(GEOGRAPHY)
1. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का सबसे पूर्वी देशांतर और सबसे दक्षिणी अक्षांश है?
(A) 98°15′E और 9°7’N
(B) 97°25′E और 8°4′N
(C) 97°15′E और 8°4′N
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) भारत का भूमि क्षेत्रफल 3.28 मिलियन वर्ग कि० मी० है।
(B) भारत की स्थलीय सीमा 15200 कि० मी० है ।
(C) भारत की मानक मध्याह्नरेखा 82° और 45′E है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. भारत की लंबाई और चौड़ाई की दृष्टि से निम्नलिखित में से कौन – सा सही है ?
(A) 3214 कि० मी० और 2933 कि० मी०
(B) 3250 कि० मी० और 2950 कि० मी०
(C) 2933 कि० मी० और 3214 कि० मी०
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. मालाबार तट के कौन-सा संबंध में निम्नलिखित में से कथन सही है ?
(A) भारत के पूर्वी तट के किनारे एक संकीर्ण मैदानी पट्टी है ।
(B) गोवा के दक्षिण में पश्चिमी तटीय पट्टी है।
(C) मालाबार तट का अधिकांश भाग केरल राज्य में स्थित है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. दक्षिण भारत की नदियों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) नर्मदा नदी सतपुड़ा श्रेणी के दक्षिण में बह रही है।
(B) तापी नदी सतपुड़ा श्रेणी के दक्षिण में बह रही है।
(C) नर्मदा, विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच से गुजर रही है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
6. सिंधु और सतलज नदी के बीच स्थित हिमालय को कहा जाता है
(A) कश्मीर हिमालय
(B) कश्मीर और हिमाचल हिमालय
(C) पंजाब हिमालय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. निम्नलिखित में से कौन – सा ब्रह्मपुत्र नदी का सबसे बड़ा निवासित नदी द्वीप है ?
(A) माजुली
(B) महरौली
(C) देवलीपुर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है ?
(A) साँभर
(B) पुलिकट
(C) चिल्का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. सुंदरबन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) यह विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है।
(B) इसका नाम सुंदरी पेड़ के नाम से लिया गया है।
(C) यह रॉयल बंगाल टाइगर का घर है ।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित में से किस नदी के किनारे भारत का दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात शिवनसमुद्रम स्थित है?
(A) कावेरी नदी
(B) कृष्णा नदी
(C) महानदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
11. कोरिओलिस बल के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) इसकी उत्पत्ति पृथ्वी के घूमने के कारण होती है।
(B) यह उत्तरी गोलार्ध में हवाओं के दाईं ओर और दक्षिणी गोलार्ध में बाईं ओर विक्षेपण के लिए जिम्मेदार है।
(C) इसकी उत्पत्ति वायु के तापमान एवं दबाव में परिवर्तन के कारण होती है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
12. विश्व में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान मौसिनराम किस राज्य में स्थित है?
(A) असम
(B) मेघालय
(C) केरल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
13. भारत में 70 से० मी० से कम वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्र में प्राकृतिक वनस्पति का वर्णन किस रूप में किया गया है?
(A) उष्णकटिबंधीय मानसून वन
(B) उष्णकटिबंधीय काँटे और झाड़ियाँ
(C) उष्णकटिबंधीय रेगिस्तानी जंगल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. भारत में चंदन किस प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति में पाया जाता है ?
(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(B) उष्णकटिबंधीय मैंग्रोव वन
(C) उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता भारत में उष्णकटिबंधीय सदाबहार वनों से संबंधित है ?
(A) यह 200 से० मी० से अधिक उच्च तापमान एवं अधिक वर्षा वाले क्षेत्र में केंद्रित है
(B) पेड़ सदाबहार, घने, ऊँचे और स्तरीकृत होते हैं
(C) सभी पेड़ एक विशेष मौसम में एकसाथ अपनी पत्तियाँ गिराते हैं
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से कौन-सा बायोस्फीयर रिजर्व यूनेस्को द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं है?
(A) नीलगिरि
(B) सुंदरबन
(C) मन्नार की खाड़ी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
17. रियो डी जनेरियो पृथ्वी शिखर सम्मेलन, 1992 किसको संबोधित करने के लिए बुलाया गया था ?
(A) पर्यावरण समस्याएँ संरक्षण की अत्यावश्यक
(B) वैश्विक स्तर पर सामाजिक-आर्थिक विकास
(C) विकसित विश्व का राजनीतिक संकट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणीय संसाधन नहीं है?
(A) मिट्टी
(B) हवा
(C) कृषि
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन – सा आंदोलन भारत में वनों की कटाई और सामुदायिक वनीकरण की सुरक्षा से संबंधित है?
(A) बीज बचाओ आंदोलन
(B) नवदान्य आंदोलन
(C) चिपको आंदोलन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. बहुउद्देशीय नदी परियोजना के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) इसे बाढ़ को नियंत्रित करने और अतिरिक्त पानी को पानी की कमी वाले क्षेत्रों में मोड़ने के लिए विकसित किया गया है।
(B) यह नहर सिंचाई के विकास और जल-विद्युत् उत्पादन के लिए एक एकीकृत योजना है।
(C) जलाशयों का निर्माण जल भंडारण और जलीय कृषि के विकास के लिए किया जाता है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide