RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 04 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 04 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 04 April 2016 (3rd Shift)

21. नौटंकी किस नौटंकी किस राज्य का एक लोक नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. एक दुकानदार ने एक वस्तु की कीमत 1280 रुपये अंकित की। यदि 10% की छूट देने के बाद भी उसे क्रय मूल्य पर 20% का लाभ होता है तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 1120 रुपये
(b) 960 रुपये
(c) 1000 रुपये
(d) 940 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. 0.00056 ÷ 0.07 की गणना कीजिए ।
(a) 0.08
(b) 0.008
(c) 0.0008
(d) 0.8

Show Answer/Hide

Answer – (B)

24. 240 वस्तुओं का क्रय मूल्य 160 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर होता है, तो लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 33.33%
(b) 40%
(c) 50%
(d) 60%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (25-27): नीचे दिए गए आरेख का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।
🛆 फिल्मों को पसंद करने वाले व्यक्तियों को दर्शाता है।
⚪ स्पोर्टस् को पसंद करने वाले व्यक्तियों को दर्शाता है।
⬜ फोटोग्राफी को पसंद करने वाले व्यक्तियों को दर्शाता है।
RRB NTPC - 4 April 2015 Third Exam Paper

25. कितने लोगों को फिल्म और स्पोर्टस् पसंद है परन्तु फोटोग्राफी नहीं?
(a) 53
(b) 21
(c) 32
(d) 44

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. कितने लोगों को स्पोर्टस् पंसद है?
(a) 142
(b) 166
(c) 133
(d) 145

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. कितने लोगों को फोटोग्राफी और स्पोर्टस् पंसद है परन्तु फिल्में नहीं?
(a) 43
(b) 44
(c) 21
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. निम्नलिखित में से कौन सा अलैंगिक प्रजनन का एक प्रकार नहीं है?
(a) नवोदित (Budding)
(b) द्विअंगी विखण्डन (Binary Fission)
(c) विखंडन (Fragmentation)
(d) कलमबंदी (Allogamy)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. प्रतीकों के उपयुक्त सेट का चयन करें :
72 8 5 4 = 49
(a) х, ー, ÷
(b) +, ÷, –
(c) +, -, ÷
(d) ÷, х, +

Show Answer/Hide

Answer – (D)

30. निम्नलिखित अव्यवस्थित वाक्यों को सार्थक बनाने के लिए व्यवस्थित करें :
P: but we mustn’t let their glamour
Q: their products may be
R: blind us to the principles involved
S: indistinguishable from magic
(a) SRQP
(b) QSPR
(c) PQRS
(d) QRPS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

31. नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर (Jantar Mantar) जिसमें वास्तुसंबंधी खगोल विज्ञान उपकरण मौजूद है- को किसके द्वारा बनवाया गया था?
(a) महाराजा जय सिंह द्वितीय
(b) मुहम्मद शाह
(c) महाराजा बिशन सिंह
(d) बहादुर शाह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. पहली जोड़ी में दिए गए शब्दों के समान दिए गए विकल्पों में से संबंधित जोड़ी को चुनें।
CHINA : ASIA : GREENWICH : ________
(a) ANTARCTICA
(b) NORTHAMERICA
(c) EUROPE
(d) AFRICA

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. किसे वर्ष 2015 के लिए टाइम मैगजीन द्वारा ‘पर्सन ऑफ द इयर’ (Person of the Year) के रूप में नामित किया गया था।
(a) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)
(b) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
(c) एन्जेला मर्केल (Angela Markel)
(d) डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का पहला सुपर कंप्यूटर है?
(a) PARAM 8000
(b) Vikram 100
(c) EKA
(d) Anupam

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्न में से जो अलग या विषम है उसे चुनें।
(a) आर्गन (Argon)
(b) नीयन (Neon)
(c) जेनॉन (Xenon)
(d) हाइड्रोजन (Hydrogen)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. पोलो के पारंपरिक खेल में प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते है?
(a) 4
(b) 5
(c) 6
(d) 11

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्नलिखित में से कौन व्यक्ति Android Inc. का संस्थापक नहीं है?
(a) निक सियर्स (Nick Sears)
(b) एंडी रुबिन (Andy Rubin)
(c) मार्क शटलवर्थ (Mark Shuttleworth)
(d) रिच माइनर (Rich Miner)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. अकबर ने एक तस्वीर की ओर संकेत किया और कहा, “कहा मेरे साले के पिता के भाई की इकलौती भतीजी है।” वह अकबर से कैसे संबंधित है?
(a) बेटी
(b) बहन
(c) भाभी (Sister-in-law)
(d) पत्नी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. 75, 73, 76, 79, 81, 89 तथा 51 की माध्यिका (median) क्या है?
(a) 75
(b) 76
(c) 79
(d) 81

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. निम्नलिखित कागजों में से किसे पुनर्चक्रित नहीं किया जा सकता है?
(a) समाचार पत्र
(b) नोटबुक कागज
(c) गत्ता
(d) मोमयुक्त कागज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!