41. गुरुग्राम में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किसने किया ?
(A) महेश बल्हारा
(B) भूपेंद्र सिंह हुड्डा
(C) मुख्यमंत्री मनोहर लाल
(D) अनिल विज
Click to show/hide
42. विश्व की प्रसिद्ध पत्रिका ‘फोर्ब्स ने 2020 में दुनिया में छाएं रहने वाले 20 हस्तियों की सूची में किस हरियाणवी को स्थान दिया है?
(A) अनिल विज
(B) मनोहर लाल खट्टर
(C) दुष्यंत चौटाला
(D) कृष्ण मिंडा
Click to show/hide
43. ‘फ्यूजन आफ साइंस एंड टैक्नॉलोजी’ पर आठवें अंतराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया?
(A) फरीदाबाद
(B) रोहतक
(C) पानीपत
(D) करनाल
Click to show/hide
44. हरियाणा सरकार ने हर वर्ष बुढ़ापा पेंशन रकम में कितने रुपयों की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है?
(A) 150 रुपए
(B) 250 रुपए
(C) 350 रुपए
(D) 100 रुपए
Click to show/hide
45. हरियाणा के ‘कौटिल्य पंडित’ को किसने ‘ग्लोबल चाइल्ड प्रॉडिजी अवॉर्ड 2020’ से सम्मानित किया है?
(A) मनोहर लाल खट्टर
(B) अनिल विज
(C) किरण बेदी
(D) बैंकया नायडू
Click to show/hide
46. पूनम चौहान जो वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन चुकी हैं, हरियाणा के किस जिले से है ?
(A) महेन्द्रगढ़
(B) पलवल
(C) अम्बाला
(D) पानीपत
Click to show/hide
47. भिवानी जिले के किस गांव में 5000 साल पुरानी हड़प्पाकालीन सभ्यता के अवशेष मिले है?
(A) तिगड़ाना गांव
(B) मिरान गांव
(C) सिप्पर गांव
(D) गुजरनी गाँव
Click to show/hide
48. वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए हरियाणा विधानसभा में कितना बज़ट पेश किया गया?
(A) 136743.26 करोड़ रुपये
(B) 142343.78 करोड़ रुपये
(C) 15784390 करोड़ रुपये
(D) 132843.0 करोड़ रुपये
Click to show/hide
49. हरियाणा के किस शहर में ’38 वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया?
(A) भौंडसी
(B) पिंज़ोर
(C) पेहोवा
(D) सूरजकुंड
Click to show/hide
50. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद ने वर्ष 2020 में अटल किसान मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया है?
(A) कैथल
(B) पंचकूला
(C) सिरसा
(D) पलवल
Click to show/hide
51. निम्नलिखित में से कौन-सा एक यकृत का कार्य नहीं है
(A) रक्त शर्करा का विनियमन
(B) एंजाइम सक्रियण
(C) विषहरण
(D) प्रजनन
Click to show/hide
52. प्रोटीन ______ के बने होते हैं।
(A) शुगर्स
(B) अमीनो एसिड
(C) फैटी एसिड
(D) न्यूक्लिक एसिड
Click to show/hide
53. जीरो-फंथाल्मिया को रोकने के लिए कौन सा विटामिन आवश्यक है?
(A) A
(B) B
(C) C
(D) D
Click to show/hide
54. हेपेटाइटिस एक बीमारी के लिए एक सामान्य शब्द है जो किसके कारण होता है:
(A) वायरस
(B) बैक्टीरिया
(C) परजीवी
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
55. किसी तार की लंबाई दोगुनी करने पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) दोगुना हो जाता है
(B) आधा हो जाता है
(C) शून्य हो जाता है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
56. वह प्रतिरोध जिसे इच्छानुसार बदला जा सकता कहलाता है:
(A) तार जोड़
(B) निश्चित प्रतिरोध
(C) परिवर्तनीय प्रतिरोध
(D) एक स्विच
Click to show/hide
57. ‘रिओस्तात’ ______ का दूसरा नाम है:
(A) निश्चित प्रतिरोध
(B) परिवर्तनीय प्रतिरोध
(C) इन्सुलेटर
(D) कंडक्टर
Click to show/hide
58. कौन सा बायोसाइड्स का रूप नहीं है?
(A) नमक
(B) आयोडीन
(C) चीनी
(D) ब्लीच
Click to show/hide
59. रोडेंटिसाइड क्या है?
(A) कीड़ों को मारने की दवा
(B) पशुओं को मारने की दवा
(C) एक स्नेहक
(D) एक कीटनाशक
Click to show/hide
60. एन.बी.आर. क्या है?
(A) सामान्य एक्रिलोनिट्राइल-प्यूटाडीन रबर
(B) प्राकृतिक एक्रिलोनिट्राइल-ब्यूटाडीन रबर
(C) एन.एक्रिलोनिद्राइल-ब्यूटेन रबर
(D) एक्रिलोनिद्राइल-ब्यूटाडीन रबर
Click to show/hide