RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (3rd Shift)

41. Consolation : Grief :: Sedative : _____
(a) Chloroform
(b) Anesthesia
(c) Pain
(d) Burn

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. दो संख्याओं का HCF 6 तथा LCM 108 है, यदि एक संख्या 12 है तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 27
(b) 54
(c) 48
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. यदि 10 संख्याओं समांतर माध्य (mean) 35 है और प्रत्येक में 2 जोड़ दिया जाए तो संख्याओं की नयी श्रेणी का माध्य (mean) क्या होगा?
(a) 28
(b) 34
(c) 37
(d) 40

Show Answer/Hide

Answer – (D)

44. स्वतंत्रता की प्रतिमा (स्टेचू ऑफ लिबर्टी) (Statue of Liberty) कहाँ स्थित है?
(a) पेरसि (Paris)
(b) वाशिंगटन (Washington)
(c) जिनेवा (Geneva)
(d) न्यू यॉर्क (New York)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. जैसा संबध नीचे के युग्म में है, उससे विपरीत संबंध वाला युग्म चुनें –
भीतर : बाहर
(a) दिन : रात
(b) सूरज : तारे
(c) रोशनी : अंधेरा
(d) सफेद : काला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. कार X तथा Y एक ही समय पर क्रमशः 12 कि.मी/घंटा तथा 16 कि.मी/घंटा की गति से चली। 3 मिनट बाद उनके बीच की दुरी ज्ञात कीजिए।
(a) 200 मी०
(b) 150 मी०
(c) 180 मी०
(d) 120 मी०

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. एक व्यक्ति प्रतिवर्ष 500 रूपये प्रत्येक वर्ष की शुरूआत में 2 वर्ष के लिए 10% की वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज पर जमा करता है, तो 2 वर्ष के अंत में धनराशि का परिपक्वता मूल्य क्या होगा?
(a) 1,050 रूपये
(b) 1,150 रूपये
(c) 1,155 रूपये
(d) 1,200 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

48. एक व्यापरी बासमती चावल का 40 किलो का बैंग 125 रूपये में तथा दूसरा 60 किलों का बैंग 150 रूपये में खरीदता है। वह पूरे स्टॉक को 20% के लाभ पर बेचता है। उसका प्रति किलो विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 152 रु०
(b) 158 रु०
(c) 168 रु०
(d) 172 रु०

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. भारत सरकार (2012-17) से पंचवर्षीय योजना का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है।
(a) 10 वी
(b) 11 वी
(c) 12 वी
(d) 13 वी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

50. कथन और उसके निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
चांद पर कदम रखने के बाद नील आर्मस्ट्रांग ने कहा, “यह एक छोटा कदम है परंतु मानव जाति के लिए वह एक विशालज छलांग है। (‘One small step for a amn a giant leap for mankind.’)
निष्कर्षः
I. नील आर्मस्ट्रांग में खुद को मानव जाति बताया।
II. नील आर्मस्ट्रांग के शब्दों से केवल मानव जाति की उपलब्धि की भावना पूँजती है।
निर्णय कीजिए की दिया गया कौन-सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसारण करता (करते) है (हैं)।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसारण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

51. यदि ARC हो $@@* और HIT को #&% लिखा जाता है तो CHAIR को लिखा जाएगा।
(a) #*&$@
(b) #*$&%
(c) *#$&@
(d) *#$&%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. भारत का पहला सुपर कंप्यूटर किसे माना जाता है?
(a) आदित्य
(b) विक्रम-100
(c) परम 8000
(d) शास्त्र टी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. नागालैंड की राजधानी कौन सी है?
(a) दीमापुर
(b) कोहिमा
(c) मोकोकचुंग
(d) तेजपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. बारूद में मुख्य रूप से क्या शामिल होता है?
(a) कैल्शियम सल्फेट
(b) पोटैशियम नाइट्रेट
(c) लीड सल्फाइड
(d) जिंक सल्फाइड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

55. एक वस्तु 10% की छूट पर 3,600 रूपये में बेची गयी। यदि छूट 15% हो तो वस्तु का बिक्रमूल्य ज्ञात किजिए।
(a) 3,600 रूपये
(b) 4,000 रूपये
(c) 3,800 रूपये
(d) 3,400 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. E तथा F मिलकर एक कार्य को 10 दिनों में कर सकता है, यदि E अकेला उसी कार्य को 30 दिनों में कर सकता है, तो बताएँ कि F अकेला उसी कार्य को कितने दिनों कर सकता है?
(a) 15
(b) 20
(c) 25
(d) 18

Show Answer/Hide

Answer – (A)

57. एनजीटी (NGT) का पूरा नाम क्या है
(a) नेशनल जियोग्राफिक टीवी (National Geographic Television)
(b) नेशनल ग्रीन ट्रांसपोर्ट (National Green Transport)
(c) नेशनल ग्रीन ट्रस्ट (National Green Trust)
(d) नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. 25 मदों का औसत 40 है परन्तु एक मद 50 के स्थान पर 25 लिखा गया था। वास्तविक माध्य (mean) ज्ञात कीजिए।
(a) 39
(b) 41
(c) 40
(d) 42

Show Answer/Hide

Answer – (B)

निर्देश (59 – 61) निम्नलिखति जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
चार मित्र P, Q, R, S अनियमित क्रम से अध्यापन, वकालत, बैकिंग और कुकिंग व्यवसाय में हैं और जिनके पास अनियमित क्रम में लाल, नीले, सफेद और पीले घर हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास केवल एक घर है और वह केवल एक व्यवसाय करता है।
1. P के पास लाल घर है और वह बैंकर नहीं है।
2. नीले रंग के घर का मालिक वकील है।
3. s के घर का रंग पीला या सफेद नहीं है।
4. R अध्यापक हैं।

59. सफेद रंग के घर का मालिक है:
(a) Q
(b) R
(c) S
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. नीले रंग के घर का मालिक है:
(a) S
(b) R
(c) Q
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

61. Q है एक
(a) वकील
(b) बैंकर
(c) कुक
(d) अध्यापक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!