के मानों का क्रम है और पूर्णाकों द्वारा सूचकांकित है। ये निर्विकल्प हैं ।
(A) ट्यूपल
(B) स्टिंग
(C) सूची
(D) शब्दकोश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. 60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में 25 क्रिकेट खेलते हैं, 20 विद्यार्थी टेनिस खेलते हैं और 10 विद्यार्थी दोनों खेल खेलते हैं। उन विद्यार्थियों की संख्या जो न तो टेनिस न क्रिकेट खेलते हैं।
(A) 35
(B) 40
(C) 25
(D) 50

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. सूरजमुखी अपरारोपण के _____ प्रकार का एक उदाहरण है।
(A) सीमांत अपरारोपण
(B) मुक्त केंद्रीय अपरारोपण
(C) शीर्षीय अपरारोपण
(D) आधारीय अपरारोपण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. लड़कियों की पंक्ति में, सीता जो बाएँ से 10 वीं है और लीना जो दाएँ से 7 वीं है, अपने स्थानों को आपस में बदलती हैं, सीता बाएँ से 15 वीं हो जाती है। पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?
(A) 17
(B) 20
(C) 22
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. पशु और भैंस ______ परिवार से आते हैं।
(A) कैमेलीडी
(B) सिडी
(C) इक्विडी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. ________ पूर्व ईसाई युग के यौद्धेय जनजातीय गणराज्य से जुड़ा है और 1938 में बीरबल सैनी द्वारा निकाले गए बहुत से इंडो-ग्रीक सिक्कों के हेरों की श्रृंखला रखता है।
(A) भिवंडी
(B) खोकराकोट
(C) चरखी दादरी
(D) कैथल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्राचीन पत्तन है ?
(A) मोहेंजोदडो
(B) कालीबॅगान
(C) हडप्पा
(D) लोथल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. वह राजमा किस्म चुनिए जो बैक्टिरियल ब्लाइट रोग प्रतिरोधी है।
(A) हिमगिरी
(B) पूसा कोमल
(C) पूसा सदाबहार
(D) पूसा स्वर्णिम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. भारतीय साक्ष्य अधिनियम ______ में अस्तित्व में आया।
(A) 1 जनवरी, 1872
(B) 1 अक्टूबर, 1872
(C) 1 सितंबर, 1872
(D) 1 दिसंबर, 1872

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. A, B से धनी है । C, A से धनी है । D, C से धनी है और E सबसे अधिक धनी है । यदि उन्हें धनाद्यता के अवरोही क्रम में बैठाया जाए तो मध्य में कौन होगा ?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. किन दो महीनों का एक वर्ष में समान कैलेंडर होता है ?
(A) जून, अक्टूबर
(B) अप्रैल, नवंबर
(C) अप्रैल, जुलाई
(D) अक्टूबर, दिसंबर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Haryana Police Sub Inspector (Female) Exam 02 Dec 2018 (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 02 December 2018 में Haryana Police Sub Inspector Female (हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Sub Inspector Female (हरियाणा पुलिस सब इंस्पेक्टर महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Sub Inspector Female Exam Paper held on 02 December 2018. This Exam HSSC Haryana Police Sub Inspector Female 2018 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Police Sub Inspector (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — L
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 02 December 2018 (Evening Shift)

कुल प्रश्न (Total Questions) — 100

HSSC Haryana Police Sub Inspector (Female) Exam Paper
02 December 2018 Evening Shift
(Official Answer Key)

1. XeF2 अणु में उपस्थित इलेक्ट्रॉन के एकल युग्मों की संख्या है
(A) 5

(b) 4
(C) 6
(D) 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. _____को हरियाणवी संगीत के रागिनी और सांग के ‘सूर्य कवि’ का सम्मान दिया गया है।
(A) सूरदास
(B) कुर्मादास
(C) लक्ष्मीचंद
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. ½+⅓+⅙ …. का मान 10 पद तक ज्ञात करें।
(A) 5/2
(B) -5/2
(C) 1/60
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ______ तोमर वंश का अंतिम राजा था जिसने दिल्ली का सिंहासन अपने दामाद पृथ्वीराज चौहान को सौंप दिया।
(A) विजयपाल
(B) महीपाल
(C) अनंगपाल
(D) गोपाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारतीय संविधान का अनुच्छेद जो सार्वजनिक रोजगार में सभी लोगों को समान अवसर देता है ?
(A) 16

(B) 17
(C) 14
(D) 15

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. फीफा फुटबाल विश्व कप 2018 का द्वितीय विजेता कौन है ?
(A) रूस
(B) फ्रांस
(C) क्रोएशिया
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. पीलिया ________ के अवसर पर गाया जाएगा।
(A) जन्म
(B) विवाह
(C) मृत्यु
(D) होली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. यदि P(n) = 23n – 1,k, (k N) प्राकृतिक संख्याओं के लिए विभाज्य है, तो k =
(A) 5
(B) 9
(C) 7
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. ‘शेख चिल्ली का मकबरा’ _________ में स्थित है।
(A) अग्रोहा
(B) सिरसा
(C) हिसार
(D) थानेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित में से किस स्थान पर भूकंप अभिलेखन स्टेशन स्थित नहीं है ?
(A) कोलकाता
(B) कोडईकनाल
(C) पुणे
(D) मुबाई

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा मानव शुक्राणु का भाग नहीं है?
(A) एक्रोसोम
(B) माइटोकोंड्रिया
(C) शीर्ष तंतु
(D) एंट्रम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. हरियाणा ने हाल ही में अपना_______ संस्थापना दिवस मनाया।
(A) 42 वीं
(B) 50 वाँ
(C) 53 वाँ
(D) 55 वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. एक संख्या तीन अंकों से बनी है जिनका योग 17 है। बीच वाला बाकी दोनों के योग से 1 ज्यादा है। यदि अंकों का क्रम पलट दिया जाए तो संख्या 398 कम हो जाती है, तो संख्या है
(A) 194
(B) 593
(C) 581
(D) 692

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. ________ कंप्यूटर में सबसे छोटी और तीव्रतम् मेमोरी है।
(A) RAM
(B) ROM
(C) कैश
(D) हार्ड ड्राइव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. विश्व कुश्ती प्रतिस्पर्धा में दो पदक जीतने वाले ______पहले भारतीय पहलवान हैं।
(A) विनय फौगाट
(B) साक्षी मलिक
(C) बजरंग पूनिया
(D) सुशील कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. लुप्त पद ज्ञात करे
b_b_bb_b_bbabb
(A) aaabb
(B) abaaa
(C) ababb
(D) bbabb

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. परवलयन y2= 4ax के परिवार को दर्शानवाली अवकलन समीकरण का क्रम हैं।
(A) 2
(B) निर्धारित नहीं
(C) 3
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. 9 तत्त्वबाले एक आव्यूह के अंतिम तत्व की सूचकांक संख्या है
(A) 9
(B) 10
(C) 8
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. भारत की पहली बुलेट ट्रेन से __ के ____ बीच दौड़ेगी।
(A) गाँधीनगर से मुंबई
(B) अहमदाबाद से मुंबई
(C) दिल्ली से मुंबई
(D) सूरत से मुंबई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. अनिल रोहित का परिचय उसके पिता की पत्नी के इकलौते भाई के पुत्र के रूप में कराता है। रोहित का अनिल से क्या संबंध है?
(A) ममेरा भाई
(B) पुत्र
(C) मामा
(D) भाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!