RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 2022 (Answer Key)

RSMSSB Vanpal (Forester) Exam 06 Nov 2022 (First Shift) Answer Key


61. यदि प्रकाश के पथ में रखी अपारदर्शी वस्तु अत्यन्त छोटी हो तो प्रकाश इसके किनारों पर मुड़ने की प्रवृत्ति दर्शाता है। इस प्रभाव को कहते हैं :
(A) व्यतिकरण
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) ध्रुवीकरण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. यदि m संख्याओं का औसत n2 तथा n संख्याओं का औसत m2 है तब (m + n) संख्याओं का औसत होगा –
(A) m +n
(B) mn
(C) m-n
(D) m/n

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. नमन और अमित की वर्तमान आयु में 3 : 2 का अनुपात है। 20 वर्ष पूर्व में निम्नलिखित में से कौन सा उनकी आयु का अनुपात नहीं हो सकता?
(A) 7 : 5
(B) 8 : 5
(C) 11 : 7
(D) 17 : 10

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. एक शंकु, अर्द्धगोला तथा बेलन समान आधार पर खड़े हैं तथा उनकी ऊँचाई भी समान है। उनके आयतन का अनुपात है –
(A) 1 : 2 : 3
(B) 3 : 2 : 1
(C) 2 : 1 : 3
(D) 3 : 1 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. राजस्थान में सुपर क्रिटिकल ताप विद्युतगृह स्थित हैं –
(A) माही बांध एवं जवाहर सागर बांध
(B) रावतभाटा एवं राणा प्रताप सागर बांध
(C) छाबड़ा एवं सूरतगढ़
(D) छाबड़ा एवं रावतभाटा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. राजस्थान ईकोटुरिज्म पॉलिसी लागू की गई –
(A) 2021 में
(B) 2022 में
(C) 2020 में
(D) 2019 में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. उत्तर-पश्चिमी रेलवे मंडल का मुख्यालय स्थित है –
(A) कोटा में
(B) जोधपुर में
(C) उदयपुर में
(D) जयपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. मृदा संरक्षण की प्रमुख विधि कौन सी नहीं है?
(A) फसल चक्रीकरण
(B) रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग
(C) पट्टीदार कृषि
(D) पशुचारण पर नियंत्रण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व के जोन-10 की परिधि में स्थित 110 परिवार वाले निम्नलिखित में से किस गाँव को पार्क की सीमा से स्थानांतरित किया जाना है ?
(A) गढ़ी
(B) कालीभात भाटा
(C) भेरुपुरा
(D) इनडाला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. दो पासों को एक साथ फेंका जाता है तो दोनों पर भिन्न संख्या आने की प्रायिकता है :
(A) ⅙
(B) ⅓
(C) ⅔
(D) ⅚

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. निम्नलिखित में से किस लवण में क्रिस्टलन का जल नहीं होता है ?
(A) नीला थोथा
(B) धावन का सोडा
(C) खाने का सोडा अथवा मीठा सोडा
(D) जिप्सम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. एक संख्या तथा 72 का गुणनफल उसी संख्या तथा 27 के गुणनफल से 360 ज्यादा है। संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 7
(B) 8
(C) 11
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में किस जिले को ‘घर-आधारित नवजात देखभाल’ (एच.बी.एन.सी.) के लिये सम्मानित किया गया?
(A) सीकर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) अजमेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. स्त्रियों का आभूषण ‘नेवरी’ शरीर के किस भाग पर पहना जाता है ?
(A) पाँव
(B) हाथ
(C) गला
(D) सिर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. एक दो अंकों की संख्या को या तो उनके अंकों के योग को 8 से गुणा कर तब उसमें से 5 घटाकर प्राप्त किया जा सकता है या उनके अंकों के अंतर को 16 से गुणाकर उसमें 3 जोड़ कर प्राप्त किया जा सकता है। संख्या है –
(A) 38
(B) 65
(C) 83
(D) 92

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. भीलवाड़ा में 1944 में किसने महिला आश्रम की स्थापना की?
(A) नारायणीदेवी वर्मा
(B) अंजनादेवी चौधरी
(C) रतन शास्त्री
(D) शांता त्रिवेदी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

77. रानीखेत रोग किसका सर्वाधिक सामान्य रोग है?
(A) मत्स्य (मछली)
(B) मुर्गियाँ
(C) मधुमक्खी
(D) रेशम कीट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. राज्य के प्रथम वर्चुअल कोर्ट का इ-उद्घाटन किसने किया?
(A) अशोक गेहलोत
(B) ओम बिरला
(C) एस. एस. शिन्दे
(D) कलराज मिश्रा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

79. दो ट्रेन जिनकी लम्बाई क्रमशः 120m तथा 180m है, एक दुसरे के विपरीत दिशा में क्रमशः 50 कि.मी./घ. तथा 40 कि.मी./घ. की चाल से चल रही है । कितने समय में वे एक-दुसरे को पार कर लेंगी ?
(A) 10 सैकण्ड
(B) 12 सैकण्ड
(C) 14 सैकण्ड
(D) 16 सैकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. मेवाड़ में 1881 का भील विद्रोह कहाँ से शुरू हुआ ?
(A) खेरवाड़ा
(B) बारापाल
(C) कोटडा
(D) रिखबदेव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!