21. हाडौती प्रजामण्डल की स्थापना किसने की थी?
(A) अभिन्नहरि
(B) गोपाललाल कोटिया
(C) नाथूलाल जैन
(D) नयनूराम शर्मा
Show Answer/Hide
22.
(A) 0
(B) 1
(C) -1
(D) 2
Show Answer/Hide
23. साईनाइड प्रक्रिया, निष्कर्षण में आता है –
(A) जिंक के
(B) निकल के
(C) सोने के
(D) प्लेटिनम के
Show Answer/Hide
24. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान के किस जिले में प्रति वर्ग किलोमीटर जनसंख्या घनत्व सबसे कम है?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) डूंगरपुर
(D) जैसलमेर
Show Answer/Hide
25. जीवाश्म उद्यान कहाँ स्थित है ?
(A) नागौर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
26. 1927 में कुँवर मदनसिंह के नेतृत्व में किसानों ने कहाँ आन्दोलन किया?
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) बीकानेर
Show Answer/Hide
27. कौन से सिन्थेटिक फाईबर को कृत्रिम रेशम से जाना जाता है ?
(A) टेरिलिन
(B) रेयान
(C) नाइलॉन
(D) डेक्रॉन
Show Answer/Hide
28. सर्वप्रथम राजस्थान में कहाँ से पूर्वपाषाण कालीन हस्त कुठार (कुल्हाडी) खोज निकाली थी?
(A) अलवर और टोंक
(B) चितौड़ और भीलवाड़ा
(C) जयपुर और इन्द्रगढ़
(D) जोधपुरा और सुनारी
Show Answer/Hide
29. ‘धौलीधूप’ राजस्थान के किस संत से सम्बन्धित है ?
(A) संत चरणदास
(B) संत पीपा
(C) संत रामचरण
(D) संत लालदास
Show Answer/Hide
30. प्रसिद्ध जैत सागर तालाब कहाँ स्थित है ?
(A) डूंगरपुर
(B) बूंदी
(C) जोधपुर
(D) अलवर
Show Answer/Hide
31. ‘सफेद मेमने’ और ‘पत्तों की विरादरी’ किस उपन्यासकार की रचनायें है ?
(A) रांगेय राघव
(B) मणि मधुकर
(C) राजेन्द्र मोहन भटनागर
(D) रामप्रताप शर्मा
Show Answer/Hide
32. श्वानपुष्प में पुष्परंग की वंशागति किसका उदाहरण है?
(A) पूर्ण प्रभाविता
(B) सहप्रभाविता
(C) स्वतंत्र अपव्यूहन
(D) अपूर्ण प्रभाविता
Show Answer/Hide
33. राजस्थान फिल्म फेस्टिवल 2022, आर. एफ. एफ. का ______वाँ संस्करण है।
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11
Show Answer/Hide
34. ‘नाचना’ ______ की एक नस्ल है।
(A) गाय
(B) भेड़
(C) ऊँट
(D) बकरी
Show Answer/Hide
35. जालौर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
(A) कान्हडदेव
(B) कीर्तिपाल
(C) रतनसिंह
(D) हमीरदेव
Show Answer/Hide
36. गंगानगर-अगेती ______ की फसल है।
(A) गेहूँ
(B) कपास
(C) किन्नु
(D) चावल
Show Answer/Hide
37. बागौर सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) साबी नदी
(B) कोठारी नदी
(C) काटली नदी
(D) घग्घर नदी
Show Answer/Hide
38. बूंदी के राजमहल में प्रसिद्ध ‘चित्रशाला’ का निर्माण _____ के शासनकाल में हुआ।
(A) राव उम्मेदसिंह
(B) राव भावसिंह
(C) राव अनिरुद्धसिंह
(D) राव शत्रुशाल
Show Answer/Hide
39. एक विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के केन्द्र पर उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र का मान आनुपातिक होता है –
(A) पाश में प्रवाहित धारा के
(B) पाश की त्रिज्या के
(C) पाश के तार की मोटाई पर
(D) पाश के तार की लम्बाई पर
Show Answer/Hide
40. एक प्राकृत संख्या में जब 12 की वृद्धि की जाती है तो वह अपने व्युत्क्रम का 160 गुना हो जाता है। संख्या है –
(A) 6
(B) 8
(C) 12
(D) 16
Show Answer/Hide