121. निम्न में से कौन सा औद्योगिक क्षेत्र जोधपुर में स्थित नहीं है ?
(A) बोरानाड़ा – III
(B) नापासर
(C) मंडोर
(D) पाल शिल्प ग्राम
Show Answer/Hide
122. 5 सेमी भुजा के दो घनों को जोड़कर एक घनाभ बनाया जाता है । इस प्रकार बने घनाभ की लम्बाई है –
(A) 10 सेमी
(B) 15 सेमी
(C) 20 सेमी
(D) 5 सेमी
Show Answer/Hide
123. निम्न में कौन-सा साबुन बनाने में काम नहीं आता ?
(A) स्टिएरिक अम्ल
(B) लॉरिकं अम्ल
(C) बेन्जोइक अम्ल
(D) पामिटिक अम्ल
Show Answer/Hide
124. बाड़मेर के कानन मेले का मुख्य आकर्षण क्या है ?
(A) भवई नृत्य
(B) घुड़ला नृत्य
(C) गेर नृत्य
(D) गिद्द नृत्य
Show Answer/Hide
125. राजस्थान राज्य गंगानगर शुगर मिल है
(A) सहकारी क्षेत्र की कंपनी
(B) सरकारी उपक्रम
(C) सरकार व निजी क्षेत्र का संयुक्त उपक्रम
(D) निजी क्षेत्र की कंपनी
Show Answer/Hide
126. किस सभ्यता में अच्छी विकसित प्राचीर युक्त किलेबंदी के अवशेष मिले हैं ?
(A) गणेश्वर
(B) कालीबंगा
(C) बालाथल
(D) पीलीबंगा
Show Answer/Hide
127. नड क्या है ?
(A) लकड़ी की चार पट्टियाँ
(B) जुड़वां बांसुरियाँ
(C) एक तार वाला वाघ
(D) एक लम्बी बांसुरी
Show Answer/Hide
128. ग्रेगर मेण्डल ने किस पर कार्य कर अनुवंशिकी के नियम प्रतिपादित किए?
(A) सरसों
(B) समुद्री अर्चिन
(C) मटर
(D) भृंगों
Show Answer/Hide
129. आहड़ का उत्खनन कार्य किसके नेतृत्व में निष्पादित हुआ था ?
(A) एच. डी. सांकलिया
(B) बी. बी. लाल
(D) वी. एस. वाकणकर
(C) वी. एन. मिश्रा
Show Answer/Hide
130. Choose the correct option.
The tone of a circular should:
(A) remain the same for any kind of audience
(B) be humorous
(C) be strict
(D) be different for different kinds of audience
Show Answer/Hide
131. अमरशाही किसका नाम है ?
(A) आभूषण
(B) मिट्टी का बर्तन
(C) पगड़ी
(D) जूती
Show Answer/Hide
132. निम्नलिखित में से राजस्थान सरकार द्वारा घोषित राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर ऐकॅडेमिक एक्सीलेंस स्कीम, 2021 की विशेषता कौन सी नहीं है ?
(A) इस स्कीम का उद्देश्य राजस्थान के विद्यार्थियों को ऊँची विदेशी विश्वविद्यालयों में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता देना है।
(B) इस स्कीम में न्यूनतम 33% स्थान लड़कियों के लिए आरक्षित है।
(C) जिन विद्यार्थियों के अभिभावकों की वार्षिक आय ₹8 लाख से कम हो उनको उच्च प्राथमिकता दी गई है।
(D) इसकी घोषणा राजीव गांधी के जन्म दिवस पर 20-08-2021 को की गई थी।
Show Answer/Hide
133. राजस्थान का कौन-सा ज़िला अति आर्द्र जलवायु प्रदेश का भाग है ?
(A) कोटा
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) अजमेर
Show Answer/Hide
134. कौन ‘स्नो टाइगर’ नाम से जाना जाने वाला एवं 1977 में कंचनजंगा को फतेह करने वाला प्रथम भारतीय था, जिसकी हाल ही में अक्टूबर, 2022 में मृत्यु हो गई ?
(A) पंकज कुमार
(B) उमेश ज़िपें
(C) कर्नल नरेन्द्र कुमार
(D) कर्नल प्रेमचन्द
Show Answer/Hide
135. इनमें से कौन-सा डेटा टाइप एम.एस. एक्सेल में नहीं है ?
(A) करेंसी
(B) लेबल
(C) डेट / टाइम
(D) नम्बर
Show Answer/Hide
136. जस्टिस पंकज मिथल राजस्थान उच्च न्यायालय के _______ वें मुख्य न्यायाधीश हैं।
(A) 49
(B) 29
(C) 40
(D) 38
Show Answer/Hide
137. विजय हजारे ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
(A) हॉकी
(B) वॉलीबाल
(C) क्रिकेट
(D) फुटबाल
Show Answer/Hide
138. राजस्थान में पंचायत समिति के सदस्य
(A) अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।
(B) मनोनीत होते हैं।
(C) राज्य सरकार द्वारा नियुक्त होते हैं।
(D) प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होते हैं।
Show Answer/Hide
139. ‘कनक’ के अनेकार्थक को प्रकट करने वाला शब्द नहीं है
(A) किरण
(B) धतूरा
(C) सोना
(D) गेहूँ
Show Answer/Hide
140. ऊँट अनुसंधान केन्द्र स्थित है
(A) बीकानेर में
(B) जालोर में
(C) श्रीगंगानगर में
(D) बाड़मेर में
Show Answer/Hide
Very nice 🙏