41. निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन सा उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बस्सी
(B) नाहरगढ
(C) सीतामाता
(D) सरिस्का
Show Answer/Hide
42. निम्नलिखित में से कौन सा ‘शून्य बजट प्राकृतिक खेती’ के चार स्तम्भों में नहीं है?
(A) जीवामृत
(B) बीजामृत
(C) अच्छादाना
(D) शुरूआत
Show Answer/Hide
43. सप्तकिरण से अभिप्राय है –
(A) पद्य / कविता
(B) युद्ध अभ्यास
(C) प्राकृतिक स्थल
(D) परिधान
Show Answer/Hide
44. मत्स्यसंघ का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था?
(A) करौली का महाराजा
(B) धौलपुर का महाराजा
(C) भरतपुर का महाराजा
(D) अलवर का महाराजा
Show Answer/Hide
45. यदि x2 – 11x + 1 = 0, तो का मान है –
(A) 119
(B) 121
(C) 123
(D) 9
Show Answer/Hide
46. मानमोरी शिलालेख राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
(A) मण्डोर
(B). माऊँट आबू
(C) चित्तौड़
(D) पाली
Show Answer/Hide
47. कितने भारतीय राज्य राजस्थान के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 5
(D) 12
Show Answer/Hide
48. अटपटी, अमरशाही, उदहशाही और शिवशाही क्या हैं ?
(A) पगड़ियों के प्रकार
(B) आभूषणों के प्रकार
(C) भेड़ों की प्रजातियाँ
(D) खाद्य पदार्थ
Show Answer/Hide
49. एक X गुणसूत्र की हानि से नारियों में होने वाला विकार _____ है।
(A) डाउन सिंड्रोम
(B) टर्नर सिंड्रोम
(C) क्लाइनफैल्टर सिंड्रोम
(D) विल्सन सिंड्रोम
Show Answer/Hide
50. कोपेन के अनुसार श्रीगंगानगर ______ जलवायु प्रदेश में स्थित है।
(A) Cwg
(B) Aw
(C) BShw
(D) BWhw
Show Answer/Hide
51. ‘केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान’ ______ में स्थित है।
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
52. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मानगढ धाम को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ का दर्जा देने का अनुरोध किया। यह किस जिले में स्थित है?
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) सिरोही
(D) पाली
Show Answer/Hide
53. डॉ. सुधीर भण्डारी को कुलपति नियुक्त किया गया है –
(A) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का
(B) राजस्थान विश्वविद्यालय का
(C) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का
(D) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का
Show Answer/Hide
54. 12.5 का कितना प्रतिशत 50 है?
(A) 25%
(B) 100%
(C) 200%
(D) 400%
Show Answer/Hide
55. उदयपुर में भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना _____ ने की थी।
(A) देवीलाल सामर
(B) कोमल कोठारी
(C) करना भील
(D) जनार्दनराय नागर
Show Answer/Hide
56. गंजीफा, चारभर, नार-छरी किसके प्रकार हैं ?
(A) खेल
(B) लोक नाट्य
(C) वाद्य यंत्र
(D) परिधान
Show Answer/Hide
57. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को माउंट आबू का राजस्थान के साथ एकीकरण का श्रेय दिया जाता है ?
(A) कुंवर सिंह
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) भीम सिंह
Show Answer/Hide
58. सदिश राशि पहचानिए :
(A) दाब
(B) संवेग
(C) दूरी
(D) ताप
Show Answer/Hide
59. किसे ‘वागड़ की मीरा’ भी कहा जाता है ?
(A) कर्माबाई
(B) गवरीबाई
(C) कालीबाई
(D) लिछमाबाई
Show Answer/Hide
60. श्रीलाल जोशी का संबंध किससे है ?
(A) फड़
(B) रम्मत
(C) ख्याल
(D) नौटंकी
Show Answer/Hide