RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 2022 (Answer Key)

RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key

41. निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन सा उड़न गिलहरी के लिए प्रसिद्ध है?
(A) बस्सी
(B) नाहरगढ
(C) सीतामाता
(D) सरिस्का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्नलिखित में से कौन सा ‘शून्य बजट प्राकृतिक खेती’ के चार स्तम्भों में नहीं है?
(A) जीवामृत
(B) बीजामृत
(C) अच्छादाना
(D) शुरूआत

Show Answer/Hide

Answer – (D)

43. सप्तकिरण से अभिप्राय है –
(A) पद्य / कविता
(B) युद्ध अभ्यास
(C) प्राकृतिक स्थल
(D) परिधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. मत्स्यसंघ का राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया था?
(A) करौली का महाराजा
(B) धौलपुर का महाराजा
(C) भरतपुर का महाराजा
(D) अलवर का महाराजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. यदि x2 – 11x + 1 = 0, तो \mathbf{x^2+\frac{1}{x^2}}  का मान है –
(A) 119
(B) 121
(C) 123
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. मानमोरी शिलालेख राजस्थान के किस क्षेत्र से सम्बंधित है ?
(A) मण्डोर
(B). माऊँट आबू
(C) चित्तौड़
(D) पाली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

47. कितने भारतीय राज्य राजस्थान के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं?
(A) 10
(B) 7
(C) 5
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. अटपटी, अमरशाही, उदहशाही और शिवशाही क्या हैं ?
(A) पगड़ियों के प्रकार
(B) आभूषणों के प्रकार
(C) भेड़ों की प्रजातियाँ
(D) खाद्य पदार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. एक X गुणसूत्र की हानि से नारियों में होने वाला विकार _____ है।
(A) डाउन सिंड्रोम
(B) टर्नर सिंड्रोम
(C) क्लाइनफैल्टर सिंड्रोम
(D) विल्सन सिंड्रोम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. कोपेन के अनुसार श्रीगंगानगर ______ जलवायु प्रदेश में स्थित है।
(A) Cwg
(B) Aw
(C) BShw
(D) BWhw

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. ‘केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान’ ______ में स्थित है।
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मानगढ धाम को ‘राष्ट्रीय स्मारक’ का दर्जा देने का अनुरोध किया। यह किस जिले में स्थित है?
(A) बांसवाड़ा
(B) डूंगरपुर
(C) सिरोही
(D) पाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. डॉ. सुधीर भण्डारी को कुलपति नियुक्त किया गया है –
(A) जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय का
(B) राजस्थान विश्वविद्यालय का
(C) राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का
(D) राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. 12.5 का कितना प्रतिशत 50 है?
(A) 25%
(B) 100%
(C) 200%
(D) 400%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. उदयपुर में भारतीय लोक कला मण्डल की स्थापना _____ ने की थी।
(A) देवीलाल सामर
(B) कोमल कोठारी
(C) करना भील
(D) जनार्दनराय नागर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. गंजीफा, चारभर, नार-छरी किसके प्रकार हैं ?
(A) खेल
(B) लोक नाट्य
(C) वाद्य यंत्र
(D) परिधान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को माउंट आबू का राजस्थान के साथ एकीकरण का श्रेय दिया जाता है ?
(A) कुंवर सिंह
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) गोकुलभाई भट्ट
(D) भीम सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. सदिश राशि पहचानिए :
(A) दाब
(B) संवेग
(C) दूरी
(D) ताप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

59. किसे ‘वागड़ की मीरा’ भी कहा जाता है ?
(A) कर्माबाई
(B) गवरीबाई
(C) कालीबाई
(D) लिछमाबाई

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. श्रीलाल जोशी का संबंध किससे है ?
(A) फड़
(B) रम्मत
(C) ख्याल
(D) नौटंकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!