RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 05 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 05 April 2016 (3rd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 05 April 2016 के तृतीय पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
05 April 2016 (3rd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
05 April 2016 (Third Shift)

 

1. यदि a +2b = 55 और a-2b = – 13 है तो b का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 21
(b) 14
(c) 17
(d) 19

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक कॉन्फ्ररेंस ऑफ पार्टीज (COP-21)2015 कहाँ आयोजित की गई थी ।
(a) जिनेवा (Geneva)
(b) दावोस (Davous)
(c) पेरिस (Paris)
(d) बॉन (Bonn)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. E,P की पुत्री है जो K की एकमात्र बहू का पति है? E, K से किस प्रकार संबंधिकत है?
(a) पुत्री
(b) नातिन/पोती
(c) दादी/नानी
(d) माता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारीय (अल्केलाईन) नहीं है?
(a) सोडियम
(b) पोटैशियम
(c) लिथियम
(d) सल्फर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. Contemporary : Historic : : ______ : Ancient
(a) Past
(b) Classic
(c) Modern
(d) Future

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. नासा (NASA) का मुख्यालय कहाँ है?
(a) न्यूयॉर्क
(b) वाशिंगटन
(c) बोस्टन
(d) टेक्सास

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. दिए गए कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़े और प्रश्नों के उत्तर दें।
कथन :
निम्नलिखित में से कौन दिए गए कथन के अनुसार सत्य है?
डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद मीडिया का सामना करते समय एक अग्रणी टेनिस स्टार ने कहा “मै अपने कैरियर का समापन इस तरह से नहीं करना चाहता। मैं उम्मीद करता हूँ कि मुझे इस खेल को खेलने का एक और मौका दिया जाएगा मैंने इस खेल को शर्मिंदा किया है।
A. वह डोप टेस्ट के परिणाम को चुनौती दे रहा था।
B. उसे विश्वास है कि वह सही था और वह खेलना जारी रखेगा।
C. वह डोप टेस्ट के सकारात्मक परिणाम पर सहमत था।
D. खेल ने उसे शर्मिदा किया।
(a) B
(b) A
(c) C
(d) D

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. 99 x 99 = ?
(a) 9791
(b) 9801
(c) 9881
(d) 9901

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. कथन और उनके कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
अपने प्रदर्शन के आधार पर राजेश को उसके कार्यालय में खराब मूल्यांकन मिला।

निष्कर्षः
I. राजेश ने बढ़िया प्रदर्शन नहीं किया।
II. राजेश का मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया।
निर्णय कीजिए कि कौन-सा (से) निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता (करते) है (है)।
(a) केवल निष्कर्ष 1 अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. 4 वर्ष के अंतराल से जन्में 4 बच्चों की आयु का योगफल 48 है, तो सबसे छोटे बच्चे का आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 4 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 7 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

11. एक वयस्क मानव का पूरा पाचन तंत्र यानि मुँह से गुदा तक ____ मीटर लंबा होता है।
(a) 8
(b) 7
(c) 10
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. त्रिभुज से सम्बंधित विषम कथन ज्ञात कीजिए।
(a) सबसे लंबी भुजा सबसे बड़े कोण के विपरित होती
(b) त्रिभुज का बाह्य कोण = सम्मुख आंतरिक कोणों का योग।
(c) कोई दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से अधिक होता।
(d) एक भुजा का वर्ग = अन्य दो भुजाओं के वर्ग का योग।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. यदि ‘code’ =6241, ‘made’ =5346, ‘come’ =3124′ और ‘to’ = 27 तो ‘dome’ =?
(a) 6134
(b) 5214
(c) 6124
(d) 2634

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. यदि एक आयत की लम्बाई (L. से.मी.) और चौड़ाई (B. से.मी.) 25% बढ़ा दी जाए, तो पुराने तथा नए आयत के क्षेत्रफलों का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 3LB/2 वर्ग से.मी.
(b) 24LB/9 वर्ग से.मी.
(c) 9LB/16 वर्ग से.मी.
(d) 16LB/9 वर्ग से.मी.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. लॉग-इन नाम और पासवर्ड का सत्यापन किस लिए किया जाता हैं ।
(a) उपयोगकर्ता के प्रमाणन हेतु।
(b) उपयोगकर्ता के पुनः पुष्टिकरण हेतु।
(c) उपयोगकर्ता को औपचारिक पहुंच उपलब्ध करवाने हेतु।
(d) लॉग इन की औपचारिकता पूरा करने हेतु।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. प्रोजेक्ट लून ______ की एक खेज (search) इंजन परियोजना है, जिसके माध्यम से उच्च ऊंचाई वाले हीलियम से भरे गुब्बारें का उपयोग कर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट की पहुँच प्रदान की जा सके।
(a) गुगल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) एप्पल
(d) याहू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. द्वितीय विश्व युद्ध में दुश्मन की पनडुब्यिों को ट्रैक करने के लिए विकसित प्रोद्योगिकी कौन-सी थी?
(a) रडार
(b) सोनार
(c) इकोलोकेशन
(d) लीडर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. मानव श्वसन में क्या छोड़ा जाता है?
(a) गैसों का मिश्रण
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) ऑक्सीजन
(d) कार्बन डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. 12 किलो चीनी का मूल्य 6 किलो चावल के मूल्य के बराबर है। 10 किलो चीनी तथा 8 किलो चावल का मूल्य 1040 रूपये है। एक किलो चीनी का मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 80 रूपये
(b) 70 रूपये
(c) 60 रूपये
(d) 40 रूपये

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. 2cos(θ – π/2) + 3sin(θ + π/2) – 3 sinθ + 2cosθ =?
(a) cosθ – sinθ
(b) sinθ – cosθ
(c) sinθ + cosθ
(d) cotθ – tanθ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!