101. एक पुत्र एवं उसके पिता की आयु का अनुपात 1 : 4 है। उनकी आयु का गुणनफल 196 है। 5 वर्ष बाद उनकी आयु में अनुपात होगा
(A) 4:13
(B) 3:10
(C) 4:11
(D) 5:14
Show Answer/Hide
102. ‘प्रत्येक’ में कौन-सा उपसर्ग है ?
(A) प्र
(B) प्र
(C) प्रति
(D) प्रती
Show Answer/Hide
103. ‘REIMBURSE’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है –
(A) संपूर्ण
(B) प्रतिपूर्ति
(C) आपूर्ति
(D) क्षतिपूर्ति
Show Answer/Hide
104. एसडी रैम (SD RAM) से तात्पर्य है –
(A) सीरियल डायनेमिक रैम (Serial Dynamic RAM)
(B) स्ट्रेट डायनेमिक रैम ( Straight Dynamic RAM)
(C) सरफेस डायनेमिक रैम (Surface Dyamic RAM)
(D) सिंक्रोनस डायनेमिक रैम (Synchronous Dynamic RAM),
Show Answer/Hide
105. 15 संख्याओं का औसत 40 है। उनमें प्रथम 8 संख्याओं का औसत 30 और अंतिम 8 संख्याओं का औसत 50 है तो आठवीं संख्या का मान होगा
(A) 30
(B) 45
(C) 40
(D) 35
Show Answer/Hide
106. बर्मिंघम राष्ट्रमण्डल खेलों, 2022 में, भारत ने ______ पदक जीते।
(A) 61
(B) 35
(C) 49
(D) 51
Show Answer/Hide
107. एक सीधी रेखा पर आसन्न कोण 5 : 4 के अनुपात में है, तब छोटे कोण का मान है
(A) 90°
(B) 60°
(C) 70°
(D) 80°
Show Answer/Hide
108. ‘हीराकुड’ बाँध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) पश्चिम, बंगाल
(B) हरियाणा
(C) ओडिशा
(D) झारखंड
Show Answer/Hide
109. 8 कीवी ₹40 में बेचकर एक आदमी को 20% का नुकसान होता है। ₹30 में कितने कीवी बेचकर उसे 20% का लाभ होगा ?
(A) 5
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Show Answer/Hide
110. Choose the word that is nearest in meaning to the underlined word:
Pernicious
(A) reticent
(B) harmful
(C) innocuous
(D) conducive
Show Answer/Hide
111. राजस्थान के कितने जिलों में डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम लागू किया जा रहा है ?
(A) 8
(B) 6
(C) 12
(D) 10
Show Answer/Hide
112. विंडोज़ 10 कौन-सा फाईल सिस्टम प्रयोग करता है ?
(A) एलएमएफएस
(B) फेट 16
(C) फेट 32
(D) एनटीएफएस
Show Answer/Hide
113. अर्धचालक गुणों के कारण कम्प्यूटर, टी.वी., आदि में उपयोग की जाने वाली अधातु है
(A) फ्लुओरीन
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) सोडियम
Show Answer/Hide
114. ₹78,000 का 6% प्रति वर्ष की दर से 9 माह का साधारण ब्याज है –
(A) ₹3,900
(B) ₹3,300
(C) ₹3,500
(D) ₹3,600
Show Answer/Hide
115. किस रियासत में रघुवर दयाल गोयल ने 1942 में प्रजा मंडल की स्थापना की ?
(A) बीकानेर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) अलवर
Show Answer/Hide
116. प्रश्न आकृति को किसी भी दिशा में घुमाया जा सकता है परंतु इसे उठाकर पलटा नहीं जा सकता। दी गई उत्तर आकृतियों में से उस सही आकृति की पहचान कीजिए जिसे प्रश्न आकृति को घुमाकर प्राप्त नहीं किया जा सकता है।
Show Answer/Hide
117. भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम वर्ष में लागू हुआ।
(A) 1992
(B) 1962
(C) 1972
(D) 1982
Show Answer/Hide
118. Fill in the correct word :
Both Mansi and Milli ______ the answer.
(A) knowed
(B) know
(C) knows
(D) knowing
Show Answer/Hide
119. ग्लूटेन मुक्त आहार उन रोगियों के लिये प्रस्तावित किया जाता है जो पीड़ित हैं –
(A) यकृतशोथ से
(B) सीलियक रोग से
(C) उच्च रक्तचाप से
(D) मधुमेह से
Show Answer/Hide
120. राजस्थान में डॉ. सविता बेन आम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह योजना के अन्तर्गत जोड़ों को कितना इनाम दिया जाता है ?
(A) ₹7 लाख
(B) ₹5 लाख
(C) ₹2.5 लाख
(D) ₹10 लाख
Show Answer/Hide