Haryana Police (Female) Constable Exam 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key) | TheExamPillar
Haryana Police (Female) Constable 2021 (Answer key)

Haryana Police (Female) Constable Exam 18 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

41. प्रारंभिक तमिल साहित्य (संगम ग्रंथों) के अनुसार गाँवों में रहने वाले बड़े भू-मालिकों को क्या कहा जाता है ?
(A) एडिमई
(B) उझवर
(C) वेल्ललर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. नीचे दी गई सारणी में लुप्त संख्या ज्ञात करें ।

3 8 10 2 ? 1
6 56 90 2 20 0

(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. वेब पेज फाइलें ___ फाइल नाम एक्सटेंशन का उपयोग करती है।
(A) .js
(B) .jpeg
(C) .HTM या .HTML
(D) .doc

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर कौन-सी संख्या आयेगी ?
120, 99, 80, 63, 48,?
(A) 38
(B) 35
(C) 39
(D) 40

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. खाद्य सुरक्षा और मानक विनियमन, 2011 के अनुसार मानकीकृत दुग्ध के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) दूध में मानक वसा न्यूनतम 4.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 6% हो ।
(B) दूध में मानक वसा न्यूनतम 1.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 9% हो ।
(C) दूध में मानक वसा न्यूनतम 4.5% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 8.5% हो ।
(D) दूध में मानक वसा न्यूनतम 3% और वसा रहित ठोस न्यूनतम 8.5% हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. सर्वश्रेष्ठ विकल्प को चुनें।
3 : 11 : : 7 : ?
(A) 29

(B) 22
(C) 18
(D) 51

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. मधुमक्खी के काटने से एक अम्ल छोडा जाता है जिससे दर्द और असहजता होती है। _____ जैसे एक मृदु क्षार का उपयोग काटे गए स्थान पर आराम देता है ।
(A) बेकिंग सोडा
(B) सिरका
(C) नीबू का रस
(D) मैग्नीशिया का दूध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

48. श्री तरलोचन सिंह को किस क्षेत्र में पद्म भूषण-2021 से सम्मानित किया गया?
(A) मेडिसिन
(B) सिविल सर्विस
(C) पब्लिक अफेयर्स
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आयेगा?
AZ, CX, FU, ?
(A) JQ
(B) KP
(C) IV
(D) IR

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. हड़प्पा के शहरों की सबसे विशिष्ट विशेषता है
(A) सावधानीपूर्वक नियोजित सड़कें
(B) सावधानीपूर्वक नियोजित कृषि
(C) सावधानीपूर्वक नियोजित जल-निकासी प्रणाली
(D) नियोजित इमारतें

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. हरियाणा पुलिस का विशेष महिला हेल्पलाइन नंबर है
(A) 1021
(B) 1091
(C) 1011
(D) 1051

Show Answer/Hide

Answer – (B)

52. इस वर्ष हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू हुआ
(A) 2014
(B) 2019
(C) 2013
(D) 2015

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. श्याम सतसई _____ की रचना है।
(A) दीदार सिंह
(B) मोहम्मद सरवार
(C) संतोख सिंह
(D) तुलसी राम शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने किसे हराया ?
(A) हसन खान मेवाती
(B) गोपाल सिंह
(C) हर्षवर्धन
(D) जटवाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. मानव फेफड़ों का कौन-सा भाग गैसों के विनिमय के लिए पृष्ठ उपलब्ध कराता है ?
(A) एल्वीयोलाई
(B) ब्रॉक्योल्स
(C) डायफ्राम
(D) ब्रोंकाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. संख्याओं का अगला युग्म चुनिए।
2, 44, 4, 41, 6, 38, 8,
(A) 35, 10
(B) 35, 32
(C) 34,9
(D) 10, 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. हरियाणा पुलिस वर्ष _____ में बनाई गई।
(A) 1974
(B) 1968
(C) 1970
(D) 1966

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. छछरौली को हरियाणा का ______ कहते हैं।
(A) न्यूयॉर्क
(B) आगरा
(C) चेरापुँजी
(D) टेक्सास

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. हरियाणा सशस्त्र पुलिस की बटालियन ____ में हैं।
(A) रोहतक
(B) भिवानी
(C) सोनीपत
(D) अंबाला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. हरियाणा सरकार द्वारा बहन शन्नो देवी पंचायती राज पुरस्कार ___ के लिए दृष्टांतकारी कार्य करने वाली महिला पंचायत नेताओं को दिया जाता है।
(A) स्वास्थ्य और पोषण
(B) महिला साक्षरता
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!