81. ‘दस्तूर कौमवार’ में राजस्थान के किस राज्य से सम्बन्धित वर्णन मिलता है?
(A) बीकानेर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) कोटा
Show Answer/Hide
82. जब राजपूताना की रियासतों के साथ 1818 की संधियां हुयी थीं; तब भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
(A) लार्ड वेलेजली
(B) लार्ड हेस्टिंग्स
(C) लार्ड विलियम बेंटिक
(D) वारेन हेस्टिंग्स
Show Answer/Hide
83. विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की खोज की थी –
(A) ऑरस्टेड ने
(B) फैराडे ने
(C) बोर ने
(D) एम्पीयर ने
Show Answer/Hide
84. निम्न में से कौन प्रजामंडल से संबद्ध नहीं रहे ?
(A) जमनालाल बजाज
(B) जय नारायण व्यास
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) गोविंद गुरु
Show Answer/Hide
85. ‘मेवाड़ के निम्नलिखित शासकों में से किसने इब्राहिम लोदी को खातौली के युद्ध में पराजित किया?
(A) महाराणा कुम्भा
(B) राणा हम्मीर
(C) राणा सांगा
(D) राणा रतनसिंह
Show Answer/Hide
86. मल्लीनाथजी का मंदिर में स्थित है।
(A) तिलवाड़ा
(B) कोलू
(C) जायल
(D) खड़नाल
Show Answer/Hide
87. आनासागर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) अजयपाल
(B) अजयराज
(C) अर्णोराज
(D) जग्गदेव
Show Answer/Hide
88. नीति आयोग के नवाचार सूचकांक 2021 में (जो कि 2022 में प्रकाशित हुआ) राजस्थान की रैंक क्या है ?
(A) नवीं
(B) दसवीं
(C) ग्यारहवीं
(D) बारहवीं
Show Answer/Hide
89. आमेर के किस शासक को अकबर ने ‘फर्जन्द’ की उपाधि दी थी?
(A) भारमल
(B) भगवानदास
(C) मानसिंह
(D) मिर्जा राजा जयसिंह
Show Answer/Hide
90. किस प्रक्रम में अवशोषित या निष्कासित ऊष्मा शून्य होती है?
(A) समतापीय प्रक्रम
(B) रुद्धोष्म प्रक्रम
(C) सम-आयतनिक प्रक्रम
(D) समदाबीय प्रक्रम
Show Answer/Hide
91. राजस्थान में सिंचाई का मुख्य स्रोत क्या है ?
(A) तालाब
(B) कुएँ
(C) नहर
(D) नलकूप
Show Answer/Hide
92. राजस्थान का उत्तर-दक्षिण विस्तार है –
(A) 826 किमी
(B) 869 किमी
(C) 970 किमी
(D) 1070 किमी
Show Answer/Hide
93. जाखम सिंचाई परियोजना राजस्थान के किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्रदान करती है ?
(A) अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़
(B) डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही
(C) उदयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़
(D) भीलवाड़ा, बाँसवाड़ा, बून्दी
Show Answer/Hide
94. बूंदी में ‘कजली तीज’ का त्योहार किस महीने में मनाया जाता है ?
(A) चैत्र
(B) कार्तिक
(C) श्रावण
(D) भाद्रपद
Show Answer/Hide
95. राजस्थान राज्य को कितने कृषि-जलवायु प्रदेशों में वर्गीकृत किया गया है?
(A) 5
(B) 10
(C) 8
(D) 15
Show Answer/Hide
96. ‘स्वस्थ बेटी’ अभियान जनवरी 2022 में किस जिले से प्रारम्भ किया गया?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) भीलवाड़ा
(D) अलवर
Show Answer/Hide
97. ‘जवाई बाँध परियोजना’ राजस्थान के कौन से जिले में स्थित है?
(A) जालौर
(B) पाली
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
Show Answer/Hide
98. लोकेन्द्रसिंह व जयदीपसिंह राठौड़ राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं –
(A) क्रिकेट में
(B) कुश्ती में
(C) कबड्डी में
(D) बास्केटबॉल में
Show Answer/Hide
99. संख्या समुच्चय 2, 2, 4, 5 तथा 12 के लिए, निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(A) बहुलक = माध्यिका
(B) माध्य = बहुलक
(C) माध्य > बहुलक
(D) माध्य = माध्यिका
Show Answer/Hide
100. लीलटांस के लेखक कौन है?
(A) कन्हैयालाल सहल
(B) कन्हैयालाल सेठिया
(C) विजयदान देथा
(D) नरोत्तम दास
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|