RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (1st Shift)

March 16, 2019

61. उस विकल्प का चयन करें जो नीचे दिये गए जोड़े जैसा संबंध दर्शाता हो :
न्यूनतम : अधिकतम
(a) सबसे खराब : सबसे अच्छा
(b) खुश : प्रसन्न
(c) पहला : दूसरा
(d) दु:खी : क्रोधित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. एक दर्जन केले का मूल्य 5 रुपये है। एक दर्जन संतरों का मूल्य 75 रुपये है। तो सवा दर्जन केले तथा 3/4 दर्जन संतरों का मूल्य कितना होगा?
(a) 112.50 रुपये
(b) 111.25 रुपये
(c) 102.50 रुपये
(d) 95.75 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – * (62.5 रुपये)

63. निम्नलिखित में से किसे एक टूटा हुआ तारा कहना उपयुक्त है?
(a) तारा
(b) ग्रह
(c) अंश एवं अवशेष (Fraguments & debts)
(d) ग्रहिका (एस्टेरोइड)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. भारत की मवेशी निगरानी एवं पूर्वानुमान प्रणाली का नाम क्या है?
(a) कैटल सेफ्टी लैबोरेटरी (Cattle Safety Labortory)
(b) एनिमल सेफ्टी लैबोरेटी (Animal Safety Labortory)
(c) बायोसेफ्टी लैबोरेटी (Biosafety Laboratory)
(d) कैंटल मोनिटरिंग लैबोरेटरी (Cattle Monitoring Labotatory)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. एक दुकानदार ने 10 पेंसिल के डिब्बे 100 रुपये प्रति डिब्बे की दर से खरीदें जिनमें प्रत्येक डब्बे में 10 पेंसिल है और प्रत्येक पेंसिल को 12% के लाभ पर बेच दी। उसका कुल विक्रय मूल्य कितना है?
(a) 1,100 रुपये
(b) 1,120 रुपये
(c) 1,200 रुपये
(d) 1,210 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. कार B, कार A से दोगुनी गति से दौड़ रही है। यदि कार A, 1 ½ घंटे में 90 किलो मीटर की दूरी तय करती है, तो कार B की गति कितनी है?
(a) 60 किमी./घंटा
(b) 90 किमी./घंटा
(c) 100 किमी./घंटा
(d) 120 किमी./घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. रुपये के लिए चिह्न ” को डिजाइन करने के लिए आयोजित प्रतिस्पर्धा के विजेता कौन थे?
(a) उदय कुमार
(b) विजय कुमार
(c) प्रेम कुमार
(d) प्रणव कुमार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. यदि नीचे दिया गया समीकरण सही है, तो इस स्थिति में किन चिन्हों को आप में बदल देना चाहिए?
1.5 + 8 x 9 – 16 ÷ 2 = 4
(a) x और –
(b) ÷ और –
(c) + और ÷
(d) – और +

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. निम्नलिखित में समानता ज्ञात करें :
नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड शो
(a) इन सबका इस्तेमाल कोइ सामाजिक संदेश देने के लिए किया जा सकता है।
(b) ये सभी थिएटर्स में प्रदर्शित किए जाते है।
(c) ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते है।
(d) कोइ समानता नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. एक कंपनी उन उम्मीदवारों को नियुक्त करती है, जो निम्नलिखित मानदंडों को संतुष्ट करते है:
1. जिस उम्मीदवार ने कक्षा 10 या इसके समतुल्य में न्यूनतम 85% अंक प्राप्त किये है।
2. वे उम्मीदवार जो कक्षा 12वीं या इसके समतुल्य में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त किये है।
3. जो उम्मीदवार वाणिज्यिक पृष्ठभूमि से नहीं है।
कंपनी निम्नलिखित में से किस उम्मीदवारों का निश्चित ही चयन करेगी।
(a) जितेश विज्ञान का छात्र है और उसने 12वीं कक्षा में 70% अंक और 10वीं कक्षा में 80% अंक अर्जित किये है तथा उसकी खेल की पृष्ठभूमि उत्कृष्ट है।
(b) जिग्नेश ने 12वीं कक्षा में 80% अंक और 10वीं कक्षा में 90% अंक अर्जित किए है, तथा उसने अपने कॉलेज में वाणिज्य के सभी विद्यार्थियों में से दूसरा स्थान हासिल किया है।
(c) जयेश ने 10वीं कक्षा में 75% अंक तथा 12वीं कक्षा में 75% अंक अर्जित किए है और वह कला का छात्र है।
(d) जिग्नेश ने 12वीं कक्षा में 80% अंक और 10वीं कक्षा में 88% अंक अर्जित किए है तथा वह विज्ञान का छात्र है एवं उसमें अभिनय कौशल भी है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. मोबाइल फोन का उपयोग करके धन स्थानांतरण करने वाली प्रक्रिया को कहा जाता है?
(a) एन. ई. एफ. टी. (NEFT)
(b) ई. सी. एस. (ECF)
(c) आई एम. पी. एस (IMPS)
(d) आर. टी. जी. एस (RTGS)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. यदि 3A = 2B =C है, तो A : B : C = ?
(a) 6 : 2 : 3
(b) ⅓ : ½ : 1
(c) 3 : 2 : 1
(d) 1 : 3 : 2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से कौन सा इस समूह का सदस्य नहीं है?
(a) यूनिक्स (UNIX)
(b) एमएस-डॉस (MS-DOS)
(c) विडोज (WINDOWS)
(d) फायरवॉल (FIREWALL)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. (x2 + x – 42) के गुणनखंड ज्ञात करें।
(a) (x + 14)(x – 3)
(b) (x + 6)(x – 7)
(c) (x – 6)(x + 7)
(d) (x – 14)(x + 3)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. तीसरी पीढ़ी की उस एंटी मिसाइल का नाम क्या है, जिसका राजस्थान से डी. आर. डी. ओ. (DRDO) द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया था?
(a) अग्नि
(b) नाग
(c) कोबरा
(d) तूफान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. महात्मा गाँधी द्वारा भारत छोड़ो (Quit India) आंदोलन किस वर्ष से शुरु किया गया था?
(a) 1941
(b) 1942
(c) 1945
(d) 1946

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव किनके द्वारा किया जाता है?
(a) राज्यों की विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा।
(b) लोकसभा के सदस्यों द्वारा।
(c) भारत की जनता द्वारा
(d) विधान परिषद के सदस्यों द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़े और सही विकल्प का चयन करे :
प्रस्ताव A:
एक वस्तु 1599/- में खरीदें और एक मुफ्त पाएँ।
प्रस्ताव B:
एक वस्तु 999/- में खरीदें और दूसरी पर 50% की छूट पाएँ ।
(a) A सस्ता है और B मंहगा है।
(b) A मंहगा है और B सस्ता है।
(c) दोनों मामलों में कीमत समान है।
(d) A और B में कोई तुलना नहीं है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79.
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper
यदि LMN और UVW समरूप त्रिभुज है, तो S का मान ज्ञात कीजिए।

(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. शब्दों के चार जोड़ दिये गए हैं। इनमें से भिन्न को ज्ञात करें :
(a) 05 जून : विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)
(b) 22 अप्रैल : पृथ्वी दिवस (Earth Day)
(c) 22 मार्च : विश्व जल दिवस (World Water Day)
(d) 22 मई : विश्व चिड़िया दिवस (Wrold Sparrow Day)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop