Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 10 April 2016 के तृतीय पाली का है। RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.
परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 10 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) – 100
RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
10 April 2016 (Third Shift)
1. आई. एस. आर ओ. (I.S.R.O.) का पूरा नाम क्या है?
(a) भारतीय उपग्रह अनुसंधान संस्था (Indian Satellite Research Organisation)
(b) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्था (Indian Space Research Organisation)
(c) भारत की अंतरिक्ष सुधार संस्था (India’s Space Reformation Organisation)
(d) भारती की सोलर अनुसंधान संस्था (India’s Solar Research Organsiation)
Show Answer/Hide
2. 2015 में, निम्नलिखित में से किसकी मैटर (matter) के नए स्टेट रूप में खोज की गई थी?
(a) जॉन – रेनर धातु (John-Renner Metals)
(b) जॉन – टेलर धातु (John-Teller Metals)
(c) रेनर – टेलर धातु (Renner-Teller Metals)
(d) जॉन-रेनर-टेलर धातु (John-Renner-Teller Metals)
Show Answer/Hide
3. दो संख्याओं का HCF तथा LCM क्रमशः 3 और 2001 है यदि एक संख्या 69 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 58
(b) 87
(c) 29
(d) 23
Show Answer/Hide
4. कौन सा यंत्र समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए पनडुब्बी में प्रयोग किया जाता है?
(a) पाईरोमीटर (Pyrometer)
(b) एपीडियास्कोप (Epidiascope)
(c) पेरिस्कोप (Periscope)
(d) ओडोमीटर (Odometer)
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित अव्यवस्थित वाक्य को एक सार्थक वाक्य बनाने के लिए व्यवस्थित करें :
P: is increasing acceptance of
Q: though India’s share in the
R: horticulture produce from the country
S: global market is still nearly 1% only there
उचित क्रम होना चाहिए :
(a) SRQP
(b) QSPR
(c) PQRS
(d) QRPS
Show Answer/Hide
6. एक निश्चित धनराशि को 5 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की एक निश्चित दर पर निवेश किया गया, यदि इसे 4% की अधिक दर पर निवेश किया गया होता, तो 800 रुपये अधिक प्राप्त होते। निवेश किया गया मूलधन कितना था?
(a) 3,500 रुपये
(b) 4,000 रुपये
(c) 4,500 रुपये
(d) 5,000 रुपये
Show Answer/Hide
7. P और Q एक साथ एक काम को 12 दिनों में पूरा कर सकते है। P अकेले यह काम 20 दिनों में करता है। तो उसी काम को Q अकेले कितने समय में पूरा कर लेगा?
(a) 30 दिन
(b) 20 दिन
(c) 25 दिन
(d) 35 दिन
Show Answer/Hide
8. दो धनात्मक संख्या के बीच का अंतर 80 और उन दोनों का अनुपात 5:3 है। तो दोनों संख्याओं का गुणनफल बताइए।
(a) 24000
(b) 12000
(c) 36000
(d) 48000
Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से किस आंदोलन ने गोवा में पुर्तगाली राज को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(a) गोवा मुक्ति (Liberation) आंदोलन
(b) गोवा असहयोग आंदोलन
(c) गोवा शांति मार्च
(d) गोवा गुट-निरपेक्ष (Non Aligned) आंदोलन
Show Answer/Hide
निर्देश : एक स्कूल तीन प्रकार की पाठ्येतर गतिबिधियाँ संचालित करता है:
बास्केटबॉल, क्रिकेट व फुटबॉल। छात्रों का किसी एक से भाग लेना अनिवार्य है, और वो दो या तीनों में भाग ले सकते है। स्कूल में 120 छात्र है। 70 छात्र बास्केटबॉल, 73 क्रिकेट और 45 फुटबॉल में भाग लेते है। इसके अलावा, 37 छात्र बास्केबॉल और क्रिकेट दोनों, 20 बास्केटबॉल और फुटबॉल दोनों तथा 8 छात्र तीनों गतिविधियों में भाग लेते है। 25 छात्र सिर्फ क्रिकेट में भाग लेते है और किसी और खेल में नहीं ।
10. कितने छात्र सिर्फ बास्केटबॉल में भाग लेते है?
(a) 29
(b) 15
(c) 21
(d) 5
Show Answer/Hide
11. कितने छात्र सिर्फ फुटबॉल में भाग लेते है?
(a) 12
(b) 14
(c) 11
(d) 21
Show Answer/Hide
12. कितने छात्र सिर्फ किसी एक ही खेल में भाग लेते है?
(a) 70
(b) 8
(c) 43
(d) 60
Show Answer/Hide
13. ए. डी. एच. (ADH) का पूरा नाम क्या है?
(a) एंटी-डाईयुरेटिक हार्मोन (Anti-Diuretic Hormone)
(b) एसिडिक डाईयुरेटिक हार्मोन (Acidic Diuretic Hormone)
(c) एधेसिव डाईयुरेटिक हार्मोन (AdhesiveDiuretic Hormone)
(d) एधेसिव डबल हार्मोन (Adhesive Double Hormone)
Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से सिक भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा माना जाता है?
(a) सीमांत रेखा (Marginal Line)
(b) आर्डर-निसे रेखा (Order – Neisse Line)
(c) मेसन-डिक्सन रेखा (Mason-Dixen Line)
(d) रेडक्लिफ रेखा (Radcilife Line)
Show Answer/Hide
15. निम्नलिखित में से कौन सा केन्द्रीय प्रवृति का माप नही है?
(a) माध्य
(b) माध्यिका
(c) बहुलक
(d) रेंज
Show Answer/Hide
16. निम्नलिखित में से कौन सा भारत के सबसे बड़ा रेगिस्तान है?
(a) थार रेगिस्तान
(b) कारा कुम रेगिस्तान
(c) गोबी रेगिस्तान
(d) कच्छ रेगिस्तान
Show Answer/Hide
17. यदि तीन संख्याएं 3 : 2 : 1 के अनुपात में है और उनके योग का आधा 36 है, तो सबसे छोटी संख्याक वर्ग क्या है?
(a) 144
(b) 12
(c) 576
(d) 36
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित में से कौन-सा अशुद्ध रक्त संचार करता है?
(a) पल्मोनरी (Pulmonary) शिरा
(b) अल्वेओली (Alveoli)
(c) पल्मोनरी धमनी (Pulmonary artery)
(d) महाधमनी (Aorta)
Show Answer/Hide
19. पाचन में मदद करने के लिए शरीर में कौन-सा एसिड प्रयोग किया जाता है?
(a) बोरिक एसिड
(b) एसिटिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड
Show Answer/Hide
20. भारत गणराज्य में वित्तीय आपात स्थिति _______ द्वारा घोषित की जा सकती है?
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
Show Answer/Hide