RSMSSB Forest Guard Exam 12 November 2022 (Second Shift) Answer Key

RSMSSB Forest Guard Exam 12 November 2022 (Second Shift) Answer Key

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान वन रक्षक (Forest Guard) की परीक्षा का आयोजन 12 नवम्बर, 2022 को द्वितीय पाली (Second Shift) किया गया । RSMSSB वन रक्षक (Forest Guard) के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Forest Guard Exam held on 12 November, 2022 Second Shift. RSMSSB Forest Guard Exam 2022 Paper with answer key available here. 

पोस्ट (Post) — वन रक्षक (Forest Guard)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
परीक्षा तिथि (Exam Date) —12 November, 2022 (Second Shift)
कुल प्रश्न (Total Question) —
 100

RSMSSB Forest Guard Exam 12 November 2022 (First Shift) Answer Key
RSMSSB Forest Guard Exam 12 November 2022 (Second Shift) Answer Key
RSMSSB Forest Guard Exam 13 November 2022 (First Shift) Answer Key
RSMSSB Forest Guard Exam 13 November 2022 (Second Shift) Answer Key

Rajasthan Forest Guard Exam 12 Nov, 2022 (Second Shift)
(Answer Key)

1. दी गई आकृति में, ABCD एक चक्रीय चतुर्भुज है जिसकी भुजा AB, A, B, C और D से होकर जाने वाले . वृत्त का व्यास है। यदि ∠ADC = 130° है, तो ∠CAB ज्ञात कीजिए –
RSMSSB Forest Guard Exam 12 November 2022 (Second Shift) Answer Key

(A) 50°
(B) 40°
(C) 130°
(D) 30°

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. प्रथम दस विषम अभाज्य संख्याओं का औसत है –
(A) 15.8
(B) 17
(C) 12.9
(D) 13.8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. 43582 के निकटतम संख्या जो 25, 50 और 75 में से प्रत्येक से विभाज्य है –
(A) 43550
(B) 43500
(C) 43600
(D) 43650

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. यदि एक त्रिभुज के दो कोण cot-12 तथा cot-13 हैं, तो इसका तीसरा कोण है –
(A) π/2
(B) 5π/6
(C) π/4
(D) 3π/4

Show Answer/Hide

Answer – (*)

5. यदि एक निश्चित राशि पर 6 ¼ वर्ष में साधारण ब्याज अपने मूलधन का 3/8 भाग हो, तो वार्षिक ब्याज की दर है –
(A) 6%
(B) 5%
(C) 8%
(D) 4%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. राजीव के कॉलेज और घर की दूरी 80 कि.मी. है। एक दिन वह कॉलेज जाने के लिए सामान्य समय से 1 घंटे लेट था, इसलिए उसने अपनी गति 4 कि.मी. /घंटा बढ़ा दी और वह सामान्य समय पर कॉलेज पहुंचा। राजीव की परिवर्तित (या बढ़ी हुई) गति क्या है ?
(A) 40 कि.मी./घंटा
(B) 20 कि.मी./घंटा
(C) 30 कि.मी./घंटा
(D) 28 कि.मी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. दो संख्याएँ ‘A’ और ‘B’ ऐसी हैं कि A के 5% और B के 10% का योग A के 20% और B के 10% के योग का आधा है। A:B ज्ञात कीजिए।
(A) 1:3
(B) 2:1
(C) 1:1
(D) 1:2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. A और B ने संयुक्त रुप से व्यवसाय शुरू किया। A का निवेश B के निवेश का तीन गुना था और उसके निवेश की अवधि B के निवेश की अवधि की दुगुनी थी। यदि B को लाभ के रूप में 4000₹ प्राप्त हुए, तो उनका कुल लाभ है –
(A) 28,000₹
(B) 16,000₹
(C) 20,000₹
(D) 24,000₹

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. A एक कार्य को 24 दिनों में कर सकता है। यदि B, A से 60% कि कुशल है, तो B को समान कार्य करने के लिए आवश्यक दिनों की संख्या है –
(A) 15
(B) 9.6
(C) 10
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. यदि a=11 और b=9 है, तो \mathbf{\left [ \frac{a^2 + b^2 + ab}{a^3 - b^3} \right ]} का मान है,
(A) 2
(B) 20
(C) ½
(D) 1/20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. एक ΔABC में, यदि 2∠A=3∠B=6∠C हो, तो ∠A बराबर है –
(A) 60°
(B) 30°
(C) 90°
(D) 120°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. मोहन अपने भाई से दोगुना बड़ा है। 3 वर्ष पहले, मोहन की आयु उसके भाइयों की आयु की 3 गुना थी। मोहन की वर्तमान आयु की गणना करें।
(A) 6
(B) 12
(C) 16
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. 10% की छूट देने के बाद 25% का लाभ प्राप्त करने के लिए, दुकानदार को 360₹ लागत वाली वस्तु का मूल्य कितना अंकित करना चाहिए?
(A) 486₹
(B) 460₹
(C) 450₹
(D) 500₹

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यदि किसी संख्या के 4/5 भाग और 3/4 भाग का अंतर 4 है, तो संख्या क्या है?
(A) 40
(B) 100
(C) 60
(D) 800

Show Answer/Hide

Answer – (*)

15. दो संख्याओं का अनुपात 34 है और उनका योग 420 है। दोनों संख्याओं में से बड़ी संख्या है –
(A) 180
(B) 360
(C) 240
(D) 200

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. फलों में मिठास का कारण है –
(A) लैक्टोज
(B) माल्टोज
(C) फ्रक्टोज
(D) राइयोज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. यदि अवतल दर्पण में किसी वस्तु को स्थिति अनंत पर है, तो बनने वाला प्रतिबिम्ब है –
(A) आभासी, सीधा, आवर्धित
(B) वास्तविक, उल्टा. वस्तु के बराबर
(C) आभासी, सीया, वस्तु से छोटा
(D) वास्तविक, उल्टा, वस्तु से छोटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. एक समुद्री मील बराबर होता है –
(A) 2000 मीटर
(B) 1672 मीटर
(C) 1852 मीटर
(D) 2450 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. लौंग, जो आमतौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला मसाला है, किससे प्राप्त किया जाता है?
(A) तना
(B) जड़
(C) फूल की कली
(D) फल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. रेयॉन के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य कच्चा माल है –
(A) रेडियम और आर्गन
(B) सिलिकॉन
(C) नायलॉन
(D) सेलूलोज़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!