RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 10 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 10 April 2016 (3rd Shift)

41. ओजोन पृथ्वी के वायुमंडल के दो क्षेत्रों में पाया जाता है, जमीनी स्तर पर और वातावरण के ऊपरी क्षेत्रों में। जबकि ऊपरी वायुमंडल ओजोन सूरज की हानिकारक किरणों से पृथ्वी की रक्षा करता है। जमीनी स्तर ओजोन किस का मुख्य घटक है?
(a) मीथेन
(b) धुआँ (smog)
(c) लेड (Lead)
(d) सल्फर ऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. नीचे कथन दिये गये है। आपको दिये गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो।
कथन :
A. कुछ झीले नदियां है।
B. सभी झरने नदियां है।
निष्कर्ष :
(a) सभी झरने झीलें है।
(c) कुछ झीलें झरने है।
(b) कुछ नदियां झरने है।
(d) सभी नदियां झरने है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. P, 35 घंटे की यात्रा करता है। वह आधी यात्रा 30 कि.मी./घंटा तथा बाकी की यात्रा 40 कि.मी./घंटा से तय करता है। तो कुल दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 1000 कि.मी.
(b) 1200 कि.मी.
(c) 1360 कि.मी.
(d) 1080 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘-’ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ ‘-’हो;  तो 19 + 5 x 14 ÷ 9 के मान की गणना करें।
(a) 100
(b) 107
(c) 109
(d) 104

Show Answer/Hide

Answer – (A)

45. यदि PURE का कोड QTSD है, तो WATER का कोड क्या होगा?
(a) XZUDS
(b) XBUFS
(c) XYUCS
(d) OZSDQ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

46. 2014-15 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट के लिए एम. ए. चिंदबरम ट्रॉफी से किसको सम्मानित किया गया था?
(a) झूलन गोस्वामी
(b) मिताली राज
(c) हरमनप्रीत कॉर
(d) अंजुम चोपड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. दी गयी संख्याओं के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(a) 13/41 < 32/67 < 45/81 < 23/53
(b) 13/41 < 23/53 < 45/81 < 32/67
(c) 13/41 < 32/67 < 23/53 < 45/81
(d) 13/41 < 23/53 < 32/67 < 45/81

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. एक आदमी का मुँह उत्तर की ओर है, वह मुड़कर पश्चिम की ओर चलना प्रारंभ करता है। 15 कि.मी. के बाद वह बाएं मुड़ता है तथा 20 कि.मी. चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूर है?
(a) 26 कि.मी.
(b) 27 कि.मी.
(c) 28 कि.मी.
(d) 25 कि.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

49. निम्नलिखित धातुओं में से कौन-सा फोटो फिल्मों में इस्तेमाल किया जाता है?
(a) मैग्नीशियम
(b) रजत (silver)
(c) पारा
(d) प्लेटनियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. सरल कीजिए : (2/3 + 3/5) ÷ (2/3 + 2/5)
(a) 1
(b) 19/16
(c) 15/16
(d) 13/16

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. एक दुकानदार 60 रुपये में सौ संतरे खरीदता है। वह 15% परिवहन पर व्यय करता है। 20% लाभ कमाने के लिए सौ संतरों का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए?
(a) 27 रुपये
(b) 81.8 रुपये
(c) 82.8 रुपये
(d) 83.8 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. कौन सा देश दान सहायता फाउंडेशन के लिए प्रदान इडेक्स 2015 (the Charities Aid Foundation’s World Giving Index2015) में पहले स्थान पर रहा?
(a) म्यांमार
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) न्यूजीलैंड
(d) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

53. दिये गय विकल्पों में से युग्म चुनें जो पहले युग्म के शब्दों की तरह संबंधित हो।
TEMPERATURE : THERMOMETER : PRESSURE : _______
(a) ANEMOMETER
(b) BAROMETER
(c) SIESMOGRAPH
(d) AMMETER

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. निम्नलिखित उपग्रह श्रृंखला में से किस से भारतीय प्रक्षेपण यान का उपयोग करके पहले भारतीय उपग्रह का शुभारंभ किया था?
(a) INSAT
(b) आर्यभट्ट (Aryabhata)
(c) भास्कर (Bhaskara)
(d) रोहिणी (Rohini)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. एक कंप्यूटर के लिए, 1024 bytes =______
(a) 1 KB
(b) 1 MB
(c) 1 GB
(d) 1 TB

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. यदि Z=26 और ZIP=51 है, तो ZEAL=?
(a) 44
(b) 45
(c) 43
(d) 46

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. 2015 में निम्नलिखित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से किस ने आवाज और डाटा सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ‘प्रोजेक्ट लीप’ का शुभारंभ किया था?
(a) एयरटेल
(b) वोडाफोन
(c) रिलायंस
(d) टाटा डोकोमो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

58. लाल किला लगभग 200 वर्षों के लिए भारत के मुगल सम्राट का निवास स्थान था। यह किसके द्वारा बनाया गया था?
(a) बाबर
(b) जहाँगीर
(c) अकबर
(d) शाहजहां

Show Answer/Hide

Answer – (D)

59. निम्नलिखित में से किससे 2016 मलेशिया मास्टर्स ग्रैंड प्रिक्स (Malaysia Masters Grand Prix) बैडमिंटन खिताब जीता है?
(a) साइना नेहवाल (Saina Nehwal)
(b) पी. बी. सिंधु (P. V. Sindhu)
(c) ज्वाला गुट्टा (Jwala Gutta)
(d) अश्विनी पोनप्पा (Ashwani Ponnappa)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. 2015 में निम्नलिखित में से किस ने दिल्ली में हुए 50वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था?
(a) अपूर्वी चंदेला
(b) चैन सिंह
(c) अंजुम मौडगिल
(d) गगन नारंग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!