Rajasthan CET Exam 2023 Answer Key

RSMSSB CET Exam Paper 05 Feb 2023 (First Shift) (Answer Key)

February 5, 2023

21. भारत में एक बायोपेटेंट कितने वर्ष तक वैध रहता है ?
(A) 10 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 20 वर्ष
(D) 5 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. भक्ति संत रानाबाई का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) डेहरा में
(B) पीलीबंगा में
(C) सांचोर में
(D) हरनांवा में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. R का वेतन S के वेतन से 30% अधिक है। R के वेतन के सन्दर्भ में S के वेतन की प्रतिशत कमी है
(A) 23\frac{1}{13}%
(B) 30%
(C) 25%
(D) 22\frac{1}{13}%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. 36 घण्टों में एक घड़ी की सुइयाँ कितनी बार मिलती हैं ?
(A) 35
(B) 36
(C) 39
(D) 33

Show Answer/Hide

Answer – (D)

25. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ? (18 दिसम्बर,के अनुसार)
(A) सुनील अरोरा
(B) ओम प्रकाश रावत
(C) सुशील चन्द्रा
(D) राजीव कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. एक राशि साधारण ब्याज पर 25% वार्षिक ब्याज दर से 4 वर्षों में ₹8,800 हो जाती है। राशि (रुपये में) क्या है ?
(A) 2,200
(B) 3,300
(C) 4,400
(D) 1,100

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. ‘चींटी के पर लगना’ मुहावरे का सही अर्थ है –
(A) जवाब न देना
(B) घबराहट होना
(C) अधिक घमण्ड करना
(D) विनाश के लक्षण प्रकट होना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

28. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द अशुद्ध हैं ?
(A) कृतकृत्य, केश, औषध
(B) शृंगार, संगृहीत, ऐक्य
(C) तदुपरांत, तत्त्वावधान, तदनंतर
(D) कोंतेय क्रति, केकैयी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. राजस्थान फाउण्डेशन की स्थापना कब हुई ?
(A) 2000
(B) 2002
(C) 2003
(D) 2001

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. एक उर्ध्वाधर छड़ की लम्बाई तथा इसकी छाया की लम्बाई का अनुपात 1: √3 हो, तो सूर्य का उन्नयन कोण है.
(A) 45°
(B) 60°
(C) 90°
(D) 30°

Show Answer/Hide

Answer – (D)

31. एमएस वर्ड में, जब पेज मार्जिन ऑल्टर किये जाते हैं या जब टेक्सट करंट लाइन पर फिट नहीं होता, तब कौन-सा फीचर टेक्सट को स्वतः ही नेक्सट लाइन में मूव कर सकता है ?
(A) वर्ड एंटर
(B) वर्ड फॉर्मेट
(C) वर्ड स्क्रोल
(D) वर्ड रैप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. निम्नलिखित में से शेखावाटी में किस संगठन की स्थापना 1921 में असहयोग आन्दोलन के प्रभाव में हुई थी ?
(A) चिड़ावा सेवा समिति
(B) शेखावाटी किसान पंचायत
(C) शेखावाटी प्रजामण्डल
(D) शेखावाटी सुधार संघ

Show Answer/Hide

Answer – (*)

33. \mathbf{\sqrt{\frac{0.064\times 6.25}{0.081\times4.84}}} का मान क्या है ?
(A) 10/9
(B) 10/99
(C) 100/99
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. ‘क्षणिक क्रोध जीवन नष्ट कर देता है’ वाक्य में कौन-सा विशेषण है ?
(A) परिमाणवाचक
(B) संख्यावाचक
(C) गुणवाचक
(D) संकेतवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

35. एक दर्पण में किसी वस्तु X का प्रतिबिम्ब उल्टा व वस्तु से बड़ा बनता है । दर्पण की प्रकृति है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) परवलयिक दर्पण
(D) समतल दर्पण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. Choose the correct antonym of the following word from the options given:
Freedom
(A) liberty
(B) unchained
(C) independence
(D) slavery

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. लक्ष्य सेन एवं किदाम्बी श्रीकांत निम्नलिखित में से किस खेल से सम्बंधित हैं ?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिन्टन
(C) टेनिस
(D) फुटबाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. निम्न दस्तकारों में से किसे टेराकोटा ऑफ मोलेला के लिए पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है ?
(A) महेश सोनी
(B) अर्जुन प्रजापति
(C) श्री लाल जोशी
(D) मोहनलाल कुम्हार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. सौर मण्डल के बाहर भेजा गया पहला अन्तरिक्ष यान था
(A) मंगलयान
(B) पायोनियर – 1
(C) पायोनियर – 10
(D) चन्द्रयान-2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. झालीबाब बावड़ी और मामादेव का कुण्ड निम्नलिखित में से किस दुर्ग में स्थित है ?
(A) गागरीण दुर्ग
(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(C) तारागढ़ (बूंदी)
(D) चित्तौड़गढ़

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop
error: Content is protected !!
Go toTop