हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 28 August 2016 में Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस HSSC Haryana Police Constable Female (हरियाणा पुलिस सिपाही महिला) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the HSSC Haryana Police Constable Female Exam Paper held on 28 August 2016. This Exam HSSC Haryana Police Constable Female 2016 Exam Question Paper With Answer Key available here.
पद (Post Name) — Haryana Police Constable (Female)
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
पेपर सेट (Paper Set) — B
परीक्षा तिथि (Exam Date) — 28 August 2016 (Evening Shift)
कुल प्रश्न (Total Questions) — 100
HSSC Haryana Police Constable (Female) Exam Paper
28 August 2016 Evening Shift
(Official Answer Key)
1. पृथ्वी की अपनी काल्पनिक धुरी पर एक बार की घूर्णन अवधि कितनी है?
(1) 24 घंटा 37 मिनट 23 सेकेंड
(2) 24 घंटा
(3) 23 घंटा 56 मिनट 4 सेकेंड
(4) 23 घंटा 52 मिनट
Click To Show Answer/Hide
2. वित्त आयोग अपनी सिफारिशें किसको सौंपता है?
(1) वित्त मंत्री
(2) योजना आयोग
(3) संसद
(4) राष्ट्रपति
Click To Show Answer/Hide
3. लाल मिट्टी सामान्यतया निम्नलिखित में से किन राज्यों में पाई जाती है?
(1) पंजाब एवं राजस्थान
(2) हिमाचल प्रदेश एवं हरियाणा
(3) राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश
(4) तमिलनाडु एवं आन्ध्र प्रदेश
Click To Show Answer/Hide
4. रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया कब राज्य स्वामित्व का संस्थान बना?
(1) 1956
(2) 1952
(3) 1950
(4) 1949
5. भारत का संविधान तैयार करने के लिए गठित संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष कौन था?
(1) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(2) सरदार वल्लभभाई पटेल
(3) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(4) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
Click To Show Answer/Hide
6. समवर्ती सूची में किसी विषय पर केन्द्र एवं राज्य के बीच कानून में द्वन्द्व होने की स्थिति में
(1) जो कानून पहले पारित हुआ वह प्रभावी रहेगा।
(2) राज्य का कानून प्रभावी रहेगा।
(3) केन्द्र का कानून प्रभावी रहेगा।
(4) दोनों कानून निष्प्रभावी रहेंगे।
Click To Show Answer/Hide
7. रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी?
(1) रामकृष्ण परमहंस
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) स्वामी विवेकानन्द
(4) शंकराचार्य
Click To Show Answer/Hide
8. खजुराहो में मंदिरों का निर्माण किसने कराया था?
(1) परमार वंश के राजाओं ने
(2) छत्रसाल ने
(3) चन्देल वंश के राजाओं ने
(4) राजा भोज ने
Click To Show Answer/Hide
9. दक्षिण भारत में चोल राजवंश का संस्थापक कौन था?
(1) करिकाल
(2) परान्तक
(3) राजराजा
(4) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
10. अजन्ता-एलोरा की सुप्रसिद्ध गुफाओं में धर्म से संबंधित मूर्तियाँ तथा भित्ति चित्र मिलती हैं?
(1) हिन्दू धर्म
(2) बौद्ध धर्म
(3) जैन धर्म
(4) ये सभी
Click To Show Answer/Hide
11. टमाटर में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
(1) विटामिन बी
(2) विटामिन डी
(3) विटामिन सी
(4) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
12. किस प्रक्रिया से लालटेन या लैम्प की बत्ती से तेल ऊपर चढ़ता है?
(1) बलाघूर्ण से
(2) कोशिकत्व से
(3) पृष्ठ तनाव से
(4) इनमें से कोई नहीं
13. सूर्य का प्रकाश किस प्रक्रिया से पृथ्वी पर पहुँचता है?
(1) चालन
(2) संवहन
(3) विकिरण
(4) विसरण
Click To Show Answer/Hide
14. ध्वनि की गति सर्वाधिक होती है
(1) वायु में
(2) पानी में
(3) लोहे में
(4) निर्वात में
Click To Show Answer/Hide
15. पौधों में क्लोरोफिल मुख्यतः पाया जाता है?
(1) जड़ में
(2) फल में
(3) पत्तियों में
(4) तने में
Click To Show Answer/Hide
16. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान कहाँ है?
(1) आनंद
(2) लुधियाना
(3) करनाल
(4) हिसार
Click To Show Answer/Hide
17. भूदान आन्दोलन शुरू हुआ
(1) अप्रैल 1951 को
(2) मार्च 1950 में
(3) अक्टूबर 1952 को
(4) अप्रैल 1949 में
Click To Show Answer/Hide
18. मधुमक्खियों का पालन कहलाता है
(1) पीसीकल्चर
(2) सेरीकल्चर
(3) टिशू कल्चर
(4) एपीकल्चर
Click To Show Answer/Hide
19. ‘पंत सम्राट’ प्रजाति है ।
(1) टमाटर की
(2) आलू की
(3) बैंगन की
(4) पातगोभी की
Click To Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन सी प्रजाति गेहूँ की नहीं है?
(1) सुजाता
(2) क्रान्ति
(3) सोनालिका
(4) कंचन
Click To Show Answer/Hide