Haryana Police Constable (Female) Exam 28 Aug 2016 (Answer Key) | TheExamPillar
Haryana Police Constable (Female) Exam Answer Key

Haryana Police Constable (Female) Exam 28 Aug 2016 (Answer Key)

61. एक नाव एक निश्चित बिन्दु तक 15 किमी. प्रति घंटा की चाल से जाती है तथा 10 किमी. प्रति घंटा की चाल से वापस प्रारम्भिक बिन्दु पर लौट आती है। पूरी यात्रा में नाव की औसत चाल (किमी/घंटा में) कितनी है।
(1) 12.5
(2) 12
(3) 11.25
(4) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

62. कमला का विवाह 6 वर्ष पूर्व हुआ। उसकी वर्तमान आयु उसके विवाह के समय की आयु से 5/4 गुनी है। कमला के पुत्र की आयु उसकी आयु का 1/10 है। उसके पुत्र की वर्तमान आयु क्या है?
(1) 2 वर्ष
(2) 3 वर्ष
(3) 4 वर्ष
(4) 5 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (2)

निर्देश (63 – 64) : प्रश्न सूचक चिह्न (?) के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी?

63. 1, 3, 8, 26, 106, _?_
(1) 530
(2) 634
(3) 532
(4) 664

Show Answer/Hide

Answer – (3)

64.

19 40 21
35 ? 40

(1) 80
(2) 75
(3) 90

(4) 65

Show Answer/Hide

Answer – (2)

निर्देश (65 – 66) : निम्नलिखित प्रश्नों में अन्य तीन से जो भिन्न है, उसे चुनिए

65.
(1) HLP
(2) JNR
(3) EIN
(4) CGK

Show Answer/Hide

Answer – (3)

66.
(1) मई
(2) जून
(3) जुलाई
(4) अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (2)

67. यदि किसी पंक्ति में रोहन का स्थान बाएं से 23वां तथा दाएं से 21वां हो, तो उस पंक्ति में कुल कितने लड़के हैं?
(1) 41

(2) 42
(3) 44
(4) 43

Show Answer/Hide

Answer – (4)

68. एक तस्वीर की ओर इंगित करते हुए मनीष ने कहा कि वह मेरे मामा के पिता की इकलौती बेटी की बेटी है, तो बताएँ कि तस्वीर का संबंध मनीष से क्या है।
(1) भाभी
(2) माँ
(3) बहन
(4) चाची

Show Answer/Hide

Answer – (3)

69. 17 अप्रैल, 2015 को कौन सा दिन था?
(1) मंगलवार
(2) शुक्रवार
(3) शनिवार
(4) सोमवार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

70. 1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?
(1) पानीपत
(2) कुरुक्षेत्र
(3) तावडू
(4) जीन्द

Show Answer/Hide

Answer – (1)

71. आधुनिक हरियाणा राज्य का निर्माण कब किया गया था?
(1) 1 नवंबर, 1966
(2) 5 जनवरी, 1967
(3) 1 नवंबर, 1958
(4) 15 अगस्त, 1947

Show Answer/Hide

Answer – (1)

72. तिलियार नामक पर्यटक स्थल हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(1) जीन्द
(2) महेन्द्रगढ़
(3) रोहतक
(4) कैथल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

73. हरियाणा के प्रथम राज्यपाल कौन बनाए गए?
(1) श्री सत्यपाल
(2) श्री धर्मवीर
(3) श्री देवीलाल
(4) श्री बंसीलाल

Show Answer/Hide

Answer – (2)

74. हरियाणा के किस भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियाँ स्थित हैं?
(1) उत्तर-पश्चिमी
(2) उत्तरी-पूर्वी
(3) दक्षिणी-पश्चिमी
(4) दक्षिणी-पूर्वी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

75. हरियाणा को कुल कितने प्रशासनिक मण्डलों में बाँटा गया है?
(1) 4
(2) 5
(3) 6
(4) 8

Show Answer/Hide

Answer – (3)

76. प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?
(1) फरीदाबाद व हिसार
(2) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़
(3) सिरसा व जीन्द
(4) भिवानी व यमुनानगर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

77. जिला रोहतक में निम्नलिखित में से कौन सा खजिन पदार्थ पाया जाता है?
(1) चूना
(2) ताँबा
(3) मैग्नीज
(4) अभ्रक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

78. हरियाणा की प्रसिद्ध खिलाड़ी जुत्शी किस खेल से संबंधित है?
(1) जिमनास्टिक
(2) दौड़
(3) बैडमिंटन
(4) टेनिस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

79. हरियाणा के प्रसिद्ध लेखक पंडित नेकीराम शर्मा ने भिवानी से कौन सा साप्ताहिक पत्र हिंदी में प्रकाशित किया था?
(1) संवाहक
(2) सन्देश
(3) निवारण
(4) वाणी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

80. हरियाणा के किस जिले में प्रसिद्ध भूतेश्वर मंदिर है?
(1) फरीदाबाद जिले में
(2) जीन्द जिले में
(3) रोहतक जिले में
(4) झज्जर जिले में

Show Answer/Hide

Answer – (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!