111. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) PH3, NH3 की अपेक्षा कम क्षारीय है।
(B) PH3, NH3 की अपेक्षा अधिक क्षारीय है।
(C) PH3 उभयधर्मी है जबकि NH3 क्षारीय है।
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
112. निम्नलिखित में से कौन – सा गर्म करने पर ऑक्सीजन नहीं देता है ?
(A) Zn (ClO3)2
(B) K2Cr2O7
(C) (NH4)2Cr2O7
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
113. CHCl3 ऑक्सीकरण पर देता है
(A) फॉस्जीन
(B) फॉर्मिक अम्ल
(C) क्लोरोपिक्रिन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
114. निम्नलिखित में से शून्य कोटि की अभिक्रिया कौन-सी है ?
(A) CH3COOC2H5 + NaOH → C2H5OH + CH3COONa
(B) H2 + Cl2 –– (hv) → 2HCl
(C) 2FeCl3 + SnCl2 → 2FeCl2 + SnCl4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
115. ऐस्पिरिन क्या है?
(A) मेथिल सैलिसिलिक अम्ल
(B) ऐसिटिल सैलिसिलिक अम्ल
(C) ऐसिटिल सैलिसिलेट
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
116. निम्नलिखित में से कौन-सा जलीय KOH से अभिक्रिया करके ऐसिटल्डिहाइड बनाता है?
(A) CH3CH2Cl
(B) CH3CHCl2
(C) CH3COCl
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
117. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक पीले रंग का नहीं है?
(A) Zn2[Fe(CN)6]
(B) K3[Co(NO2)6]
(C) (NH4)3[As(MO3O10)4]
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
118. [Cr(NH3)4Cl2] + में Cr की ऑक्सीकरण संख्या है
(A) +3
(B) +2
(C) +1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
119. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकाशिक समावयवता दर्शाता है?
(A) trans [ Co(NH3)4Cl2]+
(B) [Cr (H2O)6]3+
(C) cis-[Co(NH3)2 (en)2]3+
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
120. तीन क्षार धातुओं X, Y तथा 2 के मानक इलेक्ट्रोड विभव क्रमशः – 3-05 v, –1·66 V तथा –0-40 V हैं। इनमें प्रबलतम अपचायक कौन है?
(A) X
(B) Y
(C) Z
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
121. [Co(en)2Cl2]Cl में Co की समन्वय संख्या है
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
122. निम्नलिखित में से कौन-सा पिक्रिक अम्ल है?
(A) 2, 4, 6- ट्राइनाइट्रोफीनॉल
(B) o- ऐमीनोबेंजोइक अम्ल
(C) m – नाइट्रोबेंजोइक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
123. निम्नलिखित में से किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
(A) B12
(B) B6
(C) B1
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
124. निम्नलिखित में से किस प्रजाति में 6 तथा ग बंधों की संख्या समान है ?
(A) (CN)2
(B) CH2 (CN) 2
(C) XeO4
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
125. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टीरॉइड हॉर्मोन नहीं है?
(A) थाइरॉक्सिन
(B) ऐल्डोस्टेरोन
(C) एस्ट्रोजेन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
126. डेंगू बुखार निम्नलिखित में से किस मच्छर के काटने से होता है?
(A) क्यूलेक्स
(B) एडीज़
(C) एनॉफीलीज
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
127. राइबोसोम का मुख्य कार्य है
(A) प्रकाश-संश्लेषण
(B) प्रोटीन संश्लेषण
(C) वसा संश्लेषण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
128. निम्नलिखित में से कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है?
(A) मीथेन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) आर्गन
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
129. ऐडेनोसीन ट्राइफॉस्फेट ( ATP ) का निर्माण होता है
(A) माइटोकॉण्ड्रिया में
(B) राइबोसोम में
(C) गॉल्जी काय में
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
130. निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनधारी अंडे देता है?
(A) एकिड्ना
(B) कंगारू
(C) लोरिस
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Show Answer/Hide
76.प्रोटिओलिटिक एन्ज़ाइम रेनिन पाया जाता है
Iska answer aapka sahi but BPSC ne galat Diya hai ye kon sa book me hai