RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 2022 (Answer Key)

RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key


21. हाडौती प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी?
(A) अभिन्नहरि
(B) गोपाललाल कोटिया
(C) नाथूलाल जैन
(D) नयनूराम शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. RSMSSB Vanpal Exam 2022 Answer Key
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (C)

23. साईनाइड प्रक्रिया, निष्कर्षण में आता है –
(A) जिंक के
(B) निकल के
(C) सोने के
(D) प्लेटिनम के

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) डूंगरपुर
(D) जैसलमेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. जीवाश्म उद्यान कहाँ स्थित है ?
(A) नागौर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. 1927 में कुँवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहाँ आन्दोलन किया?
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. कौन से सिन्थेटिक फाईबर को कृत्रिम रेशम से जाना जाता है ?
(A) टेरिलिन
(B) रेयान
(C) नाइलॉन
(D) डेक्रॉन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. सर्वप्रथम राजस्थान में कहाँ से पूर्वपाषाण कालीन हस्त कुठार (कुल्हाडी) खोज निकाली थी?
(A) अलवर और टोंक
(B) चितौड़ और भीलवाड़ा
(C) जयपुर और इन्द्रगढ़
(D) जोधपुरा और सुनारी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. ‘धौलीधूप’ राजस्थान के किस संत से सम्बन्धित है ?
(A) संत चरणदास
(B) संत पीपा
(C) संत रामचरण
(D) संत लालदास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30.  प्रसिद्ध जैत सागर तालाब कहाँ स्थित है ?
(A) डूंगरपुर
(B) बूंदी
(C) जोधपुर
(D) अलवर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. ‘सफेद मेमने’ और ‘पत्तों की विरादरी’ किस उपन्यासकार की रचनायें है ?
(A) रांगेय राघव
(B) मणि मधुकर
(C) राजेन्द्र मोहन भटनागर
(D) रामप्रताप शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

32. श्वानपुष्प में पुष्परंग की वंशागति किसका उदाहरण है?
(A) पूर्ण प्रभाविता
(B) सहप्रभाविता
(C) स्वतंत्र अपव्यूहन
(D) अपूर्ण प्रभाविता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2022, आर. एफ. एफ. का ______वाँ संस्करण है।
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ‘नाचना’ ______ की एक नस्ल है।
(A) गाय
(B) भेड़
(C) ऊँट
(D) बकरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. जालौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
(A) कान्हडदेव
(B) कीर्तिपाल
(C) रतनसिंह
(D) हमीरदेव

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. गंगानगर-अगेती ______ की फसल है।
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) किन्नु
(D) चावल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. बागौर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) साबी नदी
(B) कोठारी नदी
(C) काटली नदी
(D) घग्घर नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. बूंदी के राजमहल में प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ का निर्माण _____ के शासनकाल में हुआ।
(A) राव उम्मेदसिंह
(B) राव भावसिंह
(C) राव अनिरुद्धसिंह
(D) राव शत्रुशाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. एक विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का मान आनुपातिक होता है –
(A) पाश में प्रवाहित धारा के
(B) पाश की त्रिज्या के
(C) पाश के तार की मोटाई पर
(D) पाश के तार की लम्बाई पर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. एक प्राकृत संख्या में जब 12 की वृद्धि की जाती है तो वह अपने व्युत्क्रम का 160 गुना हो जाता है। संख्या है –
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!