21. यदि गणितीय चिह्न ‘x’ का अर्थ ‘+’, ‘÷’ का अर्थ ‘x’, ‘+’ का अर्थ ‘-’ और ‘-’ का अर्थ ‘÷’ हो तो 22 + 36 – 12 x 6 ÷ 4=?
(a) 21
(b) 43
(c) 68
(d) 53
Show Answer/Hide
22. यदि F = 6, THE =33 हो तो WOMAN =?
(a) 4
(b) 65
(c) 66
(d) 67
Show Answer/Hide
23. cos290° + cosec290° – cot245° = ?
(a) 2
(b) 1
(c) 1/2
(d) 3/2
Show Answer/Hide
24. बड़े पैमाने पर केसर (Saffron) का उत्पादन कहाँ किया जाता है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गुजरात
(c) जम्मू और कश्मीर
(d) केरल
Show Answer/Hide
25. दिल्ली में जंतर-मंतर (Jantar Mantar) का ऐतिहासिक दृष्टि से क्या महत्व है?
(a) जनसभा
(b) भूख हड़ताल
(c) प्राचीन मूर्तियां
(d) खगोलीय वेधशाला
Show Answer/Hide
26. इसरो (ISRO) के पहले अध्यक्ष कौन थे?
(a) कस्तूरीरंगन
(b) विक्रम साराभाई
(c) होमी के. भाभा
(d) सी. वी. रमन
Show Answer/Hide
27. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन (Microsoft Corporation) की स्थापना कब की गयी थी?
(a) 1979
(b) 1981
(c) 1975
(d) 1965
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित श्रृंखला में दिए गए विकल्पों में से ‘?’ के स्थान पर क्या आएगा?
AN, BO, CP, DQ, ?
(a) ES
(b) RE
(c) FS
(d) ER
Show Answer/Hide
29. एक निश्चित कूट भाषा में यदि 327 का अर्थ “don’t cut tree”, 635 का अर्थ “plant one tree”, 138 का अर्थ “tree gives shade” और 4953 का अर्थ “we must plant tree” हो तो कौन सी संख्या “shade” को दर्शाती है?
(a) 1
(b) 4
(c) 8
(d) निश्चित नहीं किया जा सकता।
Show Answer/Hide
30. संविधान सभा ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को कब अपनाया था?
(a) 22 जुलाई 1947
(b) 22 अगस्त 1947
(c) 22 जनवरी 1948
(d) 22 अक्टूबर 1947
Show Answer/Hide
31. बिजली की मोटर ________ रूपान्तरित करती है।
(a) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(b) तापीय ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(c) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(d) विकिरण ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
Show Answer/Hide
32. संयुक्त राज्य अमेरिका का लोकप्रिय यांकी स्टेडियम (Yankee Stadium) कहाँ स्थित है?
(a) बोस्टन
(b) न्यू यॉर्क
(c) लास वेगास
(d) वाशिंगटन
Show Answer/Hide
33. रक्ताल्पता (Anaemic) स्थिति किसकी वजह से होती है?
(a) प्लेटलेट्स की कमी (deficiency of platelets)
(b) आरबीसी की कमी (deficiency of RBC)
(c) डब्ल्यूबीसी की कमी (deficiency of WBC)
(d) ऑक्सीडेंट की कमी। (deficiency of oxidants.)
Show Answer/Hide
34. 2, 3, 3, 4, 6, 7 का माध्य (mean) ज्ञात करें।
(a) 4.17
(b) 4.15
(c) 4.13
(d) 4.70
Show Answer/Hide
35. 2.5 मीटर चौड़ाई का एक फुटपाथ एक आयताकार बगीचे जिसकी लंबाई 10 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर है, के चारो ओर है। बगीचे का क्षेत्रफल जिसमें फुटपाथ भी शामिल है, ज्ञात करें।
(a) 130.25 वर्ग मीटर
(b) 131.25 वर्ग मीटर
(c) 195.00 वर्ग मीटर
(d) 162.50 वर्ग मीटर
Show Answer/Hide
36. शब्दों के चार युग्म दिए गए हैं। निम्न में से भिन्न को चुनें।
(a) सफेद : बर्फ
(b) लाल : खून
(c) भूरा : आकाश
(d) हरा : घास
Show Answer/Hide
37. वॉशिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
(a) पेयजल के कीटाणुशोधन के लिए
(b) पकाने के लिए
(c) कठोर जल को नरम करने के लिए
(d) एक गैर जहरीले घटक के रूप में घरेलू देखभालपरक उत्पाद के तौर पर ।
Show Answer/Hide
38. 2015 में पुरुष एकल टेनिस के अधिकतम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट (grand slam tournaments) किसने जीते?
(a) एंडी मरे (Andy Murray)
(b) नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic)
(c) रोजर फेडरर (Roger Federer)
(d) स्तानिस्लास वावरिंका (Stanislas Wawrinka)
Show Answer/Hide
39. एक व्यापारी ने 10 किलो चाय 400 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदी। उसने आधी मात्रा 20% हानि पर और शेष 10% लाभ पर बेच दी। उसका शुद्ध लाभ या हानि प्रतिशत क्या था?
(a) 5% हानि
(b) 5% लाभ
(c) 10% हानि
(d) 10% लाभ
Show Answer/Hide
40. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए हैं।
कथनः
1. M>L>N
2. N=R
निष्कर्षः
I. R >L
II. R < M
निर्णय कीजिए कि कौन सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है ( हैं)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide