RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 10 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 10 April 2016 (3rd Shift)

21. कितने समय में एक धनराशि दोगुनी हो जायेगी, यदि 12.5% की साधारण वार्षिक दर से निवेश किया जाए?
(a) 6 साल
(b) 7 साल
(c) 9 साल
(d) 8 साल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

22. एक समकोण त्रिभुज के कर्ण की लम्बाई सबसे छोटी भुजा की दुगनी लम्बाई से 1 मीटर कम है। यदि तीसरी भुजा सबसे छोटी भुजा से 1 मीटर ज्यादा लम्बी है, तो त्रिभुज के कर्ण की लंबाई कितनी है?
(a) 5 मीटर
(b) 13 मीटर
(c) 12 मीटर
(d) 7 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. सबसे बड़ी मानव कोशिका कौन-सी है?
(a) जिगर
(b) प्लीहा (Spleen)
(c) त्वचा
(d) ओवम (ovum)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. दिए गए विकल्पों में से युग्म चुने जो पहले युग्म के शब्दों की तरह संबंधित हो।
LENGTH : METER :: FORCE : ______
(a) WATT
(b) NEWTON
(c) PASCAL
(d) OHM

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) हीट और तापमान एक ही बात है।
(b) शक्ति ऊर्जा का एक रूप है।
(c) चंद्रमा का कोई गुरुत्वाकर्षण (gravity) नहीं होता है।
(d) एक स्थिर गति पर चल रही कार का कोई त्वरण (accel eration) नहीं होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

26. दो अंको वाली एक संख्या के अंको का योग 10 हैं जब अंक आपस में बदल दिए जाते है तो संख्या 36 कम हो जाती है। बदली हुई संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 82
(b) 73
(c) 37
(d) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. आजादी के बाद भी कौन भारत का गवर्नर बना रहा था?
(a) लुईस माउंटबेटन (Louis Mountbatten)
(b) आर्चीबाल्ड वावेल (Archilbald Wavell)
(c) विक्टर होप (Victor Hope)
(d) फ्रीमैन फ्रीमैन थॉमस (Freeman Freeman-Thomas)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

28. निम्नलिखित में से कौन सा मनुष्य का अध्ययन होता है?
(a) आर्कियोजोलोजी (Archaeozoology)
(b) आर्कियोलोजि (Archaeology)
(c) एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology)
(d) एंड्रोलोजी (Andrology)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

29. एक आयत की लम्बाई उसकी चौड़ाई से 24 से.मी. अधिक है। यदि आयत का परिमाप 112 से.मी. है, तो उसकी लम्बाई कितनी होगी?
(a) 40 से.मी.
(b) 15 से.मी.
(c) 24 से.मी.
(d) 32 से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. नीचे कथन दिये गए है जिनके कुछ निष्कर्ष है। आपको दिये गए कथनों को सही मान कर चलना है चाहे वे सामान्य ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो।
कथन :
A. सभी बस ट्रक है।
B. सभी ट्रक ट्रेन है।
निष्कर्ष :
I. कोई भी ट्रेन बस नहीं है।
II. कुछ ट्रक बस है।
निर्णय किजिए कि दिया गया कौन-सा (से) निष्कर्ष दिये गये कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (हैं)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) दोनों में से कोई भी अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. मैरी, एडम के दादा के एकलौते पुत्र की पोती है। यदि एडम के कोई भाई या बहन नही है, तो मैरी का एडम से क्या संबंध है?
(a) पुत्री
(b) बहन
(c) पत्नी
(d) चचेरा भाई/ममेरा भाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. निम्नलिखित में से भिन्न या असंगत को चुनें।
(a) अक्वामरीन (Aquamarine)
(b) टोपाज (Topaz)
(c) माणिक (Ruby)
(d) सोना (Gold)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. यदि बहुलक का मान 14 है और अंक गणितीय माध्य (arithemetic mean) 5 है, तो माध्यिका का मान है :
(a) 8
(b) 18
(c) 12
(d) 14

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. Cos 100° cos 10° + sin 100° sin 10° किसके बराबर है?
(a) 0
(b) cos 110°
(c) sin 110°
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. यदि क्रय मूल्य दोगुना कर दिया जाए तो लाभ चौथाई हो जाता है। लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 50%
(b) 100%
(c) 200%
(d) 25%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. ब्रीह्मदीश्वरर मंदिर (Birhadeeshwarar Temple) शिव को समर्पित एक हिन्दू मंदिर जो तमिलनाडु के भारतीय राज्य में तंआवुर में स्थित है। यह ________ के सिहासन की शोभा बढ़ाने के लिए बनाया गया था।
(a) चोला साम्राज्य
(b) मौर्य साम्राज्य
(c) गुप्त साम्राज्य
(d) मुगल साम्राज्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. एक दो अंको की संख्या का और उसके अंको को आपस में बदल देने से बनी संख्या का योग 99 है। यदि दोनों अंको का 3 अंतर है, तो संख्या ज्ञात कीजिए ।
(a) 27
(b) 63
(c) 45
(d) 54

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. पृथ्वी की सतह का 70% से अधिक भाग पानी के साथ धिरा है। पृथ्वी पर पानी का कुल कितने प्रतिशत भाग ताजा पानी है और प्रत्यक्ष मानव उपयोग के लिए सुलभ है?
(a) 70%
(b) 5% – 10%
(c) 1% से कम
(d) 50%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. गणना कीजिए :
0.00048 ÷ 0.08
(a) 0.06
(b) 0.006
(c) 0.0006
(d) 0.6

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. एक परमाणु की परमाणु संख्या क्या होती है जिससे 10 प्रोटॉन और 11 न्यूट्रॉन होते है?
(a) 1
(b) 10
(c) 11
(d) 21

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!