RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 04 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 04 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 04 April 2016 (3rd Shift)

61. नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको इस कथन को सत्य मानना है भले ही यह सामान्यत ज्ञात तथ्यों के साथ मेल नहीं खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इस कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन :
शराब मानव की उन धन से.मी. से एक है जो एक नशेड़ी की इच्छाशक्ति का चरम सीमा तक परीक्षण करती है।
निष्कर्ष :
I. नशेड़ियों के लिए शराब छोड़ना बहुत मुश्किल है अगर वे चाहे तो भी।
II. मनुष्य की अन्य कमजोरियाँ भी होती है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) I और II दोनों अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’, ‘x’ का अर्थ है ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ है ‘-‘ ; अभिव्यक्ति के मूल्य की गणना करे:
64 – 4 + 8 x 9
(a) 136
(b) 137
(c) 138
(d) 142

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. ऑक्सीजन के संपर्क में आने से बचाने के लिए, सोडियम धातु को ______ के भीतर रखा जाता है।
(a) पानी
(b) तेल
(c) केरोसिन
(d) तरल हाइड्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. यदि ‘+’ का अर्थ है ‘x’, ‘-‘ का अर्थ है ‘÷’, ‘x’ का अर्थ ‘+’ और ‘÷’ का अर्थ है ‘-‘; अभिव्यक्ति के मूल्य की गणना करें:
23 + 5 x 14 ÷ 9
(a) 120
(b) 127
(c) 129
(d) 124

Show Answer/Hide

Answer – (A)

65. आदिल ने कहा “वह औरत मेरे भतीजे के पिता की मां की इकलौती बहू है।” अगर आदिल का केवल एक ही भाई है तो वह औरत आदिल से किस प्रकार से संबंधित है?
(a) बहन
(b) माँ
(c) भांजी (Niece)
(d) भाभी (Sister-in-law)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

66. निम्नलिखित में से कौन सा एक एन्थ्रोपॉइड (anthropoid) के तीन सुपर-फैमिली में से एक नहीं है
(a) नए जमाने के बंदर (New World Monkeys)
(b) पुराने जमाने के बंदर (Old World Monkeys)
(c) होमिनॉइड्स (Hominoids)
(d) एन्थ्रोपिथेकस (Anthropithecus)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. किस मुगल शासक ने ताजमहल (Taj Mahal) बनवाया है?
(a) शाहजहाँ
(b) हुमायूँ
(c) जहांगीर
(d) अकबर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. एक आदमी अपने बेटे से 24 वर्ष बड़ा है। चार साल बाद, उसकी आयु अपने बेटे की आयु से दोगुनी हो जायगी। पिता की वर्तमान आयु क्या है?
(a) 40 वर्ष
(b) 44 वर्ष
(c) 42 वर्ष
(d) 48 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. 5 मीटर तथा 10 मीटर के दो खम्भे जमीन पर सीधे खड़े है। उनके पायों के बची की दूरी 12 मीटर है, तो उनके शीर्षों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 11 मीटर
(b) 12 मीटर
(c) 13 मीटर
(d) 14 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. 9 के पहले 20 गुणकों का औसत है :
(a) 86.5
(b) 87.5
(c) 93.5
(d) 94.5

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. ट्रोजन (Trojan) एक _____ का एक प्रकार है।
(a) कंप्यूटर भाषा (Computer Language)
(b) मालवेयर (Malware)
(c) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
(d) कंप्यूटर पेरीफेरल (Computer Pheripheral)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

72. 17/31, 34/62 तथा 48/93 का LCM ज्ञात कीजिए।
(a) 816/31
(b) 802/31
(c) 912/31
(d) 804/31

Show Answer/Hide

Answer – (A)

73. निर्वात में प्रकाश की चाल लगभग बराबर है
(a) 3×10-8 मीटर/सेकंड
(b) 3×10-7 मीटर/सेकंड
(c) 3×107 मीटर/सेकंड
(d) 3×108 मीटर/सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. भारत को किस वर्ष में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा पोलियों ग्रस्त देशों की सूची से निकाल दिया गया?
(a) 2012
(b) 2000
(c) 2014
(d) 2008

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. tan (315°) का मान क्या है?
(a) 1
(b) -1
(c) √2
(d) -√2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. दो संख्याओं का HCF और LCM क्रमश: 29 और 435 है। यदि एक संख्या 145 है, तो दूसरी संख्या बताइए।
(a) 58
(b) 87
(c) 29
(d) 23

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. _____ नदी के नीचे पाई जाने वाली जलवाही हमजा नदी, लगभग _____ नदी के समान लंबी है।
(a) अमेजन (Amazon)
(b) नील (Nile)
(c) प्लैट (Platte)
(d) अर्कोसस (Arkansas)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. निम्नलिखित में से कौन सा ध्वनि प्रदूषण का एक प्रभाव नहीं है?
(a) उच्च रक्तचाप (Hypertension)
(b) टिन्निटस (Tinnitus)
(c) श्रवण ह्रास (Hearing Loss)
(d) त्वचा रोग (Skin Diseases)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

79. नेत्रगोलक को नियंत्रित करने के लिए कितनी मांसपेशियों का इस्तेमाल किया जाता है?
(a) पांच
(b) चार
(c) छः
(d) सात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

80. भारत का सबसे बड़ा तथा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मठ, तवांग मठ कहा स्थित है?
(a) सिक्किम

(b) पश्चिम बंगाल
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) नागालैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!