Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key) | TheExamPillar
Haryana Police (Female) Constable 2021 (Answer key)

Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Evening Shift (Official Answer key)

41. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का जनसंख्या घनत्व क्या है ?
(A) 855 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) 666 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(C) 573 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(D) 733 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. सीचे दी गई शृंखला को पूर्ण करने के लिए दिए गए विकल्प से सही उत्तर चुनिए ।
D I L Q T Y B G ?
(A) J
(B) O
(C) H
(D) I

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. 361 से 19 उसी प्रकार संबंधित है, जैसे _____ से 21 संबंधित है।
(A) 400
(B) 324
(C) 441
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस कृषि विश्वविद्यालय ने रोग प्रतिरोधी मटर की किस्म एचएफपी-1428 को विकसित किया है ?
(A) आईसीएआर-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, करनाल
(B) चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार
(C) महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. हरियाणा में सुर सम्मान पुरस्कार ____ क्षेत्र में दिया जाता है।
(A) सिनेमा
(B) खेल
(C) साहित्य
(D) कृषि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) की धारा 39 और 40 के तहत कुछ अपराधों के कमीशन के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है। ऐसी जानकारी ____ को दी जा सकती है।
(A) स्थानीय टीवी चैनल

(B) वकील
(C) मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी
(D) केवल पुलिस अधिकारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. संख्या 94316875 के पहले और दूसरे अंक का स्थान आपस में बदल दिया जाता है। उसी प्रकार, तीसरे और चौथे अंकों और इसी प्रकार अन्य अंकों का स्थान भी आपस में बदल दिया जाता है। इस प्रकार पुनः व्यवस्था के बाद बायें छोर से सातवें अंक के बायें से तीसरा अंक कौन-सा होगा?
(A) 4
(B) 1
(C) 6
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. निम्नलिखित शृंखला में x के लिए सही विकल्प चुनिए।
1, 4, 9, 16, x
(A) 25
(B) 20
(C) 18
(D) 22

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. हाइड्रा में कौन-से प्रकार का प्रजनन दिखता है ?
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) पुनउत्पादन
(D) खंडन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. दिए गए विकल्पों से संबंधित शब्द को चुनिए ।
पश्चिम : उत्तर-पूर्व : : दक्षिण : ?
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) उत्तर-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व

Show Answer/Hide

Answer – (C)

51. दो अंकों वाली एक संख्या और उसके अंकों के स्थान को बदलने से प्राप्त संख्या का अंतर 36 है, तो उस संख्या के दोनों अंकों के बीच का अंतर कितना है ?
(A) 3
(B) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(C) 9
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. हरियाणा के परिवीक्षाधीन आईपीएस को मधुबन के हरियाणा पुलिस अकादमी (एचपीए) कब से प्रशिक्षण दे रही है ?
(A) 1999
(B) 1966
(C) 1988
(D) 1977

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. दी गई संख्या श्रृंखला में कितने ‘9’ ऐसे है जिनके आगे 3 और पीछे 6 है ?
39693939396363 956956939639
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. ग्लाइकोसिडिक बॉन्ड किस प्रक्रिया से बनता है ?
(A) एनोटेशन
(B) निर्जलीकरण
(C) जलयोजन
(D) पुनर्जलीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. डेटाबेस प्रविष्टियों को ____ कहा जाता है।
(A) फॉर्म
(B) फ़ील्ड
(C) रिकॉर्ड
(D) टेबल्स

Show Answer/Hide

Answer – (C)

56. प्रत्येक टेबल एक स्प्रेडशीट ग्रिड के रूप में प्रस्तुत होती है, जिसे ____कहते हैं।
(A) डेटाशीट
(C) रिकॉर्ड
(B) क्वेरीज़
(D) टेबल्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. A, B, C, D, E और F छह व्यक्ति हैं। C, F की बहन है। B, E के पति का भाई है। D, A का पिता और F का दादा है। समूह में दो पिता, तीन भाई और एक मां हैं। माँ कौन है ?
(A) E
(B) A
(C) B
(D) D

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. जब ______ बिट्स को एक इकाई के रूप में एक साथ समूहीकृत किया जाता है, तो वे एक बाइट बनाते हैं ।
(A) 8
(B) 5
(C) 6
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. log√8 / log 8 किसके बराबर होगा ?
(A) 1/8
(B) 1/√8
(C) 1/2
(D) 1/4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

60. निम्नलिखित में से किसका अपवर्तनांक अधिक है ?
(A) हीरा
(B) बर्फ
(C) माणिक्य
(D) कार्बन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!