61. यदि प्रकाश के पथ में रखी अपारदर्शी वस्तु अत्यन्त छोटी हो तो प्रकाश इसके किनारों पर मुड़ने की प्रवृत्ति दर्शाता है। इस प्रभाव को कहते हैं :
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवीकरण
Show Answer/Hide
62. यदि m संख्याओं का औसत n2 तथा n संख्याओं का औसत m2 है तब (m + n) संख्याओं का औसत होगा –
(A) m +n
(B) mn
(C) m-n
(D) m/n
Show Answer/Hide
63. नमन और अमित की वर्तमान आयु में 3 : 2 का अनुपात है। 20 वर्ष पूर्व में निम्नलिखित में से कौन सा उनकी आयु का अनुपात नहीं हो सकता?
(A) 7 : 5
(B) 8 : 5
(C) 11 : 7
(D) 17 : 10
Show Answer/Hide
64. एक शंकु, अर्द्धगोला तथा बेलन समान आधार पर खड़े हैं तथा उनकी ऊँचाई भी समान है। उनके आयतन का अनुपात है –
(A) 1 : 2 : 3
(B) 3 : 2 : 1
(C) 2 : 1 : 3
(D) 3 : 1 : 2
Show Answer/Hide
65. राजस्थान में सुपर क्रिटिकल ताप विद्युतगृह स्थित हैं –
(A) माही बांध एवं जवाहर सागर बांध
(B) रावतभाटा एवं राणा प्रताप सागर बांध
(C) छाबड़ा एवं सूरतगढ़
(D) छाबड़ा एवं रावतभाटा
Show Answer/Hide
66. राजस्थान ईकोटुरिज्म पॉलिसी लागू की गई –
(A) 2021 में
(B) 2022 में
(C) 2020 में
(D) 2019 में
Show Answer/Hide
67. उत्तर-पश्चिमी रेलवे मंडल का मुख्यालय स्थित है –
(A) कोटा में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में
Show Answer/Hide
68. मृदा संरक्षण की प्रमुख विधि कौन सी नहीं है?
(A) फसल चक्रीकरण
(B) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
(C) पट्टीदार कृषि
(D) पशुचारण पर नियंत्रण
Show Answer/Hide
69. रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व के जोन-10 की परिधि में स्थित 110 परिवार वाले निम्नलिखित में से किस गाँव को पार्क की सीमा से स्थानांतरित किया जाना है ?
(A) गढ़ी
(B) कालीभात भाटा
(C) भेरुपुरा
(D) इनडाला
Show Answer/Hide
70. दो पासों को एक साथ फेंका जाता है तो दोनों पर भिन्न संख्या आने की प्रायिकता है :
(A) ⅙
(B) ⅓
(C) ⅔
(D) ⅚
Show Answer/Hide
71. निम्नलिखित में से किस लवण में क्रिस्टलन का जल नहीं होता है ?
(A) नीला थोथा
(B) धावन का सोडा
(C) खाने का सोडा अथवा मीठा सोडा
(D) जिप्सम
Show Answer/Hide
72. एक संख्या तथा 72 का गुणनफल उसी संख्या तथा 27 के गुणनफल से 360 ज्यादा है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 7
(B) 8
(C) 11
(D) 12
Show Answer/Hide
73. स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में किस जिले को ‘घर-आधारित नवजात देखभाल’ (एच.बी.एन.सी.) के लिये सम्मानित किया गया?
(A) सीकर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) अजमेर
Show Answer/Hide
74. स्त्रियों का आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस भाग पर पहना जाता है ?
(A) पाँव
(B) हाथ
(C) गला
(D) सिर
Show Answer/Hide
75. एक दो अंकों की संख्या को या तो उनके अंकों के योग को 8 से गुणा कर तब उसमें से 5 घटाकर प्राप्त किया जा सकता है या उनके अंकों के अंतर को 16 से गुणाकर उसमें 3 जोड़ कर प्राप्त किया जा सकता है। संख्या है –
(A) 38
(B) 65
(C) 83
(D) 92
Show Answer/Hide
76. भीलवाड़ा में 1944 में किसने महिला आश्रम की स्थापना की?
(A) नारायणीदेवी वर्मा
(B) अंजनादेवी चौधरी
(C) रतन शास्त्री
(D) शांता त्रिवेदी
Show Answer/Hide
77. रानीखेत रोग किसका सर्वाधिक सामान्य रोग है?
(A) मत्स्य (मछली)
(B) मुर्गियाँ
(C) मधुमक्खी
(D) रेशम कीट
Show Answer/Hide
78. राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का इ-उद्घाटन किसने किया?
(A) अशोक गेहलोत
(B) ओम बिरला
(C) एस. एस. शिन्दे
(D) कलराज मिश्रा
Show Answer/Hide
79. दो ट्रेन जिनकी लम्बाई क्रमशः 120m तथा 180m है, एक दुसरे के विपरीत दिशा में क्रमशः 50 कि.मी./घ. तथा 40 कि.मी./घ. की चाल से चल रही है । कितने समय में वे एक-दुसरे को पार कर लेंगी ?
(A) 10 सैकण्ड
(B) 12 सैकण्ड
(C) 14 सैकण्ड
(D) 16 सैकण्ड
Show Answer/Hide
80. मेवाड़ में 1881 का भील विद्रोह कहाँ से शुरू हुआ ?
(A) खेरवाड़ा
(B) बारापाल
(C) कोटडा
(D) रिखबदेव
Show Answer/Hide