Bihar Teacher 2023 Answer Key 2023 Archives | TheExamPillar

Bihar Teacher 2023 Answer Key 2023

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) Language (Hindi & English) – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster (हेडमास्टर) भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) Language (Hindi & English) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster  Language (Hindi & English) Exam 2023 held on 09 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher Hedmaster Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE Exam 2023 (Class 6 to 8)
विषय भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) Language (Hindi & English)
परीक्षा तिथि
09 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  70 + 80 = 150
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Hedmaster) Examination 2023
(Class 6 – 8)
भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी) Language (Hindi & English)
(Official Answer Key)

Click Here to BPSC School Teacher (Hedmaster) Exam (Class 6 – 8) Q-01 – Q-70

PART – III
(HINDI)

71. निम्नलिखित पुस्तकों को उनके लेखकों के साथ सुमेलित कीजिए

सूची-I ( पुस्तक का नाम)  सूची-II (लेखक)
a. हिन्दी साहित्य की भूमिका  1. परशुराम चतुर्वेदी
b. हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास  2. हजारी प्रसाद द्विवेदी
c. उत्तरी भारत की संत परम्परा  3. बच्चन सिंह
d. हिन्दी साहित्य का दूसरा इतिहास  4. रामकुमार वर्मा
e. हिन्दी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास  5. गणपतिचन्द्र गुप्त

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-1, b-2, c-3, d-4, e-5
(B) a-2, b-4, c-1, d-3, e-5
(C) a-3, b-5, c-1, d-2, e-4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ‘मलिक मुहम्मद जायसी की प्रेम कविता’ – हिन्दी साहित्य के इतिहास का काल- विभाजन और नामकरण करते हुए उपर्युक्त नामकरण किस साहित्येतिहासकार ने सुझाया है?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ० जॉर्ज ग्रियर्सन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. ‘विद्यापति की पदावली’ में वर्णित मुख्य विषय है
1. राजनीतिक द्वन्द्व
2. वयःसन्धि
3. पुरुष परीक्षा
4. अनमेल विवाह
5. बाल विवाह
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए।
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 4 और 5
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्नलिखित में से किस भाषा का विकास ब्राचड़ अपभ्रंश से हुआ?
(A) मराठी
(B) बिहारी हिन्दी
(C) सिन्धी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. विद्वानों द्वारा रीतिकाल के नामकरण से सम्बन्धित कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) रीतिकाल – आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) अलंकृत — मिश्रबंधु
(C) शृंगार काल — विश्वनाथ प्रसाद मिश्र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

76. गोरखनाथ की रचनाओं को ‘साम्प्रदायिक’ कहकर साहित्य से बहिष्कृत करने वाले विद्वान कौन हैं ?
(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) डॉ० रामकुमार वर्मा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. हिन्दी साहित्य में ‘छन्दों का बादशाह’ तथा ‘छप्पयों का राजा’ किसे कहा जाता है?
(A) नरपतिनाल्ह
(B) अमीर खुसरो
(C) दलपति विजय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (E)

78. संत काव्यधारा में सबसे शिक्षित संत कौन थे ?
(A) कबीर
(B) रैदास
(C) सुंदरदास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. ‘रासो’ शब्द की उत्पत्ति ‘रसायण’ से किसने मानी है?
(A) रामचन्द्र शुक्ल
(B) गार्सा द तासी
(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. प्रकाशन वर्ष के अनुसार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम है
(A) अर्चना, आराधना, अणिमा, गीतिका
(B) आराधना, अणिमा, अर्चना, गीतिका
(C) गीतिका, अणिमा, अर्चना, आराधना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश ( प्रश्न संख्या 81 से 85 तक) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर उत्तर-पत्रक में अंकित कीजिए ।

आचरण की सभ्यतामय भाषा सदा मौन रहती है । इस भाषा का निघण्टु धवल पत्रों वाला है । सभ्यता चरण प्रखर नाद करता हुआ भी मौन है, व्याख्यान देता हुआ भी गुप्त है, राग गाता हुआ भी सुर के भीतर है। मृदु वचन की मिठास में आचरण की सभ्यता मौन रूप से घुली है । नम्रता, दया, प्रेम और उदारता भी आचरण की भाषा है। मनुष्य के जीवन पर इस मौन व्याख्यान का प्रभाव क्षणिक अथवा स्वल्पजीवी नहीं, अपितु सनातन होता है ।

बर्फ का दुपट्टा बाँधे हिमालय इस समय तो अति सुन्दर मालूम होता है, परन्तु प्रकृति ने अगणित शताब्दियों के परिश्रम से रेत का एक-एक कण समुद्र में डुबो – डुबो कर इस हिमालय के क्षण दर्शन कराए हैं। आचरण भी हिमालय की तरह ऊँचे कलश वाला मन्दिर है। यह वह आम का पेड़ नहीं जिसे जादूगर भर में हथेली पर जमा दे। इसके बनने में अनन्त काल लगा है। पृथ्वी बन गई, सूर्य बन गया, नील – पिंगल संध्या बन गई, तारागण आकाश में दौड़ने लगे परन्तु अभी तक आचरण के सुन्दर रूप से पूर्ण दर्शन नहीं हुए। कहीं-कहीं उसकी छटा अवश्य दिखाई देती है।

81. गद्यांश का सर्वाधिक उपयुक्त शीर्षक है
(A) आचरण की सभ्यता
(B) सभ्यता की भाषा
(C) सभ्यता का रोग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. “सभ्यता चरण प्रखर नाद करता हुआ भी मौन है” – इस वाक्य में ‘प्रखर’ शब्द है
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. ‘निघण्टु’ शब्द का अर्थ है
(A) बहुभाषा कोश
(B) पर्यायवाची कोश
(C) द्विभाषा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. किसके बनने में अनन्त काल लगा है ?
(A) सूर्य
(B) हिमालय
(C) आचरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. “नम्रता, दया, प्रेम और उदारता भी आचरण की भाषा है ” – इस वाक्य में ‘नम्रता’ शब्द है
(A) संज्ञा
(B) अव्यय
(C) क्रिया-विशेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. उड्डयन का सन्धि-विच्छेद होगा
(A) उड्+डयन
(B) उत+डयन
(C) उत्+अयन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. यदि इ, ई, उ, ऊ और ऋ के बाद कोई भिन्न स्वर आए, तो इनका परिवर्तन क्रमशः यू, व् और र् में हो, तो उसमें कौन-सी सन्धि होगी ?
(A) यण स्वर सन्धि
(B) गुण स्वर सन्धि
(C) वृद्धि स्वर सन्धि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा समास की दृष्टि से अशुद्ध है?
(A) भरपेट — अव्ययीभाव
(B) रसोईघर — तत्पुरुष
(C) चाल-चलन — अव्ययीभाव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. किस समास में प्रथम पद संख्यावाचक और अंतिम पद संज्ञा होता है ?
(A) द्वन्द्व समास
(B) द्विगु समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. शुद्ध वर्तनी है
(A) उज्जवल
(B) श्रृंगार
(C) श्रृंखला
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) Mathematics & Science – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster (हेडमास्टर) गणित और विज्ञान (Mathematics & Science) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster  Mathematics & Science Exam 2023 held on 09 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher Hedmaster Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE Exam 2023 (Class 6 to 8)
विषय गणित और विज्ञान (Mathematics & Science)
परीक्षा तिथि
09 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  70 + 80 = 150
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Hedmaster) Examination 2023
(Class 6 – 8)
गणित और विज्ञान (Mathematics & Science)
(Official Answer Key)

Click Here to BPSC School Teacher (Hedmaster) Exam (Class 6 – 8) Q-01 – Q-70

PART – III (MATHEMATICS & SCIENCE)

71. वह एकल बट्टा ज्ञात कीजिए, जो 20% और 10% के दो क्रमागत बट्टों के समतुल्य हो ।
(A) 25%
(B) 26%
(C) 28%
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. एक निश्चित प्रयोग में, जीवाणुओं की संख्या 2.5% प्रति घण्टा की दर से बढ़ रही थी । प्रारम्भ में यह संख्या 512000 थी। 2 घण्टे के अन्त में जीवाणुओं की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 537920
(B) 536920
(C) 537960
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. एक मशीन के मूल्य में प्रति वर्ष 20% की दर से ह्रास होता है। इसे दो वर्ष पूर्व खरीदा गया था। यदि इसकी वर्तमान कीमत ₹40,000 हो, तो यह कितने में खरीदी गयी थी ?
(A) ₹62,500
(B) ₹65,200
(C) ₹56,500
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य नहीं है?
(I) यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे का समद्विभाजन करें, तो वह समान्तर- चतुर्भुज होगा।
(II) यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण बराबर हों, तो वह आयत होगा ।
(III) यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण एक-दूसरे को समकोण पर काटते हैं, तो वह समचतुर्भुज होगा।
(IV) आयत, वर्ग और समचतुर्भुज विशेष प्रकार के समान्तर चतुर्भुज हैं।
(A) I
(B) II
(C) III
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

75. ABCD एक समलम्ब है, जिसमें AB || DC, AB = 78 से० मी०, CD = 52 से० मी०, AD = 28 से० मी० और BC = 30 से० मी० । इस समलम्ब का क्षेत्रफल क्या है?
(A) 1860 वर्ग से० मी०
(B) 1680 वर्ग से० मी०
(C) 1620 वर्ग से० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. एक संचितालय की धारिता 108 घन मी० है । इसमें 60 लिटर प्रति मिनट की दर से पानी उड़ेला जाता है। संचितालय को भरने में कितने घण्टे लगेंगे?
(A) 30
(B) 32
(C) 28
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. यदि किसी घनाभ की प्रत्येक भुजा दुगुनी कर दी जाए, तो इसकी सतह का क्षेत्रफल
(A) दोगुना हो जाता है
(B) चार गुना हो जाता है
(C) छह गुना हो जाता है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. निम्नलिखित बारम्बारता बंटन पर विचार कीजिए :

वर्ग अन्तराल  बारम्बारता
0-10 
3
10-20  8
20-30 
16
30-40  30
40-50 
17
50-60 
4

माध्यिका वर्ग है
(A) 20-30
(B) 30-40
(C) 40-50
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. यदि (23x – 1 + 10) + 7 = 6, तो x का मान क्या है?
(A) -2
(B) 1
(C) 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. एक स्टीमर धारा की दिशा में चलकर दो बन्दरगाहों के बीच की दूरी 4 घण्टे में तय करता है, जबकि यह धारा के विपरीत दिशा में चलकर वही दूरी 5 घण्टे में तय करता है। यदि धारा की चाल 2 कि० मी० / घण्टा हो, तो शान्त जल में स्टीमर की चाल क्या है?
(A) 18 कि० मी० / घण्टा
(B) 16 कि० मी० / घण्टा
(C) 15 कि० मी० / घण्टा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

81. sin θ + cos θ का अधिकतम मान है
(A) 2
(B) √2
(C) √3
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. x के किस मान के लिए बिन्दुओं ( 2, 6) और (4, 8) से गुजरने वाली रेखा, बिन्दुओं (8, 12) और (x, 24 ) से गुजरने वाली रेखा पर लम्ब होगी?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. यदि दो रेखाओं के बीच का कोण π/4 हो और एक रेखा की प्रवणता ½ हो, तो दूसरी रेखा की प्रवणता होगी
(A) 2
(B) 3
(C) – ⅓
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. यदि तीन बिन्दुएँ (h, 0), ( a, b ) और (O, k) एक रेखा पर स्थित हैं, तो a/h +b/k का मान है
(A) -1
(B) 1
(C) 2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. यदि किसी सरल रेखा पर मूलबिन्दु से डाला गया लम्ब y-अक्ष की धनात्मक दिशा से ∝ कोण बनाता है और यह p लम्बाई का है, तो उस सरल रेखा का समीकरण है
(A) x cos ∝ + y sin ∝ = p
(B) x sin ∝ + y cos ∝ =
(C) y = x tan ∝ + p
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. रेखा 3x – 4y + 10 = 0 द्वारा x – और y- अक्षों पर काटे गए अन्तःखण्ड हैं, क्रमशः
(A) -3/10, ⅖
(B) 5/2, -10/3
(C) -10/3, 5/2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. एक गाड़ी किसी दूरी को एक नियत चाल से तय करती है। यदि उसकी चाल 6 कि०मी०/घण्टा अधिक होती, तो यात्रा में 4 घण्टे कम लगते; यदि उसकी चाल 6 कि०मी० / घण्टा कम होती, तो यात्रा में 6 घण्टे अधिक लगते। दूरी है
(A) 640 कि० मी०
(B) 680 कि० मी०
(C) 720 कि० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. श्याम ने अपने घर की मरम्मत के लिए ₹ 1,80,000 उधार लिया। यह राशि तीन समान वार्षिक किस्तों में ब्याज के साथ वापस की जानी है। यदि ब्याज की दर 10% वार्षिक हो, तो प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के अन्त में देय धनराशियाँ हैं, क्रमशः
(A) ₹ 78,000; ₹ 72,000; ₹ 66,000
(B) ₹ 78,000; ₹ 70,000; ₹ 65,000
(C) ₹ 78,000; ₹ 71,000; ₹ 67,000
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. cos(−1710°) का मान है
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. 11, 14, 15, 17, 18 का मानक विचलन है
(A) 2
(B) √5
(C) √6
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

BPSC School Teacher Headmaster Exam (Class 6 – 8) – 09 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 09 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster (हेडमास्टर) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) Hedmaster  Exam 2023 held on 09 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher Hedmaster Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE Exam 2023 (Class 6 to 8)
विषय Language, General Studies 
परीक्षा तिथि
09 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  70 + 80 = 150
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Hedmaster) Examination 2023
(Class 6 – 8)
(Official Answer Key)

PART – I (LANGUAGE)

Directions (Q. Nos. 1 and 2 ) : Fill in the blanks with suitable articles like ‘a’, ‘an’ and ‘the’:

1. Sarita is going to join as ________ BDO.
(A) the
(B) a
(C) an
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. ________ Washington Post is the most read newspaper in the USA.
(A) The
(B) A
(C) An
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. Which of the following is not a part of kitchen?
(A) Bucket
(B) Geyser
(C) Tap
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. Which among the following is not a fruit?
(A) Carrot
(B) Turnip
(C) Beetroot
(D)More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. Look there are ________ in the water.
(A) birds
(B) butterflies
(C) tadpoles
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. A year is called leap year if it has
(A) more days in a month
(B) more days in weeks
(C) less days in a month
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. Son of brother is known as
(A) nephew
(B) cousin
(C) sibling
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. Father’s sister is known as
(A) mausi
(B) sister-in-law
(C) cousin
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

9. कौन-सी बोली ‘मध्य पहाड़ी हिन्दी’ उपभाषा के अंतर्गत आती है?
(A) लहंदा
(B) नेपाली
(C) गढ़वाली
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘कन्नौजी’ किस उपभाषा की बोली है?
(A) पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) बिहारी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘छोटी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना’ अर्थ के लिए सटीक मुहावरा है
(A) मन टटोलना
(B) तिल का ताड़ करना
(C) दाल न गलना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. तुलसीदास ने ‘कवितावली’ की रचना किस भाषा में की है?
(A) मैथिली
(B) अवधी
(C) ब्रजभाषा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. राजस्थानी उपभाषांतर्गत कितनी बोलियाँ आती हैं?
(A) छः
(B) पाँच
(C) चार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. खड़ी बोली को ‘Artificial Dialect’ (कृत्रिम बोली ) किसने कहा है?
(A) जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन
(B) गिलक्राइस्ट
(C) गार्सा द तासी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. ‘पहाड़ी’ उपभाषा के अंतर्गत कौन-सी बोली नहीं आती है ?
(A) पूर्वी पहाडी
(B) मध्य पहाड़ी
(C) पश्चिमी पहाड़ी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. ‘दक्खिनी’ को किस अन्य नाम से भी पुकारा जाता है?
(A) हिंदवी
(B) हिंदी
(C) हिन्दुस्तानी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. निम्नलिखित में से कौन-सा शुद्ध शब्द है ?
(A) अंत्याक्षरी
(B) अनत्याक्षरी
(C) अंताक्षरी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. ‘नवोढ़ा’ का संधि-विच्छेद है
(A) नवो + ढ़ा
(B) नव + उढ़ा
(C) नव + ऊढ़ा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘ऋजु’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) ऋचा
(B) सरल
(C) कुटिलता
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

BPSC School Teacher Exam (Class 9 – 10) Sanskrit – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9 – 10) के संस्कृत (Sanskrit) विषय के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) Sanskrit Exam 2023 held on 08 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher (Class 9-10) Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE (Class 9-10) Exam 2023 
विषय संस्कृत (Sanskrit)
परीक्षा तिथि
08 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  80
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Class 9 – 10) Examination 2023
संस्कृत (Sanskrit)
(Official Answer Key)

Click Here to BPSC School Teacher Exam (Class 9 – 10) Q-01 – Q-70

PART – III (SANSKRIT)

71. माहेश्वराणि सूत्राणि कति प्रकाराणि सन्ति?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. ‘ह य व र टू’ इत्यत्र हकारादिषु अकारग्रहणं किमर्थम्?
(A) इत्संज्ञार्थम्
(B) उच्चारणार्थः
(C) प्रत्याहारनिर्माणार्थः
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. सूत्राणि कति प्रकाराणि ?
(A) दश
(B) अष्ट
(C) षटू
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. लोपसंज्ञाविधायकं सूत्रं किम् ?
(A) तस्य लोपः
(B) अदर्शनं लोपः
(C) हलन्त्यम्
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. ‘श’ कारस्य उच्चारणस्थानं किम् ?
(A) दन्तः
(B) कण्ठः
(C) तालुः
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. ‘इ’ कारस्य कति भेदाः ?
(A) द्वादश
(B) षोडश
(C) अष्टादश
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. ऊष्मवर्णानाम् आभ्यन्तरप्रयत्नं किम् ?
(A) ईषत्स्पृष्टम्
(B) ईषद्विवृतम्
(C) विवृतम्
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. खरवर्णानां बाह्यप्रयत्नाः के?
(A) संवारा नादा घोषाश्च
(B) विवारा नादा घोषाश्च
(C) विवाराः श्वासा अघोषाश्च
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. बाह्यप्रयत्नाः कतिविधाः ?
(A) पञ्च
(B) सप्त
(C) एकादश
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. ‘गव्यूतिः’ इत्यत्र सन्धिः केन ?
(A) एचोऽयवायावः
(B) वान्तो यि प्रत्यये
(C) अध्वपरिमाणे च
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. ‘गङ्गोदकम्’ इत्यत्र सन्धिः केन सूत्रेण ?
(A) अदेङ् गुणः
(B) आद् गुणः
(C) इको गुणवृद्धी
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. ‘पित्राज्ञा’ इति शब्दस्य सन्धिविच्छेदं कुरुत
(A) पितृ + आज्ञा
(B) पित्र + आज्ञा
(C) पित् + राज्ञा
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. ‘कामिनी + उदयः’ इत्यत्र का सन्धिः भविष्यति ?
(A) गुणसन्धिः
(B) यणूसन्धिः
(C) वृद्धिसन्धिः
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. ‘वागर्थौ + इव’ इत्यत्र सन्धिपदं चिनुत-
(A) वागर्थविव
(B) वागर्थाविव
(C) वागर्थौ इव
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. ‘वसन्तर्तुः’ इत्यत्र सन्धिविच्छेदः कः ?
(A) वसन् + तर्तुः
(B) वसन्त + ऋतुः
(C) वसन्त + रितुः
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. ‘अक्षौहिणी’ इत्यत्र का सन्धिः ?
(A) वृद्धिसन्धिः
(B) दीर्घसन्धि:
(C) पूर्वरूपसन्धिः
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. ‘उपैधते’ इत्यत्र केन सूत्रेण वृद्धिसन्धिः ?
(A) वृद्धिरेचि
(B) एत्येधत्यूट्सु
(C) वृद्धिरादैच्
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. ‘गवेन्द्रः’ इति शब्दस्य सन्धिविच्छेदं किम् ?
(A) गो + इन्द्र:
(B) गव + इन्द्रः
(C) गवे + इन्द्र:
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. ‘वागीशः’ इत्यत्र सन्धिः केन सूत्रेण ?
(A) झलां जशोऽन्ते
(B) झलां जश् झशि
(C) खरि च
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. ‘हरी रम्यः’ इत्यत्र सन्धिविच्छेदं किम् ?
(A) हरी + रम्यः
(B) हरिर् + रम्यः
(C) हरिस् + रम्यः
(D) एकाधिकविकल्पा उपयुक्ताः
(E) न कोऽपि उपयुक्तः

Show Answer/Hide

Answer – (C)

BPSC School Teacher Exam (Class 9-10) Science – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) के विज्ञान (Science) विषय के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) Science Exam 2023 held on 08 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher (Class 9-10) Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE (Class 9-10) Exam 2023 
विषय विज्ञान (Science)
परीक्षा तिथि
08 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  80
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Class 9 – 10) Examination 2023
विज्ञान (Science)
(Official Answer Key)

Click Here to BPSC School Teacher Exam (Class 9 – 10) Q-01 – Q-70

PART – III (SCIENCE)

71. मानव आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है
(A) कॉर्निया में
(B) रेटिना में
(C) पुतली में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. ध्वनि तरंगों का सबसे तीव्र प्रगमन होता है
(A) ठोस में
(B) द्रव में
(C) निर्वात में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. संवहन द्वारा ऊष्मा का स्थानान्तरण हो सकता है
(A) ठोस एवं द्रव में
(B) ठोस एवं निर्वात में
(C) गैस एवं द्रव में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. लेन्स की शक्ति मापी जाती है
(A) डाइऑप्टर में
(B) इअन में
(C) कैंडेला में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. तड़ित से वृक्ष में आग भी लग सकती है, क्योंकि इसमें अत्यधिक मात्रा में होती है
(A) ऊष्मीय ऊर्जा
(B) विद्युत् ऊर्जा
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. प्रकाश ऊर्जा का ऑप्टिकल फाइबर में संचरण किस घटना के अनुप्रयोग द्वारा किया जाता है?
(A) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. निम्नलिखित में से काँच का कौन-सा प्रकार पराबैंगनी किरणों को काट सकता है?
(A) क्रूक्स काँच
(B) जेना काँच
(C) पाइरेक्स काँच
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. वायुमण्डल में प्रकाश के प्रसार का कारण है
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) धूल कण
(C) जल वाष्प
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. विद्युत् चुम्बकीय तरंगों का निर्वात में वेग होता है
(A) 3×108 m/s
(B) 3×107 m/s
(C) 3×106 m/s
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. केप्लर का द्वितीय नियम आधारित है
(A) न्यूटन के प्रथम नियम पर
(B) न्यूटन के द्वितीय नियम पर
(C) कोणीय संवेग के संरक्षण पर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. निम्नलिखित में से कौन-सी सदिश राशि नहीं है?
(A) गति
(B) विस्थापन
(C) वेग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. सौर ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में किसके द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
(A) वोल्टाइक सेल
(B) शुष्क सेल
(C) फोटोवोल्टाइक सेल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. निम्नलिखित प्रकार के ऊष्मा इंजनों में से किसमें कार्बुरेटर का प्रयोग किया जाता है ?
(A) पेट्रोल इंजन
(B) डीज़ल इंजन
(C) भाप इंजन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. निम्नलिखित में से किस क्रिया से नए चुम्बकीय ध्रुव नहीं बनेंगे?
(A) चुम्बकीय पट्टी को आधा काटने पर
(B) परिनालिका में विद्युत् प्रवाहित करने पर
(C) सीधे तार में विद्युत् प्रवाहित करने पर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. लेन्ज़ का नियम किसके संरक्षण पर आधारित है?
(A) ऊर्जा
(B) आवेश
(C) संवेग
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. निम्नलिखित में ऊष्मा का सबसे अधिक कुचालक है
(A) ताँबा
(B) सीसा
(C) पारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. चुम्बकीय द्विध्रुव आघूर्ण का मात्रक है
(A) न्यूटन / (ऐम्पियर – मीटर)
(B) ऐम्पियर/मीटर
(C) ऐम्पियर – मीटर2
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. प्रेरकत्व का मात्रक है
(A) ओम – सेकण्ड
(B) ओम / सेकण्ड
(C) सेकण्ड / ओम
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. कॉस्मिक किरणें
(A) आवेशित कण हैं
(B) अनावेशित कण हैं
(C) विद्युत् चुम्बकीय तरंग हैं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. निम्नलिखित में से कौन-सी विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है ?
(A) गामा किरण
(B) एक्स-किरण
(C) बीटा किरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

BPSC School Teacher Exam (Class 9-10) English – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) के अंगेजी (English) विषय के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) English Exam 2023 held on 08 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher (Class 9-10) Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE (Class 9-10) Exam 2023 
विषय English
परीक्षा तिथि
08 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  80
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Class 9 – 10) Examination 2023
ENGLISH
(Official Answer Key)

Click Here to BPSC School Teacher Exam (Class 9 – 10) Q-01 – Q-70

PART – III (ENGLISH)

Directions (Q. Nos. 71 to 85): Choose the correct alternative.

71. Who wrote the Amoretti sonnet sequence?
(A) John Lyly
(B) Robert Burns
(C) Edmund Blunden
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

72. Which of the following plays was not written by Shakespeare?
(A) The Winter’s Tale
(B) Tamburlaine
(C) The Jew of Malta
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. Who termed the novel ‘a new province of writing’ that was ‘a comic epic-poem in prose’?
(A) Joseph Addison
(B) Henry James
(C) Robert Bunyan
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

74. Which of the following novels is an example of the use of the Gothic mode of writing?
(A) Joseph Andrews
(B) Tristram Shandy
(C) The Castle of Otranto
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. Who among the following the Romantic poets defined poetic faith as being constituted by ‘the willing suspension of disbelief’?
(A) William Wordsworth
(B) S. T. Coleridge
(C) P. B. Shelley
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. Who among the following poets wrote about ‘innocence’ and ‘experience’ as being the ‘two contrary states of the human soul’?
(A) Robert Burns
(B) William Blake
(C) John Clare
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. In which famous novel do we find the character of Heathcliff?
(A) Wuthering Heights
(B) The Mayor of Casterbridge
(C) Ivanhoe
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. Who wrote the groundbreaking work on human evolution titled On the Origin of Species?
(A) Lord Alfred Tennyson
(B) Charles Darwin
(C) John Lyell
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. Which modern poet wrote the line, “Things fall apart; the centre cannot hold”?
(A) T. S. Eliot
(B) William Spender
(C) W. H. Auden
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

80. Who used the term ‘objective correlative’ in the essay titled Hamlet and His Problems ?
(A) Virginia Woolf
(B) Aldous Huxley
(C) T. S. Eliot
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

81. Which novelist created the fictional town of Malgudi?
(A) Raja Rao
(B) Mulk Raj Anand
(C) R. K. Narayan
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. Which famous Indian litterateur wrote the novel, The Home and the World?
(A) Premchand
(B) Rabindranath Tagore
(C) Raja Rao
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

83. Who wrote the novel, 1984 ?
(A) George Orwell
(B) Robert Ludlum dystopian
(C) Ernest Hemingway
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. Which British dramatist created the character of Jimmy Porter in Look Back in Anger?
(A) Harold Pinter
(B) John Osborne
(C) Kingsley Amis
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. In which Shakespearean play do we find the character of Banquo?
(A) Hamlet
(B) Othello
(C) King Lear
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

Directions (Q. Nos. 86 to 110): Read the passages given below and answer the questions that follow. :

Passage – 1

As the New Year approached, like many others, I found myself making resolutions in my mind. The usual suspects made their appearance waking up earlier, eating healthier, spending more time with loved ones, tackling household chores, being kinder to those I don’t particularly like, driving cautiously, and taking the dog for a daily walk. But this time, I was determined to make my resolutions unique and achievable, learning from past failures.

I realized that one of the reasons why most of us fail in our efforts to self-improve is because our goals are often too ambitious, and we struggle to find time to follow through with them. So, I decided to keep my resolution to myself, limiting them to just two modest ambitions: exercising every morning and reading more every evening.

The first resolution was to exercise for just eleven minutes every morning before anyone else in my household was awake. The challenge was real, as dragging myself out of bed eleven minutes earlier than usual required significant self-discipline. But for the first two days, I managed to sneak down to the living room and jump around on the carpet without being caught. However, my cover was blown when my exhausted state after the exercise gave me away at the breakfast table. Soon, my family caught on and my morning exercise routine became a subject of amusements for them. Despite their teasing, I tried to stick to it, but gradually, my enthusiasm waned, and I found myself back to square one by January 10th, giving up on the morning exercise routine. Undeterred by my failure in the first resolution, I focused on my second resolution to read more every evening. I resisted the allure of television and spent a few evenings with my eyes glued to a book in my room. However, one cold and lonely night, I succumbed to the temptation of television and pretended to read while dozing off in front of the screen. It became a habit again, and I realized I had fallen back into my old ways.

Despite these setbacks, I refused to give up on my resolution to read more. In fact, I took a bold step and bought a book titled How to Read a Thousand Words a Minute. However, the irony was not lost on me that I hadn’t found the time to read it yet, showcasing the challenges I faced in keeping up with my resolutions.

86. What was the author’s first resolution for the New Year?
(A) Exercising every morning for eleven minutes
(B) Reading more every evening
(C) Eating healthier
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. What did the author do to resist the temptation of television and read more every evening?
(A) Watched television while pretending to read
(B) Sat in his room with his eyes glued to a book
(C) Ignored television and went for a walk
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. What did the author do one night when feeling cold and lonely?
(A) Continued reading in his room
(B) Went for a walk
(C) Watched television and pretended to read
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. What did the author buy to help himself with his resolution to read more?
(A) A book titled How to Read a Thousand Words a Minute
(B) A new television
(C) A subscription to a book club
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. Why did the author find it ironic that he bought a book but had not read it yet?
(A) Because he did not have time to read it
(B) Because the book was too difficult to understand
(C) Because he lost interest in reading
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

91. What was the author’s approach to making resolutions this year?
(A) Keeping resolutions a secret
(B) Not making any resolutions
(C) Making unique and achievable resolutions
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. What does the term ‘resisted the allure’ used in the passage mean?
(A) Gave in to temptation
(B) Fought back against the attraction
(C) Do nothing something about
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. What were the usual suspects in the author’s list of New Year resolutions?
(A) Waking up earlier, eating healthier, spending more time with loved ones
(B) Tackling household chores, being kinder to those not liked, driving cautiously
(C) Taking the dog for a daily walk
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. Which one of the following words means the opposite of ‘cautiously’?
(A) Carefully
(B) Recklessly
(C) Diligently
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

BPSC School Teacher Exam (Class 9-10) Hindi – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) के हिंदी (Hindi) विषय के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) Hindi Exam 2023 held on 08 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher (Class 9-10) Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE (Class 9-10) Exam 2023 
विषय Hindi 
परीक्षा तिथि
08 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  80
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Class 9 – 10) Examination 2023
Hindi (हिंदी)
(Official Answer Key)

Click Here to BPSC School Teacher Exam (Class 9 – 10) Q-01 – Q-70

PART – III (HINDI)

71. हिन्दी साहित्य के प्रारंभिक इतिहासकार मिश्र बंधुओं द्वारा लिखित चार खंडों की रचना का क्या नाम है?
(A) मिश्रबंधु – इतिहास
(B) मिश्रबंधु – परिहास
(C) मिश्रबंधु – विनोद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. आदिकालीन ‘पृथ्वीराज रासो’ किसकी रचना है?
(A) लूइपा
(B) चंदबरदाई
(C) नरपति नाल्ह
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. हिन्दी साहित्य के प्रारंभिक काल का ‘आदिकाल’ नामकरण किसने किया?
(A) ग्रियर्सन
(B) डॉ० रामकुमार वर्मा
(C) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. भक्तिकाल की समय-सीमा क्या मानी गई है ?
(A) सं० 1350 से 1700
(B) सं० 1375 से 1700
(C) सं० 1375 से 1730
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

75. “पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय ।
ढाई आखर प्रेम का, पढ़े सो पंडित होय ॥”
ये पंक्तियाँ किस कवि की हैं?
(A) कबीरदास
(B) गरीबदास
(C) रैदास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

76. हिन्दी में सूफी प्रेमाख्यान लिखने वाले कवि हैं
(A) मलूकदास
(B) वीरभान
(C) मलिक मुहम्मद जायसी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. भक्तिकाल के किस कवि के नाम के पूर्व ‘गोस्वामी’ लगाया जाता है ?
(A) ईश्वरदास
(B) तुलसीदास
(C) अग्रदास
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. उत्तरमध्यकाल को ‘रीतिकाल’ की संज्ञा किस विद्वान ने दी है ?
(A) मिश्रबंधु
(B) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य रामचंद्र शुक्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. “निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल ।
बिन निज भाषा ज्ञान के, मिटे न हिय को सूल ॥”
यह किसका कथन है ?
(A) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) मैथिलीशरण गुप्त
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. ‘गोदान’ किस विधा की रचना है ?
(A) कहानी
(B) उपन्यास
(C) संस्मरण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

81. ‘हल्दीघाटी’ के रचनाकार कौन हैं?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) श्यामनारायण पांडेय
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. जयशंकर प्रसाद द्वारा रचित नाटक है
(A) आधे-अधूरे
(B) सबसे बड़ा आदमी
(C) ध्रुवस्वामिनी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. हिन्दी साहित्य के किस काल को ‘हिन्दी साहित्य का स्वर्णयुग’ कहा गया है ?
(A) भक्तिकाल
(B) आदिकाल
(C) आधुनिक काल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. ‘रामचरितमानस’ में कितने कांड हैं?
(A) पाँच
(B) सात
(C) आठ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. सुमित्रानंदन पंत आधुनिक काल के किस धारा के कवि हैं?
(A) प्रगतिवाद
(B) प्रयोगवाद
(C) छायावाद
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश ( प्रश्न संख्या 86 से 88 तक) : निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर उत्तर – पत्रक में चिह्नित कीजिए ।

“संसार के सभी श्रेष्ठ धर्मों में हमें एक उच्च नैतिक शिक्षा के दर्शन होते हैं। सभी धर्म ये उपदेश देते हैं कि मनुष्य किसी की हत्या न करे, चोरी न करे, दूसरों की भलाई करे । अगर वह यह चाहता है कि दूसरे उसे हानि न पहुँचाएँ, तो वह किसी को हानि न पहुँचाए। उसे यश और ऐश्वर्य के पीछे नहीं भागना चाहिए, क्योंकि ये क्षणिक हैं। केवल आत्मा शाश्वत है। धार्मिक भावना का मधुर स्वर जीवन का संगीत है ।”

86. प्रस्तुत गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक है
(A) यश और ऐश्वर्य
(B) नैतिकता और धर्म
(C) धार्मिकता और माधुर्य
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

87. मानव का अस्तित्व कैसा है?
(A) सर्वोत्तम
(B) सर्वाक्ष
(C) क्षणिक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. ‘ऐश्वर्य’ का अर्थ है
(A) वैभव
(B) धन
(C) ईश- कृपा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

BPSC School Teacher (Class 9-10) Exam – 08 Dec 2023 (Official Answer Key)

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC –  Bihar Public Service Commissionके द्वारा आयोजित की गई बिहार शिक्षा भर्ती का आयोजन 08 दिसम्बर 2023 को प्रथम पाली में किया गया था। यह परीक्षा BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) के लिए कराया गया था। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Official Answer Key) यहाँ उपलब्ध है – 

Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC TER (Teachers Recruitment Exam) (Class 9-10) Exam 2023 held on 08 December, 2023 (First Shift). This  BPSC Teacher (Class 9-10) Exam Paper available here with official Answer Key.

परीक्षा BPSC TRE (Class 9-10) Exam 2023 
विषय Language, General Studies 
परीक्षा तिथि
08 December, 2023 (Ist Shift)
कुल प्रश्न  70 + 80 (150)
पेपर सेट  A

BPSC School Teacher (Class 9-10) Examination 2023
Language, General Studies
(Official Answer Key)

PART – I (LANGUAGE)

Directions (Q. Nos. 1 and 2 ) : Fill in the blanks with suitable articles like ‘a’, ‘an’ and ‘the’ :

1. In this school, all ________ students are given free education.
(A) an
(B) a
(C) the
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. I have a friend in Mumbai who is ________ actress.
(A) a
(B) an
(C) the
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. Which of the following is not a river?
(A) Bay of Bengal
(B) Godavari
(C) Ganga
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. Which of the following is not a part of drawing room?
(A) Washing machine
(B) Chimney
(C) Sofa set
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. Today is Sunday. The day before yesterday was
(A) Tuesday
(B) Friday
(C) Thursday
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. November comes after the month of
(A) September
(B) December
(C) January
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (E)

7. Husband’s brother is
(A) cousin
(B) son
(C) brother-in-law
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. Mother’s parents are
(A) son-in-laws
(B) maternal grandparents
(C) paternal grandparents
(D) More than one of the above
(E) None of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘प्रत्यय-रहित’ शब्द है ?
(A) झुकाव
(B) भावविह्वल
(C) उल्लेखनीय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. भाषा की उपयुक्त परिभाषा है
(A) विचार या भाव प्रकट करने वाला सार्थक ध्वनिसमूह भाषा कहलाता है
(B) विचार या भाव को लिपि – चिह्नों में प्रकट करने को भाषा कहते हैं
(C) विचार या भाव प्रकट करने का साधन भाषा है
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. स्वर के कितने प्रकार हैं?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. ह्रस्व स्वर कौन-सा है ?
(A) अ
(B) आ
(C) ई
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. उच्चारण के आधार पर व्यंजनों का वर्गीकरण कितने भागों में किया जा सकता है?
(A) छः
(B) सात
(C) आठ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘अल्पप्राण’ ध्वनि कौन-सी है ?
(A) ख
(B) च
(C) छ
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘घोष’ ध्वनि कौन-सी है ?
(A) ग
(B) ज
(C) ध
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. स्पर्शी व्यंजन है
(A) प
(B) फ
(C) म
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘अग्नि’ शब्द का विशेषण है
(A) आगृही
(B) आग्नेय
(C) आग्निक
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. प्रकंपी व्यंजन है
(A) श
(B) स
(C) र
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. अर्ध स्वर है
(A) य
(B) व
(C) ड़
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. चवर्ग का व्यंजन है
(A) छू
(B) ज्
(C) झू
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 2 3
error: Content is protected !!