Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key) | TheExamPillar
Haryana Police (Female) Constable 2021 (Answer key)

Haryana Police (Female) Constable Exam 19 Sep 2021 Morning Shift (Official Answer key)

21. हरियाणा में निम्नलिखित में से कौन-सी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की नोडल एजेंसी है?
(A) मानव संसाधन मंत्रालय
(B) सूचना मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास विभाग
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जूएशोपोनोसिस का एक उदाहरण है?
(A) स्टेफाइलोकोकोसिस
(B) ब्रूसेलोसिस
(C) रेबीस
(D) मानव क्षयरोग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. चार्ल्स डार्विन द्वारा प्रकाशित कौन-सी पुस्तक विकासवाद के अध्ययन में एक लैण्डमार्क के रूप में चिन्हित है?
(A) द एम्परर ऑफ ऑल मैलडीज
(B) ह्यूमन बायोलॉजी
(C) ऑन द ऑरिजिन ऑफ स्पीसीज
(D) द सेल्फिश जीन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. 20 पैसे और 25 पैसे के कुल 324 सिक्कों को जोड़कर ₹71 की रकम बनती है, तो 25 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है?
(A) 124
(B) 120
(C) 200
(D) 144

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. पुलिस का जिला प्रशासन की अन्य एजेंसियों के साथ कार्य है
(A) कोई बाह्य आक्रमण
(B) सार्वजनिक शांति भंग होना
(C) भूमि विवादों का निपटान
(D) उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. क्यूबेकनों के अलगाववादी आंदोलन का संबंध _______ से है।
(A) कनाड़ा

(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) तुर्की
(D) स्पेन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. यदि ‘-‘ का मतलब ‘-’, ‘+’ का मतलब ‘-‘, ‘×’ का मतलब ‘÷’ और ‘÷’ का मतलब ‘×’ हो, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सही समीकरण होगा?
(A) 30 – 5 + 14 ÷ 10 × 15 = 162
(B) 10 + 5 – 14 ÷ 10 × 15 = 158
(C) 30 × 5 – 4 ÷ 10 + 15 = 31
(D) 30 + 5 ÷ 14 – 10 × 15-22

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. पैरोल का अर्थ है
(A) कैदी की अस्थाई रिहाई
(B) दंड में विप्रेषण
(C) सजा माफ
(D) अपराधी का जमानत पर रिहा करना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

29. यदि a – b = 3 और a2 + b2 = 29 है, तो ab का मान ज्ञात करें।
(A) 15
(B) 18
(C) 10
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. रोगियों के दांत का बड़ा प्रतिबिम्ब देखने के लिए दंत चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला दर्पण किस प्रकार का होता है?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) समोत्तल
(D) उत्तल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को _____ घंटों के भीतर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
(A) 36
(B) 12
(C) 48
(D) 24

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. हरियाणा राज्य में निम्नलिखित में से कौन-से प्रकार के मुख्य वन पाए जाते हैं ?
(A) अल्पाइन वन
(B) पर्वतीय शीतोष्ण वन
(C) उपोष्णकटिबंधीय शुष्क पर्णपाती वन
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
4.5, 18, 2.25, ?, 1.6875, 33.75
(A) 27
(B) 35
(C) 43
(D) 25.5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. देश के निम्नलिखित में से किस कृषि जलवायु क्षेत्र में हरियाणा राज्य आता है?
(A) पार गांगेय मैदानी क्षेत्र
(B) निम्न गांगेय मैदानी क्षेत्र
(C) उच्च गांगेय मैदानी क्षेत्र
(D) उक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. छह घंटे एक साथ बजना शुरू होते हैं और वे क्रमशः 2, 4, 6, 8, 10 और 12 सेकंड के अंतराल पर बजते हैं। 30 मिनट में कितनी बार वे एक साथ बजेंगे?
(A) 15
(B) 16
(C) 4
(D) 10

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. इस प्रसिद्ध राजा को ‘राय पिथौरा’ कहते हैं
(A) अनंगपाल-II
(B) महीपाल
(C) जटवा
(D) पृथ्वीराज चौहान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. यदि a, b, c शून्य नहीं है, a + 1/b = 1 और b + 1/c = 1 है, तो abc का मान कितना होगा?
(A) 1
(B) -3
(C) 3
(D) -1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

38. लुप्त पद ज्ञात कीजिए।
a b _ d b _ d a _d a b d a b
(A) c a c a
(B) c c c c
(C) a b a b
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. नाइट्रोजन स्थिरीकरण लेम्यूम-बैक्टीरिया है
(A) रोडोस्पिरिलम
(B) प्लास्मोडियम
(C) एनापेक्टर
(D) राइजोबियम

Show Answer/Hide

Answer – (D)

40. अपघटन पर चूने का पत्थर _____ और कार्बन-डाई ऑक्साइड़ देता है।
(A) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
(B) कैल्शियम कार्बोनेट
(C) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
(D) कैल्शियम ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!