RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 10 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 10 April 2016 (3rd Shift)

61. दुनिया का पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण किसने किया था?
(a) नॉर्मन शमवे (Norman Shumway)
(b) क्रिस्टियान बर्नार्ड (Christiaan Bamard)
(c) निकोलाई सिनीटसिन (Nikolai Sinitsyn)
(d) जेम्स हार्डी (Hardy James)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

62. इनमें से कौन सी एक कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(a) यूनिक्स (Unix)
(b) लिनक्स (Linux)
(c) पास्कल (Pascal)
(d) बेयर धातु (Bare Metal)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. इंसुलिन की खोज के लिए किस को नोबेल पुरस्तकार से सम्मानित किया गया था?
(a) फ्रेडरिक बैंटिग (Frederick Banting)
(b) जेम्स बी. कोल्लिप (James B. Collip)
(c) गई ई. अब्राहम (Guy E. Abraham)
(d) विलियम ऑस्लर (William Osler)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. निम्नलिखित में से किस को बी. सी. आई. (BCCI) द्वारा वर्ष के क्रिकेटर के रूप में सम्मानित किया गया था?
(a) एम. एस. धोनी
(b) विराट कोहली
(c) सुरेश रैना
(d) रविंद्र जडेजा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. नीचे एक कथन और कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको दिए गए कथन को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो और फिर यह निर्णय करना है कि दिया गया कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)।
कथन :
कैक्टस के पौधे की पत्तियां मोटी होती है और इसे कम पानी की आवश्यकता होती है।
निष्कर्ष :
I. मोटी पत्तियाँ वाले सभी पौधों को कम पानी की आवश्यकता होती है।
II. कैक्टस को उस स्थानों पर उगाया जा सकता है जहां पानी कम हो ।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसारण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) दोनों में से कोई भी अनुसरण नही करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. अनिर्बन लाहरी (Anirban Lahiri) किसके साथ जुड़ा हुआ है?
(a) शूटिंग
(b) गोल्फ
(c) मुक्केबाजी
(d) तैरना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. एक ध्वनि तरंग की मॉडलिंग वक्र y = 5 sin4x के द्वारा निर्धारित की जाती है इस वक्र की अवधि क्या है?
(a) 2ℼ
(b) 4ℼ
(c) ℼ/2
(d) ℼ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. यदि S 416, 11 से विभाजित हो, तो S का निम्नतम प्राकृतिक संख्या का मान ज्ञात कीजिए?
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. 13/31, 23/62 और 48/93 का LCM ज्ञात कीजिए ।
(a) 14352/31
(b) 14452/31
(c) 15432/31
(d) 12534/31

Show Answer/Hide

Answer – (A)

70. सौरोलोजी (Saurology) ________ का अध्ययन है।
(a) मच्छर
(b) छिपकली
(c) तिलचट्टा
(d) सॉप

Show Answer/Hide

Answer – (B)

71. आज से 2 वर्ष बाद एक आदमी की आयु अपने बेटे की आयु से चार गुनी हो जायेगी तथा उसके 4 वर्ष बाद आदमी की आयु उसके बेटे की आयु की तिगुनी हो जायेगी। कितने वर्ष बाद पिता की आयु उसके बेटे से दोगुनी होगी?
(a) 15 साल
(b) 16 साल
(c) 17 साल
(d) 18 साल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. नीचे एक कथन और कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको दिए गए कथन को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होता हो।
कथन :
मुम्बई और गोवा के बीच सड़क मार्ग से 609 किलोमीटर की दूरी, समुद्र मार्ग से यात्रा करने पर 214 कि.मी. हो जाएगी। इससे ईंध न पर प्रतिवर्ष 6.75 करोड़ रुपये तक की बचत होगी।
निष्कर्ष :
I. समुद्र मार्ग से यात्रा करना सड़क मार्ग की तुलना से सस्ता है।
II. ईंधन को जहां तक संभव हो, बचाना चाहिए।
निर्णय कीजिए कि दिया गया कौन सा (से) निष्कर्ष ऊपर दी गई जानकारी का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है ( हैं)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसारण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) दोनों में से कोई भी अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. निम्नलिखित में से भिन्न या असंगत को चुनें।
(a) अगरतला
(b) त्रिपुरा
(c) कोहिमा
(d) शिलांग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. नीचे एक कथन और कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको दिए गए कथन को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होती हो।
कथन :
अगले शैक्षणिक वर्ष से छात्रों के पास उनकी परीक्षा के लिए मराठी और सामाजिक विज्ञान छोड़ने का विकल्प होगा।
निष्कर्ष :
I. जो छात्र मराठी और सामाजिक विज्ञान में कमजोर है उन्हें उनकी अंतिम परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।
II. इससे पहले छात्रा को इन विषयों के बिना अपनी शिक्षा जारी रखने का विकल्प नहीं था ।
निर्णय कीजिए कि दिया गया कौन सा (से) निष्कर्ष ऊपर दी गई जानकारी का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसारण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) दोनों में से कोई भी अनुसरण नही करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. महाबोधि मंदिर (Mahabodhi Temple) या महान जागृति मंदिर का बौद्ध मंदिर है जो _______ में स्थित है।
(a) तमिलनाडु
(b) बिहार
(c) महाराष्ट्र
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. कुडनकुलम (Kundankulam) परमाणु ऊर्जा प्लांट ______ में स्थित है।
(a) गुजरात
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. एक दुकानदार एक वस्तु की कीमत 640 रुपये अंकित करता है। यदि 10% की छूट के बाद भी वह क्रय मूल्य पर 20% लाभ कमाता है, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए?
(a) 560 रुपये
(b) 480 रुपये
(c) 600 रुपये
(d) 700 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

78. रीता ने कहा, “वह मेरी मां के दादा की एकमात्र परपोती (granddaughter) का दामाद है”। वह रीता से कैसे संबंधित है?
(a) दामाद
(b) पति
(c) भाई
(d) बेटा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. 30 आदमी 5 घंटे काम करके एक काम को 16 दिनों में पूरा कर सकते है। 20 आदमी प्रतिदिन 8 घंटे उसी काम को करते हुए कितने दिन में पूरा करेंगे?
(a) 12 दिन
(b) 15 दिन
(c) 18 दिन
(d) 20 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. यदि HOUSE का कोड 10-17-23-21-7 है तो PRESENT का कोड क्या होगा?
(a) 18-21-7-20-7-16-22
(b) 18-20-7-19-7-16-20
(c) 18-19-7-20-7-16-21
(d) 18-20-7-21-7-16-22

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!