RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 02 April 2016 (2nd Shift)

Railway Recruitment Board (RRB) के द्वारा आयोजित की गई RRB NTPC (Non-Technical Popular Categories) 2015 की परीक्षा 28 March से 30 April 2016 तक संपन्न हुई थी। इस परीक्षा के प्रश्नपत्र यहाँ पर उपलब्ध है। यह प्रश्नपत्र 02 April 2016 के द्वितीय  पाली का है।  RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) Tier-1 Exam Paper 2015 with Answer Key.

परीक्षा (Exam) – RRB NTPC Tier 1 
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
02 April 2016 (2nd Shift)
प्रश्न संख्या (Total Question) –
100

RRB NTPC Tier 1 Exam 2015
02 April 2016 (Second Shift)

1. यदि ‘+’ का अर्थ ‘x’ है, ‘-‘ का अर्थ ‘÷’ है, ‘x’ का अर्थ ‘+’ है, और ‘÷’ का अर्थ ‘-‘ है; तो अभिव्यक्ति के मूल्य की गणना करें:
15 + 7 x 12 ÷ 7
(a) 110
(b) 107
(c) 104
(d) 100

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. एक दो अंकों की संख्या के अंकों का योग 13 है। यदि उन अंकों को आपस में बदल दिया जाता है, तो संख्या 27 से घटती है। बदली हुई संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 85
(b) 76
(c) 67
(d) 58

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. एक 20 मीटर लंबी सीढ़ी एक खड़ी दीवार पर टिकी है। यह जमीन के साथ 60 डिग्री का कोण बनाती है। दीवार से सिढी के पैरों की बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
(a) 10 मी.
(b) 17.32 मी.
(c) 34.64 मी.
(d) 30 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. चिन्हों के उपयुक्त समुच्चय का चयन करें:
25 5 17 9 = 133
(a) x, – , ÷
(b) +, ÷, –
(c) +, -, ÷
(d) x, +, –

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से किस जर्मन वैज्ञानिक ने एक्स-किरणों की खोज की?
(a) विल्हेम रोएंटजेन (Wilheim Roentgen)
(b) फिलिप लेनार्ड (PhilippLenard)
(c) मैरी क्यूरी (Marie Curie)
(d) विलियम क्रूक्स (William Crookes)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. एक दो अंकों की संख्या अपने अंकों के योग की 4 गुनी है। यदि संख्या में 27 जोड़े जाएं तो यह अपने अंकों के योग की 7 गुना हो जाती है। यह दो अंकों की संख्या क्या है।
(a) 24
(b) 12
(c) 48
(d) 36

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. दो संख्याओं का महत्तम समापवर्त्य (HCF) तथा लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) क्रमशः 7 और 252 है। यदि एक संख्या 28 हो, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 252
(b) 63
(c) 126
(d) 56

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. भारत के प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किये जाने के लिए एक व्यक्ति की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
(a) 25 वर्ष, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है।
(b) 25 वर्ष, यदि वह लोकसभा का सदस्य है।
(c) 30 वर्ष, यदि वह राज्यसभा का सदस्य है।
(d) 30 वर्ष, यदि वह लोकसभा का सदस्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. पहले जोड़े में दिये गए शब्दों के समान दिये गए विकल्पों में से संबंधित जोड़े को चुनें।
UAE : DIRHAM :: KOREA : _______

(a) LIRA
(b) KYAT
(c) WON
(d) TAKA

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्नलिखित में से किस देश को 2011 में स्वतंत्रता प्राप्त हुई ?
(a) इरिट्रिया (Eritrea)
(b) दक्षिण सूडान (South Sudan)
(c) स्लोवाकिया (Slovakia)
(d) ब्रुनेई (Brunei)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. रामखेलिया किस राज्य का एक लोक नृत्य है?
(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. P ने एक वस्तु 1200 रुपये में खरीदी और इसे 10% लाभ पर बेच दिया। यदि यह 1380 रुपये में बेची गई होती तो लाभ में कितने प्रतिशत की वृद्धि होती?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 15%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. भारतीय संविधान में उल्लिखित आपातकालीन प्रावधान किस देश के संविधान से लिये गए हैं?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)
(b) यूनाइटेड किंगडम (UK)
(c) जर्मनी
(d) कनाडा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. श्रीलंका (तब सीलोन) को किस वर्ष डोमिनियन ऑफ सीलोन के रूप में स्वतंत्रता प्रदान की गई थी?
(a) 1948
(b) 1972
(c) 1947
(d) 1968

Show Answer/Hide

Answer – (A)

निर्देश (15 – 17):

निम्नलिखित तालिका का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।
नीचे एक कंपनी का तिमाही बिक्री डेटा दिया गया है।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

15. FY12-13 से FY13-14 में कंपनी की बिक्री का साल दर साल विकास (प्रतिशत में) कितना है?
(a) 20%
(b) 22.5%
(c) 25%
(d) 27.5%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. वित्तीय वर्ष 14-15 के लिए कुल बिक्री कितनी है?
(a) रु. 168 लाख
(b) रु. 178 लाख
(c) रु. 188 लाख
(d) रु. 158 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. वित्तीय वर्ष 13-14 के लिए प्रति तिमाही औसत बिक्री क्या है?
(a) रु. 31 लाख
(b) रु. 32 लाख
(c) रु. 34 लाख
(d) रु. 35 लाख

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. निम्नलिखित अव्यवस्थित वाक्यों में से एक सार्थक वाक्य बनाने के लिए उसे व्यवस्थित करें:
P : all people through its impact on
Q : the growth in human population
R : the economy and environment
S : around the world has affected
उचित क्रम क्या होना चाहिए?
(a) SRQP
(b) QSPR
(c) PQRS
(d) QRPS

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. 8 के प्रथम 20 गुणकों का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 78
(b) 80
(c) 4
(d) 82

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
(a) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब उल्टा होता है।
(b) रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब मूल छवि से दोगुना होता है।
(c) रेटिना पर बनने वाले प्रतिबिंब का आकार वस्तु के समान होता है।
(d) रेटिना पर निर्मित प्रतिबिंब उर्ध्व होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!